➡लखनऊ- शारदीय नवरात्र का 9वां दिन आज, नौवें दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा कर रहे भक्त, भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं देवी सिद्धिदात्री, भगवान शिव को सिद्धिदात्री ने ही सभी सिद्धियां दी थीं, आज देवी की पूजा में लाल कपड़े पहनने चाहिए, छोटी कन्याओं की भी पूजा करें, उन्हें भोजन कराएं
➡लखनऊ- प्रॉपर्टी डीलर ऋतिक पांडेय की हत्या का मामला, निलंबित बंथरा थानेदार, 2 दारोगा, सिपाही जांच में दोषी, बिजली संकट के दौरान ग्रामीण से हुआ था विवाद, लापरवाही में थानेदार, दो दारोगा,1 सिपाही हो चुके निलंबित, लापरवाही बरतने के साक्ष्य जांच में मिले दोषी, सभी लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू होगीलखनऊ
प्रॉपर्टी डीलर ऋतिक पांडेय की हत्या का मामला, निलंबित बंथरा थानेदार, 2 दारोगा, सिपाही जांच में दोषी, बिजली संकट के दौरान ग्रामीण से हुआ था विवाद, लापरवाही में थानेदार, दो दारोगा,1 सिपाही हो चुके निलंबित, लापरवाही बरतने के साक्ष्य जांच में मिले दोषी, सभी लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू होगी
➡लखनऊ-महाकुंभ के लिए 34 देशों के राजदूतों, उच्चायुक्तों को न्योता, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने वाले महाकुंभ में होंगे शामिल
➡लखनऊ – LU में छात्रों और विवि प्रशासन के बीच हंगामा, नो व्हीकल जोन में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हंगामा, विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों का बड़ा आरोप, प्रोफेसर और कर्मचारी नहीं कर रहे नियमों का पालन, छात्रों को नियमों का पालन करने के लिए कर रहे बाध्य, छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच जमकर बहस, छात्रों ने विवि प्रशासन के अड़ियल रवैया का किया विरोध, छात्रों ने दी विश्वविद्यालय में धरने की चेतावनी, छात्रों ने विवि में नारेबाज़ी करके जताया विरोध
➡लखनऊ – एडीसीपी कार्यालय में शक्ति संवाद का आयोजन, मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन, ADCP मनिशा सिंह ने महिलाओं को जागरूक किया, महिला एवं बाल विकास विभाग का आयोजन, पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन, महिला अपराध पर महिलाओं,छात्राओं को जागरुक किया
➡कानपुर – मामूली विवाद में पति ने पत्नी की निर्मम हत्या की, सिर पर हथौड़े से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद मौके से फरार हो गया आरोपी पति, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पति की तलाश जारी,, कानपुर साउथ ज़ोन के गुजैनी थाना क्षेत्र की घटना
➡एटा- एटा मेडिकल कॉलेज में अब एक यूनिट ब्लड से चार मरीजों को मिलेगा लाभ,डॉक्टर अंकित शर्मा ने बताया एक यूनिट ब्लड से पॉक्सल के प्लाज्मा,प्लेटलेट्स और क्रायोप्रेसिपेटेड को अलग कर मरीजों के इलाज में मिलेगी मदद
➡उन्नाव – महिला हेड मास्टर की दबंगई का वीडियो वायरल, हेड मास्टर, शिक्षामित्र के बीच चल रहा आपसी विवाद, हेडमास्टर ने आज स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया, शिक्षिका, बच्चे काफी देर तक गेट के बाहर बैठे रहे, गेट न खुलने पर बाहर से ही लौट गए बच्चे, BEO की सख्ती के बाद हेडमास्टर ने 2 घंटे बाद खोला ताला, BSA ने पूरे मामले में जांच के दिए निर्देश, सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक प्राथमिक विद्यालय बाजपेई खेड़ा का मामला
➡कन्नौज- नव दुर्गा महोत्स्व और दशहरे को लेकर अलर्ट मोड पर अफसर। डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला, एसपी अमित कुमार आनंद के किया पैदल मार्च
➡रायबरेली- मवेशी को काटे जाने की तैयारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, तस्करी के स्थान से पुलिस को 3 चाकू, 1 गड़ासा और 1 गोवंश बरामद, जगतपुर थाना क्षेत्र के उमरनी गांव का मामला
➡बहराइच- बहराइच में कलेक्ट्रेट पहुंचकर सपा का हल्लाबोल, जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव की अध्यक्षता में हुआ प्रदर्शन, 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, भेड़िया हमले में घायल, मृतकों के परिजनों को मदद की मांग
➡देवरिया- दुर्गा पंडाल में करंट की चपेट में आने युवक की मौत,बनकटा थाना क्षेत्र के सिरसेत गांव का मामला
➡ग्रेटर नोएडा- 8वीं मंजिल से पहले फ्लोर पर आई झटके से लिफ्ट, लिफ्ट के अंदर मौजद एक व्यक्ति बाल-बाल बचा, 11वें फ्लोर से पीड़ित चढ़ा था लिफ्ट पर ग्राउंड के लिए पीड़ित ने सोसायटी मेंटेनेंस से करी शिकायत बिसरख थाना क्षेत्र स्थित इकोविलेज-3 टावर 9A की घटना
➡एटा- खेत जा रही महिला को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर हादसे में घायल महिला की अस्पताल ले जाते समय हुई मौत, महिला की मौत से परिवार में मचा कोहराम, अवागढ़ थाना क्षेत्र के जलेसर अवागढ़ मार्ग नगला फतेह की घटना
➡फिरोजाबाद- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपा डीएम के नाम ज्ञापन, शहर में चल रहे स्कूल,कोचिंग सेंटर्स की जांच कराने की मांग, सुरक्षा की दृष्टि से उपयोग होने उपकरणों की जांच की मांग की, कोचिंग क्लास के नाम पर स्कूलों का संचालन करने वालों की जांच की मांग
➡मुरादाबाद- NH 9 के टोल प्लाजा पर किसान यूनियन की गुंडई, किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने टोलकर्मियों को पीटा, मारपीट, बदसलूकी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद टोल प्लाजा का बैरियर तोड़ कर वाहन मुफ्त निकाले, टोल प्लाजा पर कब्जा कर वाहनों को मुफ्त निकलवाया, किसान यूनियन की टोपी लगाए दिखे दर्जनभर दबंग, टोल प्लाजा के सुरक्षा इंचार्ज ने दी पुलिस में शिकायत, किसान यूनियन एकता दल के बताए जाते है हमलावर, मूंढापांडे थाने के इनायतपुर एक्टोरिया टोल प्लाजा की घटना
➡आगरा – नगर निगम सदन में जमकर हंगामा, प्रदर्शन, भाजपा और बसपा पार्षद आए आमने सामने, बसपा महिला पार्षद ने काटा हंगामा, केरोसिन डालकर खुद को आग लगाने का ऐलान , ऐलान के बाद भाजपा पार्षद कार्रवाई की मांग पर अड़े , निगम में बसपा पार्षदों का नहीं हो रहा काम- महिला पार्षद, बसपा पार्षदों के व्यवहार को लेकर नाराज़ दिखी मेयर