
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी ने उद्योगपतियों को दिया रात्रिभोज, सीएम आवास रात्रिभोज में शामिल हुए निवेशक, उद्योगपतियों को सीएम आवास पर किया आमंत्रित, GBC में आए आगन्तुकों ने लिया संगीत का आनंद, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक हुए शामिल, मंत्री सुरेश खन्ना, संजय निषाद,अरविंद शर्मा शामिल, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, राकेश सचान, दयाशंकर सिंह शामिल, निवेशक नीरव अम्बानी, युसुफ अली, जलज धानी शामिल, जेबी पार्क, सुजैन एलिजाबेथ,निर्देशक बोनी कपूर शामिल, धीरज हिन्दुजा, जीनल मेहता, शराफुद्दीन सर्राफ शामिल, सतनाम संधू, डॉ.नरेश त्रेहान, निरंजन हीरानन्दानी शामिल, रवि जयपुरिया समेत 200 से अधिक आगन्तुक शामिल हुए .
➡लखनऊ-राजभवन में आयोजित हुआ फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी, गवर्नर आनंदीबेन पटेल प्रदर्शनी में रही मौजूद, रेडियो पुलिस मुख्यालय को चल बैजयंती पुरस्कार प्राप्त हुआ, संजय द्वारा चल बैजयंती पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया.
➡लखनऊ-GBC 4.0 में ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा का बयान, जीबीसी में ऊर्जा विभाग में आया सर्वाधिक निवेश-शर्मा, 22.50% निवेश के साथ ऊर्जा विभाग पहले पायदान पर-शर्मा, 22.50% पर ऊर्जा,नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का कब्ज़ा
यूपी रिन्यूएबल एनर्जी का हब बनने की राह में अग्रसर, उत्तर प्रदेश में धरातल पर उतरी 182 परियोजनाएं-शर्मा, ऊर्जा विभाग की 62 हज़ार करोड़ की योजनाओं का भूमिपूजन, यूपीनेडा से जुड़ी 1.3 लाख करोड़ की योजनाओं का भूमि पूजन
बुंदेलखंड बनेगा नई ऊर्जा का नया ‘ऊर्जांचल’- शर्मा, चित्रकूट, ललितपुर,जालौन में 15,000 करोड़ से अधिक का निवेश, आत्मनिर्भर ही नहीं बल्कि ‘पावर सरप्लस स्टेट’ बनेगा यूपी.
➡लखनऊ-सीपी लखनऊ के आदेश पर कमिश्नरेट पुलिस एक्टिव, थाना सआदतगंज क्षेत्र में किया गया पैदल गश्त, गश्त में वाहन चेकिंग,संदिग्ध लोगों को किया चेक, बेतरतीब सड़कों पर खड़े वाहनों के काटे गए चालान, सड़क पर अतिक्रमण फैलाने वालों के कसे गए पेंच.
➡लखनऊ-राहुल गांधी की न्याय यात्रा कल पहुंचेगी लखनऊ, रायबरेली-लखनऊ सीमा से निगोहां में होगा आगमन, कालिंदी पार्क मोड़ से केकेसी चारबाग पहुंचेगी यात्रा , नाका चौराहा होते हुए रकाबगंज जाएगी न्याय यात्रा, राजाबाजार, मेडिकल कॉलेज, चरक चौराहा जाएगी यात्रा, चौक चौराहा होते हुए घन्टाघर पहुंचेंगी न्याय यात्रा, घंटाघर पर जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी , ठाकुरगंज,बालागंज,दुबग्गा से पारा पहुंचेगी न्याय यात्रा , सैनिक स्कूल से दरोगाखेड़ा होते हुए बंथरा जाएगी यात्रा.
➡आगरा-छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन, शिवाजी महाराज की जयंती आगरा किला में मनाई जा रही, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे,डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंचे, कार्यक्रम में सीएम शिंदे सहित विशिष्ट अतिथि आगरा किला पहुंचे, छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज भी पहुंचे आगरा किला.
➡बहराइच -नानपारा में पैसे के विवाद में दो किन्नरों के बीच मारपीट, एक किन्नर ने दूसरे किन्नर के प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, घायल किन्नर को प्रभारी निरीक्षक नानपारा ने भेजा CHC , बहराइच के कोतवाली नानपारा के घसियारी टोला का मामला
➡अमेठी-अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पहुंची रामगंज बाजार, स्मृति ईरानी ने एक एक कर लोगों की सुनी फरियाद, समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को स्मृति ईरानी ने लगाई फटकार, रामगंज की जनता की शिकायत पर लगाई फटकार.
➡आगरा -चंबल के जंगल में अज्ञात कारणों से लगी आग, आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता, आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मी, वनकर्मी, करीब 2.5 हेक्टेयर जंगल जलकर हुआ राख, थाना मनसुख पुरा क्षेत्र के गांव रेहा का मामला.
➡सुल्तानपुर-दहेज उत्पीड़न की भेंट चढ़ी पीड़ित विवाहिता, विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाया धमकाने का आरोप, कोर्ट से NBW जारी पर भी नहीं हो रही गिरफ्तारी, स्थानीय पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गोहार, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दिया प्रार्थना पत्र, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के आशापुर गांव का मामला.
➡आगरा-जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का बदला गया नाम, मनकामेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाएगा मेट्रो स्टेशन , शासन के आदेश के बाद बदला जामा मस्जिद स्टेशन का नाम , UPMRC ने जामा मस्जिद स्टेशन पर नए नाम की होर्डिंग लगाई, फरवरी के अंत में पीएम मोदी मेट्रो का कर सकते है उद्घाटन.
➡आगरा -महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहुंचे आगरा, कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल ने किया स्वागत, खेरिया एयरपोर्ट से आगरा किले के लिए रवाना, छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती में होंगे शामिल, आगरा किले को भव्य रूप से सजाया गया.
➡सोनभद्र-2 बाइकों की आपसी टक्कर में तीन लोगों गंभीर घायल, सभी घायलों को सीएचसी सेंटर घोरावल भर्ती कराया गया, प्राथमिक इलाज के बाद 2 घायलों को किया गया रेफर, करमा थाना क्षेत्र के तिलौली गांव में हुआ बाइक हादसा.
➡मेरठ -अतीक के समधी कमर काजमी की HC में हुई सुनवाई, जमानत याचिका पर सुनवाई से जज ने खुद को अलग किया, 26 फरवरी को फ्रेश बेंच में जमानत याचिका पर सुनवाई हो, सुनवाई के लिए नए जज की नियुक्ति करेंगे चीफ जस्टिस, काजमी ने फर्जी कंपनियां बनाकर करोड़ की टैक्स चोरी की है, फर्जी कंपनियां बनाने के लिए तैयार किए गए फर्जी कागजात, काजमा का ग्लास एंड एलुमिनियम का देश विदेश तक कारोबार, GST की रिपोर्ट पर UPSTF ने जांच के बाद की की गिरफ्तारी.
➡मेरठ-कार चलाना सीख रहे युवक ने बुजुर्ग को रौंदा, हुई मौत, हैवी ट्रैफिक एरिया में कार चलाना सीख रहा था युवक, साइड में बैठे बुजुर्ग को कार सवार युवक ने रौंदा , लोगों ने युवक को पकड़ की पिटाई, पुलिस को सौंपा, युवक हिरासत में ड्राइविंग स्कूल पर कार्रवाई नहीं, थाना मेडिकल के शेरगढ़ी का मामला.
➡फर्रुखाबाद -तेज रफ्तार अनियंत्रित कार नाले में गिरी, सोता नाला में कार गिरने से मची चीख पुकार, ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़कर निकाला, कार सवार 2 घायलों को भेजा गया सीएचसी, कंपिल थाना क्षेत्र के अटैना घाट का मामला.
➡अमरोहा-पुलिस भर्ती पेपर लीक की अफवाह फैलाने वाला अरेस्ट, पुलिस ने यूट्यूबर और उसके साथी पर किया केस दर्ज, प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैला रहा था युवक, पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर ललित पाठक को किया अरेस्ट, प्रश्न पत्र लीक का साक्ष्य न मिलने पर आरोपी गिरफ्तार, अमरोहा की गजरौला पुलिस ने किया गिरफ्तार.
➡सहारनपुर -ग्राम साबरी, भाटखेड़ी के बीच में हुआ सड़क हादसा, टेम्पों में डंपर ने मारी टककर,1 महिला की मौत, 6 लोग हुए गंभीर घायल, 1 महिला का कटा हाथ , पुलिस ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती, थाना नागल क्षेत्र की है घटना
➡वाराणसी -चंदौली लोकसभा से वीरेंद्र सिंह को सपा ने बनाया प्रत्याशी, वीरेंद्र सिंह को टिकट मिलने पर समर्थकों में खुशी लहर, सपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर दी बधाई, राजनीति में तीन दशक से ज्यादे का रहा अनुभव, चंदौली लोकसभा सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह का बयान, अखिलेश ने हम जैसे कार्यकर्ता पर भरोसा जताया- वीरेंद्र , ‘मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं उनके भरोसे पर कायम रहूंगा’.
➡बांदा-तेज रफ्तार ट्राला का फिर दिखा कहर, 12 घंटे के अंदर हुई दो मौतें, 2 मौतो से ग्रामीणों में भारी आक्रोश, सुबह 1 की मौत, तो वही शाम को एक और की मौत, ग्रामीणों ने ट्राला ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद, कोतवाली थाना क्षेत्र के मवई बुजुर्ग ग्राम पंचायत का मामला.
➡फतेहपुर -फतेहपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, दो बाइकों की आमने सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत, पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर हुई मौत, दो बाइकों पर सवार थे 5 लोग, दो लोग गंभीर घायल, गाजीपुर थाना क्षेत्र के बहुआ रोड में करसवां की घटना.