अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाजिला मिर्जापुरलखनऊसीतापुर
Trending

शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 06.01.2025

➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, बीजेपी सरकार में बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी-अखिलेश, बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है- अखिलेश, हर पद और हर पोजीशन का रेट तय है- अखिलेश, ऐसा कोई विभाग नहीं,जहां लूट नहीं हो रही-अखिलेश, ‘इनका नया परिचय,भ्रष्टाचार और संगठित लूट है’

➡लखनऊ -यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पर प्रदर्शन, भारी संख्या मे अभ्यर्थियों का भर्ती बोर्ड घेराव, रेडियो हेड ऑपरेटर भर्ती अभ्यर्थियों ने किया घेराव, 2022 जनवरी को भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ था, 936 पदों पर निकली थी रेडियो हेड ऑपरेटर भर्ती , जनवरी 2024 में हुई थी भर्ती की लिखित परीक्षा , भर्ती परीक्षा मे 75,000 लोगो ने भरे थे फॉर्म, भर्ती के लिए 39 हज़ार लोगों ने दी थी परीक्षा , अब तक रिजल्ट जारी ना होने के चलते नाराज़ , घेराव के चलते भारी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात , हुसैनगंज थाना क्षेत्र में है पुलिस भर्ती बोर्ड ऑफिस

➡लखनऊ-सीएम योगी से मिले BSNL के मुख्य महाप्रबंधक, मुख्य महाप्रबंधक एके मिश्रा ने शिष्टाचार भेंट की, PGM लखनऊ राजेश कुमार भी साथ मौजूद रहे, इस अवसर पर गिरीश सहाय,अतुल शर्मा भी मौजूद

➡लखनऊ-CCSIA ने 5.21 मिलियन से अधिक यात्री यातायात दर्ज किया, पहली बार इस अवधि में 5 मिलियन यात्रियों का आंकड़ा पार , 2024-25 के पहले 9 महीनों में 5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि, वित्त वर्ष 23-24 में 4.93 मिलियन था यात्री यातायार आंकड़ा, नवंबर, दिसंबर में 6.3 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर किया

➡लखनऊ-घर में बंधक बनाकर लूट करने वाले 4 बदमाश अरेस्ट, आरोपी चांद बाबू, नुरुल, फाजिद,समीर को किया अरेस्ट, 2 आरोपी सैफ और हलीम फरार,तलाश में जुटी पुलिस, बदमाशों के पास से असलहा,ज्वेलरी और मोबाइल बरामद, गुडंबा थाना क्षेत्र में आरोपियों ने की थी लूट की वारदात

➡बस्ती-जेल में बंद कैदी साढ़े तीन माह की गर्भवती, युवती के पेट में दर्द शुरू होने से खुला मामला, युवती के गर्भवती की खबर से हिला जेल प्रशासन, गैर इरादतन हत्या मामले में सजा काट रही युवती, 20 नवम्बर को युवती पहुंची थी जेल-जेल अधीक्षक, कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव की है पूरी घटना

➡वाराणसी में महिला शराब तस्कर हुई एक्टिव, पुलिस ने 2 दिनों में पकड़ी 500 लीटर शराब की खेप, अब तक 4 महिला तस्कर हुई गिरफ्तार, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महिला तस्करों को पकड़ा, वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र का मामला

➡बरेली-बीच सड़क में दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मामूली बात, कहासुनी के बाद जमकर हुई मारपीट, इज्जत नगर क्षेत्र के इज्जत नगर जंक्शन के पास की घटना

➡ग्रेटर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में चलती कार बनी आग का गोला , गाड़ी में आग लगने के बाद सड़क पर मचा हड़कंप , कार चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान , सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
आग लगने से कार पूरी तरह जलकर हुई खाक , थाना दादरी इलाके के ओमिक्रोन की घटना

➡गोरखपुर-मंत्री संजय निषाद के नेतृत्व में निकाली गई रैली, संवैधानिक अधिकार बाइक रैली निकाली गई, सैकड़ों हजारों की तादाद में समर्थकों हुए शामिल, बीजेपी में ही विभीषण है- मंत्री संजय निषाद, विभीषण नहीं होते तो BJP 43 सीट नहीं हारती-मंत्री, गोरखपुर में ही BJP के काफी वोट कम हो गए-मंत्री

➡हमीरपुर-हमीरपुर में भारत समाचार खबर का हुआ असर, गालीबाज डायल 112 पुलिस कर्मी पर गिरी गाज, एसपी दीक्षा शर्मा ने सिपाही को किया सस्पेंड, भारत समाचार ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के देवगांव रोड का मामला

➡छत्तीसगढ़-बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, पिकअप वैन को निशाना बनाया गया, सुरक्षाबलों को ले जा रहे वाहन को उड़ाया, नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, ऑपरेशन से लौट रहे जवानों पर हमला

➡कानपुर -NTA की परीक्षा देने वाले सॉल्वर पकड़े गये, कल्याणपुर में एक सेंटर में परीक्षा देते पकड़े गये, लाखों रुपये लेकर परीक्षा देने आये थे सॉल्वर, कल्याणपुर पुलिस केस दर्ज कर कारवाई की

➡सिद्धार्थनगर-वन विभाग के कर्मचारी के साथ लोगों ने की मारपीट, आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घेरकर की मारपीट, आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे थे, दैनिक वनकर्मी रामवृक्ष की मारपीट से टूटी उंगली, मकसूद नामक माली को ईंट से माराकर किया घायल, टीम पर डंपर चढ़ाने का भी किया गया प्रयास, पीड़ित की तहरीर पर 6 से अधिक लोगों पर केस दर्ज, नौगढ़ रेंज अंतर्गत अलीदापुर, गुदराही का मामला

➡सिद्धार्थनगर-वन विभाग के कर्मचारी के साथ लोगों ने की मारपीट, आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घेरकर की मारपीट, आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे थे, दैनिक वनकर्मी रामवृक्ष की मारपीट से टूटी उंगली, मकसूद नामक माली को ईंट से माराकर किया घायल, टीम पर डंपर चढ़ाने का भी किया गया प्रयास, पीड़ित की तहरीर पर 6 से अधिक लोगों पर केस दर्ज, नौगढ़ रेंज अंतर्गत अलीदापुर, गुदराही का मामला

➡अयोध्या-मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद बोले, चाहे जितनी बार मिल्कीपुर आए मुख्यमंत्री योगी- अवधेश, मिल्कीपुर में चाहे जितने मंत्री लगा दे हार जाएंगे- अवधेश, सपा का प्रत्याशी ही मिल्कीपुर से जीतेगा- अवधेश प्रसाद , ‘2027 के चुनाव का रास्ता मिल्कीपुर से ही निकलेगा’, ‘अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनेगी सपा की सरकार’, राम मंदिर दर्शन के सवाल पर बोले अवधेश प्रसाद, मेरा तो पूरा परिवार राममय है- सांसद अवधेश प्रसाद, मेरे पूर्वजों का नाम राम से ही शुरू होता है- अवधेश प्रसा

➡कानपुर-निर्माणाधीन बिल्डिंग में ईंट से सिर कूचकर निर्मम हत्या, इलेक्ट्रिक वाहनों के निजी चार्जिंग स्टेशन के पहरेदार की हत्या, पहरेदार मोहम्मद शादाब की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने की जांच पड़ताल में जुटी, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात पर केस दर्ज़ किया, कानपुर कमिश्नरेट के बिधनू रमईपुर चौराहे का मामला

➡मुरादाबाद-एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बटवाएं कंबल, कड़ाके की ठंड में गरीबों को एसपी सिटी ने बांटे कंबल, समाजसेवी डॉ. अरविंद कुमार गोयल भी रहे मौजूद

➡वाराणसी-BHU कुलपति सुधीर जैन के कार्यकाल का आज आखिरी दिन, छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर किया प्रदर्शन, कुलपति पर छात्र हितों में काम न करने का लगाया आरोप, प्रॉक्टोरियल और छात्रों के बीच हुई नोक झोंक, कुलपति आवास के बाहर छात्रों ने जमकर की नारेबाजी

➡दिल्ली-PM मोदी से CM पुष्कर धामी ने शिष्टाचार भेंट की, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट की, उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया, मलारी की शॉल,नारायण आश्रम की प्रतिकृति भेंट की PM मोदी को राज्य में संचालित कार्यों की जानकारी दी, टनकपुर बागेश्वर रेल परियोजना का सर्वे हो चुका-CM

➡फ़िरोज़ाबाद-बन्द पड़े मंदिर की सूचना पर पहुंचा विश्व हिन्दू परिषद , इलाके में भारी पुलिस फ़ोर्स की गई तैनात , बन्द पड़े मंदिर की खुदाई का किया जा रहा है कार्य, मुस्लिम इलाके में 50 सालों से बन्द पड़ा है मंदिर, कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही मंदिर की खुदाई का कार्य, रामगढ़ के मोहम्मदी मस्जिद 60 फुटा रोड का मामला

➡मुजफ्फरनगर -छत से गिरने से कबाड़ी की दर्दनाक मौत, असंतुलन होकर नीचे गिरने से मौत, छत से गत्ता फेंकते समय हुआ हादसा, घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद, बुढ़ाना कोतवाली के बस अड्डे की घटना

➡कानपुर -रील्स मेकर ने तोड़ी अश्लीलता की हद, प्रभु आ रहे के गाने पर युवक ने बनाई रील, आवाज को ऐड करते हुए लड़की के साथ बनाई रील, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, गंगा बैराज का है वीडियो

➡बुलंदशहर-भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को रौंदा, बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम को भेजा, भाग रहे टैंकर को पुलिस ने पकड़ा, चालक फरार, पहासू थाने से 200 मीटर की दूरी पर हुआ घटना

➡अम्बेडकरनगर-हत्या की नीयत से गोली मारने वाले 4 लोग अरेस्ट, मां के आशिक को आजमगढ़ बॉर्डर पर मारी थी गोली, मां के साथ अवैध संबंध से आहत था बेटा विवेक, विवेक ने 3 साथियों के साथ मिलकर मारी थी गोली, गोली से घायल युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज, जैतपुर पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से अवैध असलहा, कारतूस बरामद

➡उन्नाव-उन्नाव में पुलिस और ARTO की गांधीगिरी , बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को दिया फूल , कार में सीट बेल्ट न लगाने वालों को भी दिया फूल , एआरटीओ प्रवर्तन अरविंद सिंह ने दिया फूल , उन्नाव के गांधी नगर तिराहे पर चला अभियान

➡मुजफ्फरनगर -मृतक सन्नी के घर पहुंचे सांसद चंद्रशेखर, परिवार को सत्वाना देने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, 31 दिसंबर को पीट-पीटकर की गई थी हत्या, हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हुई थी पंचायत, पुलिस ने प्रधान और भतीजे को भेजा जेल, मुख्य आरोपी अंशुल को पुलिस ने आज भेजा जेल, खतौली कोतवाली क्षेत्र के पलडी गांव का मामला

➡अम्बेडकरनगर-पूर्व विधायक पवन पाण्डेय को 7 साल की सजा , एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा, कोर्ट ने 20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया, जानलेवा हमले के मामले में सुनाई गई सजा, 1990 में अकबरपुर कोतवाली में दर्ज हुआ था केस, 34 साल बाद आए निर्णय में सुनाई गई सजा, मुकदमे के एक अन्य आरोपी की हो चुकी है मौत

➡जालौन-ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की हुई मौत, पटरी किनारे क्षत विक्षिप्त अवस्था में मिला शव, पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लिया, मृतक युवक की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस, उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रिनिया के पास का मामला

➡कानपुर -ई रिक्शा लुटेरों को रेल बाजार पुलिस ने पकड़ा, पुलिस ने 4 अभियुक्तों को पकड़ा,2 की तलाश जारी, पुलिस ने लुटेरों के पास से सामान किया बरामद, 2 जनवरी की रात में हुई थी ई रिक्शा लूट की वारदात, टाटमिल चौराहे से बगही रेलवे पुल के पास का मामला

➡रायबरेली-संदिग्ध हालत में नहर में उतराता दिखा शव, नहर में शव देख लोगों में मची सनसनी, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, कई दिन पुराना बताया जा रहा है शव, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के शारदा नहर की घटना

➡बहराइच -डबल टेकर बस ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, ई रिक्शा सवार महिला समेत 8 लोग घायल, घायलों को उपचार के लिए CHC में कराया भर्ती, खैरीघाट क्षेत्र के इमाम जंग बरदहा मोड़ के पास की घटना, पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शुरू की जांच, बहराइच के थाना खैरीघाट इलाके का मामला

➡एटा-पुलिस ने जुआ खेलते 7 जुआरियों को किया अरेस्ट, रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में खेल रहे थे जुआ, मुखबिर की सूचना पर जलेसर SHO ने की कार्रवाई, फड़ से 8080 रुपए, ताश के पत्ते किए बरामद, जलेसर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे लाइन के पास का मामला

➡रायबरेली-रायबरेली में खुलेआम बिक रहा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, बाजारों में चाइनीज मांझे की देखने को मिल रही भरमार, रोक के बावजूद भी बिक रहा है चाइनीज मांझा, बेजुबान पक्षी के गले में फंसा चाइनीज मांझा, महराजगंज तहसील क्षेत्र का है मामला

➡सुल्तानपुर -गोवध में शामिल बाबर नाम के युवक को पुलिस ने पकड़ा, एक गोवंश समेत गोवध करने का सामान हुआ बरामद, बंधुआ कला क्षेत्र के हसनपुर गांव का रहने वाला बाबर, धम्मौर क्षेत्र के लोहार दक्षिण लाला के पास से पकड़ा

➡सिद्धार्थनगर-जिले में अवैध मिट्टी खनन का जोरों पर चल रहा खेल, अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा खेल, लोडर मशीन लगाकर कर रही अवैध मिट्टी खनन, डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के माली मैनहा के पास का मामला

➡दिल्ली-दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, बड़े पैमाने पर वोटों का घोटाला हो रहा है- आतिशी, ‘हजारों वोटों को काटने, जोड़ने की साजिश हो रही’, नई दिल्ली विधानसभा में करीब 1 लाख मतदाता हैं, बड़े स्तर पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो रही है-आतिशी, ‘वोट काटने के लिए फर्जी पहचान का इस्तेमाल हो रहा’ , चुनाव आयोग की भूमिका संदेह के घेरे में है- आतिशी, सभी सबूत फिर भी जांच क्यों नहीं शुरू हुई?- आतिशी

➡दिल्ली-आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का X पर पोस्ट, सिसोदिया के घर कुछ दिनों में रेड होगी-केजरीवाल, BJP दिल्ली विधानसभा चुनाव हार रही है-केजरीवाल, रेड और गिरफ्तारियां बौखलाहट का नतीजा-केजरीवाल, AAP एक कट्टर ईमानदार पार्टी- केजरीवाल

Related Articles

Back to top button