अध्यात्मअयोध्याउत्तरप्रदेशपंचांगराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

आज का पवित्र पंचांग एवं राशिफल… 21.03.2023

Shekhar News

🕉️ ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🕉️

💥 दिनांक – 2️⃣1️⃣ मार्च 2023
💥 दिन – मंगलवार
💥 विक्रम संवत् – 2079
💥 शक संवत् – 1944
💥 कलि सम्वत – 5124
💥 ऋतु – वसंत
💥 मास – चैत्र
💥 पक्ष – कृष्ण
💥 तिथि – अमावस्या 22:55 तक तत्पश्चात चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि प्रारंभ
💥 नक्षत्र – पूर्वाभाद्रपद 17:26 तक पश्चात उत्तराभाद्रपद
💥 योग – शुभ, मध्याह्न 12:40 तक तत्पश्चात शुक्ल
💥 राहु काल – मध्याह्न 15:28 से 16:59 तक
💥 अभिजीत मुहूर्त – मध्याह्न 12:02 से 12:51 तक
💥 दुष्टमुहुर्त – प्रातः 08:48 से 09:36 तक
💥 कंटक – प्रातः 07:11 से 07:59 तक
💥 यमघण्ट – प्रातः 10:25 से 11:14 तक
💥 कुलिक – मध्याह्न 13:39 से 14:28 तक
💥 कालवेला – प्रातः 08:48 से 09:36 तक
💥 यमगण्ड – प्रातः 09:24 से 10:55 तक
💥 गुलिक काल – मध्याह्न 12:26 से 13:57 तक
💥 सूर्योदय – 06:22 पर
💥 सूर्यास्त – 18:30 पर
💥 चंद्रोदय – नहीं
💥 चंद्रास्त – 18:12 पर
स्थनीय समयानुसार अभिजीत मुहूर्त, राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त आदि समय में अंतर सम्भव है…..
💥 दिशा शूल – उत्तर दिशा में
💥व्रत पर्व विवरण – चैत्री अमावस्या, दर्श अमावस्या, जमशेदी नवरोझ
💥विशेष – अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

🔹चैत्र नवरात्रि 🔹

🌹 22 से 30 मार्च 2023 नवरात्री का व्रत धन धान्य प्रदान करनेवाला, आयु और आरोग्य वर्धक हैं । शत्रुओं का दमन और बल की वृद्धि करनेवाला हैं । नवरात्री में सारस्वत्य मंत्र या इष्ट मंत्र का अनुष्ठान करने से और रात्रि 12:00 बजे तक का जागरण और जप,कीर्तन, ध्यान से अद्भुत लाभ होता हैं ।

🔹चैत्री नूतन वर्ष : 22 मार्च 2023 – बि. सं 2080 प्रारम्भ

🌹 इस दिन घर में नीम और अशोक वृक्ष के पत्तों का तोरण बाँधें, जिससे वहाँ से लोग गुजरें तो वर्षभर प्रसन्न रहें, निरोग रहें । स्वास्थ्य-रक्षा के लिए नीम की पत्तियाँ, मिश्री, काली मिर्च व अजवायन प्रसादरूप में लें

🔹अमावस्या – 21 मार्च 2023🔹

🔹अमावस्या विशेष🔹

🌹1. जो व्यक्ति अमावस्या को दूसरे का अन्न खाता है उसका महीने भर का किया हुआ पुण्य दूसरे को (अन्नदाता को) मिल जाता है ।
(स्कंद पुराण, प्रभास खं. 207.11.13)

🌹2. अमावस्या के दिन पेड़-पौधों से फूल-पत्ते, तिनके आदि नहीं तोड़ने चाहिए, इससे ब्रह्महत्या का पाप लगता है ! (विष्णु पुराण)

🌹4. अमावस्या के दिन खेती का काम न करें, न मजदूर से करवाएं ।

🌹5. अमावस्या के दिन श्रीमद्भगवद्गीता का सातवाँ अध्याय पढ़ें और उस पाठ का पुण्य अपने पितरों को अर्पण करें । सूर्य को अर्घ्य दें और प्रार्थना करें । आज जो मैंने पाठ किया मेरे घर में जो गुजर गए हैं, उनको उसका पुण्य मिल जाए । इससे उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पत्ति बढ़ेगी ।

🔹गरीबी भगाने का शास्त्रीय उपाय🔹

🌹गरीबी है, बरकत नहीं है, बेरोजगारी ने गला घोंटा है तो फिक्र न करो । हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें ।

🔹सामग्री : १. काले तिल २. जौ ३. चावल ४. गाय का घी ५. चंदन पाउडर ६. गूगल ७. गुड़ ८. देशी कपूर एवं गौ चंदन या कण्डा ।

🌹विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवन कुण्ड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये मंत्रों से ५ आहुति दें ।
आहुति मंत्र
🌹 १. ॐ कुल देवताभ्यो नमः
🌹 २. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः
🌹 ३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः
🌹 ४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः
🌹 ५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः

🌹इस प्रयोग से थोड़े ही दिनों में स्वास्थ्य, समृद्धि और मन की प्रसन्नता दिखायी देगी ।
*🌞🚩🚩 * ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*

💥 सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर… 💥

लग्न – मीन नक्षत्र – उ भाद्रपद

  1. सूर्य , मीन उ भाद्रपद
  2. चंद्र , कुंभ पूर्वाभाद्रपद
  3. मंगल , मिथुन मॄगशिरा
  4. गुरु , मीन रेवती
  5. बुध , मीन उ भाद्रपद
  6. शनि , कुम्भ शतभिषा
  7. राहु , मेष अश्विनी
  8. केतु , तुला स्वाति
  9. शुक्र , मेष अश्विनी
  10. अरुण , मेष भरणी
  11. वरुण , मीन पूर्वाभाद्रपद
  12. यम , मकर उ आषाढ़

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🕉️🌹 मार्च 2023 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

21 मार्च- विश्व वानिकी दिवस, विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस, विश्व कविता दिवस… चैत्र अमावस्या

22 मार्च- विश्व जल दिवस …… चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा…इस बार नवरात्रि 22 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक है। चैत्र नवरात्रि हिंदू कैलेंडर का पहला सबसे बड़ा पर्व है। ऐसा कहा जाता है कि इन्‍हीं दिनों में ब्रह्मा जी ने दुनिया का निर्माण शुरू किया था। भगवान विष्‍णु का अवतार श्री राम जी का जन्‍म भी चैत्र नवरात्रि के दौरान ही हुआ था।

23 मार्च- विश्व मौसम विज्ञान दिवस …चेटी चंड

24 मार्च- विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस … गौरी पूजा…इस दिन भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार की पूजा की जाएगी. वहीं इस दिन गणगौर तीज का त्योहार भी मनाया जाएगा.

27 मार्च- विश्व रंगमंच दिवस…रोहिणी व्रत

30 मार्च- राम नवमी… रामनवमी के दिन भगवान श्री राम का जन्‍म हुआ था और इस दिन को हिंदुओं में एक बड़े पर्व की तरह मनाया जाता है. कई लोग इस दिन गृह प्रवेश, भूमि पूजन, नए काम की शुरुआत आदि भी करते हैं और घरों में राम दरबार की पूजा की जाती है.

31 मार्च- चैत्र नवरात्रि पारणा

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🕉️🌹 पंचक, मार्च 2023 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
मार्च 19, 2023, रविवार को 11:17 ए एम बजे

पंचक अंत
मार्च 23, 2023, बृहस्पतिवार को 02:08 पी एम बजे

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, मार्च 2023 🌹🕉️

गण्ड मूल आरम्भ
मार्च 22, 2023, बुधवार को 03:32 पी एम बजे

गण्ड मूल अन्त
मार्च 24, 2023, शुक्रवार को 01:22 पी एम बजे

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , मार्च 2023 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
मार्च 25, 2023, शनिवार को 04:35 ए एम बजे

भद्रा अंत
मार्च 25, 2023, शनिवार को 04:23 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
मार्च 28, 2023, मंगलवार को 07:02 पी एम बजे

भद्रा अंत
मार्च 29, 2023, बुधवार को 08:01 ए एम बजे

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

मार्च 21, 2023, मंगलवार
05:25 पी एम से 06:21 ए एम, मार्च 22

मार्च 23, 2023, बृहस्पतिवार
06:20 ए एम से 06:19 ए एम, मार्च 24

मार्च 24, 2023, शुक्रवार
06:19 ए एम से 01:22 पी एम

मार्च 27, 2023, सोमवार
06:15 ए एम से 06:14 ए एम, मार्च 28

मार्च 30, 2023, बृहस्पतिवार
06:12 ए एम से 06:11 ए एम, मार्च 31

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🌹🕉️ पुष्य नक्षत्र योग के दिन 🕉️🌹

मार्च 30, 2023, बृहस्पतिवार
10:59 पी एम से 06:11 ए एम, मार्च 31

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🌹🕉️ द्विपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

मार्च 28, 2023, मंगलवार
06:14 ए एम से 05:32 पी एम

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

मार्च 24, 2023, शुक्रवार
01:22 पी एम से 06:18 ए एम, मार्च 25

मार्च 25, 2023, शनिवार
06:18 ए एम से 01:19 पी एम

मार्च 26, 2023, रविवार
02:01 पी एम से 06:15 ए एम, मार्च 27

मार्च 27, 2023, सोमवार
06:15 ए एम से 03:27 पी एम

मार्च 29, 2023, बुधवार
08:07 पी एम से 06:12 ए एम, मार्च 30

मार्च 30, 2023, बृहस्पतिवार
06:12 ए एम से 06:11 ए एम, मार्च 31

मार्च 31, 2023, शुक्रवार
06:11 ए एम से 06:10 ए एम, अप्रैल 01

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

मार्च 27, 2023, सोमवार
03:27 पी एम से 06:14 ए एम, मार्च 28

मार्च 30, 2023, बृहस्पतिवार
10:59 पी एम से 06:11 ए एम, मार्च 31

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

🕉️ आज दिनांक 21 मार्च, 2023 का पवित्र राशिफल…. 🕉️

मेष 🔯
आपको बड़े फैसले लेने से बचना होगा. दिन के आरंभ में शुभ समाचार मिलेंगे. पारिवारिक परिवेश में काफी समय से लंबित कार्य पूरे किए जा सकते हैं. खर्चा और फालतू दौड़-भाग हो सकती है. महत्वपूर्ण कामों पर ध्यान दें. समाज में कोई विशेष पद मिल सकता है. मन में तनाव बना रहेगा एवं अनावश्यक रूप से क्रोध आता रहेगा. आप किसी काम को पूरा करने के लिए जितनी कोशिशें करेंगे उतने ही सफल हो सकते हैं.
आज का दिन रिश्तों के बीच में आ रही कड़वाहट को सुलझाने के लिए बेस्ट रहेगा. आपका साथी आपकी हर बात को सुनेगा. लव लाइफ में कोई तीसरा व्यक्ति आ सकता है. पहले से लव रिलेशन में रह रहे जातक अपने प्रेम संबंध को आगे बढ़ाने की दिशा में सोचेंगे.

वृष 🔯
आपके लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है. आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और आपका मन भी हर्षित होगा. प्रेम जीवन के लिहाज से भी आज का दिन बहुत अच्छा है और आपको अपने प्रेम को जताने में आसानी होगी. शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में कुछ समस्याएं जन्म ले सकती हैं. किसी भी तरह की यात्रा से आपको बचना चाहिए. आपके परिवार के किसी बुजुर्ग खासतौर पर आपके पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे और आपका व्यापार भी गति पकड़ेगा.
प्रेम संबंधों को लेकर दिन बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता. बातचीत होने में भी दिक्कतें हो सकती हैं. प्रेमी की किसी बात को लेकर आप अपसेट हो सकते हैं. इसी कारण आप उससे बात करना भी पसंद नहीं करेंगे.

मिथुन 🔯
आज आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. करियर में आपको सफलता मिलेगी. आज आपको अपने काम को टालने से बचना चाहिए. समय से काम पूरा कर लेना बेहतर रहेगा. आप किसी पारिवारिक समारोह में जायेंगे| आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा सीनियर्स आपके काम से खुश होंगे. नौकरी के क्षेत्र में आपको सफलता मिलने की संभावना है. बन्दरों को केला खिलाए, कार्य क्षेत्र में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.
शादी के शुभ संयोग बन रहे हैं. परिजनों की तरफ से विवाह करने का दबाव आप पर पड़ सकता है. अगर आप किसी लव रिलेशन में हैं तो इसकी चर्चा परिवार वालों से कर सकते हैं.

कर्क 🔯
आज विश्वासघात मिल सकता है. इसलिए इससे सावधान रखें. प्रेम विषयों में सुख- शान्ति के उत्तम योग बने हुए है. माता का स्वास्थ्य चिंता का विषय हो सकता है. व्यावसायियों को कारोबार में लाभ होगा. आर्थिक लाभ होगा. आत्मविश्वास अधिक बढ़ा होने के कारण कार्य को पूर्ण ढंग से कर पाएंगे. किसी तरह का जोखिम न लें और अपने आप को शांत रखें. आप किसी भी मामले में भावुक न हों.
वैसे तो आपको प्रेमी के साथ समय बिताना और मित्रों के साथ गप्पे हांकना अच्छा लगता है. लेकिन आज आप कुछ दूरी बनाकर रख सकते हैं. इसका कारण आपकी उदासी हो सकती है. घर के किसी सदस्य से प्‍यार को लेकर आपकी बहस हो सकती है.

सिंह 🔯
आपके लिए आज का दिन कमजोर रहेगा. खास तौर से आपका स्वास्थ्य बिगड़ने से बीमारी हो सकती है, इसलिए आपको अपने खान-पान और दिनचर्या पर ध्यान देना जरूरी होगा. शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन के लिहाज से आज का दिन बढ़िया रहेग. जीवनसाथी कुछ ऐसी बातें करेगा, जो आपके बड़े काम आएंगी, इसलिए ध्यान से उन्हें सुनें और मानें भी. प्रेम जीवन जीने वालों को मिले-जुले अनुभव मिलेंगे. उनका प्रिय उनसे कुछ मनचाही इच्छाओं को पूरा करने की बात करेगा. काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिल सकते हैं और आपके काम की प्रशंसा भी होगी.
शादीशुदा जातकों के रिश्ते में गलतफहमी के कारण खटास आ सकती है. किसी बाहरी व्यक्ति की बातों को सुनकर अपने लव लाइफ खराब न होने दें.

कन्या 🔯
आज आपको आर्थिक लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा. आपको यात्रा से लाभ होगा. परिवार में सभी सदस्यों के साथ आपसी सामंजस्य बना रहेगा. आध्यात्म की तरफ आपका रुझान अधिक रहेगा. आप जिस किसी काम को करने का प्रयास करेंगे, उस काम में आपको अच्छी कामयाबी मिलेगी. ऑफिस में काम को पूरा करने में पूरी तरह से आप सक्षम होंगे. लॉ की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए दिन फेवरेबल रहेगा. करियर में आप नए आयाम स्थापित करेंगे. घर के बड़े बुजुर्गों का आर्शीवाद लें, आपके काम में स्थिरता बनी रहेगी.
ज्यादा समय घर पर बिताने के कारण, आपके हावभाव और मोबाइल पर बातें करने के तरीके से घरवालों को प्रेम संबंधों की जानकारी हो सकती है. यदि आपके परिवार वाले खुले विचारों के हैं तब आप उनसे बात शेयर कर सकते हैं. यही आपके और आपके रिश्‍ते के लिए बेहतर होगा.

तुला 🔯
आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा. कार्यक्षेत्र पर किए गए प्रयास आने वाले दिनों में आपकी सफलता और प्रगति में योगदान करेंगे. शारीरिक रूप से थोड़ी थकान आप महसूस कर सकते हैं. भाइयों से किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है. आपके दफ्तर में या अपने इर्द-गिर्द आपको गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा. प्रेम की राह एक खूबसूरत मोड़ ले सकती हे. एकल जातकों के जीवन में प्यार की शुरुआत होगी.
प्यार का इजहार करने के लिए दिन अच्छा है. लेकिन अपने विचार किसी से शेयर करने से पहले ये जरूर जान लें कि सामने वाले के दिन में भी आपको लेकर कुछ है या नहीं.

वृश्चिक 🔯
आपके लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आप खुद कुआं खोदकर पानी पीने की स्थिति में होंगे. मतलब यह कि जितनी मेहनत करेंगे, उतने नतीजे आपके हाथ में आएंगे. परिवार के छोटों का स्वास्थ्य खराब रहेगा, जिसके लिए आप चिंतित रहेंगे. वैसे परिवार का माहौल आपको शांति देगा. प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें कुछ खट्टे मीठे अनुभव हो सकते हैं. काम के सिलसिले में आपको थोड़ा ध्यान देना होगा क्योंकि नौकरी जा सकती है या फिर आप खुद नौकरी छोड़ने का विचार बना सकते हैं.
लव लाइफ में कोई भी निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचें. जिन रिलेशन में लंबे समय से विवाद चले आ रहे हैं उन रिश्तों का आज अंत हो सकता है.

धनु 🔯
आज आपको किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. आय के नए स्रोत सामने आयेंगे. ऑफिस का काम रोज की तुलना में बेहतर तरीके से होगा. आज जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ करेगा. शाम को मेहमानों के आने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. आपके धन-संपत्ति में वृद्धि होगी. खर्चे भी नियंत्रण में रहेंगे. आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे. आज आपको अपनी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा. जरूरतमंद को भोजन कराएं,सामाजिक दायरा में बढ़ोत्तरी होगी.
आज आपकी लव लाइफ में किसी खास व्यक्ति की एंट्री हो सकती है. आपका प्यार सातवें आसमान पर रहेगा. प्रेमी के साथ दिन भर रोमांस में लगे रहेंगे.

मकर 🔯
आज आप जितना समय आराम से बिताएंगे, आपके लिए उतना समय बहुत शांति देने वाला रहेगा. घाटे को रोकने के लिए आपको अटकलों से दूर रहना चाहिए. जीवनसाथी को आज आपसे कई शिकायतें रहेंगी जिनका आपको सामाधान करना पड़ेगा. स्वास्थ्य के संबंध में आपको अधिक ध्यान रखना चाहिए. वाणी पर नियंत्रण रखें. अधिक क्रोध में किसी का अपमान ना करें, नहीं तो विवाद हो सकता है.
प्यार का इजहार आज न करें तो अच्छा रहेगा. लव लाइफ को लेकर सितारे आज आपके पक्ष में कम ही दिखाई दे रहे हैं.

कुंभ 🔯
आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. इनकम में बढ़ोतरी जरूर होगी, जिससे आपको अच्छा खासा लाभ होगा लेकिन खर्चे भी बढ़ेंगे और किसी की बीमारी पर भी अच्छा खासा पैसा खर्च हो सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि आप भी बीमार पड़ सकते हैं. शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में आज का दिन बढ़िया रहेगा. आपके जीवन साथी से आपके संबंध मजबूत बनेंगे. प्रेम जीवन जीने वालों के लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. एक दूसरे की बात समझने में दिक्कतें आएंगी. काम के सिलसिले में आपको यात्रा का मौका मिलेगा लेकिन आपको उससे बचना चाहिए और अपनी ओर से पूर्ण प्रयास करना चाहिए कि आपका काम बढ़िया रहे.
आज आप महसूस करेंगे कि किसी खास दोस्त की तरफ आप काफी ज्यादा लगाव महसूस कर रहे हैं. जिसके चलते आप अपनी दोस्ती को कुछ आगे बढ़ाने की सोच सकते हैं.

मीन 🔯
आज पारिवारिक कार्यों को करने में घर के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा. अपने दोस्तों से निजी समस्याओं को शेयर करने से बचना चाहिए. कुछ लोगों के गलत बयान से आपकी परेशानी थोड़ी बढेगी. इस राशि की महिलाओं को शाम को बाहर निकलते समय अपने पर्स का खास ध्यान रखना चाहिए. नये व्यवसाय में पैसा लगाने के बारे में आप सोच सकते हैं. मंदिर में मसूर दाल दान करें, सफलता आपके कदम चूमेगी.
आपके लिए आज का दिन काफी अच्छा साबित होगा. प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी. मानसिक कष्ट दूर होंगे.

💥विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।💥

🕉️नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….🕉️

Shekhar News

Related Articles

Back to top button