उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर रात 10:30 बजे की बड़ी खबरें……………….* 13.10.2024

➡लखनऊ – बहराइच की घटना का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, महसी में माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं-सीएम योगी, उपद्रवियों की पहचान कर कठोरतम कार्रवाई करें-सीएम, धार्मिक संगठनों से संवाद कर कराएं प्रतिमा विसर्जन-CM, ‘सभी को सुरक्षा की गारंटी, प्रशासन-पुलिस की उपस्थित रहें’,जिनकी लापरवाही से घटी घटना, उन्हें करें चिन्हित-CM

➡लखनऊ – तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, आउटर रिंग रोड पर आपस में भिड़े बाइक सवार, पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, मोहनलालगंज कोतवाली के पूरनपुर का मामला

➡कानपुर- विजयदशमी के मौके पर सोशल मीडिया में शेयर किया गया वीडियो,काशिम खान नाम का व्यक्ति ने फेसबुक में लगाया पाकिस्तान समर्थित गाना, खुद को बताया पाकिस्तानी मुजाहिद,माहौल खराब करने की कोशिश के लिए वायरल किया गया भड़काऊ गाना

➡सीतापुर- बंटी बबली ने घर से नगदी, जेवरात किया चोरी, फूफा के घर रिश्तेदार बनकर पहुंचे थे बंटी बबली, घर के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर की चोरी, सुबह उठने पर परिवार को हुई चोरी की सूचना, पुलिस ने दोनों लोगों को किया गिरफ्तार, नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के अरबगंज का मामला

➡बहराइच- मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मामला, सिद्दीकी हत्याकांड से तार बहराइच से जुड़े, बहराइच के रहने वाले है शूटर धर्मराज, शिवा, शूटरों के 3 दोस्तों के खाते में आए थे 50-50 हजार, 3 दोस्तों के बैंक खाते में आए थे 50-50 हजार रुपए, पुलिस ने तीनों दोस्तों को हिरासत में लिया,पूछताछ, मुंबई से तीनों दोस्तों को खाते में रुपए आए थे

➡बहराइच – बहराइच में प्रतिमा विसर्जन में सांप्रदायिक बवाल हुआ, एक युवक की गोली लगने से मौत और कई घायल हैं, लखनऊ में बैठे सीनियर पुलिस अफसरों को हवा ही नहीं , 20 वर्षीय राम गोपाल समेत 2 लोगों को गोली लगी है, घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है, विरोध में बहराइच-सीतापुर हाईवे पर भी जाम लगाया, विरोध में मृतक का शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, विसर्जन के लिए जा रही सभी प्रतिमाएं रोकी गई

➡बहराइच – सीनियर पुलिस अधिकारियों की लापरवाही से दंगा, 1 व्यक्ति की हत्या कर दी गई,काफी लोग घायल हैं, 4 घंटे से ज्यादा वक्त तक बवाल चलता रहा , बहराइच की पुलिस हिंसा रोक पाने में विफल रही, पुलिस की मौजूदगी में दंगाई बवाल काटते रहे, आगजनी करते रहे और फायरिंग भी होती रही, प्रतिमा विसर्जन में डीजे पर विवादित गाने बजे, गाने बजने पर कहासुनी से बात हिंसा में बदली, ये इलाका गोरखपुर पुलिस जोन और रेंज में आता है , मौके पर तनाव का माहौल अब भी कायम है, कई जगहों पर पथराव और तनाव की खबर है

➡बहराइच – बहराइच में आगजनी,बवाल के बाद मूर्ति विसर्जन रुका, गोलीकांड में मृतक के परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े, आरोपियों के गिरफ्तारी की परिजन कर रहे है मांग, जिले में जगह जगह दुर्गा मां की प्रतिमा सड़क पर खड़ी, सड़कों पर दुर्गा मां की प्रतिमा होने से आवागमन ठप, बहराइच बाराबंकी नेशनल हाईवे पर आवागमन ठप

➡बहराइच – बहराइच में मूर्ति विसर्जन में बवाल के बाद एक्शन, थाना अध्यक्ष हरदी एसके वर्मा सस्पेंड किए गए, चौकी इंचार्ज महसी शिव कुमार भी सस्पेंड किए गए, SP ने लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर की कार्रवाई, एक युवक की गोली लगने से हुई मौत,कई लोग घायल है, विरोध में सड़क पर शव रखकर लगाया गया था जाम, दंगाईयों ने बवाल काटा था, आगजनी-फायरिंग की थी

➡मऊ- जय श्रीराम के नारों के बीच होगा श्रीराम का भरत मिलाप, जनपद के राज गद्दी मैदान में होगा श्रीराम का भरत मिलाप, कड़ी सुरक्षा में हजारों की संख्या में भीड़ रहेगी मौजूद, RRF,केंद्रीय पुलिस बल के साथ भारी फोर्स रहेगी मौजूद, त्योहार में खलल डालने वालों पर पुलिस की पैनी नजर

➡बुलंदशहर- महिला ने 25 वर्षीय युवक पर लगाया रेप का आरोप, महिला ने लगाया लिफ्ट देने के बहाने रेप का आरोप, पीड़ित महिला की तहरीर पर मामला हुआ दर्ज, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की घटना

➡हरदोई- इन्वर्टर का करंट लगने से युवक की मौत, इन्वर्टर सही करते समय लगा करंट, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के बरौना की घटना

➡प्रयागराज – तालाब में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत, नहाते समय गहरे पानी में जाने से दर्दनाक मौत, गोताखोरों की मदद से दोनों शव को बाहर निकाला, यमुनानगर के घूरपुर के लालसिहया गांव का मामला

➡आगरा- मॉल के सामने जमीन पर हुआ कब्जा, भारती गुप्ता, डॉक्टर केके सिंघल पर केस दर्ज, रजवाला सिंघल, आनंद, सुनील पर मुकदमा दर्ज, सभी ने JCB चलाकर समतल की 1100 वर्ग गज जमीन, फिर जमीन पर बाउंड्री बनाकर कर दिया पेंट, पीड़ित ने बैनामा, रुपए छीनने का भी लगाया आरोप, पीड़ित ने की थी वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत, जमीन कुर्क करने की थाना पुलिस ने भेजी रिपोर्ट, सिकंदरा क्षेत्र के क्रॉस रोड मॉल के सामने का मामला

➡बिजनौर – वन कर्मचारियों ने किसान अकील अहमद की पिटाई की, वन रेंजर जितेंद्र सिंह, वन कर्मचारियों पर लगाया आरोप, 60 हजार की ऑनलाइन रिश्वत लेकर छोड़ने का आरोप, वन रेंजर ने ठेकेदार के खाते में कराया ऑनलाइन पेमेंट, पीड़ित ने पुलिस को वन रेंजर के खिलाफ तहरीर दी, पुलिस किसान की तहरीर पर जांच पड़ताल में जुटी, बिजनौर के थाना बढ़ापुर वन रेंज का मामला

➡जौनपुर – गोलीकांड में घायल सर्राफा व्यवसायी मौत, सर्राफा व्यवसायी की उपचार के दौरान हुई मौत, सर्राफा व्यवसायी को बदमाशों ने मारी थी गोली, गोलीकांड को लेकर व्यापार मंडल ने सौंपा पत्र, थाने में पहुंच एडिशनल एसपी को सौंपा था पत्रक, चंदवक थाना अंतर्गत अईलिया के पास चली थी गोली, पुलिस मामले में अभी तक नहीं कर सकी खुलासा, मृतक के चाचा हलचल सेठ ने मौत की दी जानकारी

➡बदायूं- लकड़ी माफियाओं ने काटे सागौन के 100 से अधिक पेड़, वन विभाग की सुस्ती से लकड़ी मफियाओं के हौंसले बुलंद, वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही हुई उजागर, अवैध तरीके से काटे जा रहे है प्रतिबंधित सागौन के पेड़, उघैती थाना क्षेत्र के गन्धरोली गांव का है मामला

➡मैनपुरी- बेटी की बरामदगी को पिता थाने के लगा रहा चक्कर, युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप, पीड़ित की ओर से 8 अक्टूबर को थाने में शिकायत हुई, कुरावली पुलिस ने पीड़ित पिता की कोई सुनवाई नहीं की, न्याय के लिए पीड़ित पिता थाने के चक्कर काट रहा है, मैनपुरी के थाना कुरावली इलाके के गांव की घटना

➡पीलीभीत – गन्ना राज्य मंत्री संजय गंगवार का अजीबो गरीब बयान, ‘कैंसर मरीज को गाए के बाड़े में लेटने की मंत्री ने दी सलाह’,‘गाय के बाड़े में लेटने से कैंसर की बीमारी ठीक हो जायेगी’, ‘ब्लड प्रेशर का मरीज गाय की सेवा करने से ठीक हो जायेगा’, ‘शादी की सालगिरह, बच्चे का जन्मदिन गौशाला में मनाए’, मुसलमान भाई ईद पर गाय के दूध से सेवई भी बनाए- संजय

➡दिल्ली- वक्फ संसोधन बिल पर 2 दिन जेपीसी की बैठक, 14 और 15 अक्टूबर को होगी जेपीसी की बैठक, वकील विष्णु शंकर,अश्वनी उपाध्याय बैठक में बुलाए गए, 15 अक्टूबर को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के लोग रहेंगे

➡दिल्ली- बीजेपी ने हरियाणा,J&K के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए, विधायक दल का नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त, हरियाणा के लिए गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय पर्यवेक्षक, मोहन यादव को भी हरियाणा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी J&K के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक, तरुण चुग को भी J&K का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया

➡दिल्ली – यूपी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष के आवास पर बैठक शुरू, CM योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य मौजूद, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक भी बैठक में मौजूद है

➡दिल्ली – बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक खत्म, CM योगी आदित्यनाथ जेपी नड्डा के आवास से निकले, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक भी रहे मौजूद, गृह मंत्री अमित शाह,यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद

➡दिल्ली – बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई बैठक, यूपी उपचुनाव के लिए 10 सीटों पर किया गया मंथन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक में मौजूद रहे, गृह मंत्री अमित शाह,यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रहे मौजूद, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे, RLD, निषाद को सीट देने पर BJP नेतृत्व लेगा फैसला, RLD और निषाद पार्टी को 1-1 सीट दी जा सकती है-सूत्र


Related Articles

Back to top button