अयोध्याउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

सुबह-सवेरे देश-प्रदेश की बड़ी ख़बरें… 10.03.2024

Https://www.shekharnews.com 

1. पीएम मोदी ने कहा, ‘संदेशखाली की महिलाओं के साथ टीएमसी नेताओं ने जो किया, उसकी चर्चा आज पूरे देश में होगी.’

2. पीएम ने सिलीगुड़ी में कहा- टीएमसी के लोगों को भतीजे की चिंता है, कांग्रेस के लोगों को राजपरिवार के बेटे-बेटियों की चिंता है, क्या वे आपकी चिंता करेंगे?

3.पीएम ने सिलीगुड़ी में कहा, हमने विकास के लिए पैसा भेजा, लेकिन टीएमसी ने इसे अपने खास लोगों को बांट दिया।

4. प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, रोड शो किया, आज यूपी समेत सात राज्यों को 34,676 करोड़ रुपये की सौगात देंगे पीएम मोदी, बाद में जनसभा।

5.लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले EC अरुण गोयल का इस्तीफा, 2027 तक था कार्यकाल; तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में सीईसी राजीव कुमार फिलहाल अकेले हैं.

6.EC के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का हमला, कहा- संस्थाओं का विनाश नहीं रोका तो तानाशाही हावी हो जाएगी.

7.आंध्र प्रदेश में बीजेपी का टीडीपी-जनसेना से गठबंधन, नायडू बोले- इससे राज्य को फायदा होगा; 6 साल पहले गठबंधन टूटा था

8.कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना कराने के अपनी पार्टी के संकल्प को रेखांकित किया। ट्विटर पर एक पोस्ट में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि क्या हमने कभी सोचा है कि गरीब कौन है? कितने हैं और किस हालत में हैं? क्या यह सब गिनना जरूरी नहीं है?

9.गुजरात में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का तीसरा दिन, नेत्रंग में बोले राहुल गांधी- किसानों और आदिवासियों का नहीं, अडानी का कर्ज माफ.

10. तमिलनाडु – लोकसभा चुनाव को लेकर DMK और कांग्रेस के बीच ‘बंधन’ बरकरार, 2019 के फॉर्मूले पर बनी सहमति.

11.21 दिन में घर वापसी! बीजेपी में गए चंडीगढ़ के 2 पार्षद AAP में लौटे, मेयर चुनाव के बाद पाला बदला:

12. राजस्थान: जाटों को लेकर मुश्किल में बीजेपी! बड़ा सवाल- कांग्रेस से लाए गए नेता कितना डैमेज कंट्रोल कर पाएंगे?

13. राजस्थान के चुनावी इतिहास की बात करें तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पहली बार जाटों को बीजेपी की ओर आकर्षित किया था. इसका असर ये हुआ कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 163 सीटों पर ऐतिहासिक जीत मिली.

14. राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी एक बार फिर दो दशक पहले वाली स्थिति में नजर आ रही है, जब जाट मतदाता पार्टी से पूरी तरह छिटक गए थे। किसान आंदोलन, पहलवान आंदोलन और अग्निवीर योजना को लेकर जाट पहले से ही बीजेपी से नाराज थे.

15. वहीं, मौजूदा कैबिनेट में जाटों को बड़ी जगह न मिलने, टारगेट ट्रांसफर और राहुल कस्वां का टिकट कटने की घटना ने भी इस आग में घी डालने का काम किया है.

16.बीकानेर में CJI बोले- देश में समानता के लिए भाईचारा जरूरी, लोग आपस में लड़ेंगे तो देश कैसे आगे बढ़ेगा?

17.केजरीवाल ने विधानसभा में कहा- बीजेपी विनाश मॉडल अपना रही है, ED से 8 समन मिलने पर बोले- आप जितने समन भेजोगे उतने स्कूल बनाऊंगा.

18. आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति बने, इमरान के उम्मीदवार को 230 वोटों से हराया, 8 साल जेल में रहे, मुशर्रफ की तानाशाही खत्म हुई।

आज का पवित्र पंचांग एवं राशिफल

Related Articles

Back to top button