शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें…………14.09.22
➡लखनऊ- सपा विधायक विधानसभा के लिए निकले,सभी सपा विधायक विधानसभा के लिए निकले,सपा कार्यालय से विधानसभा पैदल निकले,महंगाई,बेरोजगारी के खिलाफ सपा का प्रदर्शन,सपा विधायकों को पुलिस रोक रही,विधानसभा जाने से विधायकों को रोक रही पुलिस,समाजवादी पार्टी के विधायकों का धरना-प्रदर्शन,पूर्व मंत्री मनोज पांडेय को पुलिस ने हिरासत में लिया,जबरन पुलिस जीप में मनोज पांडेय को पुलिस ने बैठाया, बड़ी संख्या में सपा नेता,कार्यकर्ता धरना दे रहे, महंगाई,बेरोजगारी के खिलाफ सपा का प्रदर्शन,समरपाल सिंह, ताहिर खान हिरासत में लिए गए, जाहिद बेग को भी पुलिस ने हिरासत में लिया,राजपाल कश्यप के साथ धक्कामुक्की,सपा विधायकों के साथ पुलिस की धक्कामुक्की, विधायकों को विधानसभा जाने से रोक रही पुलिस, महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी धक्कामुक्की ,कई सपा विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया,कार्यकर्ताओं को पुलिस जीप में ले जाया जा रहा है, उदयवीर सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया, इस सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी – उदयवीर, हाथ में पोस्टर,बैनर लेकर आगे बढ़ रहे विधायक,सपा विधायकों को ईको गार्डन भेजा जा रहा , हिरासत में लेकर पुलिस ईको गार्डन भेज रही.
➡लखनऊ- विधानसभा के अंदर जाने से रोके जाएंगे विधायक,सपा विधायकों को कमिश्नरेट पुलिस बाहर रोकेगी,चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुलिस तैनात हुई,प्रतिमा तक किसी MLA को पुलिस जाने नहीं देगी,प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश,अधिकतर सपा विधायकों के घर पर पुलिस तैनात,सपा विधायकों को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है।
➡लखनऊ- अमरोहा विधायक समरपाल सिंह पहुंचे सपा कार्यालय, विधानसभा से सपा कार्यालय पहुंचे समरपाल सिंह, मैं विधानसभा प्रश्न लगाने गया था – समरपाल, वहां पहुंचकर धरने की जानकारी हुई – समरपाल, पश्चिम यूपी तक नहीं पहुंची धरने की जानकारी – समरपाल, मुझे लखनऊ आने पर धरने की जानकारी हुई- समरपाल, समरपाल सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया.
➡लखनऊ- निजी कंपनी डायरेक्टर वेदराम शर्मा की बढ़ी मुश्किलें,वेदराम शर्मा समेत 4 लोगों की 7 दिन की CBI रिमांड,परशुराम शर्मा,आनंद मोहन,अनिल सिंह CBI रिमांड पर,घूस देने के लिए रखी रकम के साथ हुई थी गिरफ्तारी,10 सितंबर को CBI ने आरोपियों को किया था अरेस्ट,पूरे मामले में NHAI अफसरों की भूमिका पर पूछताछ,कॉल डिटेल में NHAI अफसरों का नाम सामने आए है।
➡लखनऊ- सपा विधायकों को ईको गार्डन लेकर पहुंची पुलिस, सपा कार्यालय से हिरासत में लिए गए थे विधायक, महंगाई,बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन पर हिरासत में, हिरासत में लिए गए विधायक ईको गार्डन में मौजूद.
➡लखनऊ- विधानसभा के बाहर पुलिस फोर्स तैनात, चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास पुलिस लगी, अधिकतर विधायकों को पुलिस ने नजरबंद किया, कई सपा विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
➡गोरखपुर- बारिश के बीच सीएम योगी का जनता दर्शन कार्यक्रम,बारिश में भी CM ने जनता दर्शन कार्यक्रम जारी रखा,काफी तादाद में फरियादी जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे,सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी की समस्याएं सुनीं,मुख्यमंत्री ने समस्या सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए।
➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए, महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह, दिग्विजय नाथ सभागार में हो रहा है कार्यक्रम.
➡बाराबंकी- पूर्व मंत्री अरविंद गोप को हाउस अरेस्ट किया गया, अरविंद सिंह गोप को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया, सिविल लाइन स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट किया, लखनऊ में समाजवादी पार्टी का होना था प्रदर्शन, महंगाई,बेरोजगारी,उत्पीड़न के खिलाफ था प्रदर्शन.
➡गोरखपुर- CM योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम,दूर-दूर से फरियाद लेकर आए फरियादी,CM ने एक-एक करके सुनी सबकी फरियाद,अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश,हिन्दु सेवा आश्रम में लगाया जनता दर्शन,कमिश्नर, DIG,DM, SSP, SP सिटी रहे मौजूद।
➡आजमगढ़- जिला कारागार से गवाहों को दी जा रही जान की धमकी,हत्या के मामले में बंद बदमाश गवाहों को दे रहे धमकी,जेल में बैठकर मोबाइल से धमकी देने का वीडियो वायरल,वायरल वीडियो के बाद बंदी को मेरठ कारागार भेजा गया,जेल प्रशासन ने अभियुक्त राजीव सिंह की जेल बदली,दूसरे अभियुक्त राणा प्रताप पर अबतक नहीं कार्रवाई,हत्या के मामले में दोनों अभियुक्त जेल में है निरुद्ध,जेल स्थानांतरित कर जेल प्रशासन ने की खानापूर्ति,अभियुक्तों का जेल में मोबाइल चलाते वीडियो वायरल।
➡रायबरेली- मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने एम्स पर सवाल उठाए,एम्स के मरीजों को रेफर किया जा रहा- मंयकेश्वर,मरीजों को PGI, लोहिया रेफर किया जा रहा- मंयकेश्वर,मंच से रायबरेली एम्स प्रबंधन पर उठाए सवाल,सुविधाएं होने के बाद भी किया जा रहा रेफर- मंयकेश्वर,हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम में पहुंचे थे मंत्री मंयकेश्वर सिंह।
➡मुजफ्फरनगर- चेकिंग के दौरान 3 बदमाशों से पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ में लुटेरा बदमाश गोविंद हुआ घायल,बदमाश के 2 साथी फरार, कॉम्बिंग जारी,बदमाश से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद,रामराज थाना इलाके में बदमाशों से मुठभेड़।
➡हापुड़- एसीएमओ ने फर्जी अस्पताल पर मारा छापा,मरीजों को भर्ती कर किया जाता है ऑपरेशन,बड़ी खामियां मिलने पर भी सिर्फ नोटिश थमाया,एसीएमओ ने छापेमारी के दौरान की खानापूर्ति,हापुड़ सीएमओ छापेमारी की कार्रवाई से अंजान,कोतवाली के भारत चैरिटेबल हॉस्पिटल का मामला।
➡पीलीभीत- लापता 11वीं के छात्र का शव मिलने से हड़कंप,हत्या के बाद जंगल में शव फेंके जाने की आशंका,मृतक छात्र का शरीर पर कई चोटों के निशान,बीसलपुर के नगीपुर भड़रिया का था मृतक छात्र,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,दियोरिया के खन्नौद नदी के जंगल का मामला।
➡मुरादाबाद- मुरादाबाद में खनन माफिया के हौसले बुलंद,खनन माफिया के गुर्गों ने खनन इंस्पेक्टर को धमकाया,अवैध खनन में लिप्त डम्पर रोकने पर मिली धमकी,खनन इंस्पेक्टर अशोक कुमार को धमकी,अभद्रता की,मौके पर पहुंचे एसडीएम से भी की गई बदसलूकी,पुलिस ने 2 डम्पर, चालकों को हिरासत में लिया,मुरादाबाद के ठाकुरदावारा थाना क्षेत्र का है मामला।
➡आगरा- अवैध जमीन पर बने मकान की बाउंड्री ध्वस्त,प्रशासन ने मकान की ब्राउंड्री वॉल ध्वस्त की,आम रास्ते पर दबंग ने कर दिया था निर्माण,ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन की कार्रवाई,तहसीलदार,पुलिस के साथ अवैध निर्माण तोड़ा,थाना बाह के मोहल्ला अशोक नगर का मामला।
➡बिजनौर- टीचर द्वारा छात्र की पिटाई का मामला,पुलिस ने आरोपी टीचर को किया गिरफ्तार,टीचर पर संगीन धाराओं में किया केस दर्ज,वॉश रूम जाने से मना कर टीचर ने पीटा था,कॉलेज मैनेजमेंट ने टीचर किया निलंबित,थाना चांदपुर के जवाहर कॉलेज का मामला।
➡श्रावस्ती- 3 दिन से न्याय के लिए भटक रही पीड़िता,कूड़ा फेंकने पर दो पक्षों में हुआ था विवाद,एक पक्ष का पुलिस ने केस दर्ज किया था,पीड़िता गुड्डा की थाने पर नहीं हुई सुनवाई,इकौना थाना क्षेत्र के नरायन जोत का मामला।
➡अमेठी- शार्ट सर्किट से दुकान,घर में आग लगने का मामला, दुकान और मकान में रखा सारा सामान जलकर राख, पीड़ित ने प्रशासन,अमेठी सांसद,विधायक से मांगी मदद, अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला
➡जालौन- पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,दोनों पक्षों जमकर हुई मारपीट, चले लाठी डंडे,एक घायल युवक को पहुंचाया गया अस्पताल,चुनावी रंजिश बताई जा रही है झगड़े की वजह,सिरसा कलार थाने के लहार कनार की घटना।
➡मैनपुरी- 3 दिन से लापता महिला का शव बरामद, अवैध संबंधों के चलते पति रहता था परेशान, जानकारी होने के बावजूद भी पति नहीं आया, राजस्थान के बीकानेर में फौज में है पति, हत्या के बाद शव को फेंका गया- परिजन, दन्नाहार थाने के देवामई औड़नय का मामला.
➡प्रयागराज- माफिया अतीक की लखनऊ की संपत्ति होगी कुर्क, लखनऊ की सम्पत्ति कुर्क करने पुलिस हुई रवाना, लखनऊ के मड़ियांव में 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क होगी, SP क्राइम सिविल लाइंस पुलिस टीम के साथ रवाना, प्रयागराज में भी करोड़ों की संपत्ति को कुर्क होगी, धूमनगंज थाने में अतीक पर दर्ज है गैंगस्टर का केस.
➡वाराणसी- युवक पर हमला बोल दबंगों ने की लूट, पीड़ित ने लाखों रुपए की लूट होने की कही बात, चौकाघाट-लहरतारा ओवर ब्रिज पर हुई वारदात, मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी, घायल पीड़ित को अस्पताल में करवाया भर्ती, वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र का मामला.
➡मुरादाबाद- खनन इंस्पेक्टर,SDM से गाली गलौच मामला, पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार, 5 नामजद समेत 150 अज्ञात पर केस दर्ज, अवैध खनन में लगे 2 डंपर सीज किए गए, मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र का मामला.
➡अमेठी- हल्की बारिश में नगर पंचायत की पोल खोली, मुसाफिरखाना बस अड्डा,तहसील रोड बनी तालाब, जल निकासी न होने से तहसील रोड तालाब में बनी, शिकायत के बाद भी नगर पंचायत कर्मी अनजान.
➡वाराणसी- ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मंदिर का मामला, हिंदू पक्ष ने इलाहाबाद HC में कैविएट दायर किया, 4 महिला वादियों ने दाखिल किया कैविएट.
➡बदायूं- नशा देकर ई रिक्शा चालक से लूट, ई रिक्शा लूट के बाद 3 युवक फरार, इंद्रा चौक से ई रिक्शा बुक किया था, कुंवरगांव थाने के मोंगर गांव में लूट.
➡देहरादून- UKSSSSC पेपर लीक मामले 39 लोगों की गिरफ्तारी,मामले में तेजी से आगे बढ़ रही एसटीएफ की जांच,सीएम पुष्कर धामी पहले ही कड़ा रुख अपना चुके है,दोषियों पर सख्त से सख्त कारवाई के निर्देश दिए हैं,RMS कंपनी के मालिक का भाई मुरादाबाद से अरेस्ट,संजीव कुमार चौहान की मुरादाबाद से गिरफ्तारी हुई,STF ने जयजीत,कुलवीर,मनोज जोशी का PCR लिया,एसटीएफ ने मुकदमे से संबंधित साक्ष्य संकलित किए।
देहरादून- मुख्य सचिव SS संधु ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली,प्रदेश में टेलीमेडिसिन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए,भौगोलिक दृष्टि से टेलीमेडिसिन की भूमिका अहम-संधु,दूरस्थ क्षेत्रों को नागरिकों को मिल सकता है लाभ-संधु,टेलीमेडिसिन का सिस्टम विकसित करने की आवश्यकता,विश्वस्तरीय टेक्निकल एक्सपर्ट्स को लगाया जाए-संधु।
➡देहरादून- 21 सितंबर से शुरू होगी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज,7 दिन बाद देहरादून में बरसेंगे चौके और छक्के,सचिन तेंदुलकर,युवराज सिंह,सुरेश रैना आज पहुंचेंगे,स्टेडियम में मैच देखने के लिए ऑनलाइन बुकिंग,3 से 4 गुना महंगे बिक रहे है इंडिया मैच के टिकट।
➡देहरादून- UKSSSC पेपर लीक मामले की विजिलेंस कर रही जांच,आयोग के पूर्व सचिव समेत 5 पर हो सकता है मुकदमा,पेपर लीक प्रकरण में अफसरों की भूमिका संदेह के घेरे में,एसटीएफ पांचों के विरुद्ध काफी साक्ष्य जुटा चुकी है-सूत्र।
➡हल्द्वानी- युवा जन आक्रोश रैली में पहुंचे सैकड़ों लोग, विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दिया समर्थन, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समर्थन देने पहुंचे, भर्तियों में हुई धांधली की CBI जांच की मांग
➡हरिद्वार- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 का मामला,जिला पंचायत के स्थान,पद के आरक्षण तिथियां निर्धारित,अध्यक्ष पद के आरक्षण पर अनन्तिम प्रकाशन आज होगा,अनन्तिम आरक्षण पर आपत्तियां 15,16 16 सितम्बर तक,आपत्तियों का निस्तारण 17 से 19 सितम्बर तक होगा,अध्यक्ष पद पर अन्तिम प्रकाशन 20 सितम्बर को होगा।
➡देहरादून- नितिन गडकरी और गणेश जोशी की मुलाकात, दिल्ली में नितिन गडकरी से मिले गणेश जोशी, राज्य में कई मार्गों को लेकर दोनों में हुई चर्चा, देहरादून-किमाड़ी मोटर मार्ग को NH घोषित करने का अनुरोध.
➡देहरादून – BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिए निर्देश, महेंद्र भट्ट ने प्रभारी मंत्रियों को दिए निर्देश, 16, 17 सितंबर को जिलों में रहने के निर्देश, 16 सितंबर को CM पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन, 17 सितंबर को पीएम मोदी का है जन्मदिन, दोनों नेताओं के जन्मदिन पर होंगे कार्यक्रम.
➡देहरादून- बद्री-केदार मंदिर समिति के CEO बीडी सिंह की विदाई, पीसीएस योगेंद्र सिंह को मिली सीईओ की जिम्मेदारी, 10 सालों से मंदिर समिति में सीईओ थे बीडी सिंह, बीडी सिंह को हटाने की उठ रही थी मांग.
➡दिल्ली- आजम खान को दिल का दौरा पड़ा,गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं आजम खान,डॉक्टरों की निगरानी में ICU में भर्ती हैं आजम,जांच के बाद डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की बात बताई,जांच में उनके दिल की एक नस में ब्लॉकेज मिला,एंजियोप्लास्टी के बाद उनके हॉर्ट में एक स्टंट डाला,फिलहाल आजम की हालत स्थिर बताई जा रही है।
➡दिल्ली- 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर BJP की रणनीति, SC समुदाय के लोगों के बीच जाएंगे भाजपा नेता, SC सुमदाय में पहुंच बनाने के लिए मेगा कार्यक्रम,बीजेपी नेताओं को बस्तियों में प्रवास के लिए कहा, 100 से अधिक SC वोटर वाले बूथों पर प्रवास कार्यक्रम, लगभग 75 हजार बस्तियों का दौरा करेंगे BJP नेता, 17 सितंबर से 26 नवंबर तक BJP का मेगा कार्यक्रम, सरकार की कल्याणकारी योजनाएं बताएंगे BJP नेता.
➡दिल्ली- अब्दुल्ला आजम के फर्जी प्रमाण पत्र का मामला,अब्दुल्ला आजम मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,मामले में दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की गई.
➡जम्मू-कश्मीर- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा,खाई में गिरी बस, 11 लोगों की मौत,सड़क हादसे में 25 लोग गंभीर घायल,मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
➡गोवा- कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल हुए, 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल हुए, गोवा में 8 विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ा.