उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 09.07.2024

➡लखनऊ-KD सिंह बाबू स्टेडियम में घटिया जॉगिंग ट्रैक का निर्माण, राजकीय निर्माण निगम पर जुर्माना, मुकदमा होगा दर्ज, मंडलायुक्त रौशन जैकब ने समीक्षा बैठक में नाराजगी जताई, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के कामों की समीक्षा की गई, जॉगिंग ट्रैक की घटिया गुणवत्ता पर बैठक में उठे सवाल, जॉगिंग ट्रैक को ध्वस्त कर फिर से निर्माण कराने के निर्देश.

➡लखनऊ-नॉन इंटरलॉकिंग के चलते मुंबई रूट की 10 ट्रेनें रद्द, भुसावल खंडवा रेल खंड पर खंडक यार्ड में चल रहा काम, खंडक यार्ड में रिमॉडलिंग,नॉन इंटरलॉकिंग का हो रहा कार्य, लखनऊ के रास्ते मुंबई जाने वाली 20 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, आज से 24 जुलाई तक अलग-अलग तारीखों में प्रभावित रहेंगी, 10 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं, जबकि 7 ट्रेने रोककर चलाई जाएंगी, तीन ट्रेनें अपने नियत स्टेशन से 1 से 3 घंटे देरी से चलेंगी.

➡लखनऊ-कवि नरेश सक्सेना को 6 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट, जालसाजों ने सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर किया अरेस्ट, कल वरिष्ठ कवि नरेश सक्सेना को डिजिटल अरेस्ट रखा , परिजनों की सतर्कता से बचे वरिष्ठ कवि नरेश सक्सेना, शातिर कई घंटे तक शायरी और कविताएं सुनते रहे, नरेश सक्सेना गोमतीनगर के विशाल खंड में रहते हैं, फर्जी अरेस्ट वारंट बताकर डिजिटल अरेस्ट किया था.

➡लखनऊ-हाथरस सत्संग में भगदड़ में 121 लोगों की मौत का मामला, हाथरस प्रकरण में SIT ने अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की, एसआईटी द्वारा कई दिनों तक किया गया निरीक्षण , इस दौरान SIT ने लगभग 70 लोगों के दर्ज किए बयान, लगातार हाथरस और उसके पीड़ितों के संपर्क में रही SIT.

➡लखनऊ-बसपा 2027 से पहले संगठन की मजबूती में जुटी , BSP सुप्रीमो मायावती ने उपचुनाव की तैयारियों में जुटीं, यूपी समेत अन्य राज्यों में होंगे विधानसभा उप चुनाव , यूपी में संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम शुरू, जिला कमेटियों की नए सिरे से किया जा रहा गठन, उसमें दलितों,पिछड़ों और मुसलमानों को स्थान दे रहे, यूपी में हमेशा यह जातियां निर्णायक साबित होती रहीं हैं, जिला कमेटी को नए से गठित करने का निर्देश दिये हैं.

➡अयोध्या-डीएम ने बाढ़ से बचाव की तैयारी का लिया जाएगा, डीएम ने ग्रामीणों से की वार्ता,बाढ़ को लेकर दिये सुझाव, जिले के संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया, राहत और बचाव कार्य की तैयारियों का जायजा लिया, रुदौली के मंहगू का पुरवा का भ्रमण कर जानकारी ली.

➡मेरठ-नये कांवड़ मार्ग पर पेड़ों के अवैध कटान का मामला, एनजीटी में 25 जुलाई को होगी मामले पर सुनवाई, सपा विधायक अतुल प्रधान की प्रार्थना स्वीकृत हुई, मुख्य वन संरक्षक NK जानू की 6 साल से पोस्टिंग, तय समय से दोगुना समय जानू ने मेरठ में बिताया
शासनादेश को ताक पर रखकर किसने दी आजादी, जानू की तैनाती पर भी एनजीटी में किया गया सवाल, तय मानकों से दोगुने पेड़ काटने में कौन-कौन शामिल, मेरठ डीएफओ और रेंजर पर घोटाले में होने के आरोप.

➡मेरठ-कांवड़ यात्रा के चलते ट्रैफिक डायवर्जन तय किया गया, 27 जुलाई से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पूरी तरह बंद होगा, 22 को एक्सप्रेस वे पर भारी वाहन बंद, सिर्फ कांवड़िये होंगे, एक लेन में डाक कांवड़ और दूसरी में पैदल कांवड़िये, डाक कांवड़ों की बढ़ती संख्या देखते किया गया फैसला.

➡चित्रकूट-भरतकूप पहाड़ इलाके में रहने वाले ग्रामीणों का जीना मुश्किल, पहाड़ पर 4 इंची अवैध ब्लास्टिंग, लोगों को घरों में पड़ी दरार, खनन माफियाओं के आतंक से ग्रामीण रोने को मजबूर, प्रशासन, खनन विभाग की मिलीभगत से अवैध ब्लास्टिंग, खनन माफिया अभिषेक कुमार, रज्जन शर्मा पर एक्शन नहीं, रात में अवैध ब्लास्टिंग से पत्थर लोगों के घरों पर गिरते हैं, प्रशासन के पास तमाम शिकायतें लेकिन जिम्मेदार मूकदर्शक, स्थानीय पुलिस का इन खनन माफियाओं को खुला संरक्षण है, अभिषेक कुमार, रज्जन शर्मा के खिलाफ कार्रवाई ही नहीं होती, डीएम से ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन कोई फायदा नहीं, भरतकूप थाना क्षेत्र के गोंडा गांव के ग्रामीण दहशत में जी रहे.

➡गोंडा-गोंडा में बाढ़ का खतरा लगातार बरकरार, घाघरा खतरे के निशान से 38 सेंटीमीटर पार, डिस्चार्ज कम फिर भी नदी का बढ़ना जारी, 84 घंटे में 11 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, जमीन काटकर बंधे की तरफ बढ़ रही घाघरा , कर्नलगंज एल्गिन तरबगंज में भिखारीपुर बंधा, दोनों ही बंधों से सटकर बह रही घाघरा नदी, नवाबगंज के इलाकों में भरना शुरू हुआ पानी, ढ़ेमवा घाट रोड के आवागमन पर प्रतिबंध, तरबगंज के अइली में कई जगहों पर कटान , बंधे के भीतरी गांवों में नहीं कोई पुख्ता इंतजाम.

➡लखीमपुर-लखीमपुर में शारदा नदी ने तबाही मचाना शुरू किया, शारदा नदी से आई बाढ़ का पानी पलिया कस्बे में पहुंचा, कस्बे में बाढ़ का पानी आने से लोग हो रहे परेशान, पलिया SDM,कोतवाल ने राहत कार्य का निरीक्षण किया, पलिया हाईवे पर पानी आने से हाईवे को बंद किया गया, मैलानी-पलिया रेलवे ट्रैक तेज बहाव में कटकर हवा में लटका.

➡नोएडा-डेढ़ साल की मासूम से रेप के प्रयास का मामला, रेप का प्रयास करने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी उदयवीर घायल , पुलिस ने घायल आरोपी को हॉस्पिटल में कराया भर्ती , पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से तमंचा किया बरामद, सदरपुर में मासूम बच्ची से रेप का किया था प्रयास, सेक्टर 39 पुलिस की सेक्टर 47 के जंगल में हुई मुठभेड़.

➡देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज करेंगे हवाई सर्वेक्षण, आज टनकपुर,बनबसा,खटीमा क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई एवं स्थलीय निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों से करेंगे भेंट, राहत एवं बचाव कार्यों की अधिकारियों से करेंगे समीक्षा, कुमाऊं के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी.

➡देहरादून-आतंकी हमले में उत्तराखंड के आदर्श नेगी शहीद, जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद, आदर्श नेगी के घर पर लोगों का लगा है तांता, टिहरी जिले के थाती डागर गांव के रहने वाले थे

Related Articles

Back to top button