उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें…. 30.08.2023

➡️लखनऊ- किसान अधिक दाम वसूलने की कर रहे शिकायत, मामले की किसान कंट्रोल रूम पर कर रहे शिकायत, खाद की बोरी पर अधिक दाम वसूलने पर कार्रवाई, खाद के साथ टैगिंग करने वालों पर भी कार्रवाई, शिकायत मिलने पर लाइसेंस निलंबित होंगे, निलंबन के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी, खाद की बोरी पर अधिक दाम वसूलने सख्ती, कृषि विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर, यूरिया,डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है-अधिकारी, जिले में यूरिया और डीएपी पर्याप्त मात्रा में-अधिकारी.

➡️लखनऊ- बिजली बिल में अधिभार का करंट देने की तैयारी, दीपावली से पहले अधिभार का करंट देने की तैयारी, नियामक आयोग ने करंट देने की तैयारी, नियामक आयोग ने कारपोरेशन ने मांगी आपत्ति, ईंधन अधिभार लगाने पर कारपोरेशन ने मांगी आपत्ति, दीपावली से पहले ईंधन अधिभार शुल्क लग सकता है, अधिभार शुल्क लगाकर लोगों की बिल बढ़ाने की तैयारी.

➡️लखनऊ- मतदाता सूची पुनरीक्षरण अभियान में आए 77514 आवेदन, 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चला पुनरीक्षरण अभियान, एक महीने के विशेष पुनरीक्षण अभियान में नए आवेदन, नए नाम जोड़ने और संशोधन के लिए आए आवेदन, इनमें से नए नाम शामिल करने के लिए 31821 आवेदन, आवेदन में बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र सबसे आगे.

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ घोषी चुनाव में करेंगे जनसभा, घोषी उपचुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है , अब घोषी में सियासी पारा और गर्म करने जाएंगे सीएम, सीएम की रैली को लेकर पार्टी ने शुरू की तैयारियां तेज, दूसरी ओर संगठन,बीजेपी के नेताओं का लगा है जमावड़ा.

➡️लखनऊ- रक्षाबंधन पर मिठाई की खपत देखते हुए छापेमारी, खाद सुरक्षा औषधि प्रशासन की टीमों की छापेमारी, एफएसडीए ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से 21 नमूने लिये, एफएसडीए की टीमों ने विक्रांत खंड में सैंपल लिए, विशाल खंड भी छापेमारी कर टीम ने सैंपल लिये, लखनऊ की 21 दुकानों पर FSDA ने की छापेमारी, त्यौहार को देखते हुए एफएसडीए ने तेज की छापेमारी.

➡️लखनऊ – शिक्षक दिवस पर सम्मानित किए जाएंगे उत्कृष्ट शिक्षक, हर जिले में सम्मानित किए जाएंगे उत्कृष्ट शिक्षक, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एक समिति बनाई, इस संबंध में जिला स्तर पर एक समिति बनाई, जिले में चार प्रकार के शिक्षकों का किया जाएगा चयन.

➡️लखनऊ- यूपी में दुग्ध उत्पादों के 6 नए प्लांट बनेंगे, इस साल नए 6 डेयरी प्लांट काम शुरू कर देंगे, बागपत, बाराबंकी, हापुड़, बुलंदशहर में नए प्लांट, हाथरस में एक और बरेली में 2 प्लांट बनेंगे.

➡️हापुड़- वकीलों पर प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज का मामला, लाठीचार्ज के बाद वकीलों में भारी आक्रोश, लाठीचार्ज के बाद अब गरमा गई राजनीति, प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने यात्रियों को पीटा, जाम से निकलकर जा रहे कई यात्रियों को पीटा, दो घण्टे चिलचिलाती धूम में खड़े रहे थे यात्री, लाठीचार्ज में 12 वकील,6 पुलिसकर्मी हुए घायल, बार के पूर्व अध्यक्ष अजीत चौधरी की हालत गंभीर, मामले में एक महिला सिपाही भी मेरठ में भर्ती, कचहरी में कैदियों ने वकीलों के खिलाफ की नारेबाजी, लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे वकील , सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल तैनात, कचहरी के आसपास पुलिस फोर्स किया गया तैनात, हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡️ मेरठ -क्रोम होटल के प्रबंधन से पूछताछ को बुलाया, होटल प्रबंधन को पुलिस ने दिया है नोटिस, दो दिन में जवाब नहीं तो मुकदमा दर्ज होगा, सांसद पुत्र ने होटल में किया हिंदू छात्रा से रेप, बिना आईडी के होटल में आरोपी को मिला रूम, वारदात के बाद होटल ने CCTV वीडियो हटाये, आपराधिक साजिश करने वाले होटल पर सील नहीं, इसी होटल की कॉलगर्ल्स की एलबम हुई है वायरल, होटल में बिना ID सैक्स रैकेट का धंधा भी चल रहा, क्रोम होटल के मालिक नारंग के अफसरों से रिश्ते हैं.

➡️मिर्जापुर- नगर पालिका ईओ अंगद गुप्ता पर गंभीर आरोप, मनमानी और तानाशाही से सभासदों में नाराजगी, कल ईओ से मिलने पहुंचे सभासदों की नोकझोक, नगर की समस्याओं से ईओ को नहीं है कोई मतलब, सफाई,स्टीट लाइट की समस्या को दुरुस्त नहीं किया, ईओ ने सभासदों का अपने कार्यालय में किया अपमान, अपने कार्यालय से बीजेपी सभासदों को भगाया, रक्षाबंधन के बाद बोर्ड की बैठक में देंगे प्रस्ताव , ईओ अंगद गुप्ता को हटाने का प्रस्ताव देंगे सभासद.

➡️झांसी- हॉकी म्यूजियम पर बोले झांसी नगर आयुक्त , विश्व का पहले हॉकी म्यूजियम है-नगर आयुक्त, मेजर ध्यानचंद संग्रहालय के म्यूजियम-नगर आयुक्त, म्यूजियम देखने के लिए शुल्क लगेगा-नगर आयुक्त, 150-100 रुपये शुल्क रखा गया-नगर आयुक्त, 5 साल के बच्चे के लिए निःशुल्क सेवा-पुलकित गर्ग.

➡️मेरठ- हापुड़ में आंदोलनरत वकीलों पर पुलिस लाठीचार्ज का मामला, वेस्ट यूपी के सभी जिलों में आज बंद रहेगा कोर्ट का काम, वकीलों ने हापुड़ कांड के विरोध में कामकाज बंद किया, लाठीचार्ज करने वाले अफसरों को निलंबित करने की मांग, सभी पुलिसवालों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हो- बार, आज वकील करेंगे पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, ज्ञापन देंगे, हापुड़ में वकील पर फर्जी केस के खिलाफ था आंदोलन.

➡️मेरठ- वेदांता अस्पताल में शिशु की मौत का मामला, सीएमओ ने अस्पताल का पंजीयन निरस्त किया, डॉक्टरों की लापरवाही से गयी नवजात की जान, जानी के बबलू का नवजात बच्चा भर्ती किया था, तीन सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट पर कार्रवाई, मेरठ के शास्त्रीनगर में है वेदान्त अस्पताल.

➡️बागपत- चाइनीज मांझे से डॉक्टर की कटी गर्दन, स्कूटी पर सवार डॉक्टर की कटी गर्दन, घायल डॉक्टर को अस्पताल में किया भर्ती, घायल डॉक्टर की गर्दन में आए तीन टाके, रोक के बाद भी चाइनीज मांझे की हो रही बिक्री , खेकड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद कॉलोनी का मामला.

➡️हापुड़- तेज रफ्तार दूध कैंटर ने व्यक्ति को मारी टक्कर, हादसे में व्यक्ति की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, एसडीएम को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े, पुलिस ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया, धौलाना क्षेत्र के धौलाना कस्बे का मामला.

➡️लखीमपुर- मैरिज लान में अचानक धमाके से दहशत, कई धमाकों की आवाज से लोगों में दहशत, धमाके से मैरिज लॉन का टीनशेड क्षतिग्रस्त, धमाके में दो चारपहिया वाहन हुए क्षतिग्रस्त, हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं, बरखेरिया जाट मैरिज लान में बारूद से धमाका.

➡️रायबरेली- रक्षाबंधन पर योगी सरकार का महिलाओं को तोहफा, आज और कल महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा, जिले में कुल 152 बसों से महिलाएं कर सकेंगी सफर, महिलाओं को नहीं होगी सफर में कोई दिक्कत-एआरएम.

➡️ग्रेटर नोएडा- STF बनकर लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार, कार में पूछताछ के लिए बैठाकर करता था किडनैप, अपहरण कर लूट की घटनाओं को देता था अंजाम, आरोपी पर 8 से अधिक लूट के केस दर्ज हैं, कार में पुलिस की कैप रखकर करते थे वारदातें, आरोपी के एक साथी की तलाश में जुटी पुलिस, क्नॉलेज पार्क पुलिस ने आरोपियों पर की कार्रवाई.

➡️शामली- खुलेआम फायरिंग,पथराव करने की वीडियो वायरल, एक तरफ से हुआ पथराव,दूसरी तरफ से फायरिंग, बंदूक से फायरिंग करने का वीडियो हुआ वायरल, फायरिंग,पथराव की घटना से दहशत का माहौल, दो पक्षों में मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद, कैराना क्षेत्र के मोहल्ला इमामबाड़ा का मामला.

➡️रायबरेली- दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर, टक्कर लगने बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, एक की हालत गंभीर,अस्पताल में कराया भर्ती, पीआरवी 1763 के सिपाही ने कराया भर्ती, सीएचसी में चल रहा है घायलों का इलाज, डलमऊ क्षेत्र मधकरपुर के पास हुआ हादसा.

➡️ग्रेटर नोएडा- NGO का बैंक खाता हैक कर करोड़ों की चोरी , खाता हैक कर 4 करोड़ का किया ट्रांजेक्शन, खाता हैक कर उसमें डलवाए 4 करोड़ रुपए, अलग-अलग खातों में उन पैसों को किया ट्रांसफर, 2 दिन तक हैकर्स खाते में करते रहे लेनदेन, दूसरे देश में बैठे हैकरों पर मनी लॉन्ड्री करने का शक, पैसे ट्रांसफर हुए खातों की जांच में जुटी पुलिस, दनकौर के बिलासपुर पंजाब नेशनल बैंक की घटना.

➡️लखीमपुर- वायरल बुखार के प्रकोप से लोग परेशान, इलाके में 50 से ज्यादा लोग बुखार से पीड़ित, बुखार के चलते दो लोगों की मौत भी हो चुकी, स्वास्थ्य विभाग बुखार मौतों को लेकर अनजान, प्राइवेट अस्पताल डेंगू का इलाज कर रहे, मैलानी इलाके में फैले बुखार से लोगों में दहशत.

➡️ग्रेटर नोएडा- शोरूम में घुसकर व्यापारी को मारी गोली, कपड़े खरीदने को लेकर विवाद के बाद फायरिंग, दुकानदार और दबंगों से हुआ था विवाद, गोली मारते हुए घटना CCTV कैमरे में कैद, घायल व्यापारी को अस्पताल में कराया भर्ती, ICU में भर्ती व्यापारी की हालत गंभीर बनी है, दनकौर क्षेत्र के मंडी श्याम नगर की घटना.

➡️हरदोई- मिठाई,परचून की दुकान में लगी भीषण आग , नगर पंचायत के पास दुकान में लगी आग, अज्ञात कारणों से दुकान में लगी भीषण आग, दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मसक्कत के बाद पाया काबू, अज्ञात लोगों पर आग लगाने का लगा रहे आरोप, पाली कस्बे के मोहल्ला बाजार की घटना.

➡️बलिया- घर के बाहर चाकू से गोदकर युवक की हत्या , युवक की चाकू से गोद-गोद कर निर्मम हत्या, घटना की जानकारी पर पहुंचे एसपी,पुलिस, घटनास्थल पर सर्विलांस और SOG टीम मौजूद, रक्षाबंधन के दिन भाई की हुई निर्मम हत्या-बहन, पुलिस की सेवा में जाना चाहता था मेरा भाई- बहन, मेरा एक ही भाई था अब किसको राखी बांधूंगी- बहन, खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर गांव की घटना.

➡️बरेली- 16 वर्ष पूर्व सिपाही की हत्या का मामला , 4 बदमाश दोषी सभी को होगी आज सजा , 19 जनवरी 2007 को हुई थी बदमाशों से मुठभेड़, 4 गोलियां लगने के बाद सिपाही की हुई थी मौत , विशेष न्यायाधीश सुरेश कुमार आज सुनाएंगे फैसला, फतेगंज पश्चिमी के नखासा बाजार में हुई थी घटना.

➡️नोएडा- किन्नरों की आपसी रंजिश बढ़ने की आशंका, पुलिस की लापरवाही से रंजिश बढ़ने की आशंका, हिना किन्नर ने कमिश्नर से लगाई मदद की गुहार, गाजियाबाद के किन्नरों पर मारपीट का आरोप, इलाके बटवारे को लेकर धमकी देने का आरोप, दादरी थाने में की थी शिकायत नहीं हुई कार्रवाई, CP लक्ष्मी सिंह से शिकायत कर मदद की गुहार, पहले भी किन्नरों के बीच हो चुका खुनी संघर्ष.

➡️हापुड़- प्रदर्शन के दौरान वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला, वकीलों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में दर्ज किया केस, 15 नामजद समेत 200 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, महिला पुलिसकर्मी से मारपीट, अन्य धाराओं में केस
वकीलों के प्रदर्शन के दौरान कल हुआ था लाठीचार्ज, लाठीचार्ज की घटना से आक्रोशित वकीलों ने की हड़ताल , महिला अधिवक्ता,पिता पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज.

➡️मिर्जापुर- गंगा नदी पर बने भटौली पुल की लाइट चोरी, सभी सोलर लाइट की बैटरी,सोलर सिस्टम चोरी, रात में पक्का पुल पर आना जाना हुआ मुश्किल, घाट किनारे होता हैं शवदाह,लोगों को परेशानी, रोशनी की व्यवस्था न होने से वारदातों का डर, मझवा विधानसभा के भटौली पुल का मामला.

➡️प्रयागराज- मुख्तार की अपील पर इलाहाबाद HC में हुई सुनवाई, गैंगस्टर मामले में मिली दस साल की सजा पर सुनवाई, सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर HC में हुई सुनवाई, लिहाजा याची को इस मामले में बरी किया जाय, जस्टिस राजबीर सिंह की सिंगल बेंच कर रही सुनवाई.

➡️शामली- शामली में 2 बच्चों के शव मिलने से मचा हड़कंप, दो दिन से लापता मासूम दो बच्चों के शव बरामद, प्रथम क्लास के छात्र खालिक,विशु का शव बरामद, गांव के पास तालाब के अंदर से शव बरामद हुए, बच्चों के शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शवों को निकाला, थानाभवन थाना क्षेत्र के हिंड गांव की घटना…

➡️सोनभद्र- बाइक सवार को कार ने मारी भीषण टक्कर , टक्कर मारने का CCTV फुटेज आया सामने, मंगललार को कार ने बाइक में मारी थी टक्कर, टक्कर मारने के बाद बोलेरो को भी मारी थी टक्कर, रॉन्ग साइड से आ रही बोलेरो से भी टकराई, कार की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत , कार सवार मौके पर कार छोड़कर हुआ था फरार, शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना कस्बे का मामला.

➡️हमीरपुर- मकान के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो महिलाओं ने विधवा महिला की जमकर की पिटाई, स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला किया दर्ज, सुमेरपुर क्षेत्र के चंद्रशेखर आजाद नगर का मामला.

➡️बागपत- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या करने का आरोप, ससुरालियों पर लगाया हत्या करने का आरोप, दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या का आरोप, परिजनों की तहरीर पर 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बिनौली थाना क्षेत्र के फजलपुर गांव का मामला.

➡️सहारनपुर- हापुड़,मेरठ की घटना को लेकर वकील हड़ताल पर, सहारनपुर में आज हड़ताल पर रहेंगे जिले के वकील, वकीलों पर प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज का विरोध, लाठीचार्ज के बाद वकीलों में भारी आक्रोश, लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे वकील , सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल तैनात, कचहरी के आसपास पुलिस फोर्स किया गया तैनात.

➡️बस्ती- नदी के कटान के भय से दहशत में ग्रामीण, दहशत में गांव के ग्रामीण पलायन को मजबूर, अपने आशियाने को तोड़ने को मजबूर हैं किसान, सैकड़ों बीघे खेती की जमनी नदी में समाई, गांव से नदी महज 50 मीटर ही दूर तक पहुंची, मुख्यधारा को गांव की तरफ बढ़ता देख चिंता बढ़ी, बैडारी एहतमाली के मईपुर गांव का पूरा मामला.

➡️शाहजहांपुर- शारदा नहर में डूबा कक्षा 9 का छात्र , 2 दिन पहले घर से निकला था छात्र, नहर के किनारे मिली चप्पल और साइकिल, 2 दिन से नहर के किनारे बैठा है परिवार, पुलिस,फायर ब्रिगेड से मदद की फरियाद, सिधौली के उमरिया पुल के पास की घटना.

➡️हमीरपुर- पछइया लोहार को दबंगों ने जमकर पीटा, बीच रोड दौड़ा दौड़ाकर लाठियों से पीटा, दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का वीडियो हुआ वायरल, मामूली बात को लेकर दबंगों ने की पिटाई, रोड किनारे अपना जीवन यापन करते हैं लोहार, सदर कोतवाली क्षेत्र के अखिल की घटना.

➡️हमीरपुर- अधेड़ को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बीच रोड लाठी, डंडों से जमकर पिटाई की, अधेड़ को पीटने का वीडियो वायरल हुआ, सदर कोतवाली के अखिल तिराहे का मामला.

➡️झांसी- झांसी के जिला कारागार में महिलाओं की भीड़, राखी बांधने के लिए भारी संख्या में पहुंची बहनें, जेल में बन्दी अपनी बहनों का करते हैं इंतजार, राखी बंधवाने के लिए बहनों का करते हैं इंतजार.

➡️देहरादून- उत्तराखंड का चिकित्सा शिक्षा विभाग विवादों में , मेडिकल कॉलेज की इमारत गिराई जाएगी- आर.राजेश, सचिव चिकित्सा शिक्षा राजेश कुमार ने दिये आदेश , रुद्रपुर में 27 करोड़ की लागत से बना था भवन, मेडिकल कॉलेज की इमारत ध्वस्त होगी- स्वास्थ्य सचिव, अव्यवस्थित बिल्डिंग का निर्माण किया गया है, मानकों के हिसाब से नहीं बनाई गई थी बिल्डिंग , आईआईटी की जांच में मिलीं थी तमाम खामियां, बिल्डिंग निर्माण के खर्च का पैसा वसूला जाएगा, कार्यदायी संस्था से खर्च का पैसा वसूला जाएगा.

➡️देहरादून- नदी और गाड़ गदेरों के किनारे बसावट क मामला, बसावट को लेकर धामी सरकार बहुत गम्भरी है, मुख्यमंत्री इस मामले पर काफी गंभीर हैं, आपदा राज्य में हर साल आती है- महेंद्र भट्ट, उन जगहों पर निर्माण करना हानिकारक है- महेंद्र, जनता से आग्रह ऐसे स्थानों पर निर्माण न करें.

➡️देहरादून- नदी और गाड़ गदेरों के किनारे बसावट क मामला, बसावट को लेकर धामी सरकार बहुत गम्भरी है, मुख्यमंत्री इस मामले पर काफी गंभीर हैं, आपदा राज्य में हर साल आती है- महेंद्र भट्ट, उन जगहों पर निर्माण करना हानिकारक है- महेंद्र, जनता से आग्रह ऐसे स्थानों पर निर्माण न करें.

➡️देहरादून- कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता ने सरकार पर आरोप लगाया , सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करने का आरोप , बीजेपी ने भी कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया, कांग्रेस पर चुनाव में षड्यंत्र करने का आरोप लगाया, बॉबी पंवार को माहौल खराब करने के लिए भेजा-बीजेपी , कांग्रेस के पास जनाधार कुछ बचा नहीं-बीजेपी.

➡️देहरादून- विधानसभा कोटद्वार में काफी आपदा ने दस्तक दी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी की विधानसभा क्षेत्र है , शहरी इलाके में नुकशान,पार्वतीय इलाकों में बादल फटे, विधानसभा अध्यक्ष ने नुकशान का का कारण बताया, नदियों के आसपास हुए अतिक्रमण को कारण बताया , पहाड़ों में बदलते मौसम को भी जिम्मेदार बताया.

➡️रुड़की- ड्रग्स विभाग और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, छापेमारी में एक दवा फर्म पर कार्रवाई की गई, जिसमें भारी संख्या में नकली दवाइयां पाई गई, मामले में एक आरोपी को भी हिरासत में लिया, एनिमल फूड सप्लीमेंट बनाने की आड़ में खेल, नकली दवाइयों का गोरखधंधा चलाया जा रहा है, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मतलबपुर का मामला.

➡️कोटद्वार- हाईकोर्ट के कड़े निर्देशों के बाद चल रहा अभियान, पौड़ी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी, मामले में भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आ गए हैं, आपदा की इस घड़ी में कोटद्वार जूझ रहा है-कांग्रेस, सरकार नाकामी के कारण लोगों को परेशान कर रही-कांग्रेस, अवैध अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया जा रहा-कांग्रेस, बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा हाईकोर्ट के निर्देश पर हो रहा.

➡️देहरादून- वन विभाग के ड्राइवर ने जहर खाकर आत्महत्या की, दून अस्पताल में इलाज के दौरान चालक की मौत हुई, सैलरी न मिलने के चलते ड्राइवर ने जहर खाया, वन विभाग के 200 कर्मचारियों को नहीं मिली सैलरी, 2 माह से सैलरी न मिलने से कर्मचारी परेशान हैं.

➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, पीएम ने ट्वीट कर रक्षाबंधन की बधाई दी, अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का पर्व- पीएम, रक्षाबंधन हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब- PM.

➡️दिल्ली- 28 अगस्त को दिल्ली मेट्रो ने तोड़ा रिकॉर्ड, मेट्रो में सबसे ज्यादा यात्रियों ने की सफर, 68 लाख 16 हजार से अधिक यात्रियों ने की सफर.

Related Articles

Back to top button