➡लखनऊ- यूपी में भारी बारिश को लेकर येलो,ऑरेंज अलर्ट जारी , मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया ,यूपी में आज 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी ,कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना,20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं ,दो दिनों से यूपी के कई जिलों में हो रही भारी बारिश ,कई जिलों में बारिश को लेकर स्कूल किये गए हैं बंद ,नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूल बंद करने के आदेश ,आगरा,बुलंदशहर,बदायूं,एटा,मथुरा में बारिश से गिरे मकान ,मैनपुरी,हापुड़,झांसी,जालौन में भी बारिश से मकान गिरे ,मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है , उत्तराखंड के भी 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है
➡लखनऊ- कालिंदी ट्रेन को डिरेल करने की साजिश का मामला, मामले में जांच एजेंसियों को मिला बड़ा सुराग,जांच एजेंसियों को नेवादा टोल प्लाजा से मिले सुराग , नेवादा टोल प्लाजा से मिले फुटेज से बड़ा सुराग मिला,बाइक सवार दो युवकों को संदिग्ध की सूची में डाला था ,संदिग्ध की सूची में डालकर तलाश शुरू की गई थी ,उनसे मिलते-जुलते हुलिये वाले युवक की पहचान हो रही ,छिबरामऊ की मिठाई की दुकान के CCTV में भी कैद हुए,इसी मिठाई की दुकान के कैरीबैग में सामान मिला था ,घटनास्थल से अधिकारियों को विस्फोटक,पेट्रोल मिला था ,टीम उस दुकान के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में ली,डीवीआर को कब्जे में लेकर फुटेज खंगालने में जुटी ,जांच में ऐसे ही हुलिये वाले दो युवकों को देखा गया था ,घटनास्थल के आसपास भी ऐसे ही हुलिये वाले देखे गए थे ,अब NIA,ATS और पुलिस इन दोनों की तलाश मे जुटी, कल डीजीपी ने कहा था जल्द आरोपी गिरफ्तार होंगे
➡लखनऊ – मायावती के बाद अब सतीश चंद्र मिश्रा का आरोप, BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का सार्वजनिक बयान, मायावती के फोन नहीं ले रहे थे अखिलेश-सतीश चंद्र मिश्रा,मेरा फोन भी नहीं उठा रहे थे अखिलेश- सतीश चंद्र मिश्रा ,सतीश मिश्र ने ट्विटर पर लिखित बयान जारी किया ,फिर भी बहन जी ने फोन किया था-सतीश चंद्र मिश्रा ,बहन जी ने बड़े होने के नाते सपा प्रमुख को फोन किया , सपा प्रमुख को फोन कर के हौसला देने की कोशिश की थी ,लेकिन फिर भी अखिलेश फोन पर नहीं आए-सतीश चंद्र मिश्रा , इस परिणाम यह रहा कि BSP को गठबंधन तोड़ना पड़ा-सतीश
➡बहराइच- बहराइच में आदमखोर भेड़िए के ताबड़तोड़ हमले जारी,आदमखोर भेड़िए ने फिर दो लोगों पर किया हमला ,भेड़िए ने फिर दो अलग-अलग स्थानों पर किए हमले ,भेड़िये ने दोनों स्थानों पर दो महिलाओं पर किया हमला,घर के आंगन में सो रही महिला पर किया हमला ,सिंघिया नसीरपुर की रहने वाली है घायल महिला ,आदमखोर भेड़िए ने सम्मानपुरवा में किया दूसरा हमला ,घर में सो रही 45 वर्षीय महिला मुकिमा पर किया हमला, दोनों महिलाओं को महसी सीएचसी ने कराया गया भर्ती , हालत गंभीर होने पर दोनों को मेडिकल कॉलेज किया रेफर
➡देवरिया – उपायुक्त उद्योग विभाग का कारनामा आया सामने ,भूमि आवंटन में प्लाट के साथ-साथ सड़क का भी किया आवंटन ,नक़्शे में 60×80 की सड़क को प्लाट बनाकर कर दिया आवंटन ,उद्योग विभाग के अधिकारियों ने प्लाट बनाकर कर दिया आवंटन ,शिकायत के बाद डीएम ने CDO के नेतृत्व में बनाई जांच कमेटी ,जांच अधिकारियों की रिपोर्ट में उपस्थित हो रही उद्योग उपायुक्त शबु , प्लाट आवंटन के नाम पर उद्योग विभाग में किया जा रहा खेल, इंडस्ट्रियल एरिया में सडकों और प्लाटों पर कब्जा
➡बस्ती- बीजेपी के सदर ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव का ऑडियो वायरल, राकेश श्रीवास्तव का फ़ोन पर गाली देने का ऑडियो हुआ वायरल, व्यक्ति को काम कराने, पैसे लेने-देन की बात पर दे रहे गालियां, राकेश श्रीवास्तव गांव में घुसकर मारने की भी दे रहे धमकी, अपनी ही पार्टी के मंडल अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला को गाली दी
➡रायबरेली- रायबरेली में बढ़ती चोरियों को लेकर ग्रामीण दहशत में, हाथों में लाठी डंडा लेकर खुद गस्त कर रहे ग्रामीण,बीते एक माह से लगातार चोरी की बढ़ रही घटनाएं ,अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की बढ़ी घटनाएं,लालगंज, गुरबख्शगंज चोरी की लगातार हो रही घटनाएं ,, बछरावां, ऊंचाहार में चोरी की लगातार हो रही घटनाएं
➡मेरठ – मेरठ विकास प्राधिकरण के 13 STP जल निगम को , जल निगम के सर्वे के बाद 20 करोड़ से अपग्रेड हुए STP, MDA STP संचालन के लिए निगम को 14 करोड़ देगा,अभी 9 करोड़ प्रति साल से MDA कर रहा STP संचालन, एक साल के लिए जल निगम, फिर नगर निगम को हैंड ओवर
➡मेरठ – बंगला बेचने का सौदा कर 31 लाख डकार गए विक्रेता, रूड़की रोड का बंगला बेचने का 70 लाख में किया सौदा,कैंट बोर्ड से बंगले की अमल दरामद नहीं करा पाये विक्रेता ,पैसा लेकर डकारे, बंगला बेचने के सौदे से मुंह फेर गये ,कोर्ट के आदेश पर प्रेमचंद जैन के वारिसों पर मुकदमा दर्ज ,भूपेन्द्रजैन, मधुकर जैन, पूर्णिमा जैन समेत 8 पर केस दर्ज , मेरठ के मेडीकल कालेज थाने में दर्ज हुआ विक्रेताओं पर केस
➡दिल्ली- पैरालंपिक खिलाड़ियों से संवाद कर रहे पीएम मोदी , देश के पैरालंपिक मेडलवीरों के साथ पीएम मोदी, चैंपियन खिलाड़ियों से पीएम मोदी की मुलाकात
➡प्रयागराज – ट्रेन में चढ़ने के दौरान दंपति हुए हादसे का शिकार, चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पति-पत्नी फंस गए, पति-पत्नी प्लेटफार्म, ट्रेन के बीच के गैप में फंस गए,हेड कांस्टेबल धीरेंद्र प्रताप यादव ने दंपत्ति की बचाई जान , धीरेंद्र ने यात्रियों की मदद से दंपति को निकाला बाहर
➡सोनभद्र- जाम की झाम से लोगों की बढ़ी मुश्किलें, बीते दो दिनो से जाम के झाम से जूझ रहे लोग, रेनुकूट और पिपरी रहवासी के लोग जाम से परेशान, स्कूली बच्चों,ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मजदूर परेशानी,स्कूली बस जाम में फंसने के कारण बच्चे भी घर लौटे ,ओवरलोड वाहनों की वजह से जाम, हटवाने में प्रशासन फेल , पिपरी थाना क्षेत्र के हाथीनाला-शक्तिनगर मार्ग पर लंबा जाम
➡लखीमपुर- सहकारी समिति चुनाव में पर्चे लूटने का मामला, भाजपा महिला विधायक मंजू त्यागी ने पर्चे लूटे थे, सपा ने भाजपा पर गुंडई करने का आरोप लगाया, फूलबेहड़ सहकारी समिति चुनाव में पर्चे लूटे गए थे,2 प्रत्याशियों के SDM सदर के सामने पर्चे लूटे गए थे ,चुनाव के आरओ श्रीश त्रिपाठी भी MLA मंजू को रोक नहीं सके ,समिति चुनाव पर्चे लूटने के मामले में कार्रवाई नहीं हुई , SDM सदर अश्वनी सिंह,RO श्रीश त्रिपाठी पर कार्रवाई नहीं हुई
➡लखीमपुर- जनरेटर चलाने के लिए डीजल के पैसे मांगने का मामला,पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात अज्ञात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर FIR ,मामले का डीएम ने लिया था संज्ञान, जिसके बाद दर्ज हुई FIR,BNS की धारा 308(2) में सदर कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर ,पोस्टमार्टम के लिए मृतक के परिजनों से डीजल के पैसे मांगे थे , लखीमपुर के शहर स्थित पोस्टमार्टम हाउस का मामला
➡रायबरेली- रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर घरेलू गैस सिलेंडर से कार्य, टीन शेड की वेल्डिंग के काम में घरेलू सिलेंडर का प्रयोग, ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल, रायबरेली शहर स्थित रेलवे स्टेशन का मामला
➡हापुड़ – एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बदले थानेदार, सीओ , एसपी ने 9 इंस्पेक्टर इधर से उधर किए,जितेंद्र कुमार को सीओ हापुड़ नगर बनाया ,अनिता चौहान को सीओ पिलखुवा बनाया, वरुण मिश्रा को गढ़ सर्किल की कमान सौंपी ,मुनीश प्रताप नगर कोतवाल के प्रभारी बनाए , नीरज कुमार को गढ़ कोतवाली का चार्ज दिया
➡बलरामपुर- किशोरी सहित 2 लोगों पर जंगली जानवर हमले का मामला , डीएफओ ने भेड़िए के हमले का किया खंडन , हमले में किशोरी सहित 2 लोगों हुए घायल ,घायलों को उपचार के बाद किया गया डिस्चार्ज , सियार की तलाश में वन विभाग की टीम जुटी , गौरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की घटना
➡गोंडा – जिले में चल रहे 54 मदरसे होंगे बंद, मदरसा शिक्षा परिषद से वापस होगी मान्यता,22 प्रबंधक खुद नहीं चाहते मदरसा चले ,32 मदरसे बिना मानक हो रहे संचालित,अल्पसंख्यक विभाग में बंदी की भेजी संस्तुति ,विभाग को अब शासन से आदेश का इंतजार , गोंडा जिले में 537 मान्यता प्राप्त मदरसे
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में 2 लुटेरों को लगी गोली, तीसरा गिरफ्तार ,इंदिरापुरम पुलिस ने 3 आरोपियों को किया था गिरफ्तार ,2 आरोपी तमंचे की रिकवरी को लेकर गए थे , गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में हुई मुठभेड़
➡रायबरेली- शिक्षिका की हत्या की कोशिश में तीन को सजा,शिक्षिका की हत्या के प्रयास मामले में सुनाई गई सजा ,5-5 वर्ष की कारावास, 13-13 हजार रुपये अर्थदंड की सजा,कोर्ट संख्या-1 के अपर सत्र न्यायाधीश कुशलपाल ने सुनाई सजा ,तत्कालीन शिक्षिका नीता सिंह ने दर्ज करवाया था मुकदमा , 2008 को जान से मारने की नीयत से शिक्षिका पर हुआ था हमला
➡बहराइच – बहराइच में चली एसपी की तबादला एक्सप्रेस, दो उप निरीक्षकों के कार्य छेत्र में फेर बदल, कोतवाल देहात बृजेश कुमार मिश्रा हुए लाइन हाजिर, उप निरीक्षक अश्वनी पांडे को थाना बौंडी भेजा गया, उप निरीक्षक हरेंद्रनाथ राय को थाना बौंडी भेजा गया
➡बलिया- पूर्व सभासद, दबिश देने गई पुलिस टीम के साथ नोकझोंक, सभासद के घर में अपराधी के होने की मिली थी सूचना,पुलिस की झड़प का फायद उठाकर अपराधी हुआ फरार ,पूर्व सभासद के साथ दो अन्य पर मुकदमा हुआ दर्ज, बलिया के बांसडीह थाने के वार्ड नम्बर 9 का मामला
➡रायबरेली- आयकर देने वाले भी ले रहे मुफ्त का राशन, 1183 क्विंटल गेहूं और चावल ले रहे थे अपात्र, कोरोना के दौरान शुरू हुई मुफ्त राशन योजना,7757 राशन कार्ड धारक मिले जांच में मिले अपात्र,अब सभी अपात्र कार्ड धारकों के कार्ड होंगे निरस्त ,अपात्रों के राशन वितरण पर लगाई गई रोक , आयुक्त कार्यालय से मिले 7757 आयकरदाता
➡अमरोहा- हिल्टन कान्वेंट स्कूल में नॉनवेज प्रकरण का मामला, बाल कल्याण समिति स्कूल प्रधानाचार्य को दिया नोटिस, बच्चे का मानसिक उत्पीड़न के मामले में दिया नोटिस, 3 दिन के अंदर प्रिंसिपल का जवाब मांगा, मामले में स्कूल संचालक ने प्रधानाचार्य को छुट्टी पर भेजा, अमरोहा के हिल्टन कान्वेंट स्कूल का मामला
➡रायबरेली- दीनशाह गौरा विकास खण्ड की कई पंचायतों में भ्रष्टाचार, डीएम से शिकायत होने के बाद भी जांच ठंडे बस्ते में,16 लाख रुपये हैंडपंप रिपेयरिंग के नाम पर निकले ,थुलरई में ही गौशाला निर्माण में जमकर लूट की गई,गौरा हरदो ग्राम पंचायत की जांच BDO अशोक ने दबाकर रखी , ब्लॉक में भ्रष्टाचार पर BDO अशोक सचान का संरक्षण
➡मेरठ – करोड़पति फैमिली में बहू का गला घोंटकर मारने की कोशिश, 2 साल पहले हुई थी शादी, शादी के बाद शुरू दहेज की मांग, मेरठ के प्रसिद्ध सर्राफ गुलशन कपूर के बेटे से हुई थी शादी, 50 लाख खर्च की शादी ने दो साल से पहले ही दम तोड़ा, पति, ससुरालीजनों के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में केस दर्ज हुआ
➡बरेली- दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने सुनाया 6 माह में फैसला, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 20 साल की की सजा,26 अगस्त 2023 को हुई थी दुष्कर्म की घटना ,चाकू की नोक पर विवाहिता से किया था दुष्कर्म , भोजीपुरा थाना क्षेत्र में हुई थी दुष्कर्म की घटना
➡बागपत- विद्युत हाईटेंशन लाइन से महिला को लगा करंट, करंट लगने से मकान की छत से गिरी महिला,मकान की छत से गिरने से महिला की मौत , खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का मामला
➡बागपत- बागपत में घर से निकली किशोरी लापता, परिजनों ने तहरीर देकर गुमशुदगी कराई दर्ज, बागपत क्षेत्र से 8 सितंबर को हुई थी किशोरी लापता
➡दिल्ली- युवक की गोली मारकर हत्या से मचा हड़कंप, बीती रात 10.57 बजे जीके 1 में फायरिंग की गई ,मौके पर कुछ गोली के खोखे पुलिस ने किये बरामद ,मैक्स अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली , दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के जीके 1 की घटना
➡दिल्ली – दिल्ली के नबी करीम इलाके में एक मकान गिरा, दिल्ली में लगातार हो रही भारी बारिश से गिरा मकान,दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची ,मकान के गिरने से मलबे में दबकर 2 लोगों की मौत,अभी तक 3 लोग घायल हुए हैं,अस्पताल में कराया भर्ती , दिल्ली के नबी करीम इलाके में गिरा मकान
➡दिल्ली – सीएम अरविंद केजरीवाल की 2 याचिकाओं पर आज सुनवाई, 2 याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा,CBI की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई,जमानत की मांग को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई , जस्टिस सूर्यकांत और उज्जल भुइयां दोनों फैसला सुनाएंगे