➡️लखनऊ- जनता को न्याय दिलाने किए कांग्रेस की यात्रा, राहुल गांधी ने निकाली थी भारत न्याय यात्रा, कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का बयान, यात्रा के यूपी में आने पर हमें फायदा होगा- अंशू, ‘देश के प्रत्येक वर्ग पर अपनी गहरी छाप छोड़ेगी’, 2024 में केंद्र में बदलाव होने जा रहा है-अंशू.
➡️लखनऊ :– आम आदमी पार्टी को एक और झटका-
पूर्व जलशक्ति मंत्री द्वारा दाखिल आम आदमी पार्टी के नेता सांसद संजय सिंह के विरुद्ध मानहानि वाद में संजय सिंह पर 1 लाख का जुर्माना ठोका एवं तत्काल सभी सोशल मीडिया अकाउंट से भाजपा नेता डॉ महेन्द्र सिंह के विरुद्ध टिप्पणियों को हटाने के निर्देश दिये,सिविल जज सीनियर डिवीज़न ने सुनाया फ़ैसला।
➡️ लखनऊ -लखनऊ के नाका इलाके में आर्य नगर के खोया मंडी के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, बिल्डिंग गिरने से बगल के मकान में आई दरार, सूचना मिलते ही नाका पुलिस के साथ आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
➡️ लखनऊ- राम छाप वाले सोने व चांदी के सिक्कों की मांग बढ़ी।
➡️ लखनऊ — बहुजन समाज पार्टी ने सौंपा लखनऊ मंडल का प्रभार
शमसुद्दीन राईन को सौंपा लखनऊ मंडल का प्रभार
मेरठ और सहारनपुर के साथ लखनऊ मंडल के भी होंगे प्रभारी
➡️लखनऊ – युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या , अवैध पिस्टल से युवक ने खुद को मारी गोली , पारा क्षेत्र में किसी को दिया था 40 लाख उधार, उधारी की रकम न मिलने से था परेशान, पारा पुलिस के सुनवाई न करने से था परेशान, दुबग्गा के आश्रय कॉलोनी में किराये पर रहता था.
➡️लखनऊ- 2024 चुनाव से पहले अल्पसंख्यकों को साधने में जुटी बीजेपी,बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का शुक्रिया मोदी भाईजान कार्यक्रम ,प्रदेश की मुस्लिम लाभार्थी महिलाओं के लिए होगा सम्मेलन ,’न दूरी है न खाई है, मोदी हमारे भाई है’ कार्यक्रम का स्लोगन,12 जनवरी से प्रदेश में बीजेपी शुरू करेगी अभियान ,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कार्यक्रम में होंगे शामिल , अल्पंसख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बासित अली रहेंगे मौजूद.
➡️लखनऊ- कैंट में महिला सिपाही ने की आत्महत्या, महिला सिपाही अंशी तिवारी ने की आत्महत्या,किराए के कमरे में लटकता मिला शव ,उन्नाव की रहने वाली है महिला सिपाही ,मृतका लखनऊ पुलिस भर्ती बोर्ड में थी तैनात , लखनऊ के कैंट इलाके की घटना .
➡️मेरठ – नगर निगम बैठक में दलित पार्षदों की पिटाई मामला, बीजेपी की महिला पार्षद, कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंची, 3 मुस्लिम, 2 दलित पार्षदों पर गाली देने का आरोप , कई दिन बीतने पर भी पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा, हजारों महिला कार्यकर्ताओं का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आरोपियों पर पुलिस कप्तान के मेहरबान होने का आरोप, बोर्ड बैठक के दौरान BJP महिला पार्षद को गाली दी गई, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज के नेतृत्व में प्रदर्शन.
➡️जालौन- उप निबंधक कार्यालय में दूसरे दिन भी कलमबंद हड़ताल जारी, सब रजिस्ट्रार के खिलाफ लामबंद हुए वकील, दस्तावेज लेखक, सब रजिस्ट्रार कल्पना अवस्थी के स्थानांतरण की मांग की, सब रजिस्ट्रार पर मनमर्जी के नियम लागू करने का आरोप, जालौन के उप निबंधक कार्यालय उरई का मामला।
➡️अयोध्या – भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कमिश्नर ने मंडल के सभी जिला पूर्ति अधिकारी को दिए निर्देश, अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पेट्रोल एवं डीजल पंपों पर शासनदेश व मार्केटिंग डिसिप्लिन गाइडलाइंस सुनिश्चित करने के निर्देश, 22 जनवरी को है अयोध्या में भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, देश विदेश से अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन संभावित, पेट्रोल पंप पर अनिवार्य जन सुविधा, जल, स्वच्छ प्रसाधन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं, साफ सफाई की स्थिति अच्छी नहीं, कमिश्नर गौरव दयाल ने शासनादेश के अनुसार सभी पेट्रोल पंपों पर आवश्यक जन सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने की निर्देश, 10 जनवरी तक स्वच्छ प्रशासन व अन्य सुविधाये पेट्रोल पंप कराए उपलब्ध, 12 जनवरी तक सभी जिला पूर्ति अधिकारी दे रिपोर्ट।
➡️ दिल्ली -प्राण प्रतिष्ठा के दिन उपवास रखेंगे पीएम मोदी।16 जनवरी से अयोध्या आ जाएगा PM का संकल्पित अक्षत।अक्षत आने के बाद शुरू होगा 7 दिवसीय अनुष्ठान। चारों वेदों की सभी शाखाओं का परायण,यज्ञ जारी। 15 जनवरी तक वैदिक विद्वानों द्वारा किया जा रहा यज्ञ।सरयू नदी में स्नान भी कर सकते हैं पीएम मोदी।
➡️आगरा- महाठग ठेकेदार रवि लवानिया का एक और कारनामा, टेंडर के लिए पत्नी का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया था,जल संस्थान के टेंडरों में फर्जीवाड़ा करता रहा लवानिया ,नगर निगम में पत्नी का फर्जी प्रमाणपत्र जमा किया था ,सत्यापन करने पर DM कार्यालय ने फर्जी करार दिया, ADM-FR की रिपोर्ट में फर्जी प्रमाण पत्र का खुलासा,फर्जीवाड़ों के बाद भी रवि लवानिया पर खास मेहरबानी ,रवि लवानिया की फर्म को ही अधिकतर काम मिलते हैं ,इस बार जमीन फर्जीवाड़े में फंसा है ठग रवि लवानिया, तहसीलदार ने शाहगंज थाने में दर्ज करवाया है मुकदमा.
➡️बहराइच – बाढ़ पीड़ितों के आशियानों पर चला बुलडोजर, रेलवे के किनारे बसे है बाढ़ पीड़ित,आशियानों को गिराने पहुंचा रेलवे का बुलडोजर ,किसान यूनियन के हस्तक्षेप रुकी कार्रवाई ,हस्तक्षेप के बाद फरवरी तक दी मोहलत , जरवल के खासेपुर गांव का मामला.
➡️बदायूं- यदु शुगर मिल से नहीं हो रहा गन्ना का बकाया भुगतान , भुगतान न होने पर मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे किया जाम, 6 से अधिक के ग्रामीणों ने फर्रुखाबाद हाईवे किया जाम, पिछले वर्ष का गन्ना बकाया भुगतान नहीं होने से नाराज, फर्रुखाबाद हाईवे पर सिलहरी गांव के पास का मामला.
➡️सुलतानपुर – अज्ञात कारणों से घर में लगी भीषण आग, आग की चपेट में आने से वृद्ध की हुई मौत, आग से झुलसकर 2 गाय, 1 बछड़े की भी मौत, राजस्व कर्मियों ने घटनास्थल का लिया जायजा, पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम को भेजा, शिवगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ की घटना.
➡️बदायूं- प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा , परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप, प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने का लगाया गंभीर आरोप, पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , फैजगंज क्षेत्र के ओरछी चौराहे पर स्थित अस्पताल का मामला.
➡️आगरा- चाय बनाते वक्त सिलेंडर में लगी भीषण आग, सिलेंडर में लगी आग के बाद घर में मची भगदड़, हादसे में परिजन समेत 5 लोग झुलसे, पड़ोसियों ने जलते सिलेंडर को फेंका बाहर, सिलेंडर में लगी आग बुझाने की कोशिश जारी, झुलसे घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, थाना ट्रांस यमुना शहादरा चुंगी का मामला.
➡️बहराइच – संदिग्ध हालत में लटका मिली महिला की लाश, सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस, फोरेंसिक टीम सहित सीओ पयागपुर मौके पर पहुंचे, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के शेखापुर गांव का मामला.
➡️बरेली- चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार समझौते के लिए बना रहा दबाव, प्रॉपर्टी विवाद में समझौते का दबाव बना रहा चौकी इंचार्ज, समझौता न करने पर सिपाही भेज कर दे रहा धमकी, 4 लाख लेकर समझौते का दबाव बना रहा चौकी इंचार्ज, पीड़ित ने SSP से की शिकायत, SSP ने दिए जांच के आदेश, थाना क्षेत्र के चौधरी तालाब के सुर्खा का मामला.
➡️संभल- भारतीय किसान यूनियन ने किया चक्का जाम, पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार किया चक्का जाम, विभिन्न मांगों को लेकर किया किसानों ने हाईवे जाम, अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर रहे किसान, गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू चौराहे का मामला.
➡️रायबरेली- तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंदा,बाइक सवार महिला की हुई दर्दनाक मौत ,हादसे में अनियंत्रित होकर पलटी बस ,सड़क के किनारे बस पलटने से हादसा , गुरबक्श गंज क्षेत्र के इटावा के पास की घटना.
➡️दिल्ली- आप की सीनियर प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का बयान , मोदी जी सिर्फ केजरीवाल से डरते हैं- प्रियंका कक्कड़, बीजेपी शासित स्टेट में फ्री का कुछ नहीं है- कक्कड़, इंडिया गठबंधन मजबूती से आगे बढ़ रहा है- कक्कड़.
➡️दिल्ली- यूपी और हरियाणा के पहलवान कर रहे प्रदर्शन, जूनियर और सीनियर पहलवान सभी कर रहे प्रदर्शन, पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट के खिलाफ प्रदर्शन, साक्षी मलिक के खिलाफ कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन, दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे .
➡️जोधपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, पलासनी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत साथ में मौजूद, राजस्थान की पावन धरा को नमन- सीएम योगी, 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजेंगे- CM, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा- CM, सिर्फ सनातन धर्म ही आगे ले जाएगा – सीएम योगी, 500 साल बाद राम मंदिर का सपना पूरा- सीएम, 500 सालों का इंतजार खत्म हुआ – सीएम योगी, भारत को वैश्विक पहचान मिली – सीएम योगी, देश आज तेजी से विकास कर रहा – सीएम योगी।