उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें….. 29.01.2023

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें….. 29.01.2023

➡️लखनऊ- जी-20 समिट को लेकर विकास एवं सौंदर्यीकरण जारी , एलडीए उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों के बैठक की, विकास एवं सौंदर्यीकरण को लेकर कार्यों की रिपोर्ट मांगी, अधिकारियों,ठेकेदारों के साथ बैठक कर प्रगति रिपोर्ट तलब की, कार्यों को समयसीमा में पूरा करने का अल्टीमेटम दिया, जी-20 को लेकर शहीद पथ पर लगेंगे 1 लाख पौधे, 50 हजार पौधों से गुलजार होगी G20 रोड.

➡️लखनऊ- एयरपोर्ट पर नहीं दिया प्रवेश, यात्रियों का हंगामा, टर्मिनल टी-1 पर पहुंचे यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया, यात्री फैज अहमद खान ने शिकायत दर्ज कराई, यात्री ने ट्विटर पर इसकी शिकायत दर्ज कराई, इंडिगो के ग्राउंड स्टाफ की लापरवाही से परेशानी, उन्हें बोडिंग प्वॉइंट तक नहीं जाने दिया गया, एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को प्रवेश कराया, वीडियो वायरल होने पर खेद व्यक्त किया है.

➡️लखनऊ- दो घंटे में 20 अल्ट्रासाउंड, बाकी को दे दी गई तारीख, सिविल अस्पताल में देर से आते हैं डॉक्टर मरीज परेशान, सुबह 8 बजे के बजाय 11 बजे आते हैं डॉक्टर , आने वाले मरीजों के लिए इलाज की राह आसान नहीं, अस्पताल में दो रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टरों की तैनाती है.

➡️लखनऊ- निजी ब्लड बैंकों में लागू होगा बायोमीट्रिक सिस्टम, अंगूठे का निशान लेने के बाद ही दिया जाएगा खून, एफएसडीए को कई ब्लड बैंकों में अधूरा मिला रिकॉर्ड , एफएसडीए की टीम ने ब्लड बैंकों का जायजा लिया, शहर के कई निजी ब्लड बैंकों का जायजा लिया.

➡️लखनऊ- राजधानी के विकास का प्रतीक बना शहीद पथ, 23 किमी लंबे शहीद पथ को हैंडओवर करेगा , वर्ष 2024 की शुरुआत में PWD को हैंडओवर होगा, एनएचएआई एनएच विंग को हैंडओवर करेगा, रखरखाव और ट्रैफिक की आवाजाही के लिए हैंडओवर , शहीद पथ को पूरी तरह से संवारा जा रहा है.

➡️लखनऊ – अम्बियापुर स्टेशन पर तेजस एक्सप्रेस का इंजन फेल , सवा घंटे खड़ी रही ट्रेन, गोमती समेत कई ट्रेनें लेट, सुबह अम्बियापुर स्टेशन के पास फेल हो गया, इससे ट्रेन सवा घंटे तक खड़ी रही, मालगाड़ी का इंजन लगाकर इसे रवाना किया गया, गोमती, स्वर्ण जयंती समेत कई ट्रेनों को रोकना पड़ा.

➡️लखनऊ- बीबीएयू में रात भर धरने पर बैठे रहे छात्र-छात्राएं, बीबीएयू में संघमित्रा महिला छात्रावास में धरना, बाबा साहेब के अपमान के आरोप को लेकर धरना, सरस्वती पूजन के दौरान बाबा साहेब का अपमान, छात्र-छात्राओं का विरोध शुक्रवार को पूरी रात चला, आरोपित छात्राओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े.

➡️लखनऊ – गैंगस्टर सिंगला के साथी की 25 लाख की जमीन कुर्क, संजय सिंगला गिरोह के सदस्य की जमीन हुई कुर्क, भू-माफिया व गैंगस्टर संजय सिंगला गिरोह का सदस्य, राधा कृष्ण वर्मा की 25 लाख की जमीन कुर्क की गई, जहांगीराबाद के भूहेरा गांव में कुर्क की गई जमीन.

➡️लखनऊ – हत्या का डर दिखाकर महिला के जेवर उतरवाए, हजरतगंज के पार्क रोड पर जेवर की टप्पेबाजी, पुलिस सीसीटीवी से टप्पेबाज को तलाश में जुटी.

➡️लखनऊ – आयुर्वेदिक चिकित्सक की संदिग्ध हालात में मौत, इंदिरानगर के डी-ब्लॉक स्थित मकान में मौत हुई, इंदिरानगर के डी-ब्लॉक स्थित मकान में मिला शव, डॉ. फैय्याज कल सुबह बेसुध हालत में पड़े मिले, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में दो चोटें पाई गई.

➡️लखनऊ- कार बाजार संचालकों को लेना होगा ट्रेड लाइसेंस, शोरूम डीलरों की तर्ज पर लेना होगा ट्रेड लाइसेंस, सेकेंड हैंड कार बाजार संचालकों को लेना होगा लाइसेंस , परिवहन विभाग से ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा.

➡️लखनऊ- हजरतगंज के अलाया अपार्टमेंट में हादसे का मामला, मामले में अभी तक फहद याजदानी गिरफ्त से दूर, पश्चिमी यूपी में मिली फहद याजदानी की लोकेशन, अलाया अपार्टमेंट का बिल्डर है फहद याजदानी.

➡️लखनऊ – एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में होगा बच्चों का इलाज, एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में सभी सुविधाएं होंगी, भ्रूण से लेकर बच्चों की सभी बीमारियों का इलाज, साल के अंत में पहले फेज में इलाज शुरू हो जाएगा.

➡️लखनऊ- हर्षा अस्पताल के डॉक्टर की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने जमानत अर्जी खारिज की, मरीज की मौत के मामले में वांछित हर्षा अस्पताल का संचालक.

➡️लखनऊ – 3 परीक्षा केंद्रों से 5 महिला सॉल्वर गिरफ्तार, बंथरा, गोमतीनगर विस्तार,सैदपुर परीक्षा केंद्रों से पकड़ा, सीटेट में शनिवार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रही थी..

➡️लखनऊ – लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंचे राहुल द्रविड़, कोच राहुल द्रविड़ ने पिच का जायज़ा लिया, साथ में बैटिंग कोच विक्रम राठौर भी रहे मौजूद.

➡️लखनऊ – सोशल मीडिया पर अपील के मामले में गंभीरता लिया, मामलों को डीजीपी मुख्यालय ने गंभीरता से लिया, बीमारी में मदद की अपील न करें पुलिसकर्मी, सोशल मीडिया पर मदद की अपील न करें पुलिसकर्मी.

➡️कन्नौज- अखिलेश यादव का कन्नौज दौरा आज , मृतक मजदूरों के परिजनों से मिलेंगे अखिलेश, पुलवामा आतंकी हमले में मारे गये थे मजदूर, 2 मजदूरों की आतंकी हमले में हुई थी मौत, दन्नापुरवा के 2 मजदूरों की हुई थी मौत, 12 बजे ठठिया कट पर आएंगे अखिलेश.

➡️एटा- कानूनगो समेत कई अधिकारियों का किया घेराव, चकबंदी में पक्षपात का आरोप लगाकर घेराव किया, नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने अधिकारियों का घेराव किया, लेखपाल, कानूनगो, चकबंदी अधिकारी का घेराव, सहायक चकबंदी अधिकारी का किया घेराव, डीएम के निर्देश पर गांव में पहुंची थी चकबंदी टीम, जलेसर तहसील क्षेत्र के गोपालपुर गांव का मामला.

➡️गोंडा – फारबिसगंज में शिक्षक की हत्या का मामला , जनता इंटर कॉलेज इटियाथोक के शिक्षक की हत्या, सिर पर भारी चीज मारकर हुई शिक्षक की हत्या, शिक्षक की हत्या के समय तीन लोग घर पर थे, हत्या के बाद घर से तीनों लोग हुए फरार, पारिवारिक विवाद में शिक्षक की हत्या की आशंका, फारबिसगंज में किराए के मकान में रहते थे शिक्षक, अंबेडकरनगर जलालपुर के रहने वाले शिक्षक, नगर क्षेत्र के फारबिसगंज पंतनगर का मामला.

➡️अमरोहा- युवक द्वारा छात्रा को गोली मारने का मामला, छात्रा की हालत गंभीर, हायर सेंटर में भर्ती कराया, छात्रा को गोली मारकर युवक ने खुद को गोली मारी, युवक की मौके पर हो गई थी मौत, छात्रा के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी, छात्रा का पीछा कर युवक ने मारी थी गोली, गजरौला क्षेत्र के भानपुर फाटक का मामला.

➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी खबर, सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की आजादी-कोर्ट , नागरिकों को कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं देती, आज के दौर में सोशल मीडिया वैश्विक मंच है-कोर्ट, लेकिन यह विशेष जवाबदेही वाला अधिकार है-कोर्ट, कोर्ट ने झांसी निवासी की जमानत याचिका की खारिज, जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने की टिप्पणी, अश्लील सामग्री प्रसारित करने पर मुकदमा दर्ज है.

➡️आगरा – नाबालिग छात्राओं को बनाया जा रहा ब्लैकमेलिंग का शिकार, 9 नाबालिग और 25 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एनजीओ संचालक ने एक छात्र का वीडियो बनाकर किया वायरल, एनजीओ संचालक ने कई वीडियो,फोटोज होने का किया दावा, एनजीओ संचालक ने करवाया है मुकदमा दर्ज, एनजीओ संचालक के अनुसार पीड़ित छात्रा ने किया था संपर्क, आगरा के सिकंदरा थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.

➡️मुजफ्फरनगर- 6 दिन से लापता युवक का नहीं लगा कोई सुराग, खेत में पानी लगाने के लिए गया था युवक, 20 वर्षीय साकिब को तलाशने में जुटी पुलिस, परिवार ने जताई है अपहरण की आशंका, फुगाना थाना क्षेत्र के जोगियाखेड़ा का मामला.

➡️रायबरेली- पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या का मामला, 36 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ से दूर है आरोपी, परिजनों की तहरीर पर पति समेत 5 पर केस दर्ज, पति ने मामूली बात पर पत्नी की हत्या की थी, भदोखर थाना क्षेत्र के फेरु का पुरवा गांव की घटना.

➡️कानपुर- मामूली विवाद के चलते दबंगों ने चलाई गोली, एक युवक के चेहरे पर लगे छर्रे,अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,करा दिया समझौता, कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पनकी रोड की घटना.

➡️कौशाम्बी- कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत , महिला गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती, ममेरे भाई के साथ चित्रकूट से दवा लेने आई थी, महेवाघट क्षेत्र के टिकरा गांव के पास की घटना.

➡️कानपुर – चौकी से करीब 200 मीटर की दूरी पर चोरी की वारदात , स्क्रैप कारोबारी के गोदाम से ढाई लाख का सामान चोरी, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, कानपुर के कोयला नगर में है स्क्रैप कारोबारी.

➡️दिल्ली- त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए सूची जारी की , बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रचार करेंगे, स्टार प्रचारकों की सूची में सीएम योगी का नाम, प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे प्रचार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी,हेमा मालिनी समेत अन्य का नाम शामिल.

बने रहिये दिन भर शेखर ने उसके साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button