शेखर न्यूज़ पर शाम 5 बजे की बड़ी खबरें……04.09.22
➡लखनऊ- AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस,आम आदमी पार्टी चलाएगी ‘सेल्फ़ी विद स्कूल’ अभियान,5 सितम्बर से एक हफ़्ते तक चलाया जाएगा अभियान,50 स्कूलों की बदहाली दिखाएगी आम आदमी पार्टी,बीजेपी शासित राज्यों में सरकारी स्कूल बंद हुए-संजय,’भारत की राजनीति में केजरीवाल का भरोसा क़ायम’,स्कूल देखने को तैयार नहीं भाजपा के नेता- संजय,’BJP शासित राज्य में तमाम सरकारी स्कूल बंद हुए’,यूपी के सरकारी स्कूलों की आज भी दुर्दशा- संजय,आज भी स्कूल में भैंस जाकर गोबर करती हैं-संजय,सोनभद्र में मिड डे मील में नमक रोटी दी गयी-संजय,कन्नौज में शिकायत पर बच्चे को पीटा गया- संजय,अभी तक बच्चों को किताबें तक नहीं मिलीं- संजय,आम आदमी पार्टी अपना अभियान चला रही है-संजय,निकाय चुनाव के लिए चयन समिति बनायी जा रही है,’निकाय चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा सीट पर चुनाव लड़ेगी AAP’।
➡लखनऊ- लव जिहाद मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार,चिनहट पुलिस ने फैसल अहमद को किया अरेस्ट,फैसल ने खुद को अर्थव बताकर की थी शादी,फैसल ने अहमद ने हिंदू युवती से शादी की,शादी के बाद युवती पर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव,युवती के विरोध पर की बुरी तरह से पिटाई,युवती के साथ जबरन बनाए शारीरिक संबंध,युवती ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
➡लखनऊ- पंजाब की इंवेस्टमेंट मिनिस्टर ने लखनऊ का दौरा किया,पंजाब की मंत्री अनमोल गगन मान का लखनऊ दौरा,यूपी के व्यापारियों को पंजाब आने का न्योता दिया,पंजाब में निवेश के लिए व्यापारियों से भेंट की,अनमोल गगन मान पर्यटन और संस्कृति मंत्री भी हैं,लखनऊ के बड़े व्यापारियों के साथ मान की मीटिंग,अनमोल गगन मान ने यूपी के माहौल पर निराशा जताई,यूपी के व्यापारियों को पंजाब आने का न्योता दिया।
➡लखनऊ- निकाय चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा सीट पर चुनाव लड़ेगी AAP,निकाय चुनाव समिति की अध्यक्षता सभाजीत करेंगे- संजय,प्रत्याशियों के चयन का ज़िम्मा इसी समिति पर होगा- संजय,इसके अलावा प्रकोष्ठों के प्रवक्ता भी रहेंगे इसमें मौजूद-संजय,विकास शर्मा, मुकेश सिंह, इंद्रजीत सोनकर नए प्रवक्ता बनाए गए,सुशील पटेल, प्रिन्स सोनी, कीर्ति द्विवेदी भी AAP के नए प्रवक्ता,भाजपा के स्वप्नेश सोनी ज़िला संयोजक AAP में शामिल हुए।
➡रामपुर- सीएम योगी ने छात्रों को लैपटॉप,टैबलेट दिया,सीएम ने अनाथ बच्चियों को आर्थिक मदद दी,कुपोषित बच्चों को पोषण किट भी वितरित की,छात्राओं को मोबाइल देकर किया सम्मानित,रामपुर को सीएम योगी का 72 करोड़ का तोहफा,22 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जानसभा,उपचुनाव के बाद रामपुर में नए युग की शुरुआत-CM,रामपुर की पौराणिक-ऐतिहासिक पहचान- सीएम,इस पहचान को बनाए रखाना होगा- सीएम योगी,रामपुर का दोहन और शोषण किया गया- सीएम,समर्थन और आशीर्वाद के लिए आभार- सीएम,अब बिना भेदभाव के विकास होगा-सीएम योगी,रामपुर अब बदल रहा है- सीएम योगी,पिछली सरकार के लोगों ने शोषण किया- सीएम,डबल इंजन की सरकार को जनता का समर्थन-CM,आने वाली पीढ़ी को बर्बाद नहीं होन देंगे- सीएम,आज सुरक्षा का बेहतर वातावरण बना- सीएम योगी,आज प्रदेश में निवेश हो रहा है- सीएम योगी,’रामपुर में 8 महीने में 20 नई औद्योगिक इकाइयां शुरू हुईं’,आज ज्यादा से ज्यादा रोजगार दे रहे हैं- सीएम,भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं-CM।
➡अलीगढ़- मुस्लिम स्कूल प्रबंधक ने दलित शिक्षकों के साथ किया भेदभाव,धर्म को विशेष दर्जा देकर दलित शिक्षकों के साथ किया भेदभाव,मुस्लिम शिक्षक रखने की बात कह दोनों को स्कूल से निकाला,बीच सेशन में 2 हिन्दू शिक्षकों को नौकरी से निकालने का आरोप,स्कूल प्रबंधक डॉ० जफरुद्दीन खान पर निकालने का लगा आरोप,मोहम्मद अल्हमद इस्लामिया हाईस्कूल तेलीपाड़ा शाहजमाल का मामला।
➡बागपत (अपडेट)- दोस्त की हत्या करने का मामला,आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम,शव को हाइवे पर रखकर परिजनों ने जाम लगाया,सही कार्रवाई न करने पर पुलिस को खरी खोटी सुनाई,बडौत कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में सड़क जाम.
➡आगरा- मेडिकल कॉलेज से कैदी के फरार होने का मामला,कैदी के फरार होने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,मेडिकल कॉलेज से निकलते हुए कैदी सीसीटीवी में कैद,इलाज के दौरान व्हील चेयर पर था कैदी,पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार,मेडिकल कॉलेज से चलकर हुआ फरार,कासगंज से कैदी को आगरा लाई थी पुलिस,एमएम गेट थाना क्षेत्र का मामला।
➡बाराबंकी- सरयू नदी खतरे के निशान से 23 सेंटीमीटर ऊपर,तेजी से बढ़ रहा है सरयू नदी का जलस्तर,नेपाल के बैराजों से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा गया,सरयू नदी की तलहटी में बसे गांव में हड़कंप,सिरौली गौसपुर के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिरे,बाढ़ खंड के अधिकारी पीड़ितों की सुध लेने नहीं पहुंचे,सिरौलीगौसपुर के तिलवारी गांव का मामला।
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर दो पत्नियों की मौत का मामला,आर्थिक तंगी से परेशान होकर की आत्महत्या,एक ही पति की थी दोनों मृतक पत्नियां,पति का ट्रक सीज होने से थी आर्थिक तंगी,आरटीओ ने पिछले दिनों ट्रक किया था सीज,जहरीला पदार्थ खाकर की दोनों ने आत्महत्या,सिटी कोतवाली के मिमलाना गांव का मामला.
➡रामपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रामपुर दौरा,CM ने रामपुर में बाल गृह का किया निरीक्षण,सीएम योगी ने बाल गृह का किया निरीक्षण,सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे फिजिकल मैदान,72 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण,जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे सीएम योगी।
➡मेरठ- बेरहम मां, बाप ने बेटी को नहर में फेंका,बेटी को ठिकाने लगाकर की शिकायत,पुलिस ने जांच में हत्या का राज खोला,पीएससी गोताखोर तलाश रहे हैं लाश,पुलिस ने आरोपी मां-बाप गिरफ्तार किए,11 साल की बेटी पर पिता करता था शक,गंगानगर थाना क्षेत्र का निवासी है परिवार।
➡मुरादाबाद- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव,3 सितंबर की शाम से गायब था युवक,कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था युवक,पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा,छजलैट थाना इलाके के गोपालपुर की घटना।
➡कुशीनगर- स्टाफ नर्स से मरीज के तीमारदारों ने की मारपीट,जिला अस्पताल में कर्मचारी को घसीट-घसीटकर मारा,अस्पताल कर्मचारियों में रोष, कार्य का किया बहिष्कार,दोषियों पर कार्रवाई पर अड़े, पुलिस जांच में जुटी,पडरौना के जिला अस्पताल का मामला।
➡चित्रकूट- किशोरी अपहरण मामले में पुलिस तलाश में जुटी,थाना पुलिस की कई टीमें तलाश में जुटी,किशोरी का मानसिक संतुलन खराब रहता था- ग्रामीण,कल शाम घर के पास से लापता हुई थी किशोरी,राजापुर क्षेत्र के पिपरिया माफी गांव का मामला.
➡ललितपुर – जैन मंदिर से प्राचीन मूर्तियां चोरी का मामला, चोरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित, देर रात चोरों ने मंदिर के ताले काटकर की चोरी, पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने लिया जायजा, थाना नाराहट में सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज.
➡एटा – युवक की अपहरण के बाद हत्या का खुलासा, घटना का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, दो दोस्तों ने किया था रुपयों के लिए अपहरण, शराब पिलाकर हत्याकर शव को छुपा दिया, हत्या के बाद फोन कर मांगी थी 50 लाख की फिरौती, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, थाना जलेसर क्षेत्र के गढ़ी रामलाल तिराहे का मामला.
➡शाहजहांपुर- वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर पहुंचे, यूपी की अर्थव्यवस्था को लेकर दिया बड़ा बयान, जनवरी 2023 में 10 हजार करोड़ का होगा निवेश – मंत्री, वन ट्रिलियन इकोनामी के लिए यूपी का प्रयास जारी- मंत्री, यूपी की कानून व्यवस्था पूरे देश में स्वीकारी गई- मंत्री, अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति की सराहना हो रही- मंत्री, सुदृढ़ कानून व्यवस्था से यूपी का स्वरूप बदला- वित्त मंत्री.
➡मुजफ्फरनगर- पुलिस ने अपराधियों की ली क्लास, हिस्ट्रीशीटर, लुटेरे, चोर, गोकशों की ली गई क्लास, 20 अपराधियों ने थाने में अपराध से किया तौबा, भविष्य में अपराध न करने की भी खाई कसम, अपराधियों को थाने में हाजिरी लगाने के आदेश, चरथावल कोतवाली पहुंचे थे सभी अपराधी.
➡सम्भल- अवैध अस्पताल से रिश्वत लेने का आरोप, सरकारी डॉक्टर पर लगा रिश्वत लेने का आरोप, छापेमारी में फर्जी संचालित मिला था अस्पताल, नोडल अधिकारी मनमोहन शर्मा पर वसूली का आरोप, गुन्नौर सीएचसी में तैनात है डॉ मनमोहन शर्मा.
➡सीतापुर- एक करोड़ के करीब चंदन की लकड़ी बरामद, पुलिस ने 9 चंदन तस्करों को किया गिरफ़्तार, सिधौली सीओ सर्किल इलाके में पकड़ा गया चन्दन, वाहन चेकिंग के दौरान हुई तस्करों की गिरफ्तारी, अटरिया थाना क्षेत्र का मामला.
➡बलिया- 2 कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 देशी तमंचा कारतूस, चोरी की 5 बाइकें बरामद, रेकी कर बड़ी घटना करने का कर रहे थे तैयारी -SP, नरही थाने के भरौली के पास हुए गिरफ्तार.
➡आगरा – सीएचसी बटेश्वर में आकस्मिक सुविधा बदहाल, सीएचसी में लटके ताले, नहीं है कोई अधिकारी-कर्मचारी, 30 बेड की सीएचसी की बदहाल व्यवस्था, बाह के बटेश्वर सीएचसी का मामला.
➡ललितपुर- मानसिक विछिप्त युवक से बेरहमी से मारपीट,युवक को चोर समझकर लाठी-डंडों से पीटा,सड़क पर घसीटते हुए बेरहमी से मारपीट,बजाज पॉवर प्लांट में तैनात गार्डों ने पीटा,थाना वार क्षेत्र का है मामला.
➡बाराबंकी- पिकअप और डीसीएम की टक्कर से हादसा,पिकअप ड्राइवर को शीशा तोड़कर बाहर निकाला,पुलिस ने घायल ड्राइवर को सीएचसी घूघटेर भेजा,थाना बड्डूपुर क्षेत्र के कस्बा रीवा सीवां की घटना.
➡लखीमपुर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कार्यक्रम निरस्त,सीतापुर से वापस लखनऊ जाएंगे डिप्टी सीएम,लखीमपुर भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी.
➡देहरादून- विधानसभा में भर्ती घोटाले का मामला,विशेषज्ञ जांच कमेटी ने काम किया शुरु,कमेटी अध्यक्ष और सदस्यों ने की बैठक,सदस्यों ने आगे की रूपरेखा के लिए बैठक की.
➡हरिद्वार- 4 दिवसीय नि:शुल्क कैंसर शिविर का उद्घाटन,पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल ने किया उद्घाटन,हरिद्वार के साधु-संत भी शिविर में रहे मौजूद,कैंप में करोडों रूपये की मशीनों द्वारा जांच की जाएगी,पावन धाम में कैंसर शिविर लगाया जा रहा- रमेश,‘कैंसर का ये रूप बहुत तेजी से फैलता जा रहा’,‘इससे देश में बहुत बड़ा संकट पैदा हो सकता है’।
➡उत्तरकाशी- उत्तरकाशी जिला प्रशासन की दिल्ली में हुई तारीफ,एंबेसी ऑफ द यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका ने प्रशंसा की,पत्र लिखकर उत्तरकाशी जिला प्रशासन की प्रशंसा की,20 अगस्त को अमेरिकी ट्रैकर जंगल में गुम हो गए थे,72 घंटों में पर्यटक यात्रियों को सकुशल खोज लिया गया था।
➡बागेश्वर- CM धामी ने बागेश्वर जिले को बड़ी सौगातें दी,1463.29 लाख की 13 योजनाओं का लोकार्पण,735.01 लाख की 6 योजनाओं का शिलान्यास,बागेश्वर परिवहन डिपो को 21 बसों की सौगात,बागेश्वर के 2 दिवसीय दौरे पर हैं सीएम धामी,सीएम के साथ मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद।
ऋषिकेश- विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर का आयोजन, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक, राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से किया गया जागरूक, शिविर में शहर और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं शामिल.
➡दिल्ली- रामलीला मैदान में राहुल गांधी का संबोधन,नफरत से डर पैदा होती है- राहुल गांधी,नफरत से गरीबों को कोई फायदा नहीं-राहुल,नफरत का फायदा 2 उद्योगपतियों को-राहुल,नोटबंदी से गरीबों के पैसे निकाले गए-राहुल,’किसानों के खिलाफ काले कानून लगाए गए’,’किसानों की शक्ति के आगे काले कानून रद्द हुए’,’एयरपोर्ट,पोर्ट,फोन,तेल केवल 2 उद्योगपतियों को’,’जनता के पैसों से उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया’,देश को रोजगार छोटे व्यापारी देते हैं-राहुल गांधी,छोटे व्यापारी,किसानों की कमर तोड़ी गई-राहुल,कांग्रेस राज में इतन महंगाई नहीं थी- राहुल,आम आदमी मुश्किल और दर्द में है- राहुल गांधी,जनता हर हालात का सच जानती है- राहुल,विपक्ष को संसद में बोलने नहीं दिया जाता-राहुल,2 उद्योगपतियों के हाथ में पूरी सत्ता- राहुल,विपक्ष को सीधे जनता के बीच जाना होगा-राहुल,उद्योगपतियों की बदौलत मोदी सत्ता में- राहुल,सीधे जनता के बीच जाना हमारी जरूरत- राहुल,ईडी से मुझे कोई डर नहीं लगता- राहुल गांधी,ईडी दफ्तर में मुझे 55 घंटे बैठाया गया-राहुल,देश की आत्मा को बचाना होगा- राहुल गांधी।
➡दिल्ली- लंदन से चोरी हुई कार पाकिस्तान में मिलने का दावा,पाकिस्तान के कराची से कार बरामद होने का दावा,लग्जरी कार पाकिस्तान के कराची से बरामद होने का दावा,कार की कीमत 5 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है,सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो।
➡दिल्ली- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नए मॉडल का प्रस्ताव,रेल मंत्रालय ने स्टेशन के नए मॉडल का रखा प्रस्ताव,अब नए तर्ज पर दिखेगा नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन,केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्वीट कर फोटो साझा की,”अमृत काल का रेलवे स्टेशन” – रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव,रेलवे को हाईटेक तकनीक पर विकसित करने पर जोर देने की बात।
➡दिल्ली- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सांसदों के साथ करेंगे बैठक,लोकसभा-राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक करेंगे नड्डा,BJP के सभी लोकसभा-राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक,प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की तैयारियों को लेकर बैठक,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज करेंगे वर्चुअल मीटिंग,आज शाम 4 बजे सांसदों से VC के माध्यम से बात करेंगे।
➡दिल्ली- लाल किले के पास लूट करने वाले शातिर गैंग अरेस्ट,दिल्ली पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया,ऑटो में लोगों को बनाते थे निशाना,लाल किले के आसपास क्षेत्रों में करते थे लूटपाट,8 मोबाइल और ऑटो बरामद किया गया।
➡जम्मू कश्मीर- जम्मू में गुलाम नबी आजाद का शक्ति प्रदर्शन,कांग्रेस हमने बनाई- गुलाम नबी आजाद,कांग्रेस सिर्फ ट्विटर पर,जमीन से गायब-आजाद,मेरा दिल जम्मू कश्मीर के लिए धड़कता है-आजाद,हमारे खिलाफ अफवाहें फैलाई जा रहीं- आजाद,लोगों के अपार समर्थन के लिए शुक्रिया-आजाद,कांग्रेस कम्प्यूटर से नहीं खून-पसीने से बनी-आजाद,उन्हे शहंशाही मुबारक हमें जमीन चाहिए-आजाद।