उत्तरप्रदेशराष्ट्रीय
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 02.12.2023

➡लखनऊ- ट्रिपल आईटी का 12 दिसंबर को दीक्षांत समारोह,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी कार्यक्रम में चीफ गेस्ट, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का आयोजन होगा,मेधावियों को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा

➡लखनऊ – बस कंडक्टरों की कमी के चलते नई योजना की तैयारी, छोटे रूटों पर बिना कंडक्टर के बसों का होगा संचालन, प्रदेश के छोटे रूटों पर नॉन स्टॉप बसें चलाई जाएंगी, पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मुरादाबाद से योजना शुरू हुई, लखनऊ से सीतापुर,कानपुर, हरदोई में योजना लागू होगी, प्रदेशभर में कम से कम 3000 कंडक्टरों की कमी है.

➡लखनऊ- मंत्री आवास के पास स्पा में चल रहा देह व्यापार,विभूतिखंड में 2 NGO के साथ पुलिस ने मारा छापा,3 लड़कियां मुक्त कराने के साथ 7 लोग पकड़े गए,एलिगेंट स्पा एंड यूनीसेक्स सैलून में देह व्यापार,36 पुलिसकर्मियों की टीम ने एक साथ छापा मारा

➡लखनऊ- नशेड़ी हेड कॉन्स्टेबल किया जाएगा बर्खास्त,राइफल के साथ सड़क किनारे नशे की हालत में मिला था, एसीपी महानगर को सौंपी गई मामले की जांच,हेड कॉन्स्टेबल ब्रज बिहारी का फोटो वायरल हुआ

➡लखनऊ- रिश्वत लेते दबोचे गए राजस्व निरीक्षक को जमानत नहीं,नगर निगम जोन 2 के राजस्व निरीक्षक को जमानत नहीं, सुबोध कुमार वर्मा की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज की, भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी, सुबोध रिश्वत लेते रंगेहाथ कार्यालय से गिरफ्तार हुआ था.

➡मिर्जापुर- 7 साल के बच्चे सुदामा का वीडियो वायरल हुआ,भूख से बेहाल होकर थाने में दारोगा के सामने रोने लगा, पिता चल बसे, मां बीमार, ना घर और ना ही राशन ,चुनार तहसील के पटिहटा का सुदामा 3 दिन से भूखा था,भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो सुदामा इमियाचट्टी चौकी पहुंचा, सुदामा की मां कई दिनों से बीमार, नहीं मिला था खाना, सुदामा के पिता नारायन गौड़ की मौत 3 साल पहले हुई थी,वीडियो वायरल हुआ तो कई सामाजिक संगठन सामने आए,मौके पर पहुंचे अफसरों ने सरकारी मदद का आश्वासन दिया,CM बाल कल्याण योजना के तहत सुदामा का चयन हुआ, इमियाचट्टी चौकी पहुंचे सुदामा की पुलिसकर्मियों ने मदद की

➡रायबरेली- एनटीपीसी की दो यूनिटें हुईं बंद,यूनिट बंद होने से गहराया बिजली संकट, एनटीपीसी में चौथी व 5वीं यूनिट बंद,ब्वॉयलर में रिसाव के चलते बंद हुई यूनिट, तकनीकी खामी से 210 मेगावाट की यूनिटें बंद,मरम्मत के बाद ही चालू की जाएंगी यूनिटें

➡बांदा- जूते की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान, सूचना के घंटों बाद भी नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी, स्थानीय लोगों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू,SP ने जिला अग्निशमन अधिकारी को दिए जांच के आदेश,बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के औगासी का मामला.

➡रायबरेली- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, कार सवार कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल , सरेनी थाना क्षेत्र के बसावन खेड़ा के पास की घटना

➡देवरिया- नोएडा विधायक पंकज सिंह का आगमन आज, स्व. कैलाश सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम में आएंगे, कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे पंकज सिंह,BRD पीजी कॉलेज बरहज में होगा कार्यक्रम

➡हापुड़- शराबी युवक ने बुजुर्ग का मुंह से काटा अंगूठा, बुजुर्ग को किया घायल, अस्पताल में इलाज जारी,स्थानीय लोगों ने शराबी युवक को मौके से दबोचा,हापुड़ देहात के गिरधारी नगर के पास का मामला.

➡पीलीभीत – गन्ना विभाग की मनमानी से भाकियू भानु का प्रदर्शन,जिला गन्ना अधिकारी पर किसानों के शोषण का आरोप,सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गन्ना अधिकारी के खिलाफ काटा हंगामा,छोटे किसानों की पर्ची न देने का लगाया आरोप,मंडी स्थित कृषक विश्राम गृह में किसानों की पंचायत.

➡वाराणसी- आईआईटी BHU के छात्र-छात्राओं को कैंपस प्लेसमेंट,देश-विदेश की 55 कंपनियों ने 158 छात्रों को दी नौकरी,पहले दिन 1.68 करोड़ रुपए प्रति साल का सर्वाधिक पैकेज,आईआईटी के 1700 छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन,BHU में अगले 10 दिन तक चलेगा कैंपस प्लेसमेंट.

➡रायबरेली- बदमाशों ने गेटमैन का हाथ पैर बांधकर हॉकी से पीटा,रेलवे गेट पर तैनात गेटमैन की बेरहमी से पिटाई की,गेटमैन को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती,रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡जौनपुर- युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात,गांव के ही व्यक्ति पर दुष्कर्म का लगा आरोप,पीड़िता के भाई ने कोतवाली में दी तहरीर, पुलिस ने केस दर्जकर आरोपी को किया अरेस्ट,जौनपुर के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡बलिया – DM रविन्द्र कुमार का सराहनीय कार्य,UPPCS की तैयारी कर रही छात्रा की मदद की, छात्रा अमिना खातून के डीएम को पत्र लिखा था,डीएम ने सिविल सर्विसेज की किताबें गिफ्ट की

➡गोंडा – सड़क पर मौत बनकर दौड़ी कार, नशे में कार सवार ने कई लोगों को रौंदा,ई-रिक्शा से जा रहे लोगों को मारी टक्कर ,हादसे के बाद कार सवार हुआ फरार,घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल,नगर क्षेत्र के राधाकुंड मोहल्ले का मामला

➡पीलीभीत- घरेलू सिलेंडर से खुलेआम सड़क निर्माण का कार्य, गुणवत्ता से लेकर निर्माण कार्य में ठेकेदार की मनमानी, मिक्सर मशीन में घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया गया,35 लाख की लागत से हो रहा सड़क का निर्माण कार्य,पूरनपुर के सिरसा बलरामपुर से लुकटिहाई लिंक रोड मामला.

➡पीलीभीत-, अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल, घटना के बाद आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार,पूरनपुर कोतवाली इलाके के लोधीपुर चौराहे का मामला.

➡देहरादून- आज से डीएम संभालेंगे निकायों का जिम्मा,बोर्ड कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रशासक तैनात, श्रीनगर, रुड़की को छोड़कर सभी निकाय DM के हवाले,सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आदेश जारी

Related Articles

Back to top button