शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें………03.09.22
➡लखनऊ- सीएम के आदेश के बाद भूमफियाओं की खैर नहीं, CM योगी का चाबुक अवैध निर्माणों पर चल रहा है, अब यही कार्रवाई भू माफियाओं पर होगी, अब भूमाफियाओं को पहुंचाया जाएगा जेल, भू माफ़ियाओं पर पूरी तरीके से सख़्त CM योगी, सीएम ने कहा भू माफियाओं पर कार्रवाई तेज करें-CM, अपराध के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति चलनी चाहिए-CM, गरीब के घर पर दबंग का कब्जा स्वीकार नहीं-CM, इसके लिए ज़िम्मेदार अधिकारी को भूमिका तय करें-CM, कहीं पर भी अवैध कॉलोनी न बसे-सीएम योगी।
➡लखनऊ- KGMU में 6 सितंबर को OPD बंद करने की दी चेतावनी, KGMU में जाने वालों को 6 सितंबर पड़ सकती है भारी, KGMU के शिक्षक पहले से हैं आंदोलनरत, सातवें वेतन तहत वेतन भत्ते की कर रहे हैं मांग, 5 सितंबर तक काला फ़ीता बांधकर करेंगे विरोध प्रदर्शन, शिक्षक संघ की आम सभा में OPD बंद करने पर होगा फैसला, कुलपति ने मांगें पूरी करने का दिलाया था भरोसा, कर्मचारी परिषद के पदाधिकारियों ने सौंपा है पत्र, इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर OPD सेवाओं को करेंगे ठप।
➡लखनऊ- लखनऊ CMO के खिलाफ 25 हज़ार का जुर्माना, सूचना नहीं देने पर 25 हज़ार का लगा जुर्माना, सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई थी सूचना, जुर्माने को सीएमओ के वेतन से वसूला जाएगा, CM कार्यालय से दो बिंदुओं की मांग की थी सूचना, 2017 को डॉक्टर नियाज अहमद ने मांगी थी सूचना, सूचना न मिलने पर डॉ. नियाज ने रिमाइंडर भेजा, आयोग ने लिया संज्ञान CMO को नोटिस दिया, नोटिस के बाद भी जवाब नहीं आने पर जुर्माना।
➡लखनऊ- चारबाग़ होटल अग्निकांड में 16 लोगों को आरोप पत्र, इंजीनियरों के खिलाफ की जाएगी कठोर तैयारी, इंजीनियरों के खिलाफ शुरू की गई अनुशासनिक जांच, सजा तय करने की ज़िम्मेदारी आवास आयुक्त को, प्रमुख सचिव आवास ने 24 अगस्त को आदेश जारी किया था, एसएसजी इंटरनेशनल,विराट होटल में लगी थी आग, 16 अन्य लोगों के खिलाफ विभागीय अनुशासनिक जांच शुरू।
➡लखनऊ- यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, मौसम विभाग का वाराणसी, गौतमबुद्धनगर के लिए अलर्ट, मौसम विभाग का पीलीभीत, बरेली, हाथरस,आगरा में अलर्ट, मैनपुरी, कानपुर, औरैया, झांसी, प्रयागराज, आजमगढ़, फतेहपुर, प्रतापगढ़ ,फुरसतगंज, मिर्जापुर, चंदौली, लखनऊ, बहराइच, संत कबीर नगर, गोरखपुर के लिए अलर्ट, मऊ के लिए मुख्य रूप से अलर्ट जारी किया।
➡लखनऊ- मानसूत्र सत्र 19 सितंबर से शुरू होने की सम्भावना, यूपी विधानमंडल का मानसूत्र सत्र शुरू होने की सम्भावना, सत्र में अनुपूरक बजट पास कराया जाएगा, साथ ही कई अन्य विधेयक पर हो सकते हैं अहम निर्णय, सत्र के कार्यक्रम पर अंतिम मोहर लगना बाकी, बारिश से किसानों के प्रभावित होने के मुद्दे पर होगी चर्चा, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर होने वाले ख़र्च का बंदोबस्त होगा।
➡लखनऊ- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लगाया आरोप, केंद्र और राज्य सरकार पर लगाया आरोप, यूपी,असम में मदरसों पर शिकंजा कस रही सरकार, कानून के मामूली उल्लंघन को बहाना बनाकर कार्रवाई, मदरसों को बंद करने के साथ ध्वस्त की जा रही इमारत, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव ने लगाया आरोप।
➡लखनऊ- भाजपा का एक और मास्टरस्ट्रोक, निकाय चुनाव में परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देगी भाजपा, नगरीय निकाय चुनाव में मंत्रियों के परिवारों को टिकट नहीं, मंत्रियों के परिवार वालों को नहीं मिलेगा टिकट, निकाय चुनाव में पार्टी अपने कार्यकर्ता को लड़ाएगी चुनाव।
➡लखनऊ- भाजपा के प्रदेश संगठन में बदलाव की सम्भावना, दो प्रदेश उपाध्यक्ष, एक प्रदेश महामंत्री की होगी नियुक्ति, अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष की होगी नियुक्ति, ओबीसी मोर्चा के नए प्रदेश अध्यक्ष की होगी नियुक्ति, एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत का पालन होगा।
➡लखनऊ- 50 हजार टन राशन नहीं बांट पायी यूपी सरकार, प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना का राशन लैप्स, जून माह में गेहूं और चावल का नहीं हुआ उठान, केंद्र सरकार के 3 बार तारीख बढ़ाने के बाद उठान नहीं, तारीख बढ़ाने के बाद भी नहीं हुआ शत प्रतिशत उठान।
➡लखनऊ- शिक्षक दिवस पर सम्मानित होंगे लखनऊ के 10 शिक्षक, सीएम योगी आदित्यनाथ शिक्षकों को करेंगे सम्मानित, राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित होंगे शिक्षक, बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को करेंगे सम्मानित, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ज़िलों में होगा-महानिदेशक।
➡लखनऊ- दो बाइकों की आपस में भीषण टक्कर, हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल, टक्कर के बाद गाड़ी के पास मिली गन, नशे में धुत बताए जा रहे दोनों युवक, तीनों घायलों का ट्रामा में चल रहा इलाज, ठाकुरगंज के हुसैनाबाद क्षेत्र में हुआ हादसा।
➡लखनऊ- एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस होगी यूपी पुलिस, कुछ कंपनियों ने ड्रोन का दिया गया प्रेजेंटेशन, एंटी ड्रोन सिस्टम को लेकर विचार-विमर्श चल रहा, तीन तरह की तकनीकों पर चल रहा है मंथन, यूपी पुलिस डे एंड नाइट विजन वाले ड्रोन खरीदेगी, दंगाइयों को चिन्हित करने में होंगे सहायक।
➡लखनऊ- विधायक की मदद करने में चिन्हित हुए 5 लोग फरार, विधायक अब्बास अंसारी को फरारी के दौरान की थी मदद, पुलिस के बुलाने पर बयान देने भी नहीं पहुंचे, इनमें तीन लोग लखनऊ और दो गाजीपुर के हैं, इनकी मदद से ही अब्बास लखनऊ से राजस्थान तक गया।
➡लखनऊ- NCR की तर्ज पर SCR बनाने का एलान, स्टेट कैपिटल रीजन बनाने का हुआ ऐलान, 7 जिलों को मिलाकर बनेगा यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव,बाराबंकी SCR में आएंगे, सीतापुर,कानपुर नगर और देहात से मिलकर बनेगा SCR, SCR में शामिल जिलों का होगा सुनियोजित विकास, CM ने अफसरों को प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया।
➡लखनऊ- लखनऊ के सभी ब्लॉक एलडीए में होंगे शामिल, सोमवार की बोर्ड बैठक में लगेगी मुहर, माल, सरोजिनी नगर, मलिहाबाद, बीकेटी, गोसाईगंज, काकोरी, चिनहट,मोहनलालगंज को एलडीए में लाने का प्रस्ताव, बाराबंकी के कई इलाके भी एलडीए के दायरे में आएंगे।
➡लखनऊ- देश में सबसे ज्यादा लखनऊ में धोखाधड़ी के केस, पूरे देश में 3926 मामले दर्ज,लखनऊ में 1526 केस, IPC की धारा 406 और 409 के तहत 1526 केस दर्ज, धोखाधड़ी केस में दूसरे नंबर पर मुंबई,तीसरे पर दिल्ली।
➡लखनऊ- चारबाग से बसंतकुंज तक मेट्रो की राह हुई आसान, संशोधित DPR की रिपोर्ट UPMRC शासन को भेजेगा, 12.5 किमी है लखनऊ मेट्रो ब्लू लाइन का यह सेक्शन, 12 स्टेशन प्रस्तावित, इनमें से 7 स्टेशन भूमिगत रहेंगे।
➡लखनऊ- पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय का निधन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया, CM ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, CM योगी ने रामवीर उपाध्याय के बेटे से बात की।
➡लखनऊ- KGMU के संविदा कर्मचारियों को मिलेगा मुफ्त इलाज, परिसर में ईएसआई के तहत खुलने जा रही डिस्पेंसरी, KGMU में करीब 6500 के करीब संविदा कर्मचारी कार्यरत।
➡लखनऊ- लोकबंधु में कल से शुरू हुई डेंगू की एलाइजा जांच, एलाइजा जांच करने वाला पहला सरकारी अस्पताल बना, अस्पताल में रोजाना 50 से अधिक एलाइजा जांच हो रही।
➡लखनऊ- राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान का आयोजन, 5 सितंबर को10 शिक्षकों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी, लोकभवन में आयोजित होगा सम्मान समारोह, 65 शिक्षकों का सम्मान अलग-अलग जिलों में होगा।
➡लखनऊ- बिटकॉइन में निवेश के नाम पर 29 लाख की ठगी, पीजीआई के डॉ. ने 4 लोगों पर दर्ज कराया केस, पुलिस और साइबर सेल कर रही मामले की पड़ताल, मोटा मुनाफा का लालच देकर की गई ठगी।
➡लखनऊ- एलयू के रजिस्ट्रार कार्यालय में तोड़फोड़ का मामला, मारपीट, गालीगलौज करने के 42 साल पुराना मामला, विधायक रविदास मेहरोत्रा समेत 3 आरोपी दोषमुक्त, एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया।
➡लखनऊ- रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को नई सुविधा, यूपीआई, एटीएम से टिकट का कर सकेंगे भुगतान, बस कंडक्टरों को एंड्राइड इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन देंगे।
➡मेरठ- डूडा का डीसी अभिषेक तोमर बर्खास्त, बिना डिग्री के नौकरी कर रहा था तोमर, PMAY में जियो टैगिंग के नाम पर वसूली, जेई के जरिये हर टैगिंग पर 2 हजार वसूली, लाभार्थियों से वसूली की ऑडियो हुई वायरल, पिछली कंपनी का भी ब्लैकलिस्टेड था तोमर, डीएम की जांच के बाद की गयी है कार्रवाई।
➡जौनपुर- मुकदमें के विवेचना में नाम हटाने को लेकर घूस, 25 हजार रुपए की लेनदेन का ऑडियो वायरल, काम न करने पर पैसे वापस मांग रहा पीड़ित, जिले के एसएसपी अजय साहनी ने लिया संज्ञान, दारोगा लालता प्रसाद ने मांगी थी 25 हजार रिश्वत, एसएसपी ने दारोगा को किया निलंबित, सरपतहा थाना का है मामला।
➡बिजनौर- सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे बिजनौर, शाम 4 बजे नवनिर्मित पुलिस लाइन का करेंगे लोकार्पण, 254 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, नवनिर्मित पुलिस लाइन में बैरिक,आवास का उद्घाटन, जनसभा को भी संबोधित करेंगे सीएम योगी, 4 सितम्बर को मेडिकल कॉलेज का करेंगे निरीक्षण।
➡सिद्धार्थनगर- प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पीटा, प्रेमी को पेड़ में रस्सी से बांधकर जमकर पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अपर पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान, दोषियों पर कार्रवाई की कही बात, भवानीगंज के पिरैला सुल्तान के गुलहरिया का मामला।
➡एटा- अपहरण हुए युवक का शव बरामद, युवक गोपाल का हुआ था अपहरण, परिजनों से मांगी गई थी 50 लाख की फिरौती, युवक के परिजनों ने पुलिस से लगाई थी गुहार, पुलिस ने सिर्फ लिखी थी गुमशुदगी की रिपोर्टजलेसर के गांव कलवारी-समसपुर रोड पर मिला शव।
➡सम्भल- आईजी के आदेश पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज, सहेली के भाई पर लगा दुष्कर्म का आरोप, सहेली और उसके भाई सहित 3 पर केस दर्ज, 6 माह पूर्व की बताई जा रही दुष्कर्म की घटना, पुलिस ने सहेली के भाई को किया गिरफ्तार, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡अमरोहा- दवा कंपनी के एजेंट से एक लाख की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर की लूट, पेमेंट कलेक्शन कर लौट रहा था एजेंट, बाइक की चाबी भी निकालकर ले गए बदमाश, पुलिस ने 3 अज्ञात बदमाशों पर किया केस दर्ज, थाना हसनपुर के अलीगढ़ लिंक मार्ग पर हुई लूट।
➡बस्ती- बस्ती खलीलाबाद के बॉर्डर पर बना पुल टूटा, रेलिंग टूटकर लटकी, कुछ हिस्सा पुल के नीचे गिरा, जिम्मेदार टूटी रेलिंग पर नहीं दे रहे ध्यान, दिन रात पुल से गुजरती हैं सैकड़ों गाड़ियां, पुल की रेलिंग टूटने से हो सकती है बड़ी घटना, कठिनाइयां नदी पर बना है पुल।
➡कुशीनगर- सड़क के किनारे युवक का शव मिला, मृतक युवक की नहीं हुई शिनाख्त, शरीर पर कई जगह कटने के निशान, हत्या कर फेंके जाने की आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, हाटा कोतवाली के सर्विस रोड का मामला।
➡बागपत- व्यक्ति पर धारदार हथियार से किया हमला, बाइक पर आए थे 16 से ज्यादा हमलावर, घायल को मेरठ अस्पताल में कराया गया भर्ती, इलाज के दौरान घायल दाऊद ने दम तोड़ा, खेकड़ा कोतवाली के विनयपुर गांव का मामला।
➡बागपत- लापता शहीद की पत्नी की तलाश में सर्च अभियान, पुलिस ने खेतों में चलाया सर्च अभियान, गोताखोर ने खंगाला तालाब, ड्रोन कैमरा भी उड़ाया, कई घण्टे बाद भी नहीं मिली शहीद की पत्नी, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरौल गांव का मामला।
➡मैनपुरी- युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, बेरहमी से युवक का सिर कुचला गया, हाईवे किनारे खेत में पड़ा मिला युवक, 4 लोगों पर युवक के हत्या का आरोप, रुपए के लेनदेन में युवक की हत्या, बेवर थाना क्षेत्र खेरिया की घटना।
➡अम्बेडकरनगर- पत्नी ने पति की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, पति की हत्या कर पत्नी ने भी खाया जहर, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती, पति से पत्नी का चल रहा था विवाद, इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के मीरानपुर की घटना।
➡बस्ती- 9 दिन पहले लापता युवक का मिला शव, गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला सिर्फ सिर, जंगली जानवरों धड़ को बनाया अपना निवाला, मृतक युवक की दीपू पचौरा गांव निवासी था, पुरानी बस्ती थाना के पचौरा गांव की घटना।
➡रायबरेली- रायबरेली में कुत्तों का आतंक, आये दिन राहगीरों को कर रहे घायल, बीती रात से अब तक दर्ज़नों लोगों को काटा, जिला अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज, शहर कोतवाली क्षेत्र में भारी संख्या में हैं आवारा कुत्ते।
➡जौनपुर- 2 एसआई में से 1 निलंबित, दूसरा लाइनहाजिर, एसएसपी अजय साहनी ने किया लाइन हाजिर, कार्य में लापरवाही, जन शिकायत होने पर लाइन हाजिर, सरायख्वाजा थाने के शिकारपुर चौकी का मामला।
➡हापुड़- किसान की गाय चोरी कर जंगल में गोकशी, जंगल में मिले गोमांस सहित अन्य अवशेष, गोकशी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, पिलखुआ के परतापुर जंगल का मामला।
➡जालौन- दबंगों ने दुकानदार को पीट-पीटकर किया मरणासन्न, पिटाई की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद, गंभीर घायल दुकानदार जिला अस्पताल उरई में भर्ती, उरई कोतवाली के करमेर रोड की घटना।
➡कानपुर देहात- एक ही फंदे से प्रेमी-प्रेमिका ने लगाई फांसी, प्रेमी युगल का परिजनों ने किया था विरोध, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, रसूलाबाद के तारनपुरवा गांव का मामला।
➡ललितपुर- मंत्री संजय निषाद, सोमेंद्र तोमर का ललितपुर दौरा, भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा बैठक, विकास कार्यो का निरीक्षण भी कर सकते हैं।
➡बरेली- बच्चा चोरी की अफवाहों पर एसएसपी सख्त, अफवाह फैलाने वालों पर शुरू हुई कार्रवाई, 2 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बहेड़ी थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
➡झांसी- शराब के पैसे न देने पर पत्नी को जमकर पीटा, पति मासूम बच्ची को कुएं में फेंककर हुआ फरार, पुलिस आरोपी शराबी पति की तलाश में जुटी, उल्दन थाना क्षेत्र के हाटी गांव की घटना।
➡रुड़की- महिला पर मगरमच्छ ने किया हमला, तालाब किनारे चारा काटने गई थी महिला, मगरमच्छ ने महिला को काटकर किया घायल, गंभीर अवस्था में कराया अस्पताल में भर्ती, लक्सर के अकोढा कला गांव का मामला।
➡कोटद्वार- सुखरों पुल धंसने का मामला, एक्सपर्ट और टेक्निकल टीम करेगी निरीक्षण, पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबन्ध, सुखरों नदी में अवैध खनन के कारण धंसा है पुल।