शेखर न्यूज़ पर शाम 5.30 बजे की बड़ी खबरें…..
➡लखनऊ- रेलवे कर्मचारियों का पूरे देशभर में प्रदर्शन, AIRM और ARMU के आह्वान पर प्रदर्शन, निजीकरण, निगमीकरण,पुरानी पेंशन बहाली मुद्दा, शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान का जोरदार प्रदर्शन, मांगे पूरी नहीं हुई तो लड़ाई जारी रहेगी– शिव गोपाल, हजरतगंज के डीआरएम ऑफिस में भी प्रदर्शन जारी.
➡लखनऊ- बरेली में मंत्री के भतीजे द्वारा मारपीट का मामला, पर्यावरण राज्यमंत्री अरुण कुमार सक्सेना का बयान, कानून से ऊपर कोई नहीं है- अरुण कुमार, पुलिस स्वतंत्र है,सबके खिलाफ कार्रवाई होगी-अरुण, मेरा किसी तरह का पुलिस पर दबाव नहीं है-अरुण.
➡लखनऊ- जेल में बंद महिला कैदी विधिविधान से मनाएंगी करवाचौथ, पुरूष कैदियों की पत्नियों के लिए समुचित व्यवस्था के निर्देश, सभी जेलों में पूजा पाठ की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश, कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जेलरों को जारी किए निर्देश.
➡लखनऊ- 5 केडी सीएम आवास पर किसानों के साथ बैठक, शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री योगी के साथ होगी बैठक, जेवर एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की दर पर बैठक, भूमि अधिग्रहण की दर पर किसानों के साथ बैठक, बैठक में जेवर के लगभग 50 किसान शामिल होंगे, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आएंगे किसान.
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक करेंगे, जेवर एयरपोर्ट के द्वितीय फेस को लेकर बैठक, भूमि अधिग्रहण की दर के सम्बंध में बैठक, शाम 5.30 बजे सीएम आवास पर करेंगे बैठक.
➡गोंडा- बाढ़ क़े पानी से हालत बेकाबू, घाघरा खतरे के निशान से सवा मीटर ऊपर , एलगिन ब्रिज पर घाघरा 107.140 मीटर, लगातार 5 दिनों से बढ़ रहा जलस्तर अब स्थिर, गोंडा में सिंचाई विभाग के 4 बंधे बाढ़ से प्रभावित, हर एक बंधे से हो रहा पानी का रिसाव, सिंचाई विभाग के सारे अफसर बंधे पर मौजूद, जलस्तर घटने पर मशीना, कटान की संभावना , ढेमवा घाट से फ़ैजाबाद जाने वाली रोड बंद, अनहोनी की आशंका क़े चलते बंद की गई रोड, कभी भी कट सकती ढेमवा घाट पुलिस चौकी, नवाबगंज थाने शिफ्ट हुआ चौकी का स्टॉफ , घाघरा से सटा 20 किमी एरिया जलमग्न, सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह,पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री का गांव भी बाढ़ में डूबा, जल प्लावित इलाकों में नावों का पड़ा अकाल, प्राइवेट नावों क़े सहारे नवाबगंज इलाके में लोग, लोगों क़े सामने डूब रहे उनके आशियाने.
➡जालौन- दलित परिवार पर जानलेवा हमला होने का मामला, 10 साल बाद पीड़ित परिवार को मिला न्याय, 10 अभियुक्तों को न्यायालय ने सुनाई सजा, 6 भाइयों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास, कोर्ट ने 10-10 हजार रुपए का लगाया जुर्माना, 4 अभियुक्तों को 3-3 साल का कारावास सजा, घर के बाहर बेरी के पेड़ काटने का जुर्माना लगा, कोतवाली के छीरिया सलेमपुर का था मामला.
➡वाराणसी- बीएचयू के पूर्व कुलपति,रजिस्ट्रार पर गंभीर आरोप, पूर्व कुलपति,रजिस्ट्रार समेत 8 फर्जीवाड़ा का आरोप, फर्जी तरीके से जांच कमेटी गठित करने का आरोप, पीड़ित प्रोफेसर के RTI से हुए मामले का खुलासा, नियुक्ति की जांच के लिए किया गया फर्जीवाड़ा, कोर्ट ने दो प्रोफेसरों को मामले में थमाया नोटिस, खुलासे के बाद विश्वविद्यालय में मचा हड़कंप.
➡श्रावस्ती- नाले के तेज धारा में बहे दो युवक, नाला पार करते समय हुआ हादसा, युवकों के परिजनों में मचा कोहराम, बाढ़ के पानी से नाले का पानी उफान पर, NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी, भिनगा के गंगा पुर गोठवा नाले के पास की घटना.
➡औरैया- पुलिस विभाग की जमीन से ही मिट्टी खनन, सरकारी जमीन से खनन कर ले गए माफिया, प्रस्तावित पुलिस लाइन की जमीन पर अवैध खनन, फफूंद थाना क्षेत्र में प्रस्तावित है पुलिस लाइन, खनन होने के 6 दिन बाद लिखाया गया मुकदमा, फफूंद थाने में आरआई ने दर्ज कराया मुकदमा, 5 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
➡रायबरेली- अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, डीएम माला श्रीवास्तव के आदेश पर कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण ने चलाया बुलडोजर, बिना लेआउट पास कराई जा रही थी प्लाटिंग, प्राधिकारण सचिव प्रभारी के नेतृत्व में कार्रवाई, शहर क्षेत्र के शक्तिनगर का मामला.
➡आजमगढ़- आकाशीय बिजली गिरने का मामला, मुख्यमंत्री योगी ने मामले का संज्ञान लिया, हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए- CM, सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, डीएम और एसपी को मौके पर पहुंचने के निर्देश, युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाए जाएं- CM.
➡सुल्तानपुर- दुर्गापूजा विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान विवाद का मामला, अवैध अतिक्रमण करने वाले 5 लोगों को भेजी गई नोटिस, मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण करने वाले लोगों को भेजी नोटिस, तीन दिनों के भीतर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश, मदरसे के प्रबंधक को भेजी गई नोटिस, बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में हुआ था विवाद.
➡कानपुर- डेल्टा हॉस्पिटल के संचालक पर गंभीर आरोप, मृतक के परिजनों ने डॉ शैलेश पर लगाए आरोप, डॉ शैलेश सिंह मुर्दों का करते हैं इलाज- परिजन, मौत के बाद भी ICU में रखकर किया इलाज- परिजन, मरीज की मौत पर अस्पताल में परिजनों का हंगामा, इलाज के नाम अवैध वसूली का लगाया गंभीर आरोप, किदवई नगर के डेल्टा हॉस्पिटल का मामला.
➡आजमगढ़- खतरे के निशान से 1.16 मीटर ऊपर बह रही सरयू, 90 गांवों की 80 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित, डीएम, एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, नाव से गांवों में घूमकर हालात का जायजा लिया, आवागमन के लिए पर्याप्त नावें लगाई गई है- डीएम, बाढ़ प्रभावित लोगों को शिफ्ट किया जाएगा- डीएम.
➡कुशीनगर- टूर पर मोबाइल ले गए छात्रों की बेरहमी से पिटाई, शिकायत पर कैरेक्टर सर्टिफिकेट खराब करने की धमकी, पिटाई से 2 बच्चों की हालत गंभीर,आईसीयू में भर्ती, पीड़ित बच्चों ने खुद वीडियो बनाकर किया था वायरल, पीड़ित छात्रों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सेंट थ्रेसस स्कूल का मामला.
➡कानपुर- बंदियों से हमदर्दी दिखाने से बाज नहीं आ रही पुलिस, एंबुलेंस से बंदी को कराया जा रहा भ्रमण, बंदी को कराया जा रहा नाश्ता, पिलाई सिगरेट, स्वरूप नगर में गाड़ी का वीडियो आया सामने, बंदियों की आवभगत पर पुलिस पर उठे सवाल.
➡सीतापुर- नेपाल से छोड़े गए पानी ने मचाई तबाही, सैकड़ों गांव में पहुंचा बाढ़ का पानी, हजारों की आबादी बाढ़ की चपेट में, जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश, ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के निर्देश, रेउसा,रामपुर मथुरा समेत इलाके में आई बाढ़.
➡सैफई- मुलायम सिंह के निधन के बाद बोले शिवपाल, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का बयान, जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे हम निभाएंगे-शिवपाल, जो लोग मुझसे जुड़े हैं सभी बात करेंगे- शिवपाल, जिनको कोई पूछ नहीं रहा उनको इकट्ठा करेंगे-शिवपाल.
➡गाजीपुर- मुख्तार के सहयोगी गणेशदत्त मिश्रा की संपत्ति कुर्क, 14.20 करोड़ की अचल संपत्ति को किया गया कुर्क, कार्रवाई कर 4 अचल संपत्तियों को किया गया कुर्क, एसपी के नेतृत्व में की गयी कुर्की की कार्रवाई, सदर क्षेत्र के श्रीराम कॉलोनी में की गई कार्रवाई.
➡गोंडा- दबंगों की गुंडई का वीडियो हुआ वायरल, 5 दिन बाद पिटाई का वीडियो वायरल, दबंगों की पिटाई मां-बाप को आई चोटें, बीच-बचाव करने गए युवक को भी पीटा, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने लिखा केस, तरबगंज के सिंगहा चंदा गांव का मामला.
➡बाराबंकी- बाढ़ के पानी से गुजर रहा युवक बहाव में बहा, तेज पानी के बहाव के चलते बहने लगा युवक, लोगों ने नाव से रेस्क्यू कर युवक को बचाया, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के सनाबा बांध का मामला.
➡गोंडा- लगातार हो रही बारिश में गिरा पक्का मकान, पक्का मकान ढहने से बुजुर्ग दंपति घायल, मलबे से निकाल दोनों को भेजा गया अस्पताल, सूचना पर लेखपाल ने लिया मौके का जायजा, धानेपुर के दुल्हापुर अवदानपुरवा गांव का मामला.
➡हरदोई- अधूरी बनी सड़क पर हुए गड्ढों को लेकर आक्रोश, किसानों ने सड़क पर मछली पकड़ कर जताया रोष, पिहानी के पंडरवा में अधूरी बनाकर छोड़ी गई सड़क, भीषण जलभराव,गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका, नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की.
➡गोंडा- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, घरेलू कलह के चलते फांसी लगाने की आशंका, घर के भीतर कमरा बंदकर लगाई फांसी, 2 साल पहले हुई शमीम बानो की शादी, ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप, इटियाथोक थाना क्षेत्र रैगांव का मामला.
➡एटा- 14 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा, जवाहर तापी परियोजना पावर प्लांट का करेंगे निरीक्षण, DIG, कमिश्नर ने जवाहर तापी परियोजना का किया निरीक्षण, सुबह 10.20 बजे जवाहर तापीय परियोजना का निरीक्षण, 11 बजे सीएम योगी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, 11.20 बजे विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास.
➡सैफई- बिहार सीएम नीतीश कुमार का बयान, मुलायम सिंह का निधन काफी दुखद- नीतीश, उनका निधन पूरे देश को नुकसान है- नीतीश, हम लोग चाहते हैं सब मिलकर चले- नीतीश, हम चाहते हैं ज्यादा लोग एकजुट हो सके-नीतीश, सब एकसाथ हो जाएंगे तब विकास होगा-नीतीश
➡सैफई- मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास पहुंचे सैफई, मुलायम सिंह के निधन पर गम का इज़हार किया, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से की मुलाकात, सैफई जाकर नेताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया, अखिलेश यादव को धैर्य,साहस बनाए रखने की दुआ दी.
➡फिरोजाबाद- प्रशासन के हाथ लगा भ्रष्टाचार का लूट, बड़ी खेप में सरकारी चावल हुआ बरामद, सैकड़ो बोरी चावल से लदा डंपर आरेस्ट, डंपर को थाने ले जाकर गिनती हुई शुरू, कोटेदार की दुकान के पास घर से पकड़ा, नारखी के डोरसा मोहम्मदपुर गांव से बरामद.
➡एटा- 14 अक्टूबर को सीएम योगी का संभावित एटा दौरा, अधिकारियों ने जवाहर तापीय परियोजना का निरीक्षण किया, जवाहर तापीय परियोजना पावर प्लांट पर पहुंचे अधिकारी, कमिश्नर गौरव दयाल, DIG दीपक के साथ DM भी पहुंचे, एटा के मलावन थाना क्षेत्र का मामला.
➡ललितपुर- 1 वर्ष पूर्व हुई 5 वर्षीय बच्चे की मौत का मामला, मामले में मजिस्ट्रेट ने आदेश किया जारी, पुलिस मृतक का शव जमीन से निकालने में जुटी, पुलिस कार्रवाई न होने से दफनाया गया था शव, चचेरे बहु पर है मासूम बच्चे की हत्या का आरोप, सदर कोतवाली के अमरपुर गांव की घटना.
➡बलरामपुर- बलरामपुर दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बाढ़ प्रभावित इलाकों का सीएम ने किया दौरा, सीएम ने बाढ़ पीड़तों को राहत सामग्री बांटी, प्रभावित लोगों को तत्काल मदद मिले- सीएम, राहत और बचाव कार्यों को तेज करें- सीएम, सरकार हर संभव मदद कर रही है- सीएम.
➡बस्ती- खबर का बड़ा असर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ने लिया संज्ञान, बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव पहुंचे बस्ती, मंत्री ने विसुनदासपुर में बाटी राहत सामग्री, स्टीमर पर बैठकर बाढ़ का लिया जायजा, दुबौलिया विकास खण्ड का मामला.
➡झाँसी- डकैती की योजना बनाते हुए 6 लोग गिरफ्तार, बंदूक, 1 एयर गन, तमंचा, कारतूस, छुरा बरामद, पकड़े गए दो बदमाशों पर कई मुकदमे पहले से दर्ज, पुलिस ने जंगल मे घेराबंदी कर बदमाशों को अरेस्ट किया, झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र का मामला.
➡बरेली- वन मंत्री के भतीजे की गुंडई का मामला, गुंडई का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, रेस्टोरेंट मालिक को जान से मारने का प्रयास, रेस्टोरेंट में गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश, प्रेम नगर के सत्कार रेस्टोरेंट का मामला.
➡कानपुर देहात- बदमाशों ने बाइक सवार महिला का लूटा पर्स, पर्स में रखे थे आभूषण, मोबाइल और नगदी, पर्स लेकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार, कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के कस्बा रनिया का मामला.
➡कानपुर- सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम की मौत, पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान में हुई घटना, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, हनुमंत विहार के नारायणपुर में हुई घटना.
➡वाराणसी- ज्ञानवापी मामले में कोर्ट में सुनवाई, आदि विश्वेश्वर की पूजा को लेकर सुनवाई पूरी, 13 अक्टूबर को दोबारा कोर्ट में होगी सुनवाई, कोर्ट में आज मुस्लिम पक्ष ने रखी दलील.
➡आगरा – 35 देशों की विश्व सुंदरियों ने निहारा ताज, ताज के साए में दिखी पूरे ब्रह्मांड की खूबसूरती, मिस यूनिवर्स के सुपर कांटेस्ट के तहत भ्रमण, सुपर कांटेस्ट के तहत आगरा भ्रमण पर मॉडल्स.
➡देहरादून – देहरादून में धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, कैबिनेट में 24 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, परिवहन विभाग से जुड़े प्रस्ताव पर लगी मुहर, सड़क सुरक्षा कोष से सम्बंधित प्रस्ताव पर मुहर, कम्पाउंडिंग 25% की बजाय 30% किया गया, सड़क दुर्घटना राहत निधि राशि बढ़ाई गई, धनराशि एक लाख से बढ़ाकर 2 लाख की गई, आवास विभाग में लैंड यूज फीस में वृद्धि हुईस, लैंड यूज के लिए चार्ज 75% से 15 और साढ़े 7% किया, पेट्रोल पेम्प में भी कमर्शियल रेट लागू होंगे, अटल आवास योजना के तहत बढ़ाई गई राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना के बराबर की गई राशि, उत्तराखंड न्यायिक सेवा नियमावली में संशोधन, बागवानी मिशन के अंतर्गत राज्य सरकार देगी मदद, सब्सिडी में 50 फीसदी राशि राज्य सरकार देगी, शिक्षा विभाग से जुड़े प्रस्ताव पर भी लगी मुहर, स्कूल छात्रों के रहने के नियम में संशोधन हुआ, 60 दिन से अधिक अनुपस्थिति के नियम में संशोधन, अब 30 दिन में ही आउट ऑफ स्कूल माना जाएगा, उत्तराखंड की अपनी लॉजेस्टिक नीति लागू की गई, व्यापारियों के दुर्घटना बीमा की राशि बढ़ाई गई, दुर्घटना बीमा 5 से बढ़ाकर 10 लाख किया गया, महंगाई,भत्ता और बोनस से जुड़े प्रस्ताव पर मुहर, महंगाई,भत्ता,बोनस के लिए सीएम अधिकृत हुए, CM के अनुमोदन पर मिलेगा बोनस,बढ़ा हुआ भत्ता, केदारनाथ नवनिर्माण के लिए प्रस्ताव को मिली मंजूरी, केदारनाथ परियोजना से प्रभावितों को मिलेगा लाभ, मास्टर प्लान के तहत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी , पुनर्निर्माण भी मास्टर प्लान के तहत किए जाएंगे, राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस की मांग से जुड़ा प्रस्ताव, पहले चरण में 6 थाने और 20 पुलिस चौकी बनेगी, जहां पर्यटन ज्यादा बढ़ा है वह क्षेत्र रेगुलर पुलिस में आएगा, महिला आरक्षण पर अध्यादेश के लिए सीएम अधिकृत , 143 पद दिव्यांग बच्चों के लिए किए गए स्वीकृति, पहले 47 पद थे स्वीकृति, अब 143 पद और स्वीकृति, रुड़की विवि का नाम हरिद्वार यूनिवर्सिटी किया जाएगा, उत्तराखंड में कूड़ा फेंकने-थूकने के निमय में बदलाव, कारावास को हटाकर अर्थ दंड का प्रावधान किया, कौशल,सेवा विकास योजना को आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाया.
➡रुड़की- दो नेताओं में सियासी विवाद गर्माया, नगर पालिका अध्यक्ष, बसपा विधायक में तनातनी, MLA ने नगर पालिका पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, नगर पालिका से निर्माण कार्य की फाइलें गायब-MLA, पालिका चेयरमैन, JE को पालिका बर्बाद कर रहे-MLA, सीएम से एसआईटी जांच की मांग की- बसपा MLA, विधायक का बयान द्वेषभावना से निराधार है-चेयरमैन.
➡बागेश्वर- स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से मुफ्त में जांचे बंद, एक्स रे, अल्टासाउड से जांचे मुफ्त में हुई बंद, स्वास्थ्य विभाग की ओर से नई गाडड लाईन जारी-CMO, कार्ड के लाभ के लिए 24 घंटा भर्ती अनिवार्य-CMO, क्लेम नहीं मिलने पर सरकार ने नई गाडड लाइन जारी.
➡कालाढूंगी- नशे, तस्करी के विरुद्ध चेकिंग अभियान जारी, एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर चेकिंग जारी, पुलिस ने एक आरोपी तस्कर को किया गिरफ्तार, आरोपी तस्कर से 11.50 ग्राम स्मेक बरामद, NDPC एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल, चकलुवा निहाल गेट से आरोपी हुआ गिरफ्तार.
➡हल्द्वानी- नैनीताल जिले में लगातार बारिश से सड़कें बंद, मूसलाधार बरसात से अभी भी 54 सड़कें बंद हैं, कई मुख्य मार्ग,जिला मार्ग और राजमार्ग शामिल, युद्ध स्तर पर सड़कों को खोलने का काम होगा-DM, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम शुरू-DM.
➡दिल्ली- उमर अहमद इलियासी को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, ऑल इंडिया इमाम संगठन के चीफ हैं डॉ. उमर, उमर ने हाल में ही मोहन भागवत से मुलाकात की थी, इलियासी ने मोहन भागवत को ‘राष्ट्रपिता’ बताया था, इस बयान के बाद से इलियासी को धमकी मिली थी, भारत समाचार से बोले डॉ. उमर अहमद इलियासी, मैं किसी की भी धमकी से डरने वाला नहीं हूं- उमर, अलीगढ़ में 103 मदरसे सर्वे में अवैध मिले- उमर, प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जाएगी– डॉ उमर.
➡दिल्ली- BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया का बयान, गौरव भाटिया ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, दिल्ली सरकार के हर मंत्रालय में भ्रष्टाचार- भाटिया, अरविंद केजरीवाल की भाषा ओछी– गौरव भाटिया, उपराज्यपाल के पत्र को लव लेटर बताते हैं- भाटिया, केजरीवाल का कार्यकाल काले अध्याय के रूप में देखा जाएगा.
➡दिल्ली- बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम करेंगे उत्तराखंड दौरा, 18-19 अक्टूबर को 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर जाएंगे, प्रधानमंत्री के दौरे से पहले तैयारियों का लेंगे जायजा, संगठन में भरे जाने वाले पदों को लेकर करेंगे बैठक, निकाय चुनावों में जीते उम्मीदवारों से करेंगे मुलाकात.
➡दिल्ली- बंशीधर भगत के बयान पर संजय सिंह का ट्वीट, विधायक के विवादित बयान पर संजय सिंह का ट्वीट, हमारी देवियों का ऐसा अपमान,BJP खामोश है- संजय, महिलाओं पर बंशीधर भगत ने विवादित बयान दिया था, आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को घेरा.
➡दिल्ली- रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने का एलान, रेलवे कर्मचारियों 78 दिन का बोनस मिलेगा, 11.27 लाख कर्मचारियों को बोनस देगी सरकार, मोदी कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला.
➡दिल्ली- 21,22 अक्टूबर को पीएम मोदी उत्तराखंड दौरा, 21 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे केदारनाथ, PM मोदी केदारधाम में पहुंचकर करेंगे पूजा अर्चना, 21 अक्टूबर की शाम को बद्रीनाथ धाम भी जाएंगे.
➡जम्मू-कश्मीर- महबूबा मुफ्ती ने दिया विवादित बयान, कश्मीर में बाहरी लोगों के आने से क्राइम रेट बढ़ा- महबूबा, डोगरा संस्कृति को तहस नहस किया जा रहा- महबूबा, बीजेपी बाहरी वोटरों को यहां ला रही – महबूबा मुफ्ती, यहां के वोटरों की कीमत खत्म कर रही BJP- महबूबा, कश्मीर को तबाह करने की साजिश– महबूबा मुफ्ती.
https://www.shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट…………