उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ

 शेखर न्यूज़ पर  सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें…….. 20.07.2023

➡️लखनऊ- सीमा हैदर को वापस पाक भेजा जा सकता है , जासूस होने के पर्याप्त सबूत नहीं जुटा पाई एजेंसियां, दो दिन की पूछताछ के बाद छोड़ा गया, प्रेमी सचिन औऱ उसके पिता को भी छोड़ा गया, एजेंसियों ने अभी भी रखा है जांच के दायरे में, 2 वीडियो कैसेट, 4 फोन और 6 पासपोर्ट हुए थे बरामद, सीमा के मोबाइल का नष्ट डाटा जुटाने की अनुमति.

➡️लखनऊ- प्रदेश में 28 जुलाई से फिर सक्रिय होगा मानसून, पश्चिमी यूपी में 23 जुलाई से फिर से बरसात होगी शुरू, दक्षिण हिस्से की ओर शिफ्ट होने से बारिश पर लगा है ब्रेक, मौसम विज्ञानिय़ों ने जताई है संभावना, तेज हवा के साथ बिजली गिरने की भी संभावना.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और राजभर की मुलाकात, ओम प्रकाश राजभर से मिले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, NDA में शामिल होने पर डिप्टी सीएम ने दी बधाई, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर जानकारी दी.

➡️लखनऊ- लखनऊ में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन, 12 बजे गन्ना संस्थान डालीबाग में कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक करेंगे शिरकत, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना,विधायक पंकज सिंह भी रहेंगे.

➡️लखनऊ- अवध रोडवेज बस डिपो में डीजल का घोटाला , अवध बस डिपो में 8,458 लीटर डीजल का घोटाला, घोटाले के मामले में एक कर्मचारी को हटाया गया, बाबू को चार्जसीट,दो अफसरों को नोटिस जारी, निगम की बसों में डीजल का बड़ा घोटाला आया सामने.

➡️लखनऊ- इस्माईलगंज डिग्री कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम, कॉलेज में छात्रों को स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा,मेयर सुषमा खर्कवाल रहेंगी मौजूद.

➡️लखनऊ- शहीद जवान को डिप्टी सीएम केशव का नमन, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जवान को नमन किया, लखनऊ निवासी कैप्टन अंशुमान सिंह शहीद हुए, सियाचिन ग्लेशियर पर हुई अग्नि दुर्घटना में हुए शहीद, उनकी वीरता व साहस को नमन करता हूं- केशव.

➡️लखनऊ- ISI एजेंट के एक अन्य साथी तक पहुंची एटीएस, 3 एजेंटों को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी, गोंडा निवासी रईस का एक और साथी चिह्नित, एटीएस उसे भी जल्द गिरफ्तार कर सकती है.

➡️लखनऊ- हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड मामला, हत्याकांड मामले में 13 अभियुक्तों पर आरोप तय , कोर्ट ने 13 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय किए , 1 अगस्त को होगी मामले की अगली सुनवाई , 18 अक्टूबर 2019 को हुई थी कमलेश तिवारी की हत्या , नाका थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा.

➡️लखनऊ- यूपी में बिजली दर बढ़ाने के लिए अपील, ट्रिब्यूनल पहुंचे सभी विद्युत निगम, बिजली दर नहीं बढ़ाने देने के खिलाफ याचिका, 4 साल से यूपी में बिजली दर नहीं बढ़ी, उपभोक्ता परिषद ने भी हर स्तर पर लड़ाई का किया ऐलान.

➡️लखनऊ- शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया प्रदर्शन ग्रेडिंग सूचकांक , फीस के नामपर मोटी रकम वसूल रहे कॉलेज भी फिसड्डी , राजधानी लखनऊ के सभी स्कूलों का ग्राफ लुढ़का , ग्रेडिंग सूचकांक में कॉन्वेंट स्कूलों की भी स्थिति खराब , निजी-सरकारी दोनों स्कूलों का जारी हुआ दक्षता सूचकांक.

➡️लखनऊ- शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद की अपील, मोहर्रम को लेकर कल्बे जव्वाद की अपील , अंजुमन और मातम करने वालों से अपील की, बड़ी कमा लेकर न चलने की अपील की गई, कमा को हाथ में लेकर न चलने की अपील.

➡️लखनऊ- यूपी कांग्रेस प्रदेश में संगठन को करेगी मजबूत , गठबंधन INDIA के हिसाब से गठित होगी कार्यकारिणी , बदली हुई परिस्थितियों के अनुसार कांग्रेस लेगी फैसला , यूपी में सपा-RLD के साथ गठबंधन की संभावनाएं बढ़ीं , अन्य दलों के साथ भी गठबंधन को लेकर तैयारी , गठबंधन को लेकर अहम भूमिका निभाने वाला होगा प्रभारी , यूपी कांग्रेस में एक प्रदेश अध्यक्ष और 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष.

➡️लखनऊ- सपा के गढ़ में रैली करेंगे ओम प्रकाश राजभर , आजमगढ़ में रैली का आयोजन,पीएम को न्योता, आजमगढ़ रैली के लिए पीएम मोदी न्योता दिया, 27 अक्टूबर को राजभर आजमगढ़ में रैली करेंगे, पीएम नरेंद्र मोदी रैली में हो सकते हैं शामिल.

➡️लखनऊ- पदोन्नति कोटे के खाली पद भरे जाएंगे, 30 सितंबर तक अभियान चलाकर भरे जाएंगे पद, सरकारी विभागों में पदोन्नति कोटे के खाली पद भरेंगे, मुख्य सचिव ने विभागाध्यक्षों को निर्देश भेजे.

➡️लखनऊ- शहर में घट रही कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की संख्या , कबाड़ गाड़ियां ठीक न होने से संख्या में हो रही कमी, शहर के कई इलाकों में कचरे का पहाड़ खड़ा हो रहा है, ईको ग्रीन ने 271 गाड़ियां खराब कर नगर निगम को दी, गाड़ियां सही होने पर कूड़े की समस्या दूर हो जाएगी.

➡️रायबरेली- रेलवे कर्मचारी ने खुद को लगाई आग, प्रेमिका की बेवफाई से आहत था कर्मचारी, रेलवे में गेट मैन के पद पर तैनात है महेश कुमार , गंभीर रूप से घायल हुआ कर्मचारी महेश कुमार, युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर, शादीशुदा प्रेमिका के प्यार में पागल है रेलवे में तैनात कर्मचारी, भदोखर थाना क्षेत्र के महुवारी का पुरवा की घटना.

➡️रायबरेली- नहर की पटरियों के पास मवेशियों के शव मिले, आधा दर्जन से अधिक मवेशियों के मिले शव, मौत के कारणों की नहीं हो पा रही पड़ताल, पशु चिकित्सा अधिकारी,पुलिस बल मौजूद, बछरावां थाना क्षेत्र के हरदोई गांव का मामला.

➡️आगरा- शराबियों को रोकना दारोगा को पड़ा भारी, गस्त पर निकले दरोगा के साथ की जमकर अभद्रता, रास्ते में गाड़ी रोक कर तीन लोगों ने की अभद्रता, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगो को लिया हिरासत में, दो युवक नई बस्ती,एक फिरोजाबाद का है निवासी, थाना एत्मादपुर क्षेत्र के ब्लॉक के पास का मामला.

➡️अयोध्या- गुप्तार घाट स्थित बनी दुकानों की नीलामी आज, सुबह 10 बजे आयुक्त सभागार में होगी नीलामी, आयुक्त सभागार में 30 दुकानों की होगी नीलामी, अयोध्या विकास प्राधिकरण करेगा नीलामी.

➡️मेरठ- दबंगों ने छेड़छाड़ दुष्कर्म का किया प्रयास, विरोध पर दबंगों ने पीड़ित के घर में लगाई आग, पीड़ितों के थाने पहुचने पर दंबगों ने लगाई आग, दंबगों ने घर में लगाई आग,सामान जलकर राख, महिला से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का किया था प्रयास, पुलिस आरोपियों की तलाश,मामले को जांच में जुटी, मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का मामला.

➡️ललितपुर- बिजली का तार टूटने से 13 मवेशियों की मौत, ग्रामीणों का बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश, बम्हौरी वंशा के मजरा किर्रौदा का मामला.

➡️देवरिया- नाव से तालाब में पहुंची आबकारी विभाग की टीम, पानी में छिपाकर रखी गई जहरीली शराब नष्ट की, बड़े पैमाने पर लहन,कच्ची शराब, भट्टियां तोड़ी गई, सुरौली थाना क्षेत्र के कोईगड़या कस्बे का मामला.

➡️देवरिया- अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर , प्रधान समेत 4 लोगों का मकान गिराया, खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा किया था, खुखुंदू थाना क्षेत्र के करौंदी गांव का मामला.

➡️लखीमपुर- जेल में बंद युवक के स्थान पर चल रही नौकरी, जेल में बंद आरोपी के नाम पर चल रही नौकरी, कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी बंद आरोपी के नाम पर, मामले खुलासा होने पर केस दर्ज कराया गया, कम्प्यूटर सहायक,एक अन्य पर केस दर्ज किया , मोहम्मदी में आउटसोर्सिंग कंप्यूटर सहायक पर केस.

➡️बलिया- नदी में नहाते समय दो लड़के घाघरा में डूबे , ग्रामीण लड़कों को खोजने का प्रयास कर रहे, करीब 24 घंटे बाद भी नहीं पहुंची NDRF,SDM, सुल्तानपुर गांव के सामने घाघरा नदी में डूबे.

➡️जालौन- जालौन में डिवाइडर से टकराकर युवक घायल, अस्पताल ले जाते युवक की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा, जालौन के नैनपुर शंकरपुर के बीच की घटना.

➡️बागपत- नलकूप पर हौज में बच्ची से दुष्कर्म का मामला , कोर्ट ने आरोपी पर दुष्कर्म का दोष सिद्ध किया , कोर्ट में अगली पेशी पर होगी सजा की सुनवाई , आरोपी ने आठ साल की बच्ची से किया था दुष्कर्म, ईंट भट्ठे से अपरहण कर आरोपी ने किया था दुष्कर्म, बागपत क्षेत्र के ईंट भट्ठे का मार्च 2021 का मामला.

➡️बागपत- दबिश देने आई दिल्ली पुलिस से धक्का मुक्की, ग्रामीणों ने धक्का मुक्की कर वांछित को छुड़ाया, आरोपी आदेश बंसल कई मुकदमों में चल रहा था वांछित, दिल्ली पुलिस की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, आरोपी व अन्य अज्ञात पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के विनयपुर गांव का मामला.

➡️बागपत- ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा से दुष्कर्म का किया प्रयास, कक्षा 3 की छात्रा के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास, स्कूल संचालक के बेटे ने दुष्कर्म का किया प्रयास, परिजनों को बताने पर छात्रा को दी मारने की धमकी , पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया, बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡️बागपत- 18 एएनएम को मिली मनचाही नियुक्ति, DM के आदेश पर मिली मनचाही नियुक्ति, स्वास्थ्य विभाग के खाली स्थान पर किया तैनात, बागपत के उपकेंद्र पर हुई एएनएम की तैनाती.

➡️बरेली- अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को सजा, 10 साल की सजा, 16 हजार का जुर्माना, विशेष न्यायाधीश हरिप्रसाद ने सुनाई सजा, 18 जून 2017 की घटना में सुनाई सजा.

➡️सम्भल- अवैध रूप की सूचना पर एसडीएम ने भेजी टीम, मौके से शराब बेचते बुजुर्ग को किया गया गिरफ्तार, गिरफ्तार बुजुर्ग से 42 पैकेट शराब के बरामद, एसडीएम ने मीडिया को दी जानकारी, चंदोसी कोतवाली क्षेत्र के गांव करेली का मामला.

➡️सम्भल- मकान मालिक सोता रहा चोर कर गए हाथ साफ, नगदी और सामान सहित 80 हजार की चोरी की, मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना, ग्रामीणों ने पुलिस की रात्रि ग्रस्त पर उठाए सवाल, थाना हजरतनगर गड़ी क्षेत्र का मामला.

➡️मैनपुरी- वृद्ध को हवालात में किया बंद, बिगड़ी तबीयत, विद्युत उपभोक्ता के पिता को जबरन बंद किया, पिता को जबरन उठाकर लाए थे रेवेन्यू कर्मचारी, विद्युत विभाग की वसूली के लिए गए थे अधिकारी, उपभोक्ता नहीं मिला,वृद्ध को हवालात में बंद किया, थाना बेवर के मोहल्ला ब्रहम नान की घटना.

➡️सहारनपुर- यमुना में जेई प्रमोद कुमार के बहने का मामला, विद्युत लाइनों का सर्वे करने गया था जेई प्रमोद, पैर फिसलने से यमुना नदी में बह गया था जेई, यमुना में कई रेस्क्यू टीम को लगाया गया था, नदी में कई किलोमीटर की दूरी में की थी तलाश , 9 घंटे की तलाश के बाद बी जेई का पता नहीं, आज दोबारा चलाया जाएगा जेई की तलाश में रेस्क्यू.

➡️सहारनपुर- यमुना नदी में बहे जेई से जुड़ी बड़ी खबर, जेई प्रमोद कुमार के परिजन सहारनपुर पहुंचे, लखनऊ के रहने वाले हैं जेई प्रमोद कुमार, लखनऊ से सहारनपुर पहुंचे जेई के परिजन, घटना की जानकारी ले रहे हैं जेई के परिजन , परिजनों की मौजूदगी में होगा आज फिर रेस्क्यू, चिलकाना थाना क्षेत्र के आलहनपुर घाट का मामला.

➡️मुरादाबाद- खो बैराज, हरेवली बैराज से छोड़ा गया पानी, बैराज से 66000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, बैराजों से पानी छोड़े जाने का दिखेगा असर, रामगंगा नदी में बढ़ेगा पानी का जलस्तर, रामगंगा नदी का जलस्तर है 189 मीटर, पानी छोड़े जाने से बढ़ सकता है जलस्तर.

➡️हापुड़- गंगा में 3 श्रद्धालुओं के डूबने से मचा हड़कंप, 2 श्रद्धालुओं को बचाया गया,1 की तलाश जारी, अंतिम संस्कार के लिए आए थे तीनों श्रद्धालु, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के बृजघाट का मामला.

➡️हापुड़- संदिग्ध हालत में नहर में गिरा किशोर, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना , पुलिस ने मौके पर गोताखोरों को बुलाया, किशोर का नहीं लग सका कोई सुराग, गोताखोर अब भी किशोर की तलाश में , हापुड़ के मध्य गंगनहर का मामला.

➡️बिजनौर- सीएम योगी का विदुरकुटी में प्रस्तावित दौरा, 22 जुलाई को सीएम योगी पहुंचेंगे बिजनौर, सीएम योगी विदुरकुटी में करेंगे पौधारोपण, विदुर कुटी में CM योगी का प्रस्तावित दौरा.

➡️कन्नौज- कॉलेज में शिक्षक के साथ मारपीट का मामला. दो नामजद, 5 अज्ञात आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज, डीएन इंटर कॉलेज में दबंगों ने की थी मारपीट.

➡️बस्ती- हाईवे किनारे खड़े ट्रक से 52 बोरी अदरक चोरी, ट्रक चालक पवन कुमार ने पुलिस को सूचना दी, घर के समाने ट्रक खड़ा करके खाना खाने गया था , कप्तानगंज थाना कस्बे में ट्रक से अदरक चोरी.

➡️बांदा- पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने जमकर मारपीट की , सपा जिला सचिव वीरेंद्र गुप्ता को जमकर पीटा, साथियों के साथ मिलकर वीरेंद्र गुप्ता को पीटा, जिला सचिव ने मोहन साहू के खिलाफ तहरीर दी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू ने मारपीट की, सपा नेता विशंभर निषाद के जन्मदिन पर कार्यक्रम था, शहर कोतवाली अंतर्गत सपा कार्यालय का मामला.

➡️ग्रेटर नोएडा- चिटहेरा भूमि घोटाले में इनामी लेखपाल गिरफ्तार , घोटाले में 25 हज़ार का इनामी लेखपाल गिरफ्तार, दलितों की पट्टे की जमीन हथियाने का आरोप, लेखपाल अरबों की जमीन घोटाले में था शामिल, घोटाला खुलने के बाद से फरार था शीतला प्रसाद, गैंगस्टर यशपाल तोमर के साथ मिलकर घोटाला , दादरी थाना पुलिस ने लेखपाल को गिरफ्तार किया.

➡️ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा में 2 लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 लुटेरों को लगी गोली, मौके से लूटे गए कुंडल,तमंचे और कारतूस बरामद, भुवेंद्र,दीपक NCR में कई घटनाओं को दे चुके अंजाम, पुलिस ने घायल लुटेरों को अस्पताल में कराया भर्ती, बिसरख पुलिस की रोजा गोल चक्कर पर हुई मुठभेड़.

➡️नोएडा- नोएडा में युवक पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, युवक जान बचाकर कार के बोनट पर लटका, कार के बोनट पर लटके युवक का वीडियो , गाड़ी की साइड लगने पर हुआ था विवाद, कार चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नोएडा के थाना-113 इलाके का मामला.

➡️नोएडा- पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से जुड़ी बड़ी खबर, भारत आने से पहले सचिन से लिए फर्जी आधार कार्ड, 7 दिनों तक नेपाल में नाम छिपाकर होटल में रुके दोनों, 10 मार्च से 17 मार्च तक विनायक होटल में रुके थे दोनों, 3 फर्जी आधार कार्ड लेकर पाकिस्तान वापस गई थी सीमा, 2 बच्चों,सीमा का फर्जी आधार कार्ड बनवाया था सचिन ने, 10 मई को चारों बच्चों के साथ छोड़ दिया था पाकिस्तान, जांच एजेंसियां,फॉरेंसिक,सर्विलांस एविडेंस खंगालने में जुटी.

➡️चमोली- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे चमोली, घटनास्थल का जायजा लेंगे मुख्यमंत्री धामी, मृतकों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे सीएम, अस्पताल में घायलों का हाल भी जानेंगे CM, कल बड़े हादसे में 16 लोगों की हुई थी मौत.

➡️देहरादून- चमोली सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में हादसे का मामला, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज जाएंगे चमोली, कल चमोली में 16 लोगों की हुई थी हादसे में मौत, करंट लगने से 16 की हुई थी मौत,11 घायल, सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी.

➡️देहरादून- चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर पुलिस की अपील, चाइल्ड पोर्नोग्राफी शेयर और न देखने की अपील की, चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित अब तक 113 एफआईआर , 2023 में सबसे अधिक 49 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

➡️देहरादून- देहरादून जिलाधिकारी ने दिए बड़े निर्देश, सब्जियों की रेट लिस्ट रोजाना प्रसारित होगी, टमाटर और सब्जियों की रेट लिस्ट जारी होगी, लिस्ट रोजाना सोशल मीडिया पर की जाएगी प्रसारित, मुनाफाखोरी रोकने के लिए डीएम ने निर्देश दिए.

देहरादून- पुरानी पेंशन से वंचितों पर धामी कैबिनेट लेगी फैसला, देर से ज्वाइनिंग की वजह से चूके शिक्षको पर लेगी फैसला, वर्ष 2005 से पहले की भर्ती में चयनित हुए थे शिक्षक , वित्त विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए, मुख्य सचिव ने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, इसके दायरे में करीब पांच हजार कर्मचारी आएंगे.

➡️अहमदाबाद- गुजरात के अहमदाबाद में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार जगुआर कार ने 9 लोगों को रौंदा, भीषण हादसे में सभी 9 लोगों की हुई मौत, पुलिस कांस्टेबल सहित 9 की मौत हो गई, जगुआर की स्पीड 150 किलोमीटर से ज्यादा थी, इस हादसे में 13 लोगों के घायल होने की भी खबर, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

➡️नई दिल्ली- संसद के मानसून सत्र का आज से होगा शुरू, दिल्ली अध्यादेश समेत 31 बिल होंगे पेश, कुछ मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, कई मुद्दों पर सरकार और विपक्ष के बीच तकरार संभव, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सार्थक चर्चा की अपील की.

➡️दिल्ली- भारत पारंपरिक औषधियों पर सम्मेलन की मेजबानी करेगा , भारत आज से आसियान शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, भारत-आसियान सम्मेलन लगभग एक दशक के बाद हो रहा, कंबोडिया और वियतनाम समेत 10 आसियान देश भाग लेंगे.

➡️दिल्ली- संसद का मानसून सत्र का आगाज आज से, मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा, मानसून सत्र के दौरान 31 विधेयक पेश किए जाएंगे, विपक्ष की मणिपुर हिंसा पर चर्चा करने की मांग, मणिपुर मामले पर चर्चा के लिए सरकार तैयार, विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में, कई मुद्दों पर केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच तकरार, मणिपुर हिंसा, महंगाई, दिल्ली अध्यादेश समेत कई मुद्दे, स्पीकर ओम बिरला ने सार्थक चर्चा की अपील की, सर्वदलीय बैठक में दलों से सार्थक चर्चा की अपील की.

➡️दिल्ली- महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामला, बृजभूषण सिंह की ज़मानत याचिका पर आज सुनवाई, राउज़ एवेन्यु कोर्ट ज़मानत याचिका पर सुनवाई करेगा, दोपहर 12.30 बजे नियमित जमानत पर सुनवाई होगी, पहले कोर्ट ने दो दिन की अंतरिम जमानत दी थी, चार्जशीट पर संज्ञान लेकर कोर्ट सुनवाई कर रहा.

➡️दिल्ली- PDA का नारा बुलंद करने वाली सपा अगड़ों को भी जोड़ेगी, अब अगड़ों को भी जोड़ने की मुहिम शुरू कर रही है सपा, क्षत्रिय,ब्राह्मण,वैश्य,कायस्थ को जोड़ने की मुहिम शुरू की, सपा की तरफ से क्षत्रिय सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, महिला सभा अध्यक्ष जूही सिंह को सौंपी गई जिम्मेदारी. 23 जुलाई को लखनऊ इटौंजा में होगा पहला सम्मेलन, ऐसे सम्मेलन अवध ,पूर्वांचल और पश्चिम में किए जाएंगे.

➡️दिल्ली- एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड मामला, मामले में आज कोर्ट का आएगा फैसला, रॉउज एवन्यू कोर्ट बड़ा फैसला सुनाएगा, हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री मुख्य आरोपी हैं, पूर्व मंत्री गोपाल कांडा मामले में मुख्य आरोपी, फैसले से कांडा का राजनीतिक भविष्य तय होगा, मौजूदा समय में गोपाल कांडा सिरसा से विधायक हैं।

Related Articles

Back to top button