➡लखनऊ-सीएम योगी ने सुल्तानपुर हादसे का संज्ञान लिया , मृतक बच्चियों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त, अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश, CM योगी ने राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश
➡लखनऊ-डिप्टी CM केशव मौर्य ने लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा की, विधान परिषद में DGP,वरिष्ठ पुलिस अफसरों की बैठक ली, जनसमस्याओं का थानों पर प्राथमिकता से समाधान हो-केशव, विधानसभा परिषद में उठा था कानून व्यवस्था का मुद्दा, गृह विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार मौजूद रहे, ADG एलओ अमिताभ यश,गृह सचिव संजीव गुप्ता रहे मौजूद.
➡लखनऊ-विधानसभा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का जवाब, विपक्ष के सवालों पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का जवाब, प्रदेश बन रहा देश का नया मेडिकल हब-ब्रजेश पाठक , अस्पतालों में टीबी की दवा उपलब्ध है-ब्रजेश पाठक, अस्पताल में चिकित्सकों की हुईं नियुक्तियां- पाठक, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मिल रहा इलाज- पाठक , ‘मरीजों को 5 लाख का निःशुल्क इलाज मिल रहा है’, हम 74 जिलों में डायलसिस की सुविधा दे रहे हैं-पाठक, आयुष्मान कार्ड बनाने में यूपी नंबर एक है- पाठक, ‘गंभीर रोग से ग्रस्त रोगियों को मिल रहा तुरंत इलाज’ , टीबी मुक्त भारत की दिशा में तेजी से काम-पाठक, डिप्टी सीएम ने कहा भ्रष्टाचार की जननी है सपा, सभी भ्रष्टाचारियों को भेजा रहा जेल-ब्रजेश पाठक.
➡लखनऊ-जेल में बंद LDA के पूर्व कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत, भ्रष्टाचार मामले में चार दिन पूर्व भेजा गया था जेल, जेल गए पूर्व कर्मचारी को सुनाई गई थी 4 साल की सजा, तबियत खराब होने पर लाया गया था बलरामपुर अस्पताल, मृतक राज नारायण 10 साल पहले LDA से हो चुके थे रिटायर, 70 वर्षीय राज नारायण की हार्ट अटैक से जेल में मौत, पुलिस ने मृतक के शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस.
➡गोंडा -पत्रकारों से टिकट के सवाल पर बोले ब्रजभूषण , बीजेपी अब मुझे टिकट नहीं देगी, नहीं देगी-ब्रजभूषण , मैं मुंगेरीलाल का सपना नहीं देखता- बृजभूषण, जो लोग देखते हैं उन्हें देखने दीजिए- बृजभूषण
➡बुलन्दशहर-MP-MLA कोर्ट से पूर्व विधायक वंशी पहाड़िया को सजा, पूर्व सांसद पुत्र विकास तोमर समेत 6 लोगों को सजा, चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन में 5 माह की सजा, 2009 चुनाव में जहांगीरपुर थाने में दर्ज हुआ था केस.
➡आगरा -मेट्रो स्टेशन गेट की सफाई करने वालों ने चुराया स्क्रैब, सफाई कर्मियों पर 2 कुंटल स्क्रैब चोरी करने का आरोप, शक होने पर सुरक्षा कर्मियों ने रोका तो टैंपो लेकर भागे, 4 किलोमीटर पीछा कर स्क्रैब के साथ आरोपी पकड़े , पकड़े गए माल के साथ थाने लेकर पहुंचे सुरक्षा कर्मी, निर्माणाधीन स्टेशन गेट की सफाई का काम करते है आरोपी , लिखित शिकायत के बाद केस दर्ज, कार्रवाई में जुटी पुलिस , थाना हरिपर्वत के निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन का मामला
➡उन्नाव-जाम लगाए परिजनों ने जमकर किया बवाल, पुलिस से नाराज ग्रामीणों ने किया पथराव, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भांजी लाठियां, जाम लगाए महिलाओं,पुरुषों पर चली लाठियां, पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर भांजी लाठियां, पत्थर बाजों को दौड़ा-दौड़ाकर पुलिस ने पीटा, पुलिस ने जबरन शव अंतिम संस्कार के लिए भेजा, जाम लगाए परिजनों को समझाने गई थी पुलिस, देर रात संदिग्ध हालात में घायल मिला था युवक, इलाज के दौरान हुई थी निजी अस्पताल में मौत, हत्या का आरोप लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
, कोतवाली गंगाघाट के त्रिभुवन खेड़ा चौराहे का मामला.
➡फर्रुखाबाद -आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के पुत्र को ग्रामीणों ने पकड़ा, रिफाइंड के पैकेट बिक्री करने लिए ले जाते पकड़ा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती बाजार में बिकवाती है पैकेट, ग्रामीणों ने रिफाइंड पैकेट को ले जाते रंगे हाथ पकड़ा, सूचना पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती का पति मौके पर पहुंचा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के पति ने ग्रामीणों से की अभद्रता , शमशाबाद ब्लॉक के कलुआपुर सानी आंगनबाड़ी केंद्र का मामला.
➡प्रयागराज-पूर्व विधायक रामकृपाल कोल को बड़ा झटका, MP/MLA कोर्ट ने रामकृपाल कोल को सुनाई 7 साल की सजा, कोरांव थाने में दर्ज मामले में रामकृपाल कोल हुई सजा, 2007 में रामकृपाल समेत अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ था केस, 17 साल तक चले ट्रायल के बाद कोर्ट ने आज सुनाई सजा, रामकृपाल कोल को दोषी ठहराते हुए 7 साल की सजा सुनाई.
➡वाराणसी-वाराणसी को ई रिक्शा का बनाया जा रहा रूट, QR कोड के जरिए रूट तय करने की कवायद, रूट निर्धारणने का ई रिक्शा यूनियन ने किया विरोध, ई रिक्शा यूनियन ने ट्रैफिक विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, रुट के नाम पर लूट के प्रयास का लगाया आरोप
➡दिल्ली-सीबीडीटी में 2 नए सदस्यों की हुई एंट्री, रमेश कुमार पर्वत CBDT में मेंबर बनाए गए, लखनऊ में डीजी इन्वेस्टिगेशन हैं रमेश पर्वत.
➡अहमदाबाद-अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा की, ऊर्जा परिवर्तन यात्रा में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध, अडानी टोटल गैस के CEO सुरेश पी मंगलानी ने कहा, वित्त वर्ष 25 की शुरुआत अच्छी रही है- सुरेश पी मंगलानी, ATGL ने 17% वॉल्यूम ग्रोथ के साथ 21% YoY EBITDA प्राप्त किया, ग्रोथ हासिल करके मजबूत परिचालन-वित्तीय प्रदर्शन दिया है, 1000+ EV चार्जिंग पॉइंट का महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार किया.