उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर रात 10:30 बजे की बड़ी खबरें……. 11.10.2024

➡लखनऊ – EOW साइबर क्राइम सेल ने जालसाज को किया अरेस्ट, करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने वाला जालसाज गिरफ्तार, सहायक महाप्रबंधक राघवेंद्र सिंह दिल्ली से हुआ अरेस्ट, कंपनी की फर्जी ईमेल ID बना किया था 18.8 करोड़ का फ्रॉड, बिजनौर में NACL कंपनी में सहायक महाप्रबंधक था राघवेंद्र सिंह, तमाम फर्मों के लेनदेन के हिसाब में हेराफेरी कर किया फ्रॉड, कम्पनी की ऑडिट रिपोर्ट में हुआ था फर्जीवाड़े का खुलासा, 19 जून को कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने दर्ज कराई थी FIR, लखनऊ के बिजनौर थाने में कराई थी एफआईआर दर्ज , मामले की जांच EOW साइबर क्राइम सेल को सौंपी गई थी, जांच टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा.

➡लखनऊ – ऐशबाग ग्राउंड में 60 फीट विशालकाय रावण का दहन , दशहरे पर किया गया विशालकाय रावण का पुतला तैयार, दशहरे पर रामलीला मंचन में श्रीराम रावण का करेंगे वध, रावण पर विजय के साथ ऐशबाग में मनाया जाएगा जश्न , शानदार आतिशबाजी के बीच होगा रावण के पुतले का दहन, एक अलग थीम के साथ रावण के पुतले का होगा दहन, बड़ी संख्या में रावण दहन को देखने के लिए पहुंचेंगे लोग, रावण दहन में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक भी होंगे शामिल, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा समेत कई लोग होंगे शामिल, कल 8.30 बजे होगा ऐशबाग ग्राउंड में रावण के पुतले का दहन.

➡लखनऊ- कवरेज पर गए पत्रकार के साथ मारपीट, मारपीट के साथ चैनल की माइक,ID भी छीनी, सुधीर राठौर और 15- 20 अज्ञात लोगों ने किया हमला, थाने पर तहरीर,आरोपी की शिनाख्त के बाद कार्रवाई नहीं, कई घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने नहीं की FIR दर्ज, घटना स्थल से पुलिस के सामने आरोपी हुआ फ़रार, पीड़ित कार्रवाई के लिए थाने में मौजूद,आरोपी गायब, जानकीपुरम थाने के CPL डायग्नोस्टिक सेंटर का मामला.

➡लखनऊ- ब्रज क्षेत्र के विकास पर सीएम योगी का फोकसवृंदावन बाईपास से व्यापार,उद्योग को मिलेगी रफ्तार, परियोजना में 16.75 किमी लंबे वृंदावन बाईपास का निर्माण, श्रद्धालुओं के लिए बांके बिहारी के दर्शन होंगे आसान, सामाजिक-आर्थिक विकास में होगी महत्वपूर्ण भूमिका.

➡लखनऊ – यूपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, प्रदेशवासियों को विजयादशमी की बधाई,शुभकामनाएं दी, धर्म और सत्य की शाश्वतता पर्व के मूल में है- भूपेंद्र, सत्य की सार्वभौमिकता सदाचरण के लिए प्रेरित करती है, सत्य तथा धर्म की विजय का पुण्य पर्व विजयादशमी है.

➡लखनऊ- लोटन राम निषाद पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, X हैंडल पर भ्रामक जानकारी पोस्ट करने पर केस, एमपी की घटना काशी की बताकर किया था ट्वीट, यूपी पुलिस ने वायरल मामले की पड़ताल की, पड़ताल में पाया गया शेयर वीडियो मध्यप्रदेश का है, भ्रामक जानकारी शेयर करने,मतभेद फैलाने पर मुकदमा.

➡अलीगढ़ – पुलिस को पीछा करता देख युवक ने नदी में लगाई छलांग, नदी में डूब रहे युवक को राहगीरों ने बचाने का प्रयास किया, पुलिस पर आरोप नदी में डूब रहे युवक को बचाने नहीं दिया, नदी में डूबे युवक का तीसरे दिन भी नहीं लगा कोई सूराग, युवक का शव न मिलने पर परिजनों ने रोड पर काटा हंगामा, एक बाइक पर चार लोग बीमार दोस्त को देखने जा रहे थे, वहीं काली नदी के समीप पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र का मामला.

➡बाराबंकी- भगहर झील में नाव पलटने से महिला की मौत, परिजनों ने सीएचसी पर शव रखकर किया हंगामा, पति को खाना देकर वापस आते समय हुआ हादसा, भगहर झील में नाव पलटने से डूबी थी महिला, लोगों ने महिला को नदी से निकाल कर CHC पहुंचाया, इलाज के दौरान डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित किया, पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों ने हंगामा किया समाप्त, रामनगर क्षेत्र के भगहर झील चैनपुरवा गांव का मामला.

➡संभल – 2 पक्ष जमीन की खरीददारी को लेकर आपस में भिड़े, दोनों ओर से जमकर चले लाठी डंडे, दोनों पक्षों के पांच लोग घायल पहुंचे कोतवाली, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने सभी घायलों कों भेजा अस्पताल, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरा का मामला.

➡मेरठ- भरभराकर गिरा 100 साल पुराना मकान, सड़क पर चारों तरफ फैला मलबा, हादसा होने से बचा, मकान गिरने की आवाज़ सुन लोग घरों से बाहर निकले, मकान गिरने की पूरी घटना पास में लगे CCTV में क़ैद, कैंटोनमेंट बोर्ड कई बार मकान गिराने का दे चुका नोटिस, सदर बाजार थाना क्षेत्र के ढोलकी मोहल्ले का मामला.

➡उन्नाव- थाने के सामने सर्राफ के साथ लाखों की टप्पेबाजी, देर रात कानपुर से ई रिक्शा से जा रहा था व्यापारी, ई रिक्शा चालक ने किराया लेते समय किया विवाद, सवारी बनकर बैठा युवक मौका पाकर बैग लेकर फरार, व्यापारी महेश वर्मा ने गंगा घाट कोतवाली में दी तहरीर, कई घंटे बाद भई पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR, गंगाघाट कोतवाली के सामने का मामला.

➡अमेठी- दबंग लोगों ने युवक को दौड़ाकर पीटा, मामूली बात को लेकर युवक को पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मारपीट की सूचना पर पहुंची महिलाएं, महिलाएं भी युवक को बचाने में जुटी, पुलिस ने 4 लोगों को लिया हिरासत में, मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के मड़वा गांव का मामला.

➡अमरोहा- अमरोहा में जमकर हुई पत्थरबाजी की घटना, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए पत्थर मारते लोग, एक ही परिवार के बीच चला ईंट पत्थर, मची भगदड़,, परिवार में मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने शांति भंग में आरोपियों का किया चालान, कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है वायरल वीडियो, नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इस्लाम नगर का मामला.

➡गोरखपुर – सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में करेंगे रात्रि विश्राम, दौरे के तीसरे दिन CM सुबह करेंगे पूजा अर्चना,गोसेवा, कल विजयदशमी के दिन सुबह करेंगे पूजा अर्चना, 9 बजे के बाद श्रीनाथजी का विशिष्ट पूजन करेंगे CM, मंदिर परिसर में स्थित देव विग्रहों का पूजन करेंगे CM, 1 से 3 बजे तक मंदिर में होगा तिलकोत्सव कार्यक्रम, 4 बजे गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में रथ पर सवार होकर CM, मानसरोवर मंदिर पर पहुंच देव विग्रहों का करेंगे पूजन.

➡बदायूं – भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने दो अलग-अलग बाइक सवारों को रौंदा, इलाज के दौरान घायलों को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, उसावां के साड़ी और अलापुर के रहने वाले है मृतक, उसावां थाना क्षेत्र की साड़ी के पास हुआ हादसा.

➡मथुरा- कांग्रेस कमेटी ने मेयर विनोद अग्रवाल का फूंका पुतला, शहर के हृदय स्थल होली गेट पर किया जोरदार प्रदर्शन, कॉलोनी में बच्चियों से हुई अश्लीलता को बनाया मुद्दा , लोगों ने पीट-पीटकर आरोपी XEN को किया था पुलिस के हवाले, आरोपी का पक्ष लेने पर मेयर के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन.

➡अम्बेडकरनगर- नगर पंचायत जहांगीरगंज के EO की पिटाई का आरोप, कार्यालय में घुसकर पिटाई और अभद्रता का आरोप , उपस्थिति पंजिका,अन्य सरकारी दस्तावेज फाड़ने का आरोप, चेयरमैन के प्रतिनिधि और साथियों पर पिटाई का आरोप, चेयरमैन प्रतिनिधि समेत 2 नामजद,4 अज्ञात पर केस, अधिशाषी अधिकारी की तहरीर पर जहांगीरगंज थाने में FIR.

➡रायबरेली- मेले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, कार सवार दबंग युवक को पीटकर हुए फरार, दबंगों की पिटाई से युवक हुआ घायल, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया, पुलिस सुरक्षा के बाद भी कार सवार फरार, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के NTPC की घटना.

➡हरदोई – तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार महिला की मौत, 2 लोग गंभीर घायल, नशे में थे कार सवार,कार में मिली बियर की बोतलें, ग्रामीणों ने एक को पकड़कर पुलिस के किया हवाले, पाली से शाहाबाद की तरफ आ रहे थे कार सवार, शाहाबाद कोतवाली के ग्राम सहोरा का है मामला.

➡बस्ती- अधीक्षण अभियंता पर लगाया मनमानी का आरोप, 100 करोड़ के टेंडर को चहेते में बांटने का लगा आरोप, 2 से 3 ठेकेदारों को दिया गया टेंडर, जबकि 10 से 15 ठेकेदारों ने किया था आवेदन, भाकियू के मंडल अध्यक्ष ने मंडलायुक्त से की शिकायत.

➡सोनभद्र- बीच सड़क युवक को पीटते हुए का वीडियो वायरल, वीडियो में 1 युवक को पीटते नजर आ रहे युवक, मौके पर मौजूद तमाशबीनों ने बनाया वीडियो, होटल पर खाना खाने को लेकर हुआ विवाद, अनपरा थाना क्षेत्र का मामला.

➡प्रतापगढ़- लोकनायक जेपी नारायण की मनाई गई जयंती, समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने किया याद, JPNIC में श्रद्धांजलि न देने पर कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, अंबेडकर चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

➡कानपुर देहात – दलित महिला के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना, विरोध करने पर दबंगों ने दंपति को पीटा, महिला ने पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग, रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र की घटना.

➡फतेहपुर- सरद कोतवाली पुलिस ने शातिर अभियुक्त को पकड़ा, कब्जे से बाइक, अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, सदर कोतवाली के लोधी गंज अंडरपास से किया अरेस्ट.

➡दिल्ली- दिल्ली की सीएम आतिशी को नया बंगला अलॉट, जिस बंगले में रहते थे केजरीवाल,वहीं अलॉट हुआ, अरविंद केजरीवाल पहले इसी बंगले में रहते थे, PWD ने CM आतिशी को आवास आवंटित किया, 6 फ्लैग स्टाफ रोड का CM आवास हुआ आवंटित.

➡तमिलनाडु- एयर इंडिया के विमान की सुरक्षित लैंडिग, एयर इंडिया के विमान ने सुरक्षित लैंड किया, त्रिची एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग, करीब ढाई घंटे से विमान यात्री होते रहे परेशान, एयर इंडिया के विमान में 141 यात्री से सवार, ढाई घंटे से हवा में चक्कर लगा रहा था विमान, विमान का गेयर खराब था,फिर भी सुरक्षित लैंडिंग, पायलट ने सूझबूझ से 141 लोगों की जान बचाई, हाईड्रोलिक सिस्टम खराब होने के बावजूद सेफ लैंडिंग, त्रिची एयरपोर्ट पर हाहाकार मचा हुआ था, सुरक्षित लैंडिंग से देशभर में खुशी की लहर.

➡️तमिलनाडु में बड़ा रेल हादसा, तिरुवल्लुर में मालगाड़ी से टकराई दरभंगा एक्सप्रेस; दो बोगियों में लगी आग।
तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस की मालगाड़ी से हुई दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हादसे में 3 कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है, जिसमें कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।

Related Articles

Back to top button