उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 26.06.2024

➡लखनऊ – पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने कल बड़ी बैठक बुलाई, कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बैठक, अपराध नियंत्रण की समीक्षा करेंगे सीपी अमरेंद्र सेंगर, बैठक मे दोनों ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर मौजूद रहेंगे, सभी जोन के DCP,ADCP,ACP,SHO भी होंगे शामिल, पुलिस लाइन के संगोष्ठी सदन मे कल शाम होगी बैठक

➡लखनऊ – ITI में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को विकल्प चुनने की छूट, जिला,संस्थान,व्यवसाय-पाठ्यक्रम का विकल्प चुनेंगे अभ्यर्थी, राजकीय और निजी ITI में प्रवेश प्रक्रिया में हुआ संशोधन, अभ्यर्थियों को सीट को फ्रीज-फ्लोट करने की भी सुविधा, युवाओं को तकनीकी रूप से योग्य बनाने के लिए पहल

➡लखनऊ – नादरगंज पावर हाउस के अधिशासी अभियंता निलंबित, मध्यांचल एमडी ने XEN दुर्गश यादव को निलंबित किया, पर्यवेक्षणीय शिथिलता बरतने पर की गई कार्रवाई

➡लखनऊ – अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी, विंध्याचल राउत, नेसा खातून को किया गिरफ्तार, 22.50 लाख कीमत की अफीम भी बरामद, मुरादाबाद रेलवे जंक्शन से STF ने किया अरेस्ट

➡सीतापुर – मवेशी चोर गिरोह की सक्रियता से दहशत में ग्रामीण, एक ही रात में तीन गांवों से 3 मवेशी हुई चोरी, गजपतीपुर, अंगरौरा और रुस्तमनगर से मवेशी चोरी, पीड़ित किसानों ने पुलिस को दी थाने में तहरीर, महोली कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡सीतापुर – स्वास्थ्य महकमे की कार्यशैली सवालों के घेरे में, टीकाकरण कराने आई गर्भवती महिला से हुई बदसलूकी, गर्भवती महिला, तीमारदार से स्टाफ नर्स ने की बदसलूकी, सीतापुर के तंबौर सीएचसी का है पूरा मामला

➡सीतापुर – नाबालिग को घर से भगा ले गया मनचला, नाबालिग को भगाने में दोस्त ने दिया साथ, तहरीर के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस, कार्रवाई के लिए भटक रहे पीड़ित परिजन, महोली सर्किल के इमलिया थाना क्षेत्र का मामला

➡अपडेट सीतापुर – असलहे के बल पर नाबालिक से दुष्कर्म का मामला, साइकिल और मोबाइल छोड़कर भागा था आरोपी, केस दर्ज करने तक सीमित रही कोतवाली पुलिस, 26 दिन बाद भी आरोपी की नहीं हुई गिरफ्तारी, गिरफ्तारी न होने से परेशान हैं पीड़िता के परिजन, महोली कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡सीतापुर – बगैर आदेश जमीन की नाप करने पहुंचे लेखपाल, खेत मालिक के विरोध पर लेखपाल ने की अभद्रता, जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है विचाराधीन, बगैर पुलिस को सूचना दिए नाप करने पहुंचे लेखपाल, वीडियो बनता देख लेखपाल मारपीट पर हुए आमादा, दबंग लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, इमलिया सुल्तानपुर इलाके के परेवा गांव का मामला

➡कानपुर- बारिश के दौरान कचहरी के पास सीवर के मेनहोल का ढक्कन का अजीब वीडियो वायरल, डर की वजह से लोगों अपने वाहन किया खड़े

➡कानपुर – रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जिसमें एक पक्ष के दो भाइयों को गंभीर चोटें, पुलिस ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती, घाटमपुर क्षेत्र के संचितपुर गांव का मामला

➡कानपुर देहात – जानवरों से बचाव को खेत पर लगे खंभे उखाड़ ले गए दबंग, विधवा महिला ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र, पुत्र को फंसाने, जान से मारने की दे रहे धमकी- पीड़िता, जबरन खेत की मेड़ काटकर दबंगों ने किया कब्जा – पीड़िता, तहसील सिकन्दरा क्षेत्र के वैना गांव का मामला

➡कन्नौज – खेत में बकरी चराने से रोका तो दबंगों ने किया हमला, सूचना पर पहुंची पुलिस बिना कार्रवाई किये हुई वापस, पुलिस के जाते ही दबंगों ने महिला को घर में घुसकर पीटा, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सूक्खापुरवा गांव का मामला

➡इटावा – 2 बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, बदमाशों ने बाइक सवार फेरीवाले से की लूट, 20 हजार का सामान सहित नगदी लूटी, फेरीवाले ने पुलिस को लूट की सूचना दी, भरथना क्षेत्र के साम्हों मल्हौसी नहर पुल के पास की घटना

➡मैनपुरी – अज्ञात कारण से आरा मशीन पर लगी अचानक आग, आग लगने से आरा मशीन पर लाखों का नुक़सान,. मशीन पर पड़ी किसानों की लकड़ी जलकर ख़ाक, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, कई किसानों की लकड़ी आयी थी कटने के लिए, भोगांव के जीटी रोड पर लगी आरा मशीन की घटना

➡मैनपुरी – रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दबंगों ने पीड़ित परिवार को लाठी डंडों से पीटा, महिला सहित 6 लोग हुए गंभीर रूप से घायल, सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी, शहर कोतवाली क्षेत्र के औडेण्य पड़रिया की घटना

➡प्रतापगढ़ – GIC के मैदान में दबंगों ने युवक को पीटा, बेल्ट, लात और घूंसों से दबंगों ने की पिटाई, दबंगों ने युवक को घसीटकर बेल्ट बरसाई, युवक को पीटने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, नगर कोतवाली के GIC मैदान का मामला

➡प्रतापगढ़ – एसपी सतपाल अंतिल की हुई विदाई, राजा भैया भी विदाई समारोह में पहुंचे, राजा भैया ने एसपी का जताया आभार, समारोह की अध्यक्षता डीएम ने की, मुरादाबाद के बनाए गए है एसएसपी

➡वाराणसी – श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत का निधन, पूर्व महंत कुलपति तिवारी का हुआ निधन, बीमारी की वजह से निजी अस्पताल में थे भर्ती, 80 वर्ष की आयु के थे पूर्व महंत कुलपति तिवारी

➡मथुरा – श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद का मामला , CJM कोर्ट में टली सुनवाई,15 जुलाई अगली तारीख

➡बलरामपुर – बारहवां वन विभाग की तरफ से की गई बड़ी कार्रवाई, 2 व्यक्तियों को लकड़ी के साथ पकड़कर की कार्रवाई, शीशम की लकड़ी काटकर साइकिल से ले जा रहे थे, तीन अन्य आरोपी है फरार, पुलिस तलाश में जुटी, वन विभाग ने आरोपियों को तेंदुआ नगर गांव से पकड़ा

➡फतेहपुर – दो पक्षों में जमकर हुई कहासुनी के बाद मारपीट, जमीन के विवाद में कहासुनी के बाद हुई मारपीट, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे,और कुल्हाड़ी, महिलाओं समेत 4 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, बिंदकी कोतवाली के नंदापुर गांव का मामला

➡फतेहपुर – नहर चौड़ीकरण योजना का हवाला देकर किया खेल, 64 हरे पेड़ों का एक झटके में कर दिया सौदा, ठेकेदार ने नहर पटरी पर लगे हरे पेड़ काट दिए, फलदार और औषधीय पेड़ों को बता दिया अयोग्य, वन विभाग ने कुछ पेड़ की कीमत तय की 110 रुपया, 64 पेड़ों की कीमत विभाग ने बताई महज 69500 रुपया, गाजीपुर क्षेत्र के करसवां के निचली गंगा नहर का मामला

➡श्रावस्ती – मैशर जहां हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मददगार ही निकला मैशर जहां का हत्यारा, विपक्षी पर फर्जी केस लिखवाने के चक्कर में की जान, मैसर जहां की गांव में ही पड़ोसी से चल रहा था झगड़ा, पड़ोसी को फर्जी केस में जेल भेजना चहता था आरोपी, तौफीक की भी थी मैशर जहां के पड़ोसी से दुश्मनी, तौफीक ने मैसर जहां की गला घोंटकर हत्या कर दी, नवीन मॉर्डन थाना का है मामला

➡प्रयागराज – प्रयागराज में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, जानसेनगंज के करीब मालगाड़ी के 3 डिब्बे डिरेल हुए, कानपुर से मुगलसराय जा रहा था मालगाड़ी का खाली रैक, मालगाड़ी का डिब्बा नंबर 17, 18 और 19 पटरी से उतरा, वंदे भारत समेत कई ट्रेनों को जगह-जगह रोकना पड़ा, लोगों की भीड़ को हटाने के लिए आरपीएफ तैनात

➡सिद्धार्थनगर- ट्रैक्टर के लेबलर की चपेट में आने से किशोर की मौत,ट्रैक्टर चालक के साथ खेत में लेवा कराने गया था किशोर,लोटन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चनरैया का है मामला

➡बहराइच – डीएम ऑफिस में महिला ने सौंपा शिकायती पत्र, पति की हत्या के मामले में केस दर्ज नहीं हो रही थी,19 जून 2024 को असम रोड सड़क किनारे मिला था शव, परिजनों ने नामजद लोगों पर लगाया था हत्या का आरोप, दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला नूरुद्दीन चक था निवासी

➡बहराइच – जमीनी विवाद में दबंगों ने की थी गर्भवती महिला की पिटाई, महिला के गर्भ में बच्चे की मौत, मरा बच्चा हुआ पैदा, दबंगों ने गर्भवती महिला समेत 4 लोगों को पीटा था, 8 दिन बाद महिला को मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ, थाना बौंडी इलाके के औलियापुरवा गांव का मामला

➡बहराइच – मवेशी को नहलाने गए युवक की नहर में डूबकर मौत, रानीपुर के रत्तापूर का रहने वाला था मृतक तिलक राम, पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बहराइच के थाना रानीपुर इलाके के रत्तापुर का मामला

➡झांसी – नीट, पुलिस भर्ती, अन्य परीक्षाओं के विवादित मामला, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अधिकारी का तंज बना चर्चा, वित्त अधिकारी अनिल मिश्रा ने सरकार पर कसा तंज, अधिकारी अनिल मिश्रा के बयान से मचा घमासान, ‘जो काम NTA और लोकसेवा आयोग नहीं क़र पाया’, ‘वह काम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने कर दिखाया’, बीएड प्रवेश परीक्षा निर्विवाद ढंग से कराया-अनिल, अनिल मिश्रा के बयान से चौके वाईस चांसलर.

संतकबीरनगर – कबाड़ व्यवसायी सत्य प्रकाश गुप्ता के गोदाम पर GST का छापा, GST चोरी से जुड़े मामले में 4 सदस्यीय टीम ने मारा छापा, महानिदेशक जीएसटी प्रवर्तन लखनऊ की टीम ने की पूछताछ8 घंटे की, पूछताछ के बाद व्यवसाय को लेकर लखनऊ रवाना, शहर कोतवाली क्षेत्र के माली टोला मोहल्ले का मामला.

➡अमेठी – संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दो दिन पुराना बताया जा रहा युवती का शव, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के बेसारा पश्चिम का मामला

➡बलिया – मुफ्त टैबलेट-लैपटॉप योजना में छात्रों से धन उगाही मामला, लैपटॉप योजना में धन उगाही को लेकर DM सख्त, महाविद्यालय पर जांच करने के लिए CRO को भेजा, जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर होगी कार्रवाई- DM, जमुना राम PG महाविद्यालय चितबड़ागांव का मामला

➡बलिया – परिवहन मंत्री के लेटर पैड का हुआ गलत इस्तेमाल, लेटर पैड पर फर्जी हस्ताक्षर कर हुआ गलत इस्तेमाल, फर्जी हस्ताक्षर बनाकर स्कूल पर कब्जा करने की कोशिश, धोखाधड़ी करने वाले पिता पुत्र पर मुकदमा हुआ दर्ज, मंत्री का कूटरचित हस्ताक्षर तैयार किया था पिता पुत्र ने, कूटरचित हस्ताक्षर तैयार करके पत्र विद्यालय निरीक्षक को भेजा, बलिया कोतवाली में पिता पुत्र के खिलाफ केस हुआ दर्ज

➡फर्रुखाबाद – अनियंत्रित डंपर राम गंगा नदी में गिरा, पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरा डंपर, ड्राइवर, कंडक्टर हुए गंभीर रूप से घायल, रोड पर काम कर रहे युवकों ने दोनों को बचाया, राजेपुर क्षेत्र के रामगंगा नदी के पुल का मामला

➡फर्रुखाबाद – लाखों रुपए के खरीदे गए नए डीप फ्रीजर कबाड़ में तब्दील, डीप फ्रीजर को कबाड़ में गया फेंका, डीप फ्रीजर के कबाड़ में पड़े होने का वीडियो हुआ वायरल, नगरपालिका अध्यक्ष, ईओ सरकारी धन का कर रहे दुरुपयोग, लोगों की सुविधाओं के लिए खरीदे गए थे डीप फ्रीजरर, मृत व्यक्ति की डेड बॉडी रखने के लिए खरीदे थे डीप फ्रीजर, फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद का मामला

➡मेरठ – पॉश कॉलोनी स्थित स्कूल से बाइक चोरी, खुलेआम दिनदहाड़े स्कूल से बाइक हुई चोरी, बेटी का एडमिशन कराने पहुंचा अधिवक्ता पिता, अधिवक्ता पिता की बाइक चुरा ले गया चोर, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, गंगानगर क्षेत्र के वर्धमान एकेडमी का मामला

➡महोबा – महोबा में लाइव मौत का वीडियो वायरल, कुर्सी में बैठे-बैठे अचानक हुई मैनेजर की मौत, एग्री रीजनल मैनेजर की मौत का वीडियो वायरल, एक सप्ताह पूर्व हुई मौत का वीडियो आया सामने, कबरई थाना क्षेत्र एचडीएफसी बैंक शाखा की घटना

➡कौशाम्बी- नवागत DM मधुसूदन हुल्गी ने कार्यभार ग्रहण किया,राजेश रॉय के बाद मधुसूदन हुल्गी कौशाम्बी के डीएम बनाए गए

➡कन्नौज – नहर में डूबे व्यक्ति का 20 घण्टे बाद मिला शव, एनडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढा शव, विसर्जन यात्रा में स्नान के दौरान नहर में डूबा था, पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंपा

➡अमरोहा अपडेट – सिपाही द्वारा आत्महत्या की बात कहने का वीडियो वायरल, वीडियो बनाकर सिपाही ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, युवती, उसके भाइयों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया, मुरादाबाद पीएसी में तैनात बताया जा रहा सिपाही, वीडियो में गंगा में डूबकर आत्महत्या की कर रहा बात, परिजन और पुलिस कर रही सिपाही की तलाश, गजरौला क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा वीडियो

➡मुजफ्फरनगर – टोल कर्मियों की गुंडागर्दी फिर आई सामने, टोल कर्मियों ने युवकों के साथ की मारपीट, हरियाणा के युवकों के साथ की गई गुंडागर्दी, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी, तितावी क्षेत्र के जगाहेड़ी टोल प्लाजा का मामला

➡इटावा – थाने के सामने किन्नरों ने काटा हंगामा, की मारपीट, इटावा व मैनपुरी दोनों पक्षों के किन्नरों हुई मारपीट, काफी देर कटा हंगामा,मारपीट में कुछ किन्नर घायल, कुछ दिन पहले भी किन्नरों ने शिकायत की थी दर्ज, आज समझौते के लिए थाने में आये थे किन्नर, थाना सैफ़ई के सामने कटा हंगामा

➡आगरा – दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, मामूली विवाद को लेकर हुई मार पीट, दोनों पक्षों से चार लोग गंभीर घायल, बाह के विष्णु पुरा गांव का मामला

➡आगरा – कच्ची शराब की बिक्री करते दो युवक गिरफ्तार, लम्बे समय से कच्ची शराब की कर रहे थे बिक्री, पुलिस और आबकारी टीम ने की कार्रवाई, कब्ज़े से 20 लीटर कच्ची शराब हुई बरामद, थाना डौकी क्षेत्र के बरौली गुर्जर का मामला

➡आगरा – विदेशों में आगरा पुलिस की हो रही वाहवाही, यूएसए एम्बेसी द्वारा आगरा पुलिस की जमकर तारीफ, प्रशंसा पत्र भेज पुलिसकर्मियों की तारीफ की, पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिसकर्मियों की तारीफ, ईद पर ताजमहल देखने आया था यूएसए से सांसदों का दल, ताजमहल की सुरक्षित, सकुशल भ्रमण से खुश हुआ दल, टूरिस्ट फ्रेंडली व्यवहार की सराहना करते भेजा प्रशंसा पत्र

➡आगरा – आगरा में भरभरा कर गिरी कमरे की छत, कमरे में बैठी महिला हुई गंभीर रूप से घायल, कुछ ही देर पहले बाकी सदस्य निकले थे बाहर, तेज बारिश के चलते कमरे की छत हुई धराशाई, थाना शमशाबाद क्षेत्र के मीरपुरा गांव का मामला

➡आगरा – महिला को घेरकर बर्बरता करने का वीडियो वायरल, महिला के बाल काटे गए, चेहरे पर स्याही पोती गई, प्रेमिका के साथ शॉपिंग करने मॉल में आया था पति, परिजनों के साथ पहुंची पत्नी पर प्रेमिका से किया बर्बर्ता, पत्नी पर प्रेमिका के बाल काटने, स्याही पोतने का आरोप, पीड़ित महिला ने मारपीट का भी लगाया आरोप, घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, थाना हरीपर्वत एमजी रोड का मामला

➡ग्रेटर नोएडा – यमुना प्राधिकरण की 81 वीं बोर्ड बैठक हुई खत्म, 9 बिल्डर परियोजनाओं में 6 ने पैसा जमा किया, सन वार्ड, सुपरटेक प्लॉटो का आवंटन रद्द हुआ, मिक्स लेंड यूज, डेटा सेंटर का अलॉटमेंट होंगे मंजूर, अलॉटमेंट को लेकर शासन की मंजूरी होगी, ज़ेवर एयरपोर्ट के पास बनने वाला रोड NHAI बनाएगा, सेक्टरों को बसाने के लिए EPC कॉन्ट्रैक्ट पर होगा डेवलपमेंट, बड़ी कंपनियों को डेवलपमेंट का टेंडर दिया जायेगा, 40 गांवों के 70 हजार हेक्टेयर जमीन ली जाएगी, टाइम एक्सटेंशन पर हर साल 1% दिया जाएगा 10 साल तक

➡दिल्ली – अरविंद केजरीवाल मामले में कोर्ट का फैसला, कोर्ट ने सीबीआई को 3 दिन की कस्टडी रिमांड दी, 3 दिन सीबीआई की रिमांड में रहेंगे CM केजरीवाल, 29 जून को शाम 7 बजे कोर्ट में पेश करेगी CBI, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 दिन की CBI को रिमांड दी, CBI ने कोर्ट से 5 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी थी, सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट से ही CBI ने अरेस्टिंग की थी, ED मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे सीएम, कोर्ट की अनुमति से कोर्ट रूम से अरेस्ट किए गए थे

➡दिल्ली – मध्य प्रदेश के बीजेपी सांसदों की बैठक आज, शाम 7 बजे मध्य प्रदेश भवन में होगी बैठक , मुख्यमंत्री मोहन यादव बैठक में शामिल होंगे, डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला,जगदीश देवड़ा मौजूद रहेंगे, आगे के विकास कार्यों और समन्वय पर होगी चर्चा

➡दिल्ली – केजरीवाल की रिमांड पर थोड़ी देर में फैसला, केजरीवाल की रिमांड पर 6 बजे आ सकता है फैसला, CBI ने केजरीवाल की 5 दिन की रिमांड मांगी है, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट सुनाएगी फैसला

Related Articles

Back to top button