अयोध्याआगराउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरनोएडालखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें………* 20.03.2024

➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे सभी दल,सपा,बसपा, भाजपा की तैयारियों पर एक नज़र,BJP ने अपने पन्ना प्रमुख को किया एक्टिव,बूथ मैनेजमेंट के लिए अलग-अलग टीमें की गठित,राजनाथ सिंह को जिताने के लिए रखा गया लक्ष्य,जिताने के लिए 5 लाख मतों का लक्ष्य रखा गया,समाजवादी पार्टी बड़ी रैली की तैयारी कर रही है,वोटर तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का करेगी इस्तेमाल,महिला वोटर तक पहुंचने के लिए महिला विंग पर काम,बसपा ने अभी दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया,मोहनलालगंज,लखनऊ सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया,बसपा में बैठकों के साथ ही प्रचार लगातार जारी है,टिकट का ऐलान राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती करेंगी ,बसपा वोटरों को वोट डालने के लिए किया जा रहा प्रेरित.

➡लखनऊ – बदायूं हत्याकांड पर समाजवादी पार्टी ने किया पोस्ट , BJP यूपी में दंगा-फसाद कर चुनाव जीतना चाहती है-सपा, BJP सांप्रदायिक तनाव कर चुनाव जीतना चाहती है-सपा, BJP ऐसी घटनाओं को खुद अंजाम दिलवा रही-सपा , जिलों में सांप्रदायिक तनाव पैदा करवा रही बीजेपी-सपा, जिसका परिणाम बदायूं की आज की घटना है-सपा, भाजपा जनता के असल मुद्दों से हार चुकी है-सपा, धार्मिक विवाद भाजपा का आखिरी हथियार बचा है-सपा, भाजपा के इशारे पर ही कई गुंडे बदमाश खुले घूम रहे-सपा, भाजपा के इशारे पर ही ऐसी वारदातें कर रहे- सपा.

➡लखनऊ- STF करेगी यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच,यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक की विवेचना STF को स्थानांतरित,आरोपियों पर दर्ज पुराने मुकदमों की भी STF कर रही पड़ताल,आरोपियों पर गैंगस्टर में कार्रवाई करने की तैयारी,अहमदाबाद की टीसीआई कंपनी से लीक हुआ था पेपर,STF ने 15 मुकदमें दर्ज कर 54 आरोपियों को किया है गिरफ्तार,गिरोह के दो मुख्य आरोपी अब तक चल रहे हैं फरार,अहमदाबाद,भोपाल में डेरा डाले है यूपी एसटीएफ की टीम.

➡लखनऊ- बीएसपी जल्द जारी कर सकती है प्रत्याशियों की सूची,एक-दो दिन में जारी होगी बसपा प्रत्याशियों की पहली सूची,मायावती ने उम्मीदवारों के नाम को दिया अंतिम रूप,बसपा चरणवार जारी करेगी प्रत्याशियों की सूची,बीएसपी के कई वर्तमान सांसद पार्टी छोड़कर जा चुके,बड़े पैमाने पर नए चेहरों को मैदान में उतार रही BSP.

➡लखनऊ- बीजेपी 2019 में हारी हुई सीट पर बना रही प्लान,जीतने के लिए बूथ से लेकर यूथ तक का प्लान,हारी सीटों को रेड ज़ोन के रूप में किया चिन्हित,2019 में हारी हुई 16 सीटों को पाने के लिए रणनीति,पार्टी रेड ज़ोन के मतदाताओं तक बढ़ा रही पहुंच,इन सीटों के समीकरणों को साधने के लिए नजर,बूथ से लेकर यूथ तक रखी जा रही है नज़र.

➡लखनऊ- लखनऊ में 7,02,244 युवा मतदाता करेंगे मतदान, लखनऊ में 20 से 29 आयु वर्ग के 6,55,005 मतदाता हैं, लोकतंत्र के महापर्व में युवा पीढ़ी की भागीदारी खास होगी, इस बार नए मतदाताओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ, युवा भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए उत्साही हैं.

➡गाज़ियाबाद- गाजियाबाद में महिला से 12 लाख रूपये की ठगी, महिला को 2 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की गई, खुद को कस्टम का अफसर बताकर किया ठगी, 14 मार्च को कोरियर कंपनी की तरफ से फोन आया-पीड़िता, मुंबई क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर वीडियो कॉल की-पीड़िता, खाता वेरीफाई करने के नाम पर धनराशि ट्रांसफर करा ली, इंदिरापुरम की महिला ने साइबर थाने में दर्ज कराया केस

➡हापुड़- टॉप 10 अपराधियों में शामिल हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,अपराधी आशु चड्डा उर्फ मोंटी को पुलिस ने दबोचा,हिस्ट्रीशीटर से पुलिस ने एक तमंचा किया बरामद,किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था,हापुड़,गाजियाबाद के विभिन्न थानों में केस दर्ज,थाना हाफिजपुर पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡महोबा- अराजक तत्वों ने मस्जिद के बाहर की फायरिंग,मस्जिद के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश,नमाज पढ़ते समय 2 युवकों पर फायरिंग करने का आरोप,फायरिंग की वारदात के बाद मौके से 2 आरोपी पकड़े गए,शहर कोतवाली क्षेत्र के भीतरकोट मुहल्ले की घटना.

➡अम्बेडकरनगर- छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला,बाइक सवार 2 शोहदों पर दर्ज हुआ मुकदमा,शोहदों ने छात्रा के अपहरण का किया था प्रयास,छात्रा के शोर मचाने के बाद शोहदों पकड़े गए थे,पीड़ित छात्रा की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा,अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡हापुड़- एसएसवी कॉलेज के सचिव के खिलाफ केस दर्ज,सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा हुआ दर्ज,फर्जी तरीके से मान्यता लेने के मामले में केस दर्ज,BA, BCA की मान्यता प्राप्त करने के मामले में केस दर्ज,अग्निशमन विभाग की फर्जी NOC तैयार करने का आरोप,नगर कोतवाली में कॉलेज के सचिव के खिलाफ केस दर्ज.

➡मुजफ्फरनगर – लोकसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन आज, नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 से 3 बजे तक होगी, 20 मार्च से 27 मार्च तक होंगे नामांकन जमा, RO-ARO कार्यालय में 5 लोगों को ही प्रवेश एंट्री, RO कार्यालय के 100 मीटर में 3 वाहनों की एंट्री, नामांकन स्थल पर पुलिस व फोर्स तैनात की गई, BJP से संजीव बालियान, सपा से हरेंद्र मलिक प्रत्याशी, BSP से दारा सिंह, निर्दलीय सुनील त्यागी भी प्रत्याशी, मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट ऑफिस है नामांकन केंद्र.

➡कानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी भीषण आग, घर में सो रहे दो भाइयों की जिंदा जलकर मौत, परिवार के विनोद, कल्याण पर हत्या का लगा आरोप, विनोद, कल्याण पर पेट्रोल डाल जिंदा जलाने का आरोप, पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पूछताछ में पारिवारिक जमीनी विवाद की बात आई सामने, सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के कसिगंवा गांव की घटना.

➡अलीगढ़- दुकान खाली कराने को लेकर हुआ विवाद , दबंगों ने कार इलेक्ट्रीशियन को जमकर पीटा, लोहे की रॉड से युवक के साथ की मारपीट, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचाया, घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, गांधी पार्क थाना क्षेत्र के शिंधोली का मामला.

➡रायबरेली- आबकारी विभाग की छापेमारी से हड़कंप,छापेमारी में कच्ची शराब का जखीरा बरामद,कच्ची शराब बनाने वालों पर हुई कार्रवाई,2 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर,रायबरेली के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡देहरादून- अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नामाकंन को लेकर किया ऐलान,पांचों प्रत्याशियों के नामांकन की तिथियों का ऐलान किया,हरिद्वर से त्रिवेंद्र सिहं रावत 22 मार्च को नामांकन करेंगे,22 मार्च को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करेंगे-महेंद्र,अल्मोड़ा से अजय टम्टा 22 मार्च को नामांकन कराएंगे,गढ़वाल से अनिल बलूनी 26 मार्च को नामांकन पत्र भरेंगे,टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह 26 मार्च को नामांकन करेंगी,नैनीताल से अजय भट्ट 27 मार्च को नामांकन कराएंगे,मुख्यमंत्री धामी सभी नामांकनों में शामिल होंगे.

➡देहरादून- उत्तराखंड में पीएम की रैली को लेकर तैयारियां शुरू,उत्तराखंड में रैलियों के लिए भाजपा ने शुरू की तैयारी,BJP कार्यक्रम की तिथि,स्थान की जल्द करेगी घोषणा,पीएम के कार्यक्रम के लिए विशेष रथ पहुंचा देहरादून,पीएम की उत्तराखंड में 3 रैलियां की बन रही योजना,2 रैली गढ़वाल मंडल,एक कुमाऊं मंडल में हो सकती है.

Related Articles

Back to top button