उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें….*

➡️लखनऊ- लोहिया संस्थान की नर्सिंग परीक्षा आज, 18 सेंटरो की रद्द हुई थी परीक्षा, गड़बड़ी रोकने के लिए संस्थान प्रशासन ने कदम उठाए, प्रशासन ने पर्यवेक्षक बाउंसर व सुरक्षा गार्ड किये हैं तैनात, स्थानीय प्रशासन व पुलिस की भी ली जा रही है मदद, परीक्षा के आस पास फोटो कॉपी की दुकानें रहेंगी बंद, परीक्षा के लिए यूपी में 33 केंद्र बनाए गए, दोपहर 12:00 से 2:00 तक होगी स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा, करीब 10 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद, संस्थान की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र किया गया जारी, 9 फरवरी को गड़बड़ी के चलते निरस्त हुई थी परीक्षा, लखनऊ, कानपुर, बनारस व NCR में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र.

➡️लखनऊ- UP नगरीय चुनाव की तैयारियां हुई शुरू, मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण की तारीख़ों की हुई घोषणा, राज्य निर्वाचन आयोग ने तारीख़ों की घोषणा की, 11-17 मार्च तक नाम जोड़ने की चलेगी प्रक्रिया, 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले जुड़वा सकेंगे नाम, एक अप्रैल को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया आज से शुरू, UP में अप्रैल मई के माह में हो सकते हैं निकाय चुनाव.

➡️लखनऊ- मरीज़ों पर मंडरा रहा है इन्फ्लूएंजा का ख़तरा, कोरोना जैसे ही हैं इन्फ्लूएंजा के लक्षण, स्वास्थ्य विभाग ने किया सभी को सतर्क, अस्पतालों में तेजी से बढ़ रहे सर्दी जुकाम के मरीज़, सर्दी, जुकाम और गले में खराश को न करें नजरअंदाज, H3N2 वायरस के लक्षण वाले मरीजों की बढ़ रही संख्या, लक्षण दिखने पर एंटीबाईटिक दवाई ख़ुद से ना लें, मास्क इस्तेमाल करें, हाथों को बार बार धोये, KGMU की लैब में रोजाना एक दर्जन आ रहे हैं सैंपल.

➡️लखनऊ- केजीएमयू के शोध प्रकोष्ठ पर लगे आरोपशोध प्रकोष्ठ में वित्तीय अनियमितता के लगे आरोपराजभवन से लेकर अन्य उच्च अधिकारियों से की गई शिकायतराजभवन ने पत्र लिखकर जाँच कराने के दिए निर्देशकेजीएमयू प्रशासन ने जाँच के लिए बनायी चार सदस्यीय कमेटीकेशव नगर निवासी श्रीकांत सिंह ने वित्तीय गड़बड़ी की शिकायत की थी

➡️लखनऊ- रेलवे की सभी सेवाएँ आज रात पांच घंटे रहेंगी ठप, तकनीकी कारणों से यात्रियों को होगी असुविधा, आज रात 11.45 से 12 मार्च सुबह 4.45 बजे तक रहेगी असुविधा, इंटरनेट बुकिंग और ADR सेवा रहेगी बाधित, टिकट बुकिंग निरस्त्रीकरण और पूछताछ सेवा भी रहेगी बाधित.

➡️लखनऊ- लखनऊ में पीडब्ल्यूडी के चार गोदाम सील, बकाया गृहकर जमा न करने पर गोदाम सील, PWD सेंट्रल स्टोर के चार गोदाम सील कर दिये, मालवीय नगर स्थित विभाग का गोदाम सील, 1.80 करोड़ रुपये बकाया गृहकर का मामला.

➡️लखनऊ- नैमिषारण्य में खुलेगा एलयू का तीसरा कैंपस, 6 महीनों में बिल्डिंग लखनऊ यूनिवर्सिटी को होगी हैंडओवर, 6 महीनों में मिल सकेगा कॉम्पटीशन सार्टिफिकेट, कैंपस खुलने से स्थानीय छात्रों को होगा फायदा, प्रोफ़ेशनल वोकेशनल, स्किल डेवलपमेंट प्रोफ़ेशनल के चलेंगे कोर्स.

➡️लखनऊ- अब ताइक्वांडो का हब बनेगा लखनऊ साई सेंटर, भारतीय टीम ट्रायल के बाद एशियन गेम्स के लिए कैंप लगेगा, महिला कैंप लगाने को लेकर पसोपेश की स्थिति बनी, आने वाले दिनों में ताइक्वांडो की राष्ट्रीय कैंप की मेजबानी.

➡️लखनऊ- पूर्व राज्यमंत्री का मोबाइल हैक कर मांगे रुपये, जालसाजों ने जुगल किशोर का फोन हैक कर परिचितों से मांगे पैसें, पूर्व राज्यमंत्री ने हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई, परिचितों के संपर्क करने पर हुई मामले की जानकारी.

➡️लखनऊ- तीन लोगों से हुई 1.81 लाख की साइबर ठगी, ठगों ने पीडितों के खाते में की सेंधमारी, अलग अलग घटनाओं में की ठगी, ऑनलाइन ठगी के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी.

➡️मेरठ- RFC विभाग में सिंगल स्टेज योजना का हुआ बंटाधार, अफसर-ठेकेदारों ने खुद तय कर लिये डिलीवरी प्वाइंट, भारत ट्रांसपोर्ट मंडी से कर रहा 141 दुकानों की डिलीवरी, शहर में केवल 9 गाड़ियों से 23600 टन भारत की डिलीवरी, जिले के 5 इलाकों में कई प्वाइंटों पर भारत की डिलीवरी, पुलकित ट्रांसपोर्ट ने रजपुरा में 4, शहर में कई प्वाइंट बनाये, कंकरखेड़ा में देवबाला की एक प्वाइंट से हो रही डिलीवरी, शासनादेश के मुताबिक रास्ते में डिलीवरी अवैध है, शासनादेश के खिलाफ अफसरों ने तय किये डिलीवरी प्वाइंट, बिना जीपीएस के अवैध जुगाड़ वाहनों में हो रही है डिलीवरी, अफसरों-ठेकेदारों को गठजोड़ सरकार को लगा रहा चूना.

➡️प्रयागराज- अतीक के गुर्गे असद को लेकर सनसनीखेज खुलासा, उमेश पाल हत्याकांड से 15 दिन पहले दी थी धमकी, रसूलपुर के युवक को दी थी धमकी, रंगदारी के पैसे को लेकर दी थी धमकी, माफिया अतीक के गुर्गे असद ने दी थी धमकी, कहा था बोरा में पहुंचाओगे रंगदारी के रुपए, परेशान युवक ने 15 दिन पहले किया था समझौता, धमकी को लेकर पुलिस ने पीड़ित से जुटाई जानकारी, पुलिस अतीक के गुर्गे असद की तलाश में जुटी, 5 करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में फरार है असद, असद पर घोषित है 25 हजार का इनाम.

➡️सोनभद्र- तीन पुलिसकर्मियों को लगी गोली, अपहरणकर्ताओं का एनकाउंटर करने जा रही थी पुलिस, तीनों पुलिसकर्मी जिला अस्पताल में भर्ती, एक पुलिसकर्मी वाराणसी रेफर, अपहरणकर्ताओं को गोली लगी या नहीं स्पष्ट नहीं, पुलिस मामले पर पर्दा डालने का कर रही प्रयास, 5 मार्च को पेढ़ गांव से बच्चे का हुआ था अपहरण, पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को किया था गिरफ्तार, जनपद मिर्जापुर में तालाब से किया था शव बरामद, घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव की घटना.

➡️उन्नाव- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, एक बाइक सवार की मौत, साथी गंभीर घायल, मलिहाबाद से मथुरा गए थे दो बाइक पर चारों साथी, घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के रघुरामपुर गांव की घटना.

➡️महोबा- किशोरी को जबरन दिया जहर, इलाज के दौरान मौत, पड़ोस में रहने वाले युवक पर जहर देने का आरोप, प्रेम-प्रसंग में फंसाकर युवक ने दिया घटना को अंजाम, दलित किशोरी के फोन में रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा, मृतक किशोरी की मां ने तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग, कुलपहाड़ कोतवाली के सतियनपुरा मोहल्ले की घटना.

➡️उन्नाव- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे 237 पर हुआ भीषण हादसा, तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, एक बाइक सवार की मौत, दूसरा साथी गंभीर घायल, मथुरा से होली मनाकर वापस लौट रहे थे बाइक सवार, घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बांगरमऊ के रघुरामपुर गांव के पास की घटना.

➡️प्रयागराज- उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी खबर, रेस्टोरेंट संचालक नफीस से लगातार पूछताछ, क्रेटा कार नफीस ने अपने रिश्तेदार को बेची थी, घटना के बाद से रुखसार फरार है, अभी तक पुलिस को नहीं मिल पाई कोई जानकारी, 24 फरवरी को उमेश पाल की हुई थी हत्या, 2 सरकारी गनर की गोली लगने से हुई थी मौत.

➡️हमीरपुर- 2 जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, मौरंग खदान के नाम पर 92 लाख रुपए की ठगी की, लखनऊ निवासी महिला ने जालसाजी का आरोप लगाया, गोरखपुर के ब्रजेश सिंह, लखनऊ के आरके भार्गव पर FIR, साल 2021 में खदान चलाने के लिए 92 लाख रुपए लिए, रविंद्र भार्गव और ब्रजेश सिंह ने महिला के साथ फ्रॉड किया, दीप्ति तिवारी ने सिसोलर थाने में दर्ज कराया मुकदमा.

➡️प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी ख़बर, ढाई लाख के इनामी असद को लेकर खुलासा, गुमराह करने के लिए आईफोन लखनऊ फ्लैट में छोड़ा था, एटीएम कार्ड से लखनऊ में पैसे भी निकालने की बात, लखनऊ के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में मिला था आईफोन, एसटीएफ की छापेमारी के दौरान मिला था आईफोन, पुलिस को असद के खिलाफ मिले कई अहम सबूत.

➡️देवरिया- मामूली विवाद में दबंगों ने युवक को पीटा, युवक के शरीर पर गम्भीर चोट के निशान, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर, पुलिस पर कार्रवाई ना करने का पीड़ित ने लगाया आरोप, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामगुलाम टोला मोहल्ले का मामला.

➡️रायबरेली- जिला क्रीङा अधिकारी की गुंडई देखने को मिली, जिला क्रीड़ा अधिकारी के वाहन ने मारी टक्कर, सवारियों से भरे ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, दो सवारियां गंभीर रूप से हुई घायल, जिला क्रीङा अधिकारी उल्टा धमकी भी दी, शहर कोतवाली क्षेत्र के कैनाल रोड का मामला.

➡️झांसी- पुलिस टीम के साथ बदमाशों की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर फरार, होली की रात आधा दर्जन बदमाशों ने की थी लूट, टोडीफ़तेहपुर थाना क्षेत्र के ढुरबई गांव की थी डकैती.

➡️सम्भल- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो मे मारी टक्कर, एक की मौत, कई लोग हुए घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बहजोई के खजरा गांव के पास का मामला.

➡️हापुड़- सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या, ड्यूटी दे रहा था सिपाही अंकित, पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्ड में तैनात था, परिसर में पड़ा मिला सिपाही का शव, एसपी सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

➡️गाजियाबाद- जिम में विवाद के बाद कई राउंड फायरिंग, एक युवक की गर्दन में लगी गोली, युवक के दूसरे भाई को पीटकर किया घायल, बीती रात की बताई जा रही है घटना, इंदिरापुरम कोतवाली के पास वसुंधरा का मामला.

➡️औरैया- जमीनी विवाद में चली गोली, गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, घायल अवस्था में सैफई पीजीआई किया गया रेफर, गोली मारने वाला व्यक्ति हिरासत में, जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र का मामला.

➡️औरैया- युवक ने पेड़ से लटक कर लगाई फांसी, आत्महत्या का कारण नहीं हो सका स्पष्ट, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा, अजीतमल कोतवाली क्षेत्र की घटना.

➡️अयोध्या- छात्रा ने की फांसी लगाकर की आत्महत्या, टीजीटी में फेल होने के बाद अवसाद में थी छात्रा, घर के कमरे में छत के हुक से लगाई फांसी, थाना पूराकलंदर के पुरखेपुर गांव का मामला.

➡️देहरादून- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री ने की कार्रवाई, अपात्र लाभार्थियों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा, नंदा गौरा योजना में गलत तरीके से लिया था लाभ, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने दिए केस दर्ज करने के आदेश,
योजना का लाभ पाने को कुल 1328 आवेदन आए थे, लाभार्थियों के समस्त अभिलेखों की बारीकी से की गई जांच, अपात्र लाभार्थियों के अभिभावकों और कर्मचारियों पर दर्ज होगा केस.

➡️देहरादून- शिक्षक और कार्मिकों के सभी अटैचमेंट खत्म, सभी को मूल तैनाती स्थल पर होगा लौटना, विभिन्न कार्यालय व स्कूलों में अटैच है सभी, 300 मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों और 100 शिक्षकों पर एक्शन, शिक्षा मंत्री के निर्देश पर डीजी शिक्षा ने दिए आदेश.


Shekhar News

Related Articles

Back to top button