उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर 11.30 बजे की बड़ी खबरें……………….* 20.10.2024

➡लखनऊ- यूपी उपचुनाव में सीएम योगी करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, यूपी उपचुनाव को लेकर सीएम की लगातार जनसभाएं , सीएम योगी की 9 विधानसभा सीटों पर 18 रैलियां, एक-एक विधानसभा में CM योगी की 2-2 रैलियां होंगी, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य भी करेंगे रैलियां, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की भी होंगी रैलियां , महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह करेंगे संगठनात्मक बैठकें , सीएम की रैलियों से पहले यूपी के मंत्री बनाएंगे माहौल .

➡गोंडा – बारिश थमते ही अवैध खनन का धंधा हुआ शुरू, अवैध खनन करने वालों की रसूखे के आगे प्रशासन मौन,रात में चारों थाना क्षेत्रों में सक्रिय होते है खनन माफिया,अवैध खनन से नवनिर्मित सड़कें हो रही क्षतिग्रस्त, जेसीबी लगाकर डम्परों,ट्रैक्टरों से हो रहा मिट्टी खनन.

➡मेरठ – भाजपा नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में थाने में पिटी पुलिस, पुलिसवालों के साथ भाजपाइयों ने हाथापाई की, बदसलूकी के बाद भाजपाइयों को लॉकअप में डाला गया,भाजपाई हवालात में डाले गए तो महिलाओं को किया आगे, महिलाओं के साथ मिलकर पुलिस से फिर बदसलूकी, धरना, मवाना भाजपा अध्यक्ष सचिन कौशिक के नेतृत्व में मारपीट, दबाव में आई पुलिस ने रात ढाई बजे भाजपाइयों को छोड़ा, गुड़मंडी शिव मन्दिर पर कब्जे से जुड़ा हुआ है विवाद.

➡उन्नाव – जमीन बेंचने के विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या,ईंट से सिर पर वार कर बेटे ने पिता की हत्या की,हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लिया,अजगैन कोतवाली क्षेत्र के भांडी गांव की घटना.

➡रूड़की – त्योहार के मद्देनजर चलाया जा रहा सत्यापन अभियान, किरायेदारों के किया जा रहे सत्यापन, सत्यापन न होने पर लगाया जा रहा जुर्माना, सत्यापन को लेकर पुलिस ने दिए दिशा निर्देश, रुड़की, लक्सर,झबरेडा, गंगनहर में सत्यापन अभियान.

➡संभल – पूर्व मंत्री के बेटे आमिर के खिलाफ बिजली चोरी की तहरीर, विजिलेंस टीम ने पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ तहरीर दी, अकील का बेटा चला रहा था डायरेक्ट तार डालकर 2 एसी, थाना हयात नगर क्षेत्र के सरायतरीन मोहल्ले का मामला.

➡बागपत – पुलिस ने अवैध पटाखों पर की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने कार से पटाखों की खेप की बरामद, कार चालक को गिरफ्तार कर किया मुकदमा दर्ज, खेकड़ा पुलिस ने डूंडाहेड़ा चैक पोस्ट से की गिरफ्तारी.

➡बागपत – पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, युवक के पास से अवैध चाकू बरामद,पुलिस युवक पर किया मुकदमा दर्ज,कोर्ट में पेश कर आरोपी को भेजा जेल,छपरौली थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡ग्रेटर नोएडा – ग्रेटर नोएडा में पिता ने की बेटी की हत्या , हादसा बनाने के लिए सड़क दुर्घटना का दिया रूप , बेटी के सिर को पत्थर से कुचल कर शव पर चढ़ाई बाइक , बिसहाड़ा बाईपास के पास मिला था अज्ञात युवती का शव , पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दिल दहलाने वाला हुआ खुलासा , पुलिस ने आरोपी पिता को किया अरेस्ट, बाइक,पत्थर बरामद ,दादरी पुलिस ने की आऱोपी पिता की गिरफ्तारी

➡लखीमपुर – DDO दिनकर विद्यार्थी ने शासनादेश को किया दरकिनार,आकांक्षात्मक ब्लाक में दे दिया गया अतिरिक्त प्रभार,. BDO नीरज दुबे को जनप्रतिनिधियों की असंतुष्टि पर हटाया,नकहा BDO को ईसानगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया, ठेकेदार के लंबित भुगतान को बताया जा रहा हटाने की वजह.

➡बागपत – खाद्य विभाग टीम ने की बड़ी कार्रवाई, टीम ने पकड़ा 650 किलो मिलावटी मावा, टीम ने मावा नष्ट कराकर नमूने जांच को भेजे, कार की डिग्गी में बन्द कर ले जा रहे थे मिलावटी मावा, बिनौली थाना क्षेत्र के धनौरा गांव का मामला.

➡नोएडा – अवैध पटाखों को लेकर नोएडा पुलिस का एक्शन , तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , 5 बोरो में लाखों रुपए के अवैध पटाखे बरामद ,आरोपी महंगे दामों में बेचते थे अवैध पटाखे , नोएडा NCR में बैन है आतिशबाजी वाले पटाखे, सेक्टर-24 पुलिस ने लाखों के पटाखे किए बरामद .

➡बागपत – छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, दोनों गुटों में चले जमकर लात-घूंसे,बेल्ट, मारपीट का वीडियो कैमरे में हुआ कैद,. वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस, बागपत क्षेत्र के सोनीपत बस अड्डे का वीडियो .

➡बागपत – आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट, आईजी ने पुलिस अधिकारी के साथ की बैठक,पुलिस अधिकारी को अलर्ट रहने के दिए निर्देश, ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई,पुलिस लाइन में आईजी नचिकेता झा ने बैठक ली.

➡बांदा- बांदा में खबर का असर, मरौली खंड संख्या 01 और पथरी खंड संख्या 03 में छापा, खबर चलने के बाद डीएम नागेंद्र प्रताप ने दिखाई सख्ती, ADM राजेश कुमार,खनिज अधिकारी अर्जुन के कसे पेंच , निरीक्षण के बाद खदानों में चलता रहा एनआर का खेल,मरौली खंड संख्या 01 में 1403 घन मीटर अतिरिक्त खनन, मरौली खंड संख्या 01 पर 1262700 का लगाया जुर्माना,मरौली खंड संख्या 01 का पट्टा प्रशांत गुप्ता के नाम है, पथरी खंड संख्या 03 में 3373 घनमीटर अतिरिक्त खनन , पथरी खंड संख्या 03 पर 3035700 का लगाया जुर्माना, मयूर बॉक्साइट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम है पट्टा,बीते दिनों मरौली खंड संख्या 5 में 54.19 लाख लगा था जुर्माना, सभी खंडों पर जांच के नाम पर खनिज अधिकारी की खानापूर्ति.

➡मथुरा – पुलिस, स्वाट टीम,रीवार्डेड टीम की बादमशों से मुठभेड़ , 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, बदमाश एमपी पंडित उर्फ मोहित शर्मा के लगी गोली, अपराधियों ने गैंगलैंड नाम से संचालित कर रखा है ग्रुप, फरार बदमाश की तलाश मे जुटी पुलिस की टीमें,बदमाश मोहित पंडित पर 4 मुकदमे हैं दर्ज, बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा, 4 कारतूस बरामद

➡फिरोजाबाद – काली मंदिर पर बकरे की बलि चढ़ाने का मामला , युवक ने मंदिर जाकर मूर्ति के सामने बलि चढ़ाई, जानकारी होते ही महंत ने हंगामा खड़ा किया , देवी पूजा में प्रसाद के रूप में बकरे की बलि चढ़ाई-युवक, थाना फरिहा क्षेत्र के काली देवी मंदिर की घटना

➡बागपत- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार किसान को कुचला, सड़क हादसे में बाइक सवार किसान की हुई मौत, किसान की मौत से परिवार में मचा कोहराम, बागपत के हाइवे पर PNB बैंक के पास हादसा

➡वाराणसी- वाराणसी में अज्ञात युवक की हत्या से हड़कंप, नहर किनारे युवक का खून से लथपथ शव मिला, धारदार हथियार से हत्या किए जाने की आशंका,मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी, मिर्जामुराद थाने की प्रतापपुर नहर का मामला.

➡दिल्ली- रोहिणी के प्रशांत विहार में धमाके की खबर, प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के पास धमाका, पुलिस के साथ FSL की टीम मौके पर पहुंची, फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर भेजी गई


Related Articles

Back to top button