
➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का BJP सरकार पर हमला, ‘राजधानी के विकास,सौंदर्यीकरण में सरकार की रुचि नहीं’, भाजपा सरकार ने कोई नया काम नहीं किया है-अखिलेश, ‘लखनऊ में सबसे ज्यादा काम सपा सरकार में हुआ था’, ‘भाजपा कोई काम नहीं करती,सपा को बदनाम करती है’, स्मार्ट सिटी के नाम पर लगातार धोखा दे रही है-अखिलेश, भाजपा लोकतंत्र के विरूद्ध आचरण करती है- अखिलेश, ‘सपा पार्षद नगर निगम में जनता की आवाज उठाते है’, लखनऊ में कूड़ा निस्तारण की विकराल समस्या-अखिलेश, इकोग्रीन कम्पनी ने काफी अनियमितताएं की थीं-अखिलेश, भाजपा राज में सफाई कर्मियों की भर्ती नहीं हुई-अखिलेश.
➡️लखनऊ- सुलतानपुर रोड पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की गई, नक्शे के विपरीत बन रहे होटल को सील किया, नगर निगम प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने की कार्रवाई, 10 बीघा जमीन में हो रही अवैध प्लॉटिंग की ध्वस्त.
➡️मैनपुरी- भूमाफियाओं का विरोध करना लेखपाल पर पड़ा भारी, करोड़ों की सरकारी जमीन का किया जा रहा बंदरबाट, एसडीएम पर भू-माफियाओं से गठजोड़ का लगा आरोप, एसडीएम भोगांव अंजली सिंह पर गठजोड़ का आरोप, एसडीएम के डीओ लेटर पर डीएम ने किया तबादला, लेखपाल संघ के तहसील सचिव का नियम विरुद्ध तबादला, लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश ने ADM से की मुलाकात, लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष ने डीएम के नाम सौंपा ज्ञापन.
➡️मेरठ- लिसाड़ी गेट थाने के 3 सिपाही लाइन हाजिर, चांदी व्यापारी को लुटेरा बताकर उठाने का आरोप, चांदी व्यापारी को घर से उठाकर थाने में छोड़ा था, आरोपी सिपाही दानवीर, विजय, सिद्धांत पर कार्रवाई, पीड़ित नसरत ने एसएसपी से की थी शिकायत, तीनों आरोपी सिपाहियों पर एसएसपी ने बैठाई जांच, कोतवाली सीओ अमित राय कर रहे मामले की जांच, मेरठ के परतापुर के काशी गांव का मामला.
➡️अमेठी- कोटेदारी के चुनाव को लेकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, ग्रामीणों ने प्रधान और प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप, बैठक के बहाने बुलाकर कराया गया चुनाव- ग्रामीण , प्रधान, प्रशासन के लोगों ने मिलकर करवाया चुनाव, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने किया कड़ा रोध, ग्रामीणों ने पुनः चुनाव कराने को लेकर दिया ज्ञापन, बैलेट पेपर से कोटे के चुनाव को कराने की अपील की, अमेठी तहसील के आलमपुर गांव का है मामला.
➡️मुज़फ्फरनगर- स्कूल थप्पड़ कांड में आरोपी टीचर लखनऊ तलब, आरोपी टीचर तृप्ता त्यागी लखनऊ हुई तलब, यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने लखनऊ किया तलब, बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी किया गया तलब, आयोग अध्यक्ष अशफाक सिद्दीकी के समक्ष होंगे पेश, घटना के संबंध में रिपोर्ट पेश करने के भी दिये आदेश, आरोपी टीचर पर अब तक हुई कार्रवाई का मांगा जवाब, 6 सितम्बर को आरोपी टीचर आयोग के समक्ष होंगी पेश, नेहा पब्लिक स्कूल में हुआ था थप्पड़ कांड.
➡️सहारनपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत के बाद हंगामा, जहर खाने से हुई मौत के बाद परिजनों ने लगाया आरोप, ससुराल वालों ने उसे जहर देकर मारा है- परिजन, मृतक की पत्नी की दस साल पहले हुई थी मौत, मौत के बाद ससुराल से चल रही थी मुकदमे बाजी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करते हुए जांच की, घटना चांद कालोनी के 62 फुटा का मामला.
➡️आजमगढ़- आजमगढ़ के एक किशोर ने कोटा में आत्महत्या की, जेईई की तैयारी कर रहे किशोर ने आत्महत्या की, घटना से कुछ घंटे पहले अपने पिता से मिला था, किशोर पिता को स्टेशन तक छोड़ने भी आया था, बताया जा रहा छात्र कम नंबर आने से हताश था, महावीर नगर स्थित एक हॉस्टल में रह रहा था, जवाहर नगर पुलिस थाना क्षेत्र का मामला.
➡️चंदौली- चंदौली के कोर्ट में पेशी पर आया अपहरण का आरोपी फरार, पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी गोलू खान, गोलू खान पर दर्ज है अपहरण और दुष्कर्म का केस है दर्ज, 1 साल पहले पुलिस ने किया था आरोपी गोलू को गिरफ्तार, पुलिस, अन्य सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता पर उठे सवाल, कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के घर पर बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था, आरोपी गोलू सदर कोतवाली के वार्ड 11 बबुरी रोड का निवासी.
➡️मेरठ – BSP के पूर्व सांसद के बलात्कारी बेटे का मामला, मजिस्ट्रेट के सामने आज हुए पीड़िता के बयान, पीड़िता ने आरोपी की करतूतें मजिस्ट्रेट से कही, दिल्ली से बुलाकर होटल में पीड़िता से हुआ रेप, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीड़िता के हुए बयान, पूर्व सांसद शाहिद अखलाक का बेटा दानिश है आरोपी, दिल्ली रोड के क्रोम होटल में हुआ था बलात्कार.
➡️मैनपुरी- एसडीएम करहल गोपाल शर्मा के खिलाफ फूटा गुस्सा, एसडीएम के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, BJP युवा मोर्चा के जिला मंत्री अनिल राजपूत को थाने में बैठाया, एसडीएम करहल गोपाल शर्मा के आदेश पर बैठाया गया, बातचीत के दौरान बौखलाहट में आ गए एसडीएम, गोपाल बीजेपी युवा मोर्चा के जिला मंत्री को थाने से छोड़ा गया.
➡️ग्रेटर नोएडा- धोखाधड़ी करने वाले 1 महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, लोन दिलाने के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी की, लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए कर लेते थे हजम, नौकरी दिलाने का झांसा देकर भी धोखाधड़ी करते थे, महिला साथ मिलकर आरोपी कर रहा था धोखाधड़ी, 2 आरोपीयों को दादरी रेलवे स्टेशन से क्या गिरफ्तार.
➡️हरदोई- हरदोई में युवक ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में परिजनों को मिली किशोरी, खेत पर काम करने गए थे किशोरी के परिजन, पुलिस ने किशोरी को सीएचसी में कराया भर्ती, परिजनों की तहरीर पर युवक पर दर्ज हुआ केस, बेनीगंज कोतवाली के कल्याणमन क्षेत्र के गांव का मामला.
➡️मेरठ- शमशान में पुलिस लेकर पहुंचा मृतक युवती का प्रेमी, अंतिम संस्कार की क्रिया रुकी, पोस्टमार्टम को भेजा शव, घर की तीसरी मंजिल से गिरकर हुई युवती की मौत, प्रेमी का आरोप “ऑनर किलिंग में युवती की हुई हत्या”, तीसरी मंजिल से धक्का देकर युवती की हत्या की गई, मेरठ के परतापुर के सेक्टर 4 सी में हुई घटना.
➡️गोरखपुर- कमिश्नर अनिल ढिंगरा ने किया निरीक्षण, रामगढ़ताल क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, पर्यटकों के लिए बन रही योजनाओं का निरीक्षण, GDA द्वारा बनाए जा रहे फ़ूड पार्क का किया निरीक्षण, GDA द्वारा बनाए जा रहे रिंग रोड का किया निरीक्षण, GDA वीसी अन्य संबंधित अधिकारी भी रहे मौजूद.
➡️अमेठी- सफाई कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष पद के लिए होगा चुनाव, जिला अध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने हैं दो प्रत्याशी, पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रचार प्रसार, 700 पंचायती राज विभाग के कर्मचारी करेंगे मतदान, गौरीगंज विकास भवन में 3 सितम्बर को होगा चुनाव.
➡️रामपुर- कोटा में रामपुर के छात्र की मौत का मामला, मृतक के परिजनों को CBCID से उम्मीद, कोटा में मेरे बेटे की हत्या कर दी गई-परिजन, हत्या का खुलासा करने की जरूरत है-परिजन, इंस्टिट्यूट बंद करने से क्या होगा-पीड़ित परिजन , सपा नेता आजम खान मृतक के परिजनों से मिले.
➡️वाराणसी-काशी विश्वनाथ धाम में करोड़ों लोगों ने किया दर्शन, 1.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ में दर्शन किए,काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन का बना नया रिकॉर्ड, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा दी जानकारी, 8वें सोमवार को लगभग 6.9 लाख लोगों ने किए दर्शन,56 दिनों में 1.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
➡️संभल- आधा दर्जन युवकों ने एक युवक को जमकर पीटा, बेल्ट से जमकर कर रहे आधा दर्जन युवक मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बस स्टेंड बहजोई का बताया जा रहा वायरल वीडियो, संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️बरेली- दिनदहाड़े व्यापारी की स्कूटी चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर, आलमगिरी गंज से स्कूटी चोरी का सीसीटीवी वीडियो वायरल, शहर में लगातार बढ़ रही है स्कूटी चोरी की घटनाएं, थाना कोतवाली क्षेत्र के आलमगिरि गंज बाजार का मामला.
➡️झांसी- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल झांसी दौरा, झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पहुंचेंगे सीएम, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे, खेल दिवस के मौके पर खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे.
➡️मऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान, शिवपाल यादव,राम गोपाल शराब बटवाने आए हैं-राजभर, सपा के लोग शराब बाटेंगे,हम लोग पकड़ेंगे- राजभर.
➡️मऊ- सुभासपा प्रवक्ता अरुण राजभर का बयान, समाजवादी पार्टी घोटालेबाज है-अरुण राजभर, शिवपाल यादव खुद घोटालेबाज है-अरुण राजभर.
➡️मैनपुरी- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गोली लगने से मौत, 315 बोर की लाइसेंसी राइफल से युवक को लगी गोली, युवक की मौत से मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस, थाना भोगांव क्षेत्र के गांव नगला दुली की घटना.
➡️दिल्ली- ईडी की शिकायत पर सीबीआई ने दर्ज किया मुकदमा, ED के असिस्टेंट डायरेक्टर पवन खत्री पर मुकदमा दर्ज, क्लेरिजेस होटल के CEO विक्रमादित्य पर भी मुकदमा, दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में मुकदमा दर्ज, आरोपी अमन ढाल की मदद के नाम पर लिए थे 5 करोड़.
➡️ उत्तराखंड – सी एम धामी का ऐलान इसी साल के अंत तक लागू होगा उत्तराखंड में यू सी सी।