अयोध्याउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरनोएडामथुरालखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर 4:30 बजे की बड़ी खबरें…* 16.03.2024

➡️दिल्ली- देश में आज से आदर्श आचार संहिता लागू, भारत में 7 चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव, 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा, 19 अप्रैल को 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होगा, 26 अप्रैल को 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, 7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग होगी, 7 मई को 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग होगी, 13 मई को 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, 20 मई को 5वें चरण की वोटिंग होगी, 20 मई को 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, 25 मई को 6वें चरण की वोटिंग होगी,25 मई को 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, 1 जून को 7वें चरण के लिए वोटिंग होगी, 1 जून को 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी,4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे

➡️यूपी की पहले चरण की 8 सीटें जिनपर चुनाव।

सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर में पहले चरण में वोटिंग।

बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर में पहले चरण में वोटिंग।

पीलीभीत में भी पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान।

दूसरे चरण की सीटें जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा।

अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद में 26 अप्रैल को वोटिंग।

नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा में 26 अप्रैल को वोटिंग

तीसरे चरण में 7 मई को यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग

संभल, हाथरस और आगरा में 7 मई को वोटिंग होगी।

फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद,मैनपुरी में 7 मई को वोटिंग।

एटा, बदायूं, आंवला, बरेली में 7 मई को वोटिंग।

चौथे चरण में 13 मई को यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग।

शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा में 13 मई को मतदान।

सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख में 13 मई को वोटिंग होगी।

उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा में 13 मई को वोटिंग होगी।

कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच में 13 मई को वोटिंग।

5वें चरण में 20 मई को यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग।

लखनऊ में 20 मई को 5वें चरण में मतदान होगा।

रायबरेली और अमेठी में भी 20 मई को मतदान होगा।

मोहनलालगंज, जालौन, झांसी, हमीरपुर में 20 मई को मतदान

बांदा, फतेहपुर, कौशांबी और बाराबंकी में 20 मई को मतदान

फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा में 20 मई को मतदान होगा

6वें चरण में 25 मई को यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग

सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद में 25 मई को वोटिंग

अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज में 25 मई को वोटिंग

बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज में 25 मई को वोटिंग होगी

आजमगढ़, जौनपुर में भी 25 मई को वोटिंग होगी

मछलीशहर और भदोही में भी 25 मई को वोटिंग होगी

7वें चरण में 1 जून को यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग

वाराणसी में 1 जून को मतदान होगा

महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर में 1 जून को वोटिंग

देवरिया, बांसगांव, घोसी में 1 जून को वोटिंग होगी

सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर में 1 जून को वोटिंग होगी

चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज में 1 जून को वोटिंग होगी

➡️लखनऊ- भारत निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का करेगा एलान, तारीखों के एलान होने के बाद आदर्श आचार सहिंता लागू होगी, यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी शाम 6 बजे करेंगे प्रेस वार्ता, उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट,चुनाव आयोग आज से संभालेगा कमान ,ट्रांसफर-पोस्टिंग लुभावनी योजना पर रहेगी रोक , बिना चुनाव आयोग की परमिशन के नहीं होगा काम,सभी अधिकारी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे.

➡️लखनऊ- लोकसभा चुनाव को लेकर बोले कैबिनेट मंत्री दारा सिंह , हम लोग पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार हैं- दारा सिंह, मोदी के नेतृत्व में 2024 का चुनाव लड़ा जा रहा है- दारा सिंह,विपक्ष हताश और निराशा है- कैबिनेट मंत्री दारा सिंह.

➡️बलिया – संपूर्ण समाधान दिवस पर युवक द्वारा आत्महत्या का मामला,छज्जा निकालने को लेकर पड़ोसी से चल रहा था विवाद,थाने के चक्कर लगाते-लगाते युवक हो चुका था परेशान,घायल युवक पूरी तरह खतरे से बाहर- डीएम , निस्तारण के लिए SDM, CO को भेजा – डीएम,बांसडीह में चल रहा था संपूर्ण समाधान दिवस.

➡️फर्रुखाबाद – बुजुर्ग महिला ने तहसील दिवस में आत्मदाह का किया प्रयास,खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का किया प्रयास,महिला ने पिपरगांव प्रधान कुंतेश यादव पर लगाया आरोप ,प्रधान पर जबरदस्ती कब्जा करने का लगाया आरोप ,महिला ने उच्च अधिकारियों से कई बार की शिकायत ,अधिकारियों ने बुजुर्ग महिला की नहीं सुनी फरियाद ,आहत होकर तहसील दिवस में आत्मदाह का किया प्रयास, अधिकारियों ने महिला को हिरासत में लिया ,फर्रुखाबाद तहसील सदर क्षेत्र का मामला.

➡️बरेली- ऑटो से दबंगों पर नाली के छीटें पड़ने पर पीटा, नाराज दबंगों ने ऑटो ड्राइवर की जमकर की पिटाई, लाठी डंडों से जमकर की पिटाई,वीडियो वायरल , पीड़ित ने मामले की एसएसपी से की शिकायत , SSP ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के दिये निर्देश, कैंट के बालाजी आश्रम विद्या स्कूल का मामला.

➡️श्रावस्ती – फर्जी शिक्षिका ने लगाया विभाग को करोड़ों का चूना , फर्जी शिक्षक बनकर विभाग को लगाया करोड़ों का चूना,शैक्षिक प्रमाण पत्रों का दुरुपयोग कर नौकरी करती रही,अंबेडकरनगर में सरकारी टीचर के पद पर कार्य कर रही थी, फर्जी शिक्षिका निधि कंचन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं.

➡️रायबरेली- सड़क हादसे में बस चालक की मौत का मामला, श्रद्धालुओं से भरी बस के चालक की हुई थी मौत, मृतक के परिजनों ने बस मालिक से मांगी आर्थिक मदद,बस मालिक ने आर्थिक मदद देने से किया इंकार, बस मालिक के घर पर शव रखकर काटा हंगामा, पुलिस ने समझा-बुझाकर शव का कराया दाह संस्कार, पुलिस ने बस मालिक से दिलाया एक लाख का चेक, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनभाद मोड़ के पास मामला.

➡️देवरिया- मंत्री दयाशंकर सिंह ने सपा पर किया कटाक्ष, ‘सपा केवल यादव,मुसलमानों पर चुनाव लड़ेगी’, देश की और जातियों का क्या होगा- दयाशंकर, सपा के लोग जाति पर राजनीति करते हैं-दयाशंकर,इनको न देश बनाना है न प्रदेश बनाना है- दयाशंकर.

➡️संभल- बीमा राशि हड़पने को लेकर पति की हत्या,पत्नी ने प्रेमी और एक अन्य के साथ मिलकर की हत्या, 5 दिन पूर्व हत्या कर शव फेंक दिया गया था सड़क पर,राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने किया था शव बरामद,पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा था शव ,मृतक की पत्नी सहित 3 लोगों को किया गिरफ्तार,थाना केला देवी क्षेत्र का मामला

➡️कानपुर देहात – दबंगों से परेशान विधवा महिला पहुंची समाधान दिवस,समाधान दिवस में डीएम को रोते हुए दिया शिकायती पत्र,दबंग रास्ते में चबूतरा बनाकर, भैंस बांधकर कर रहे कब्जा,पीड़िता ने चौकी पुलिस व लेखपाल पर लगाया आरोप,दबंगों से मिलकर रुपये लेने का लगाया आरोप, शिकायतों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ- पीड़िता,राजपुर क्षेत्र के खोजारामपुर गांव निवासी है विधवा महिला.

➡️बांदा- बरियारी मौरंग खदान में किशोर की दर्दनाक मौत, हैवीवेट पोकलैंड मशीन के नीचे दबकर किशोर की मौत, खदान में किशोर का शव रखकर ग्रामीणों ने हंगामा किया, खनन माफिया संजीव गुप्ता की खदान में किशोर की मौत, मजदूरी के लिए संजीव ने किशोर को काम पर रखा था, संजीव गुप्ता, शैलेंद्र कुमार के कारनामें फिर से चर्चा में, हैवीवेट पोकलैंड मशीनों से बरियारी खदान में अवैध खनन, बांदा के गिरवां क्षेत्र में बरियारी मौरंग खदान का मामला, अबतक संजीव गुप्ता पर पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा, किशोर के परिजनों से समझौते का दबाव बना रहा संजीव.

➡️कन्नौज – विकास कार्यों का भुगतान न होने पर प्रधान धरने पर बैठे, जलालाबाद ब्लाक परिसर में 7 ग्राम प्रधानों ने दिया धरना,ब्लॉक प्रशासन पर विकास कार्यों का भुगतान न करने का आरोप ,शासन की मंशानुरूप प्रधानों ने ग्रामों में बनवाई थी मॉडल शॉप , प्रधानों का आरोप रिश्वत देने वालों का हुआ भुगतान, तेरारागी, जलालाबाद सहित 7 गांव के प्रधानों का आरोप

➡️पीलीभीत- छात्रा को कोल्ड्रिंग में नशा देकर दुष्कर्म की वारदात,युवक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया ,वीडियो वायरल की धमकी देकर घर बुलाकर करता था रेप ,पैसे न देने पर युवक ने दुष्कर्म की वीडियो किया वायरल,पीड़ित छात्रा ने एसपी से मामले की शिकायत की , सुनगढ़ी कोतवाली इलाके की है पीड़ित छात्रा .

➡️प्रतापगढ़- सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल पहुंचे मांधाता, मांधाता में व्यापारियों से मुलाकात कर मांगा जनसमर्थन,व्यापारियों ने सपा प्रत्याशी से मांगा सम्मान व सुरक्षा, सपा प्रत्याशी का इलाके में जगह-जगह हुआ स्वागत.

➡️मैनपुरी- सपा सांसद डिंपल यादव का बयान , , संजय राउत के बयान पर बोली डिंपल यादव, संजय ने चुनावी चंदा देने वालों को मोदी परिवार बताया था, हर रोज परत दर परत परतें खुल रही हैं- डिंपल यादव,‘सही ढंग से चुनाव हो जाए भाजपा बुरी तरह से हार रही है’, ‘कांग्रेस के खाते से सीज हुए तो सख्त कार्रवाई होनी चाहिए’,इलेक्ट्रोरल बॉन्ड में सबसे नीचे समाजवादी पार्टी है- डिंपल , समाजवादी पार्टी की छवि लगातार बेहतर हो रही है- डिंपल ,समाजवादी पार्टी जो कहती है वह करती है- डिंपल.

➡️दिल्ली- मंत्री आतिशी मार्लेना का बयान, अब सभी परिवारों का बिजली का बिल आएगा जीरो- आतिशी, केजरीवाल सरकार की दिल्ली सोलर पॉलिसी लागू- आतिशी, सरकार की दिल्ली सोलर पॉलिसी हुई अधिसूचित- आतिशी, ‘सोलर पैनल लगवाने वाले घरेलू उपभोक्ताओं का जीरो होगा बिजली बिल’, कमर्शियल-इंडस्ट्रियल का आधा हो जाएगा बिजली का बिल- आतिशी,400 यूनिट से अधिक बिजली खपत होने पर भी बिल जीरो आएगा- आतिशी, अभी आवासीय उपभोक्ताओं का 200 यूनिट तक जीरो- आतिशी, ‘सोलर पैनल लगवाने में आने वाला खर्च 4 साल में रिकवर हो जाएगा’.

➡️दिल्ली- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट , कांग्रेस की यह 5 गारंटियां सुरक्षित भविष्य देंगी-राहुल, ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ में मुफ्त जांच,दवा और इलाज-राहुल,’स्वास्थ्य का अधिकार’ कानून बनाकर देंगे लाभ-राहुल, ‘श्रम सम्मान योजना’ में मनरेगा मज़दूर भी शामिल, राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन 400 प्रति दिन मिलेगा-राहुल , शहरी रोज़गार गारंटी कानून में शहरवासियों को लाभ-राहुल, शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लाइमेट चेंज पर फोकस-राहुल, रोज़गार के नए अवसरों का सृजन- राहुल गांधी, सामाजिक सुरक्षा योजना में श्रमिकों के लिए लाभ-राहुल, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए लाभ मिलेगा-राहुल, जीवन और दुर्घटना बीमा सहित सामाजिक सुरक्षा-राहुल, सुरक्षित रोज़गार योजना में मिलेगा काम-राहुल गांधी, मोदी सरकार के श्रमिक-विरोधी कानून की समीक्ष -राहुल, महत्वपूर्ण सरकारी कार्यों में कॉन्ट्रैक्ट पर काम बंद-राहुल, निजी क्षेत्र के कॉन्ट्रैक्ट श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा-राहुल, मज़बूत मज़दूर देश की ताकत बनेगा-राहुल गांधी

Related Articles

Back to top button