उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ

शेखर न्यूज़ पर रात 10:30 बजे की बड़ी खबरें……………….* 25.01.2024

➡वाराणसी – ज्ञानवापी केस से जुड़ी बड़ी खबर, ज्ञानवापी ASI सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक,दोनों पक्षों को ASI की रिपोर्ट सौंपी गई ,839 पन्ने की है ASI सर्वे की स्टडी रिपोर्ट ,हिंदू, मुस्लिम पक्ष को मिली रिपोर्ट की सर्टिफाइड कॉपी ,बिना शर्त दोनों पक्षों को मिली सर्वे की स्टडी रिपोर्ट, हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन करेंगे पीसी, ज्ञानवापी में 100 दिन से अधिक चला था ASI सर्वे, पश्चिमी दीवार हिन्दू मंदिर का हिस्सा है- रिपोर्ट, मस्जिद से पहले बड़ा हिन्दू मंदिर था- रिपोर्ट, मेन चेंबर के पास ASI को 3 चेंबर मिले- रिपोर्ट, पिलर और प्लास्टर हिन्दू मंदिर के है- रिपोर्ट, स्वास्तिक का निशान,पशु-पक्षियों के चित्र मिले-रिपोर्ट, 34 ऐसी चीजें मिलीं जो हिन्दू मंदिर की है- रिपोर्ट, महामुक्ति मंडप के भी अवशेष मिले- रिपोर्ट,मस्जिद के लिए मंदिर के पिलर का इस्तेमाल-रिपोर्ट.

➡लखनऊ-पुलिस मुख्यालय में DGP विजय कुमार करेंगे झंडारोहण, डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी होंगे शामिल, कल सुबह 8 बजे पुलिस मुख्यालय में होगा झंडारोहण, मेडल पाए अधिकारियों,पुलिसकर्मियों को करेंगे सम्मानित.

➡लखनऊ-चीफ इंजीनियर पर भड़कीं मेयर सुषमा खर्कवाल , जलकल विभाग चीफ इंजीनियर बैठक में नहीं पहुंचे, 1 फरवरी को मेयर ने चीफ इंजीनियर को तलब किया, जलकल के मुख्यालय में बुलाई थी कार्यकरिणी बैठक , मेयरल,नगर आयुक्त समेत तमाम सदस्य थे मौजूद.

➡प्रतापगढ़-कल सरकारी भवनों पर 8:30 बजे होगा ध्वजारोहण, 7:30 बजे स्टेडियम में लड़के—लड़कियों की होगी दौड़, 9 बजे शहर, ग्रामीण स्कूली बच्चें निकलेंगे प्रभात फेरी, पुलिस लाइन मैदान में होगी परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गरिमामई ढंग से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस- डीएम .

➡कानपुर-संदिग्ध परिस्थितियों में चौकीदार की मौत, जनता कॉलेज में चौकीदार के पद पर तैनात था, विद्यालय के कमरे में ही अधजला मिला शव, घाटमपुर के बनाहरी गांव के रहने वाला था, पुलिस घटना के बारे में साक्ष जुटाने में जुटी , घाटमपुर कोतवाली कस्बे की घटना.

➡नोएडा -नोएडा मेट्रो ने पांच साल हुए पूरे, 5 साल पूरे होने पर डिजिटल की ओर बढ़ाया कदम, NMRC के एमडी लोकेश एम ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ, एमडी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ, NMRC जल्द बदल देगा एक्वा लाइन का नाम , एसबीआई के कार्ड से कर सकेंगे मेट्रो में यात्रा, बोटेनिकल से सेक्टर 142 तक मेट्रो का प्लान बनेगा- एमडी , NMRC के मेट्रो कार्ड पर अब दिखेगा चंद्रयान- एमडी.

➡बरेली-अवैध तमंचे के साथ युवक का फोटो वायरल, तमंचे के साथ युवक करा रहा फोटो शूट, युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, सुभाष नगर क्षेत्र के राजीव कॉलोनी का मामला.

➡वाराणसी -ज्ञानवापी एएसआई सर्वे से जुड़ी बड़ी खबर, थोड़ी देर में सामने आ सकती है ASI रिपोर्ट, जिला कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ाई गई, वाराणसी में सुरक्षा का हाई अलर्ट जारी, विश्वनाथ मंदिर के पास भी सुरक्षा बढ़ी, संवेदनशील इलाकों में पुलिस की चहलकदमी.

➡चित्रकूट-डॉक्टर बीआर अंबेडकर की मूर्ति हटाने पर हंगामा, दलित समाज के लोगों ने जमकर काटा हंगामा, नगर पालिका कर्मचारियों पर मूर्ति उखाड़ने का आरोप, जल्द मूर्ति स्थापित न होने पर आंदोलन की चेतावनी, राजापुर थाना क्षेत्र के सोतीपुरवा मोहल्ले की घटना.

➡सोनभद्र-चोरों ने दुकान सहित 2 घरों को निशाना, ग्राहक सेवा केंद्र से 2 लाख नगद किए पार, 2 घरों से नगदी जेवरात, मोबाइल किया पार, चादर ओढ़ कर चोर ने दिया घटना को अंजाम, चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कमरे में कैद, शक्तिनगर थाना क्षेत्र के कोटाबस्ती की घटना.

➡लखीमपुर -हत्या दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई, हत्या के 3 दोषियों को उम्रकैद की हुई सजा, तीनों को 30 हजार जुर्माना भरने का दिया आदेश, पाक्सो कोर्ट लोक अभियोजक बृजेश पांडे ने दी जानकारी

➡दिल्ली-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देश के नाम संबोधन, गणतंत्र दिवस की पूर्व संख्या पर राष्ट्रपति का संबोधन, लोकतांत्रिक अवधारणा काफी पुरानी- द्रौपदी मुर्मू, देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का मौका-द्रौपदी मुर्मू, भारत लोकतंत्र की जननी है- द्रौपदी मुर्मू, आम जननायकों को याद करने का दिन- द्रौपदी मुर्मू, कर्पूरी ठाकुर का जीवन एक संदेश- द्रौपदी मुर्मू, सभी प्रकार का भेदभाव को मिटाना है- द्रौपदी मुर्मू, अयोध्या राम मंदिर जन जन की आस्था-द्रौपदी मुर्मू, हर व्यक्ति का देश के लिए दायित्व है-द्रौपदी मुर्मू.

➡दिल्ली-बदरपुर में गैस रिफिलिंग के दौरान ब्लास्ट, सिलेंडर ब्लास्ट का लाइव वीडियो आया सामने, एक दर्जन से ज्यादा सिलेंडरों में विस्फोट, बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में होती थी रिफिलिंग.

➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बड़ी बैठक, बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बैठक में मौजूद, संगठन मंत्री भिखु भाई दलसानिया भी हैं मौजूद, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी बैठक में भी मौजूद , बिहार झारखंड के संगठन मंत्री नागेंद्र जी पहुंचे.

➡दिल्ली- पद्मश्री पुरस्कार 2024 का एलान, 33 लोगों को दिया जाएगा पद्मश्री,हेमचंद्र मांझी को पद्मश्री पुरस्कार ,पार्वती बरुआ, जागेश्वर यादव को पद्मश्री ,चार्मी मुर्मू, सोमन्ना को पद्मश्री पुरस्कार ,सर्वेश्वर, सांगथाम को पद्मश्री पुरस्कार

➡अहमदाबाद-अडानी ग्रुप के एसीसी CEO अजय कपूर ने दी जानकारी, ‘कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में 12 महीनों में बदलाव देखा’, अडानी समूह की सीमेंट क्षमता को 77.4 MPTA पहुंचाया , ‘इससे स्थायी आधार पर मात्रा और राजस्व में वृद्धि होगी’, समीक्षाधीन तिमाही से कंपनी का राजस्व 4,918.34 करोड़, 2023 की तीसरी तिमाही के 4,577.66 करोड़ से 7.44% अधिक, ACC के शेयर 5.98% तक उछलकर 2,369.80 रुपए पहुंचे, कंपनी ने सभी वित्तीय मैट्रिक्स में महत्वपूर्ण सुधार किया, EBITDA मार्जिन 1 8.4 प्रतिशत से 18.4 प्रतिशत हो गया.

➡अहमदाबाद-अडानी पावर के FY24 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित, अडानी पावर का राजस्व 72% बढ़कर 13,405 करोड़ रुपये, अडानी पावर लिमिटेड के सीईओ एसबी ख्यालिया ने कहा, उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को प्रदर्शन जारी रखा-CEO, महान में 1,600 मेगावाट की ब्राउनफील्ड क्षमता विस्तार ट्रैक पर, जो वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में चालू की गई थी, 9वीं तिमाही में सतत परिचालन राजस्व में वृद्धि दर्ज हुई, EBITDA में वृद्धि मुख्य रूप से राजस्व में वृद्धि की तुलना , मुख्य रूप से कम आयात ईंधन की कीमतों,ईंधन लागत, उच्च टैरिफ के कारण व्यापारी बिक्री से अधिक योगदान, 2023-24 के 9 महीनों में EBITDA समान कारणों से अधिक रहा, 9M FY 2023-24 के लिए मूल्यह्रास शुल्क बढ़कर 2487
[25/01, 10:58 pm] Ramendra Bhushan Pandey Milkipur Ayodhya: अयोध्या।

भगवान रामलला का दर्शन शुरू होते ही अयोध्या में शुरू हुई भक्तों से लूट,

तेढी बाजार स्थित विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित अरुंधती भवन मल्टीलेवल पार्किंग में संचालित शबरी रसोई में 55/- रुपए की एक चाय व 65/- रुपए के दो टोस्ट (ब्रेड), 2.5% जीएसटी अलग से लिया जा रहा है रामभक्तों से, बाहर से आने वाले भक्तों में इस मंहगाई से रोष, लोगों ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से की शिकायत, प्राधिकरण/नगर निगम/खाद्य सुरक्षा विभाग को उठाना होगा उचित कदम।

नाम शबरी रसोई, काम सूर्पनखा वाले।

Related Articles

Back to top button