उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 08.07.2024

➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बुलाई बैठक, लखनऊ समेत अन्य मंडलों के विधायकों के साथ बैठक, लोकसभा चुनाव के आए हुए परिणाम पर करेंगे चर्चा, लोकसभा चुनाव के बाद संगठन से सरकार तक बैठकें, मुख्यमंत्री योगी बीजेपी नेताओं से खुद कर रहे हैं, वार्ता, विधायकों को लखनऊ में मौजूद रहने के निर्देश दिए, विधायकों,MLC,सांसदों से कर सीएम कर रहे रहे हैं बात

➡लखनऊ – मोहर्रम में छोटे इमामबाड़े पर तिरंगा लगाया गया, काले झंडों के साथ तिरंगा भी लगाया गया, मोहर्रम में देश से मोहब्बत का दिया जा रहा संदेश, आज मनाई जा रही मोहर्रम की पहली तारीख, पहली मोहर्रम पर निकलेगा ऐतिहासिक जुलूस, बड़े इमामबाड़े से छोटे इमामबाड़े तक निकलेगा जुलूस, इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में जुलूस

➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी से मिले क्रिकेटर कुलदीप यादव, सीएम आवास पर CM योगी से मिले कुलदीप यादव

➡लखनऊ – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कल रायबरेली दौरा, कल रायबरेली के फुर्सतगंज एयरपोर्ट पहुंचेंगे राहुल, संसदीय क्षेत्र के भ्रमण के बाद दिल्ली होंगे रवाना

➡गोंडा – संजय सेतु में बढ़ी दरार, अनदेखी से हो सकता हादसा, बहराइच के साथ नेपाल को भी जोड़ता है संजय सेतु पुल, बाराबंकी में सरयू नदी पर बना है संजय सेतु पुल, संजय सेतु रखरखाव के अभाव में हादसे को दे रहा दावत, बाराबंकी डीएम ने जल्द मेंटेनेंस कराने के दिए निर्देश

➡महोबा- शिक्षक MLC खोल रहे अधिकारियों और बाबुओं की पोल, विद्यालय की जमीन का 143 कराने के लिए भटक रहे MLC, मेरा काम नहीं हो रहा, तो आम जनता का क्या होग?- MLC, अधिकारी रिश्वत में मस्त हैं, जनता त्रस्त है- शिक्षक MLC, हमारे द्वारा दी गई पत्रावली का कोई अता पता ही नहीं- MLC, जब तक पैसा नहीं मिलेगा तब तक नहीं होगा काम-शिक्षक MLC, झांसी-इलाहाबाद क्षेत्र से शिक्षक एमएलसी है बाबू लाल तिवारी.

➡वाराणसी – डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ लामबंद हुए शिक्षक, सैकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे शिक्षक, हाथ पर काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने किया विरोध, डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों में दिखा आक्रोश, डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

➡गोंडा – जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का गोंडा दौरा, किटौली, भिखारीपुर सकरौर बंधे का किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, ‘समय रहते बंधे का निर्माण, मरम्मत का कार्य पूर्ण हो’, ‘सरकार बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार’

➡आगरा – बाइक सवार बदमाशों ने किसान से की लूट, बैंक में फॉर्म भरवाने के नाम से बाहर लेकर आए बदमाश, बाहर आते ही थप्पड़ मार पैसे से भरा थैला लूटकर भागे, किसान से लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड, एसीपी सहित थाने की फोर्स मौके पर पहुंची, की जांच शुरू, थाना एत्मादपुर पीएनबी बैंक के बाहर का मामला.

➡आगरा – तालाब में डूबकर बच्चों की मौत का मामला, हादसे के बाद एत्मादपुर एसडीएम को नोटिस जारी, घटनास्थल पर देर से पहुंचने पर नोटिस हुआ जारी, प्रभारी डिएम ने कारण बताओ नोटिस किया जारी, संतोषजनक जवाब न मिलने पर होगी कार्रवाई, चार बच्चों की तालाब में डूबकर हुई थी मौत, थाना खंदौली यमुना एक्सप्रेस वे के पास की घटना

➡आगरा – शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, ऑनलाइन हाजिरी का शिक्षकों ने जताया विरोध, शिक्षकों ने कई पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य, बाह के दर्जनभर विद्यालयों का मामला

➡आगरा – एसडीएम खेरागढ़ संदीप कुमार यादव को नोटिस जारी, तहसील मुख्यालय छोड़ जनपद मुख्यालय पर मौजूद थे SDM, बिना ड्यूटी के जनपद मुख्यालय पर मौजूद थे SDM खेरागढ़, मुख्यालय पर मौजूदगी को पेपर में ड्यूटी कारण था बताया, SDM सिटी से ड्यूटी के बारे में की जानकारी, हुआ खुलासा, शासन आदेशों की अवहेलना पर सीडीओ ने नोटिस किया जारी, संतोषजनक जवाब न मिलने पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

➡आगरा – तालाब में डूब कर बच्चों की मौत का मामला, जिला सूचना अधिकारी को सीडीओ ने नोटिस किया जारी, अगले आदेशों तक सूचना अधिकारी का रोका गया वेतन, हादसे के बाद घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे सूचना अधिकारी, पोस्टमार्टम हाउस भी नहीं पहुंचे थे सूचना अधिकारी, सूचना अधिकारी की हाथरस में मिली थी लोकेशन, संतोषजनक जवाब मिलने के बाद वेतन होगा जारी- सीडीओ

➡आगरा – अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, एक फरार, टावरों से बैटरी चोरी करने की घटनाओं को देते थे अंजाम, टावरों से चोरी की गई 22 बैटरी, कार, एक्टिवा बरामद, मध्यप्रदेश के रहने वाले है पकड़े गए तीनों अभियुक्त, थाना पिनाहट, सैंया, किरावली में लगे टावरों से की थी चोरी, पकड़े गए अभियुक्तों पर कार्रवाई कर पुलिस ने भेजा जेल, इरादत नगर और पूर्वी सर्विलांस सेल की जॉइंट कार्रवाई

➡जालौन – अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलटी प्राइवेट बस, हाईवे पर ऑटो को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा, हादसे के बाद मची चीख पुकार, बाल बाल बची सवारियां, हादसे के बाद बस चालक, परिचालक हुए मौके से फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी, उरई से सवारियां भरकर माधौगढ़ की तरफ जा रही थी बस, उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुकरगांव के पास का हादसा

➡रामपुर – सहायक लेखक की ऑफिस में पिटाई, CCTV में कैद हुई सहायक लेखक की पिटाई, बेसिक शिक्षा कार्यालय में तैनात हैं नेकपाल, सहायक लेखक ने पुलिस टीम को किया फोन, फोन का नहीं मिला कोई रिस्पांस, थाना सिविल लाइन के बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय की घटना.

मुरादाबाद – नगर निगम,PWD की टीम अतिक्रमण को हटाने पहुंची, टीम नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुंची, लोग नगर निगम,PWD की कार्रवाई का कर रहे विरोध, 1 घंटे से टीम लोगों को समझाने का कर रही प्रयास, मुरादाबाद के करूला मंदिर वाली गली के पास का मामला

➡सहारनपुर – नए नियमों के खिलाफ शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन, शिक्षकों ने डीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन, ऑनलाइन उपस्थिति के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, आदेश वापस नहीं लेने तक आंदोलन की दी चेतावनी, कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन.

बदायूं – ऑनलाइन उपस्थिति के खिलाफ शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, शिक्षकों ने BSA कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर की नारेबाजी, शिक्षकों ने हाफ डे लीव की व्यवस्था किए जाने की मांग की, मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन, बदायूं स्थित बीएसए कार्यालय का पूरा मामला

➡मेरठ – व्यापारी की बेसमेंट की दुकान में भरा बारिश का पानी, व्यापारी ने नगर निगम के अफसरों को दी गालियां, दुकान का फर्नीचर भीगा तो निगम अफसरों को गरियाया, मेरठ का एस्ट्रो गुड्स का कारोबारी हैं सुधांशु महाराज, नगर निगम को गालियों वाला वीडियो हुआ वायरल

➡मेरठ – नहर में अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप, शव की नहीं हुई पहचान, पोस्टमार्टम को भेजा, थाना किठौर के राधना नहर में मिला शव

➡श्रावस्ती में बाढ़ ने बड़े पैमाने पर मचाई तबाही, 3 तहसीलों के 22 गांव बाढ़ की चपेट में आए, एनडीआरएफ, पीएसी फ्लड टीम ने चलाया अभियान, बाढ़ में फंसे ढाई सौ लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा, बाढ़ में फंसे डेढ़ सौ जानवरों का भी किया रेस्क्यू, बाढ़ राहत कैंप में भोजन की दिख रही किल्लत, कैंप में 11 बजे भी नहीं हो सकी भोजन की व्यवस्था, कैंप में स्वास्थ्य सेवाएं भी अब तक नदारत

➡प्रतापगढ़ – कुएं में 11 वर्षीय बच्चे का शव मिलने का मामला, मां ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी बेटे की हत्या, मां के साथ प्रेमी को देखकर बेटे ने खोया था आपा, मां ने बेटे को पकड़ा और प्रेमी ने गला घोंट दिया था, हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर कुएं में फेंका, मां, प्रेमी ने 2 नाबालिग के साथ मिलकर फेंका था शव, एएसपी पूर्वी ने प्रेसवार्ता कर किया घटना का खुलासा, पट्टी कोतवाली के जलालपुर किठौली में मिली थी लाश

➡अलीगढ़ – हाथरस में सत्संग में 121 मौतों का मामला, मामले के बाद भोले बाबा के अनुयायी की चेतावनी, ‘सूरजपाल सिंह, भोले बाबा पर नहीं होने चाहिए कार्रवाई’, कार्रवाई हुई तो आंदोलन, मार काट की दी चेतावनी, अनुयायी राजवीर सिंह गोलाजी ने दी चेतावनी, अनुयायी मनोज, राजवीर सिंह ने दी थी जमीन दान, सत्संग के लिए 1600 गज जमीन दे चुके हैं दान में, गांधी पार्क क्षेत्र के मानसिंह नगला में है दी हुई जमीन

➡फतेहपुर – प्राइमरी-जूनियर स्कूलों के ऑनलाइन हाजिरी का विरोध, ऑनलाइन हाजिरी को शिक्षकों ने बताया नियम विरुद्ध, महिला और पुरुष अध्यापकों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, हाथ में तख्ती लेकर किया अध्यापकों ने किया प्रदर्शन

➡फतेहपुर – जेल से छूटे डकैत गंगा प्रसाद का वीडियो वायरल, वीडियो में डकैत जिंदा सांप को खाता दिखाई दिया, शंकर केवट गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है गंगा, किशनपुर थाना क्षेत्र के कालका का डेरा का मामला

➡फिरोजाबाद – नोटिस जारी होने के बाद भी नहीं सुधरे गांव के हालात, ग्राम प्रधान की हनक के आगे नतमस्तक अधिकारी, कोई भी कार्रवाई करने से कतरा रहे ज़िम्मेदार, बारिश के चलते गलियों में फंस रहे वाहन, ग्रामीणों को घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल, सचिव का भी वर्तमान में हो चुका है ट्रांसफर, ब्लॉक नारखी के गांव बछगांव का मामला

➡फिरोजाबाद – नोटिस जारी होने के बाद भी नहीं सुधरे गांव के हालात, ग्राम प्रधान की हनक के आगे नतमस्तक अधिकारी, कोई भी कार्रवाई करने से कतरा रहे ज़िम्मेदार, बारिश के चलते गलियों में फंस रहे वाहन, ग्रामीणों को घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल, सचिव का भी वर्तमान में हो चुका है ट्रांसफर, ब्लॉक नारखी के गांव बछगांव का मामला.

➡सीतापुर- आठ दिन से गांव के मुख्य मार्ग पर भरा पानी, एक फीट ऊंचाई तक 200 मीटर दूरी में भरा पानी, जन समस्या पर गंभीर नहीं BDO प्रधान और सचिव, जलभराव से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे लोग, समस्या का समाधान न होने से ग्रामीणों में रोष, महोली सर्किल में पिसावां के मूड़ाखुर्द गांव का मामला.

➡कुशीनगर- कुशीनगर में साइबर, स्वाट टीम को मिली सफलता, साइबर ठगी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, हाईवे पर GST अधिकारी बन करते थे साइबर ठगी, ट्रांसपोर्टर ट्रक पर अंकित नंबर की ले लेते थे फोटो, GST अधिकारी बन कागजों का डर दिखा करते थे ठगी, पुलिस गैंग के 9 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार,. 66 हज़ार नगद, 13 फोन ,30 फर्जी सिम, कार बरामद, एडिशनल SP अभिनव त्यागी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी.

➡प्रतापगढ़, प्रतापगढ़ में बुजुर्ग महिला की चाकू गोदकर हत्या, दिनदहाड़े पड़ोसी ने महिला को चाकू से गोद डाला, चारपाई पर सो रही महिला की पीठ पर किए कई वार, हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया, आरोपी पड़ोसी युवक को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा, संग्रामगढ़ थाना के काजीपुर कुसेमर गांव का मामला.

➡सीतापुर – संत का तपोबल देख चकित हुए ग्रामीण, संत ने तालाब में ली डेढ़ घंटे की जल समाधि, संत आदित्यनाथ परमहंस ने ली जल समाधि, पीठ के बल बीच तालाब में लेटे रहे संत, जल समाधि की सूचना के बाद उमड़ा हुजूम, गांव के हनुमान मंदिर पर रहते हैं परमहंस, महोली तहसील के गुरसंडा गांव का मामला.

➡एटा – बाइक पर सवार बदमाशों ने पति-पत्नी, बेटे को जमकर पीटा, पुरानी रंजिश के चलते नामजद बदमाशों ने जमकर पीटा, पुलिस ने पीड़ित की FIR दर्ज कर घायलों को अस्पताल भेजा, पहले से चली आ रही पुरानी रंजिश को लेकर किया हमला, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव विरामपुर के पास की घटना.

➡रायबरेली- स्कूली वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान कई वाहनों के प्रपत्र में मिली कमी, कमी पाए जाने के बाद आरटीओ ने वाहनों पर लगाई रोक, कई वाहनों में फर्स्ट एड किट, अग्निशमन यंत्र नहीं मिले, वाहन स्वामियों को उपकरण तुरंत लगाने के दिए निर्देश.

➡संभल – बीजेपी कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह समीक्षा बैठक में पहुंचे, हिंदू कोई धर्म नहीं है, हिंदू एक सभ्यता, संस्कृति है, जो हमें यह बताती है की हमे क्या करना है, क्या नहीं, मंत्री धर्मपाल सिंह ने राहुल गांधी पर भी साधा निशाना, राहुल गांधी संसद की गरिमा को खराब कर रहे, विपक्ष का काम संसद में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाना है, सत्ता पक्ष का काम जनता के मुद्दों को हल करना है.

➡सोनभद्र – पारिवारिक कलह से दंपति ने फंदे से लटककर दी जान, पहले पति ने गमछे से फंदा बनाकर लटक कर दी जान, कुछ देर बाद पत्नी ने भी फंदा बनाकर दे दी जान, शादी के बाद ससुराल में पति के साथ रह रही थी मृतका, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, म्योरपुर थाना क्षेत्र के चंद्रभान नगर गांव की घटना.

➡देहरादून- जलभराव वाले इलाकों में SDRF का रेस्क्यू ऑपरेसन, चम्पावत,उधमसिंहनगर में भारी बारिश के बीच रेस्क्यू, जलभराव से कई मकान पूरी तरह से पानी से भर गए, जगपुरा में 30 महिला,पुरुषों-बच्चों को सुरक्षित निकाला, बनबसा में 122 लोगों सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, टनकपुर वार्ड नंबर 9 में 12 सदस्यों को सुरक्षित निकाला, SDRF की 3 टीमों ने समन्वय स्थापित कर रेस्क्यू किया.

➡देहरादून – सीएम पुष्कर धामी का बनबसा दौरा कल, बाढ़ प्रभावित इलाकों सीएम करेंगे दौरा, बनबसा, टनकपुर, खटीमा का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

➡रूस – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉस्को पहुंचे, PM मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, पुतिन के साथ डिनर करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 2 दिन के रुस दौरे पर हैं प्रधानमंत्री मोदी

Related Articles

Back to top button