उत्तरप्रदेश
Trending

शाम की बड़ी खबरें………26.10.2023

➡️लखनऊ- अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद का बयान, अजय राय और आजम की मुलाकात पर बोले दानिश अंसारी, मुसलमान कोई वोट बैंक नहीं है-दानिश आज़ाद अंसारी, मुसलमान कांग्रेस और सपा की बातों में आने वाला नहीं-दानिश, आज़म खान से मुलाकात कांग्रेस का राजनीतिक एजेंडा-दानिश,मुस्लिम समाज का वोट डेवलपमेंट की ओर जाएगा-दानिश ,योगी सरकार ने डेवलपमेंट से जोड़ने काम किया है-दानिश , मुसलमान को भाजपा सरकार पर भरोसा है-दानिश.

➡️लखनऊ- नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवे पोर्टर,वेंडरों ने की मुलाकात, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलकर रखी अपनी मांगें, कुलियों को बनाया जाए रेल कर्मचारी- फेडरेशन, डिप्टी CM ने उचित पटल तक मांगें रखने का दिया आश्वासन, रेलवे के 19 जोन में लगभग 21 हजार कुली कार्यरत हैं .

➡️लखनऊ- निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे PWD मंत्री, पॉलीटेक्निक में गार्डर कास्टिंग यार्ड का लिया जायजा, मुंशीपुलिया,खुर्रमनगर पर बन रहे पुल का भी निरीक्षण,सड़क निर्माण के काम में तेज़ी लाने के दिए निर्देश, जनता को मिलेगी एलोवेटेड रोड की सौगात-जितिन, गुणवत्ता और सेफ्टी से कोई समझौता नहीं-जितिन.

➡️लखनऊ- मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान,मदरसा छात्रों को आधुनिक शिक्षा मिलेगी- अंसारी,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में पढ़ाएंगे- अंसारी,रकाबगंज में मदरसा छात्रों से मिले दानिश अंसारी,दानिश आजाद अंसारी ने छात्रों से संवाद किया.

➡️बागपत- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,311 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास,351 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास,सीएम ने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक बांटे,बिना भेदभाव के योजनाएं चल रही हैं – सीएम योगी,समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिल रहा- सीएम,महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है – सीएम योगी,बहन-बेटी की इज्जत से खिलवाड़ की छूट नहीं- CM,पहले विकास कार्यों में भी भेदभाव होता था – सीएम,अब किसी से भी भेदभाव नहीं होगा- सीएम योगी,बागपत चीनी मिल की कार्ययोजना तैयार- CM योगी,हमें विकास के लिए काम करना है – मुख्यमंत्री योगी.

➡️वाराणसी- सपा प्रवक्ता मनोज राय ने अजय राय पर कसा तंज, अजय राय के आजम खान से मिलने पर कहा ,आजम खान कोई सामान्य कैदी नहीं है- मनोज राय ,आजम खान पर पहले केस कांग्रेसियों ने कराया था-मनोज , आजम खान से मिलने की मंशा सहानुभूति नहीं है-मनोज , अजय राय जल्दबाजी में हैं,उन्हें धैर्य रखना चाहिए-मनोज.

➡️इटावा- 15 बच्चों से भरी स्कूली वैन पलटी, वैन पलटने से 5 बच्चे हुए घायल, संतुलन खोकर वैन बम्बे के पास पलटी, ड्राइवर ईयर फोन लगा कर चला रहा था वैन, भर्थना के आदर्श पब्लिक स्कूल की है वैन , घायल बच्चों का अस्पताल में हुआ इलाज, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर रहे जांच, भर्थना के पाली खुर्द बरुआ भट्टे के पास की घटना.

➡️सीतापुर- सीतापुर पहुंचे अजय राय का बयान, आजम खान से मिलने पहुंचे हैं अजय राय, प्रशासन मुलाकात नहीं करा रहा – अजय राय, सरकार के दबाव में है सीतापुर प्रशासन- अजय, ‘हम आजम खान का दुख,दर्द साझा करना चाहते हैं’, कौन सी सच्चाई है जो प्रशासन छिपा रहा – अजय राय, सरकार को कांग्रेस से इतना डर क्यों है – अजय राय.

➡️अयोध्या- फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का बयान,मंदिर देखने के लिए कई लोगों की जान गई- कंगना,राम मंदिर के लिए कारसेवकों ने जान दी – कंगना,600 साल का संघर्ष आज साकार हो रहा है- कंगना,मोदी जी की वजह से ऐसा संभव हुआ- कंगना रनौत,योगी जी ने राम मंदिर के लिए संघर्ष किया – कंगना.

➡️प्रतापगढ़- प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप,घर से दूर प्रेमिका को बुलाकर किया गैंगरेप,भागते समय पीड़िता गड्ढे में गिरकर हुई घायल,परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी,पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ा,प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना इलाके का मामला.

➡️सोनभद्र- सुखलाल हत्याकांड में दो और अभियुक्त गिरफ्तार,हत्या के बाद से फरार चल रहे थे दोनों अभियुक्त,फरार महिला, पुरुष को पुलिस ने किया अरेस्ट,20 अक्टूबर को सुखलाल की कुल्हाड़ी से की थी हत्या,ओझा के कहने पर आरोपियों ने की थी हत्या,जुगैल थाना के कुरछा गांव का मामला.

➡️आगरा- देसी श्वानों की अनोखी तस्वीर आई सामने,मासूमों के रक्षक बने देसी श्वान,स्कूल ले जाने-वापस लाने की जिम्मेदारी निभा रहे,मासूमों द्वारा खिलाई गई रोटी ने श्वानों में भरा प्रेम,स्कूल की छुट्टी होने तक गेट पर बैठे रहते हैं श्वान,जानवर और इंसान का अनोखा प्यार बना चर्चा का विषय,थाना सिकंदरा गैलाना रोड का है मामला.

➡️रायबरेली- नगर पालिका परिषद में करोड़ों का साइबर फ्रॉड,ICICI बैंक के अकाउंट से करीब 3.25 करोड़ का फ्रॉड,अलग-अलग तीन फर्मों में ट्रांसफर किये गए रुपए,अधिशासी अधिकारी की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा,अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया मुकदमा.

➡️बागपत- सांसद सत्यपाल सिंह का बयान,सीएम योगी ने यूपी को बनाया उत्तम प्रदेश,सीएम में गरीबों को मकान देने की ताकत है,अतीक, अंसारी पर बुल्डोजर चलाने की भी ताकत.

➡️दिल्ली- RSS के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक,5 से 7 नवंबर तक गुजरात के भुज में बैठक होगी,रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चर्चा होगी,देशभर में होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा होगी,22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा,RSS प्रमुख मोहन भागवत, दत्तात्रेय होसबाले रहेंगे मौजूद,RSS के अखिल भारतीय पदाधिकारी भी बैठक में रहेंगे.

➡️दिल्ली- केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा का बयान,इंडिया गठबंधन एक बेमेल गठबंधन है – बीएल वर्मा,राजनीतिक स्वार्थ के लिए गठबंधन किया- बीएल वर्मा,देश को अब 22 जनवरी का इंतजार है – बीएल वर्मा.

➡️दिल्ली- दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बयान, ‘दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए काम कर रहे’, ‘हम लगातार जागरुकता फैला रहे, अभियान चला रहे’ , ग्रेप 2 को सख्ती से लागू किया गया है- गोपाल राय, जब रेड लाइट हो तो अपने वाहन को बंद करें- गोपाल.

➡️शिरडी- शिरडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,साईं बाबा मंदिर में पीएम मोदी ने पूजा की,पीएम ने शिरडी में साईं बाबा मंदिर में दर्शन किए.

➡️जयपुर- अशोक गहलोत के बेटे वैभव को ED का समन,ED ने वैभव गहलोत को पूछताछ के लिए बुलाया,ED ने शुक्रवार को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया,मनी लॉन्ड्रिंग केस में वैभव गहलोत को समन.

Related Articles

Back to top button