उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें……………….* 06.05.2024

➡जौनपुर- धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट कटा, बसपा ने श्रीकला का जौनपुर से टिकट काटा,श्रीकला की जगह अब श्याम सिंह यादव प्रत्याशी ,1 मई को नामांकन कर चुकी हैं श्रीकला , अब श्याम सिंह यादव बसपा प्रत्याशी होंगे, आज जौनपुर में नामांकन का आखिरी दिन है, श्याम सिंह यादव आज बसपा से नामांकन करेंगे

➡लखनऊ- खाड़ी देशों में प्रतिबंधित मांस आपूर्तिकर्ता अरेस्ट,50 हजार इनामी जुबैर को STF ने गिरफ्तार किया ,जुबैर को एसटीएफ ने जालौन से किया गिरफ्तार ,जुबैर नई दिल्ली के जगतपुरी ईस्ट का निवासी है ,जालौन में था केस दर्ज, STF ने पकड़कर एट पुलिस को सौंपा.

➡लखनऊ- लू से बचाव के लिए अस्पतालों में बने कोल्ड रूम,गर्मी और लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट ,स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने के लिए की तैयारी ,हीट स्ट्रोक के मरीजों के लिए अस्पतालों में बने कोल्ड रूम , सीएमओ ने निजी अस्पतालों में भी व्यवस्था के दिए निर्देश

➡लखनऊ- प्रियंका गांधी की 40 सदस्यों की टीम रायबरेली पहुंची,रायबरेली, अमेठी में बूथवार निगरानी रखेंगी प्रियंका गांधी ,दोनों सीटों पर डायरेक्ट प्रियंका गांधी की निगरानी रहेगी ,प्रियंका के हाथों में सोशल मीडिया एक्टपर्ट टीम की कमान ,प्रियंका अलग-अलग संगठन के लोगों से संवाद करेंगी, बार एसोसिएशन और महिला समूहों से भी संवाद करेंगी

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,रामलला फिर से विराजमान हुए- सीएम योगी ,विश्व को नई अयोध्या दिख रही – सीएम योगी ,रामविरोधी ही राष्ट्रविरोधी लोग हैं- सीएम योगी ,कांग्रेस, सपा सनातन का अपमान कर रही- सीएम ,ये लोग सनातन धर्म को गाली देते हैं- सीएम योगी,अयोध्या का गौरव वापस लौटा है – सीएम योगी ,जो रामभक्त हैं वो ही राष्ट्रभक्त हैं- सीएम योगी ,कांग्रेस-सपा के डीएनए में रामद्रोह है – सीएम योगी ,जागरुक नागरिक इन्हें वोट नहीं करेगा- सीएम योगी , पूरी अयोध्या में कल भीड़ उमड़ी थी – सीएम योगी

➡अमरोहा-रेलवे स्टेशन पर सिपाही द्वारा आत्महत्या करने का मामला, सर्विस रायफल से गोली मारकर की थी आत्महत्या, मृतक सिपाही तैय्यब के ऑडियो वायरल, आत्महत्या करने से पहले सिपाही ने की थी ऑडियो रिकॉर्ड, सिपाही ने कहा, मम्मी-पापा आप मेरे बच्चों का ख्याल रखना, मेरी पत्नी ने धोखा दिया, यह सबको बताना- सिपाही , जोया कस्बा का निवासी था सिपाही तैय्यब, बागपत से संभल चुनाव ड्यूटी के लिए आया था सिपाही

➡प्रतापगढ़- तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर, टक्कर के बाद कार में लगी भीषण आग, कार में सवार 2 की मौत, 3 लोग गंभीर घायल, तीनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने किया रेफर, अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे थे कार सवार, पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया, चालक फरार,फायर ब्रिगेड की टीम ने जलती कार को बुझाया , प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग के सिटी कोतवाली का मामला

➡लखनऊ- हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के फोन पर दी धमकी,सुबह करीब ग्यारह बजे हेल्पलाइन नंबर पर दी धमकी ,कहा मेट्रो स्टेशन पर कुछ बड़ा होने वाला है ,घटना से बना मेट्रो स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल ,सवा घंटे तक चले सर्च आपरेशन में सब कुछ सामान्य मिला, प्रबंधन ने हजरतगंज पुलिस को दी थी जानकारी

➡लखनऊ- मध्य यूपी में उतरी RLD की टीम , अवध में भी होगी जयंत चौधरी की जनसभा,विधायकों व पार्टी नेताओं ने अवध क्षेत्र में डेरा डाला ,लखनऊ, कन्नौज समेत कई जिलों में RLD नेता , जल्द ही जयंत चौधरी की अवध क्षेत्र में जनसभा

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,उन्नाव, हरदोई और शाहजहांपुर में करेंगे प्रवास ,दोपहर 12.05 बजे भगवंतनगर, उन्नाव में जनसभा ,दोपहर 1.40 बजे बड़ी फील्ड, शाहबाद, हरदोई में जनसभा , दोपहर 3 बजे लक्ष्मीपुर बांगर शाहजहांपुर में जनसभा

➡लखनऊ- तीसरे चरण का चुनाव प्रचार-प्रसार थमा,यूपी की 10 सीटों पर मतदान होगा कल ,संभल, हाथरस, आगरा व फतेहपुर में कल वोटिंग ,सिकरी, फिरोजाबाद और मैनपुरी में कल मतदान ,एटा, बदायूं और बरेली में वोटिंग होगी कल ,देशभर में 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर कल वोटिंग, अब 48 घंटे तक प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग सकेंगे, पोलिंग बूथों के लिए आज रवाना की जाएगी पोलिंग पार्टियां

➡मेरठ – RFC में भ्रष्टाचारी बाबुओं के अवैध प्रमोशन का मामला, प्रमोट किए गये 4 बाबुओं को फिर डिमोट किया गया,वरिष्ठ होने के बाद अब फिर से चारों बाबू हुए कनिष्ठ ,रामपुर डिप्टी RMO कौशलदेव पर विभागीय जांच ,बुलंदशहर डिप्टी RMO जिया करीम पर भी जांच शुरू,प्रभारी RFC रहते कौशलदेव ने किए थे प्रमोशन ,डिप्टी RMO जिया करीम ने भ्रष्टाचारियों को क्लीनचिट दी थी , दीपक, अमित, विनीत, राहुल गौड़ प्रमोट किये गये थे

➡लखनऊ- गोमती नगर विस्तार में बेच डाली गई सरकारी जमीन,प्रॉपर्टी डीलरों ने बेच दी 80 करोड़ की सरकारी जमीन ,50 से अधिक लोगों पर दर्ज कराया जाएगा मुकदमा ,सरांय शेख गांव में सरकारी जमीन कब्जा कर बेच दी , जमीन खाली कराने के लिए पीपी एक्ट में केस दर्ज होगा, लोगों ने अब जमीन पर पक्के मकान तक बना लिए हैं

➡जौनपुर- धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट कटा,बसपा ने श्रीकला का जौनपुर से टिकट काटा ,श्रीकला की जगह अब श्याम सिंह यादव प्रत्याशी ,1 मई को नामांकन कर चुकी हैं श्रीकला ,अब श्याम सिंह यादव अब बसपा प्रत्याशी होंगे ,आज जौनपुर में नामांकन का आखिरी दिन है, श्याम सिंह यादव आज बसपा से नामांकन करेंगे

➡फर्रुखाबाद- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी फर्रुखाबाद दौरा आज,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा सम्मेलन को करेंगे संबोधित ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष 9:40 बजे हेलीपैड पर आएंगे ,10 बजे कार से पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम पहुंचेंगे ,11:00 बजे तक संगठन के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक,11:15 बजे युवा मोर्चा के सम्मेलन को करेंगे संबोधित ,12:15 बजे पुलिस लाइन के लिए होंगे रवाना , पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में होगा सम्मेलन

➡मेरठ- कुल्हाड़ी से काट कर युवक की निर्मम हत्या से हड़कंप,हत्या कर युवक का शव खाली प्लॉट में डाला ,शव के पास ही खून से सनी कुल्हाड़ी और दराती मिली ,पैसे के लेनदेन में हत्या की आशंका ,सूचना के घंटों बाद तक नहीं पहुंची पुलिस,पड़ा रहा शव , थाना लोहियानगर के फतेहलल्लापुर का मामला

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुडी बड़ी ख़बर ,सपा नेता आजम ख़ान की अपील पर सुनवाई आज ,पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला की भी अपील ,सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई ,दो जन्म प्रमाण मामले में तीनों को हुई है 7 साल की सजा, रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई है तीनों को सजा,सजा को रद्द करने और जमानत पर रिहा करने की है मांग , मांग को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल की गई है क्रिमिनल अपील

➡अमेठी- कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़,स्कार्पियो सवार आधा दर्जन लोगों ने दिया घटना को अंजाम ,हमले में गाड़ी में बैठे लोग हुए चोटिल, अस्पताल में भर्ती ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर लगाया हमले का आरोप ,घायल लोगों को इलाज के लिए कांग्रेसी ले गए अस्पताल,कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत करने की कही बात ,सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक फोर्स समेत पहुंचे , जनपद के गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय का मामला.

➡ग्रेटर नोएडा – CP ने बीटा टू थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर , अपहरण के बाद व्यापारी के बेटे कुणाल की हुई थी हत्या ,अचानक बीटा 2 थाना पहुंची नोएडा CP लक्ष्मी सिंह ,पुलिस की 10 टीमें कर रही थीं बच्चे की तलाश , बुलन्दशहर की नहर से मिला था बच्चे का शव,बीटा टू थाना प्रभारी मुनेद्र कुमार सिंह पर कार्रवाई ,लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर जांच के आदेश , ACP प्रथम ग्रेनों से भी लिखित में जवाब मांगा गया.

➡कन्नौज- मैनपुरी में राणा प्रताप प्रतिमा विवाद का मामला,पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने भाजपा को घेरा ,बोले भाजपा ने महाराणा प्रताप के लिये किया क्या? ,‘चुनाव में गड़बड़ी करने के लिये ये भाजपा की साजिश’ , सपा के लिये समर्थन जुटाने कन्नौज पहुंचे हैं पूर्व मंत्री, बोले कन्नौज और मैनपुरी में होगी सपा की ऐतिहासिक जीत, गुरसहायगंज स्थित सपा कार्यालय पहुंचे पूर्व मंत्री.

➡फतेहपुर- DIOS के बाबू रहे सत्यप्रकाश वर्मा ने हड़पे 10 लाख, नौकरी का झांसा देकर 10 लाख हड़पने पर केस दर्ज,कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है ,शनिवार को भी सत्यप्रकाश वर्मा पर केस दर्ज हुआ था , पुलिस ने तब 15 लाख की धोखाधड़ी का केस लिखा था, 2 दिन में सत्यप्रकाश वर्मा पर 2 केस दर्ज किए गए हैं.

➡फतेहपुर- कस्बेवासियों ने मतदान बहिष्कार का किया ऐलान ,सड़क न बनने से नाराज हैं कालोनी के लोग ,पूरी कॉलोनी के लोग एक साथ सड़क पर उतरे ,रोड नहीं तो वोट नहीं का लगाया कॉलोनी में बैनर ,60 घरों के लोग लंबे समय से कर रहे हैं सड़क की मांग , नाराज कस्बेवासियों ने जनप्रतिनिधियों को जमकर कोसा, खागा के वार्ड नंबर 14 निर्मल सिंह नगर का मामला

➡नोएडा – धर्म परिवर्तन करवाने वाले गैंग का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार,प्रलोभन देकर कराया गया था धर्म परिवर्तन ,आरोपियों ने प्रलोभन देकर कराया बाइबिल का पाठ ,पुलिस ने 4 महिला और 2 पुरुष आरोपियों को किया अरेस्ट , एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने पूरे गिरोह का किया खुलासा.

➡बस्ती- तेज रफ्तार ट्रक और बस में हुई जोरदार भिड़ंत, भिड़ंत के दौरान बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल, चालक, कंडक्टर और एक यात्री की स्थिति बताई जा रही गंभीर, एम्बुलेंस से सभी घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल ,पुलिस ने दोनों गाड़ियों को लिया कब्जे में, फुटहिया चौकी से महज कुछ दूरी NH-28 का मामला.

➡बरेली- एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्र भान की बड़ी कार्रवाई, 42 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई,85147 अराजकतत्वों का किया मुचलका पाबन्द ,71 बदमाशों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई , 2094 लोगों पर धारा 110 की कार्रवाई, 10 अंतरराष्ट्रीय और 27 अंतर्जनपदीय बैरियर लगाए गए .

➡मऊ – जनसभा में ओपी राजभर ने पूछा मुस्लिम वोटरों से सवाल, राजभर ने पूछा 2024 में सपा की सरकार बन सकती है क्या? ,मुस्लिम वोटर्स ने जवाब दिया, हां बन सकती है , सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है

➡हरदोई- डंपर ने एक छात्र को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार,गंगा हाईवे एक्सप्रेसवे पर ढुलाई के लिए लगा था डंपर , रूपापुर के तिमिरपुर गांव के पास की घटना

➡हरदोई – आज हरदोई के शाहाबाद पहुंचेंगे सीएम योगी,लोकसभा की चुनावी जनसभा को करेंगे सम्बोधित , 1:30 बजे पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रत्याशी जयप्रकाश रावत के समर्थन में जनसभा करेंगे

➡जम्मू- 29 जून से शूरू होगी अमरनाथ यात्रा,बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने ,तस्वीर में बाबा का भव्य आकार नजर आ रहा , पहले 20 दिन 2.38 लाख शिवभक्तों ने पंजीकरण कराया

➡जौनपुर- पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में BJP बूथ अध्यक्ष सम्मेलन, BJP प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने किया संबोधित, मछलीशहर लोकसभा में आती है पिंडरा विधानसभा

➡रायबरेली- अनियंत्रित ट्रक ने ई रिक्शा में मारी टक्कर,ई रिक्शा में बैठी 5 सवारियां गंभीर रूप से घायल ,घायलो की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर ,हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार , बछरावां थाना क्षेत्र के शारदा नहर के पास की घटना

➡कन्नौज -कन्नौज में आज अखिलेश यादव करेंगे जनसंपर्क,सुबह 11.15 बजे हेलीकॉप्टर से बोर्डिंग ग्राउंड पहुंचेंगे ,हरदेवगंज सहित कई मोहल्लों में करेंगे जनसंपर्क , करीब 3 बजे सैफई जनपद के लिए होंगे रवाना

➡कानपुर- खेत में अचानक लगी भीषण आग,आग लगने से आस पास मचा हड़कंप ,पुलिस और दमकल को दी गई सूचना , सजेती के बरीपाल क्षेत्र की है पूरी घटना

➡नई दिल्ली- 10वीं और 12वीं के नतीजे आज , सीआईएससीई बोर्ड के परिणाम आज आएंगे,वेबसाइट, कॉरिअर पोर्टल व डिजीलॉकर पर उपलब्ध होंगे ,मुख्य कार्यकारी व सचिव जोसेफ इमैनुएल ने दी जानकारी , सुबह 11 बजे नतीजों की घोषणा की जाएगी

Related Articles

Back to top button