➡️लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान,मैं अगर मंत्री नहीं बना तो भी BJP के साथ हूं- राजभर ,जो गरीबों का शोषण करेगा उसे मैं श्राप दूंगा- राजभर,मैं अखिलेश यादव का नाम नहीं लिया- ओपी राजभर,‘जब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा हम सरकार में होंगे’ ,‘लोकसभा चुनाव में सीट को लेकर कोई मांग नहीं है’,जब सीटों पर चर्चा होगी तब कुछ तय होगा- राजभर,‘अखिलेश अपनी बिरादरी के लोगों को नौकरी बांटते हैं’ ,जब से NDA में हूं अधिकारी मेरी बात सुनते हैं- राजभर,आज मुस्लिम 1% भी नौकरी में नहीं है- ओपी राजभर,सपा सरकार ने मुसलमानों को आरक्षण नहीं दिया- राजभर.
➡️अयोध्या- राम मंदिर निर्माण कार्य की वर्तमान तस्वीर जारी,श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तस्वीर जारी की,सोशल मीडिया से तस्वीर और वीडियो जारी किया निर्माण कार्य में प्रथम फ्लोर का निर्माण कार्य चल रहा है,गर्भ गृह बन कर पूरी तरह से तैयार हो चुका है,22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी,मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे पीएम नरेंद्र मोदी.
➡️अयोध्या- योगी सरकार के मंत्रियों की लगेगी ड्यूटी,राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लगेगी ड्यूटी,प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लगाई जाएगी ड्यूटी,ज्यादातर मंत्री 15 जनवरी से अयोध्या में ही रहेंगे,15 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या में रहेंगे मंत्री,रामलला के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर देखेंगे व्यवस्था.
➡️मऊ- स्कूल बस पलटने से कई बच्चे घायल,स्कूल बस अचानक सड़क छोड़कर खाई में पलटी,रियाज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल की है बस,बस में बैठे लगभग 60 बच्चे हुए घायल,बस पलटने की सूचना से प्रशासन में मचा हड़कंप,बच्चों के परिजन पहुंचे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,एसडीएम, खंड शिक्षा अधिकारी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे,रामपुर थाना क्षेत्र के मडांव गांव के पास खाई में गिरी बस.
➡️फतेहपुर- बिना फायर सेफ्टी इंस्टूमेंट के चल रहे होटल व गेस्ट हाउस,हजारों की भीड़ में फॉयर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं,बिना फॉयर एनओसी के चल रहे हैं होटल, गेस्ट हाउस,जिला प्रशासन का गम्भीर मामलों में कोई ध्यान नहीं,अवैध तरीके से बनी बिल्डिंगों पर कोई कार्रवाई नहीं,फतेहपुर के शहर क्षेत्र का मामला.
➡️फतेहपुर- यमुना से दिनदहाड़े लूटी जा रही मौरंग,नाव से मौरंग की चोरी कर रहे स्थानीय माफिया,मजदूर लगाकर नाव से दिन भर निकाली जाती है मौरंग,यमुना से मौरंग चोरी करने का वीडियो वायरल,खखरेरू थाना क्षेत्र के मकसूदनपुर खरकल का मामला.
➡️बांदा- भाजपा नेता का ट्रक रोकना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी,SSI सहित 4 पुलिसकर्मी किए गए निलंबित, ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित,सीओ सदर को जांच सौंप कर तीन दिन में मांगी रिपोर्ट, जसपुरा थाने का है मामला.
➡️बुलंदशहर- मुंडा खेड़ा गंगनहर में मिला अज्ञात युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अज्ञात युवक की शिनाख्त में जुटी खुर्जा पुलिस,करीब एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा है शव,खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गंग नहर मुंडा खेड़ा का मामला.
➡️सोनभद्र- घर से बाहर निकली युवती हुई फरार,अपने 5 साल के बच्चे को साथ लेकर फरार,खोजबीन के बाद भी नहीं चला पता,पड़ोस के युवक के साथ फरार होने की आंशका,मुकदमा दर्ज कर खोजबीन करने में जुटी पुलिस,अनपरा थाना क्षेत्र औढ़ी मोड़ की घटना.
➡️शामली- हरियाणा नारकोटिक्स टीम की छापेमारी,मादक पदार्थ तस्कर की तलाश में छापेमारी,कैराना के मोहल्ला बिसातीयन में पहुंची टीम,टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार,हरियाणा टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा,शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️कालाढूंगी- कालाढूंगी में छुट्टा मवेशियों से किसान परेशान,किसानों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर लगाए आरोप,शहरों से लाकर मवेशियों को गांव में छोड़ते हैं-किसान,मवेशियों को गौ सदन न भेजकर गांवों में छोड़ते हैं-किसान.
➡️देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संबोधन,GIS-2023 के कार्यक्रम में बोल रहे सीएम धामी,सीएम धामी ने पीएम मोदी का स्वागत किया,उत्तराखंड में आज से 2 दिवसीय इन्वेस्टर समिट,उत्तराखंड में करोड़ों पर्यटक आते हैं- सीएम धामी,उत्तराखंड में निवेश की बहुत संभावनाएं- सीएम धामी,उत्तराखंड में बेहतर कानून व्यवस्था है- सीएम धामी,यहां उद्योग के लिए सहूलियत दी जा रही- CM धामी,उद्योग के लिए हमने नई नीतियां बनाई- CM धामी,हम प्रदेश को आईटी हब बनाना चाहते हैं- CM धामी.
➡️देहरादून- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट में पीएम नरेंद्र मोदी,इन्वेस्टर समिट का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया, देवभूमि आकर मन धन्य हो जाता है- पीएम मोदी, उत्तराखंड की भावना और संभावना को निकट से देखा- पीएम, उत्तराखंड में गांव-गांव में देशभक्त – पीएम मोदी, पीएम मोदी ने हाउस ऑफ हिमालयाज लॉन्च किया,हाउस ऑफ हिमालयाज के नाम से जाने जाएंगे स्थानीय उत्पाद,उत्तराखंड अनंत संभावनाओं का राज्य- पीएम मोदी, भारत तेजी के साथ विकसित हो रहा – पीएम मोदी, धामी सरकार राज्य में तेजी से काम कर रही- पीएम, डबल इंजन सरकार के डबल प्रयास – पीएम मोदी, गांव-गांव में सड़क का काम चल रहा – पीएम मोदी, विकसित भारत सभी की जिम्मेदारी – पीएम मोदी, अब जनता अस्थिरता नहीं चाहती – पीएम मोदी, उत्तराखंड में डेस्टीनेशन शादी करिए- पीएम मोदी,भारत के बाहर शादी करने क्यों जाना- पीएम मोदी,हम विजन को जमीन पर उतारते हैं – पीएम मोदी,दिल्ली-देहरादून की दूरी ढाई घंटे होगी – पीएम मोदी, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से फायदा मिलेगा- पीएम,हेली टैक्सी सेवा का विस्तार किया जा रहा – पीएम, वेडिंग इन इंडिया को बढ़ावा दें – पीएम नरेंद्र मोदी, विदेशों में शादी का चलन बंद हो- पीएम नरेंद्र मोदी, पहाड़ की जवानी और पानी अब यहां के काम आएगी- पीएम.
➡️दिल्ली- राजस्थान के लिए BJP ने 3 पर्यवेक्षक नियुक्त किए,राजनाथ, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय पर्यवेक्षक,MP के लिए मनोहर लाल और के लक्ष्मण पर्यवेक्षक,मध्य प्रदेश के लिए आशा लखेड़ा भी पर्यवेक्षक नियुक्त,3 राज्यों के लिए BJP ने पर्यवेक्षकों के नामों का एलान,छत्तीसगढ़ के लिए अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल पर्यवेक्षक.
➡️दिल्ली- लोकसभा की कार्यवाही जारी,महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट,सदन में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश,लोकसभा में टीएमसी सांसदों ने नारेबाजी की,महुआ पर रिपोर्ट पेश होते ही लोकसभा में हंगामा,TMC ने रिपोर्ट लीक होने का मुद्दा उठाया,कैश फॉर क्वैरी मामले में महुआ पर रिपोर्ट पेश.
➡️दिल्ली- पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा,तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर को चोट लगी- पीएम मोदी,मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं- PM.
➡️लखनऊ- भीखमपुर में अवैध मकानों का ध्वस्तीकरण मामला, बड़ी संख्या में पीड़ित पहुंचे समाजवादी पार्टी कार्यालय, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे परिवार, पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन पर लगाया आरोप, हमारे बड़े मकान के बदले में छोटे मकान दिए-पीड़ित, रजिस्ट्रेशन,रजिस्ट्री, किश्त का पैसा मांगा जा रहा-पीड़ित, आनन फानन में हमारे पुराने घर तोड़ दिए गए-पीड़ित, हमारी मांग है नए घरों के हमसे पैसे ना लिए जाएं-पीड़ित.
➡️लखनऊ- डॉ योगेश्वर नाथ मिश्रा सम्मानित किए गए, डॉ योगेश्वर को साल 2023 का युवा वैज्ञानिक अवार्ड मिला, आईआईटी कानपुर द्वारा सम्मानित किए गए डॉ योगेश्वर, ऊर्जा प्रौद्योगिकी में उत्कृष्ट शोध के लिए मिला सम्मान, MNIT जयपुर में 8वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मिला अवार्ड.
➡️लखनऊ- बीकेटी में जिम ट्रेनर पर हमले का मामला, आरोपियों की बाइक पुलिस ने ज़ब्त की-DCP,घटना को संज्ञान में लेकर अभियोग पंजीकृत-DCP ,घटना के खुलासे के लिए 5 टीमें लगाई गई-DCP ,सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट किए जा रहे हैं-DCP , जल्द ही घटना का पुलिस खुलासा करेगी-DCP.
➡️लखनऊ- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का कार्यक्रम, जल निगम को नए प्रशासनिक भवन की सौगात दी , गंगा सम्मान समारोह का भी किया गया आयोजन, गंगा सफाई समिति के पदाधिकारी सम्मानित किए गए, गंगा की स्वच्छता हमारी प्राथमिकता है- स्वतंत्रदेव सिंह
‘2025 तक नालों के पानी का नदी में प्रवाह रोक देंगे’.
➡️बांदा- बांदा में एनजीटी के किसी आदेश का पालन नहीं, बांदा जिले में रात के अंधेरे में अवैध मौरंग खनन, कनवारा मौरंग खंड संख्या 5 में अवैध मौरंग खनन, अर्चिशा माइंस, योगेश कुशवाहा की बांदा में मनमानी, NGT के किसी आदेश को नहीं मानता योगेश कुशवाहा, योगेश कुशवाहा की खदान की तस्वीरें हैरान कर देने वाली, हैवीवेट पोकलैंड मशीनें लगाकर रात-रात अवैध खनन, नदी का सीना चीरकर मौरंग माफिया निकाल रहा मौरंग.
➡️कुशीनगर- कुशीनगर यातायात विभाग का कारनामा आया सामने , नो इंट्री में सिस्टम के तहत पास कराते हैं ट्रक , नो इंट्री में ट्रक पास करने का वीडियो वायरल , ट्रक ड्राइवर टीएसआइ इम्तियाज का ले रहा नाम , यातायात विभाग के सिस्टम पर उठ रहा गंभीर सवाल
पडरौना कोतवाली के नो एंट्री जोन का है वायरल वीडियो.
➡️प्रयागराज- माफिया अतीक के करीबी बिल्डर्स पर मुकदमा दर्ज, एयरपोर्ट थाने में पीडीए ने दर्ज कराया मुकदमा,रोक के बावजूद प्लाटिंग करने पर दर्ज कराया केस ,अतुल द्विवेदी, अजीत विक्रम,मधुकर के खिलाफ केस दर्ज ,बिल्डर्स को पीडीए ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था, माफिया अतीक के करीबी बिल्डर्स पर केस दर्ज कराया गया
➡️दिल्ली- केजरीवाल सरकार की ‘फरिश्ते’ योजना का मामला पहुंचा SC, फरिश्ते योजना में रोड एक्सीडेंट पीड़ितों का फ्री इलाज , स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार ने एक साल से योजना बंद की, जनहित में योजना फिर से शुरू कराई जाए – दिल्ली सरकार , सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार ने लगाई गुहार, सुप्रीम कोर्ट ने LG और हेल्थ सेक्रेट्री को नोटिस जारी किया
➡️दिल्ली- लोकसभा में महुआ मोइत्रा मामले पर चर्चा जारी, महुआ मोइत्रा पर कड़ी कार्रवाई की सिफारिश, महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता जा सकती है, लोकसभा में टीएमसी सांसदों का भारी हंगामा, कैश फॉर क्वैरी मामले में कड़ी कार्रवाई की सिफारिश, लोकसभा में चर्चा जारी, थोड़ी देर में आएगा फैसला.
➡️देहरादून- देहरादून में इन्वेस्टर समिट का आज पहला दिन, निवेशक उत्तराखंड में निवेश करने के लिए उत्साहित, रसना ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने बताया, उत्तराखंड में निवेश के कई आयाम हैँ- पिरुज खंबाटा, रसना ग्रुप सम्मलेन के बाद बड़ा निवेश कर सकता है
गुलाब के फूलों में निवेश करनी की योजना है- पिरुज.
➡️ग्रेटर नोएडा – GBU में CM योगी की समीक्षा बैठक शुरू, नोएडा प्राधिकरण,ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण की होगी समीक्षा, धरातल पर कितनी परियोजनाएं उतरी इस पर हो रही बैठक, CP, डीएम के साथ भी होगी बैठक, पार्टी के 25 पदाधिकारियों के साथ भी CM करेंगे बैठक.
➡️दिल्ली- महुआ मोइत्रा की लोकसभा संसद सदस्यता रद्द, महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा में प्रस्ताव पास, महुआ मोइत्रा लोकसभा से निस्कासित की गई, महुआ के खिलाफ एथिक्स कमेटी की सिफारिश मंजूर, एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के बाद बड़ा फैसला, महुआ का लोकसभा सदस्य रहना उचित नहीं-स्पीकर, महुआ मोइत्रा का आचरण अनैतिक -स्पीकर.
➡️दिल्ली- सदस्यता जाने के बाद महुआ मोइत्रा का बयान, ये मुद्दों से भटकाने के लिए किया गया- महुआ, मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है- महुआ मोइत्रा, कैश, गिफ्ट के कोई सबूत नहीं है- महुआ, आरोप लगाने वाले को क्यों नहीं बुलाया गया-महुआ, एथिक्स कमेटी ने गहन जांच नहीं की- महुआ.