उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 6:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 10.07.2024

शेखर न्यूज़ उत्तर प्रदेश (भारत )

➡लखनऊ- नगर निगम ने करोड़ों की जमीन कब्जा मुक्त कराई, 30 करोड़ रुपए की सरकारी भूमि हुई कब्जा मुक्त, जमीन कब्जा कर भूमाफिया प्लॉटिंग कर रहे थे, ग्राम भैसोरा में 6400 वर्ग मीटर ज़मीन कब्ज़ामुक्त

➡लखनऊ- मृतक मोहम्मद इमामुलहक के परिजनों को आर्थिक मदद, सड़क हादसे में हेड कॉन्स्टेबल मो.इमामुलहक ने गंवाई थी जान, डीजीपी प्रशांत कुमार ने परिजन को 75 लाख का चेक सौंपा, गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद के रहने वाले थे मो.इमामुलहक

➡लखनऊ- 7720 लेखपालों को कल मिलेगा नियुक्ति पत्र, सीएम योगी कल नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे, लोकभवन में अभ्यर्थियों कल मिलेंगे नियुक्ति पत्र , 10.30 बजे लोक भवन सभागार में होगा कार्यक्रम

➡लखनऊ- लखनऊ साइबर क्राइम सेल को मिली सफलता, शिकायतकर्ता के ठगी किए गए रुपए वापस कराए, 50 हजार रुपए साइबर क्राइम सेल ने वापस कराए, एनीडेस्क सपोर्ट एप डाउनलोड कराकर हुई थी ठगी

➡कानपुर- पावर प्लांट कर्मी युवक की कुचलकर मौत , स्कूटी फिसलने से युवक रोड पर गिरा , युवक को वाहन कुचलता हुआ निकल गया , सजेती थानाक्षेत्र के जवाहर नाले के पास की घटना

➡कानपुर- दबंगों ने एक युवक को जमकर पीटा, पिटाई का सोशल मीडिया पर वायरल, कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र का मामला

➡सीतापुर- स्व.कौशल किशोर त्रिवेदी की प्रथम पुण्यतिथि कल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कल सीतापुर पहुंचेंगे, स्व.कौशल किशोर की मूर्ति का करेंगे अनावरण

➡बदायूं- हाईवे किनारे पड़ा मिला व्यक्ति का शव , सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, मुजरिया थाना क्षेत्र के कोल्हाई के पास का मामला

➡मथुरा- 15 मिनट की बारिश मे खुली नगर निगम की पोल, भूतेश्वर तिराहे से BSA चौराहे तक रोड पर पानी , सड़क पर जलभराव से बनी जाम की स्थिति- DM

➡सुल्तानपुर- मंत्री आशीष पटेल का सुल्तानपुर दौरा कल, कल कलेक्ट्रेट में आलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, लोक निर्माण विभाग में जनप्रतिनिधियों,कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, दूबेपुर ब्लाक में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति करेंगे जागरूक

➡मेरठ – एप्रोच रोड्स से फिर टूट गया गंगा नदी का भीकुंड पुल, जुगाड़ से बने एप्रोच रोड्स गंगा की तेज धारा में बहे, बिजनौर का मेरठ से, मेरठ का बिजनौर से संपर्क टूटा, अब एक-दूसरी जगह जाने के लिए 40 किमी की दूरी, सरकार ने गंगा पर पुल दिया, एप्रोच रोड्स को पैसा नहीं, जलशक्ति राज्य मंत्री के इलाके में पुल के एप्रोच रोड्स नहीं, 3 साल से लगातार गंगा में बह रहे जुगाड़ के एप्रोच रोड्स, डीएम ने पिछले साल प्रस्ताव भेजा, नहीं मिला पैसा, VVIP इलाके में सरकारी बजट को तरस रहा गंगा पुल, राज्यमंत्री दिनेश खटीक की विधानसभा हस्तिनापुर का मामला.

➡पीलीभीत- गांव में बाढ़ की धार से पानी के बहाओं में बहे 2 युवक, परिजनों की तलाश के बाद दोनों युवकों का शव बरामद, एसएसबी के जवान को छोड़कर लौटते वक्त दोनों बहे, खोजबीन के बाद दोनों के शव हुए बरामद, मचा हड़कंप, शारदा पार बमनपुरी भगीरथ टिल्ला नंबर-4 का मामला .

➡आगरा- घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे लोगों को टोकना पड़ा भारी , घर में बॉल जाने के बाद युवक कर बोला हमला , क्रिकेट खेल रहे लोगों पर मारपीट, पथराव का आरोप , 6 नामजद,10 अज्ञात लोगों पर हमला करने का आरोप , मारपीट और पथराव में कई लोग हुए घायल , मारपीट पथराव करने वालों की तलाश में जुटी पुलिस, थाना ताजगंज पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र का मामला

➡कन्नौज- चोर गिरोह के फरार सदस्य को पुलिस ने दबोचा, 20 दिन पहले पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार, चोर का एक साथी भी माल के साथ चढ़ा हत्थे, हजारों की नगदी और लाखों के जेवर बरामद, इंदरगढ़ थाना पुलिस को मिली सफलता

➡बस्ती- पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार , पुरानी बस्ती SO ने 660 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा, चेकिंग के दौरान गांजा तस्करों को पुलिस ने पकड़ा, मेहदावल मार्ग बडकुईया के पास से हुई गिरफ्तारी

➡अमेठी- तेज रफ्तार कार और बाइक में जोरदार टक्कर, कार में लगी आग, एक की मौत, 2 गंभीर घायल, टक्कर के बाद कार और बाइक में लगी भीषण आग, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गौरीगंज रोड की घटना

➡कुशीनगर- अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 2 की मौत, बाइक सवार 2 लोगों की मौत, 1 महिला घायल, गंभीर घायल महिला को अस्पताल में कराया भर्ती , हाटा कोतवाली के NH28 के बाघनाथ चौराहे की घटना

➡सोनभद्र- सोनभद्र में आपसी रंजिश में मारपीट का मामला , विपक्षी पर कार्रवाई के लिए पीड़ित पक्ष ने रोड जाम किया, चोपन बैरियर चौराहे पर पीड़ित पक्ष ने किया रोड जाम, रोड जाम करने में पुरूष के साथ महिला,बच्चें भी रहे शामिल, एक तरफ का आवागमन घण्टों रहा बाधित, बस सवार लोग परेशान, जुगैल थाना क्षेत्र के घटिहता में हुई पुरानी रंजिश में मारपीट

➡फिरोजाबाद- सहायक अध्यापिका,शिक्षामित्र के बीच मारपीट का मामला, सहायक अध्यापिका ने शिक्षामित्र पर मारपीट का लगाया आरोप, दोनों शिक्षक एक स्कूल में तैनात,अध्यापिका ने थाने में दी तहरीर, थाना क्षेत्र नारखी के गांव खुशालपुर बरतरा का मामला,

➡कौशाम्बी- आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, मामले मे एसडीएम आकाश सिंह का बयान , मृतकों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा मिलेगा, ‘दैवीय आपदा के तहत 4 लाख का मुआवजा मिलेगा’ , घायलों मे 2 की हालात गंभीर,घायलों का ईलाज जारी, लोधन का पुरवा और धवाड़ा गांव की घटना

➡उन्नाव- नगर पंचायत अचलगंज EO अंकिता देवी पर गंभीर आरोप, चेयरमैन लक्ष्मी वर्मा ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए, मीडिया के कैमरे से भागती रही अधिशाषी अधिकारी, EO की कार के आगे धरने पर बैठीं चैयरमैन लक्ष्मी वर्मा, विकास कार्य अवरुद्ध करने,कमीशनखोरी के गंभीर आरोप, नगर पंचायत कार्यालय में हंगामा देख पुलिस बल तैनात, नगर पंचायत अचलगंज कार्यालय का मामला

➡फतेहपुर- यमुना नदी में स्नान करने गया किशोर डूबा, नहाते समय गहराई में जाने की वजह से हादसा , कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव निकाला , धाता थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का मामला

➡लखीमपुर- पलिया पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया, बाढ़ में फंसे नेपालियों को पुलिस ने भोजन कराया, 50 से ज्यादा नेपालियों को लांच पैकेट वितरित किए

➡लखीमपुर- पलिया पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया, बाढ़ में फंसे नेपालियों को पुलिस ने भोजन कराया, 50 से ज्यादा नेपालियों को लंच पैकेट वितरित किए

➡झांसी- ब्रेक फेल होने की वजह से कार अनियंत्रित, तेज रफ्तार की चपेट में आई कई बाइकें, ये घटनाक्रम सीसीटीवी केमरें में हुआ क़ैद, कोतवाली क्षेत्र के मिनर्वा चौराहे का मामला

➡झांसी- बैग की दुकान में लगी भीषण आग, दुकान में रखे बैग जलकर हुए ख़ाक, पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश की, झांसी के बबीना थाना क्षेत्र का मामला

➡शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में घर में खून से लथपथ मिला शव, युवक की हत्या की जताई जा रही आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना सदर बाजार के रामनगर कॉलोनी की घटना

➡महराजगंज- DIG आनंद कुलकर्णी पहुंचे महराजगंज, DIG और SP सोमेंद्र मीणा ने की बैठक, मोहर्रम,कांवड़ यात्रा को लेकर की बैठक, असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई हो- DIG

➡कन्नौज- चोर गिरोह के फरार सदस्य को पुलिस ने दबोचा, 20 दिन पहले पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार, चोर का एक साथी भी माल के साथ चढ़ा हत्थे, हजारों की नगदी और लाखों के जेवर बरामद, इंदरगढ़ थाना पुलिस को मिली सफलता

➡कन्नौज- लेखपाल पर बुजुर्ग महिला ने लगाए गंभीर आरोप, बुजुर्ग महिला ने लेखपाल पर मारपीट का लगाया आरोप, पैमाइश करने गए लेखपाल का विरोध करना पड़ा महंगा, पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस को लेखपाल के खिलाफ दी तहरीर, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के नथापुर्वा गांव का मामला

➡कन्नौज- कन्नौज में तेज रफ्तार दो कारें आपसे में टकराई, कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े डीसीएम से टकराई, हादसे में तीन लोग गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, सौरिख थाना क्षेत्र के 153 किलोमीटर कट पर हादसा

➡मुरादाबाद- भारी बारिश होने से से ढेला नदी उफान पर, भोजपुर-पिपलसाना मार्ग पर भरा कई फिट पानी, 1 दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन प्रभावित, बारिश से भारी मात्रा में किसानों की फसलें हुई जलमग्न, रामगंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचा

➡मुरादाबाद -सड़क के निर्माण में सामने आया बड़ा घोटाला, के के स्पेन कंपनी द्वारा बनाई गई सड़क , घटिया निर्माण सामग्री से बनाई गई सड़क, सड़क बनने के कुछ ही हफ्तों में उखड़ी सड़क, जल निगम के अभियंताओं की मिलीभगत से खेल

➡बिजनौर- बिजनौर में बदमाशों के हौसले बुलंद , मायके जा रही महिला से लाखों की लूट , बाइक सवार लूट की घटना को अंजाम देकर फरार , नगदी सहित 2 लाख का सोना-चांदी लेकर फरार , थाना स्योहारा क्षेत्र के पेट्रोल पंप रोड की घटना

➡फर्रुखाबाद- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत , मायके वालों ने ससुराली जनों पर लगाया आरोप, ससुराली जनों पर हत्या करने का लगाया आरोप, थाना कपिल क्षेत्र के चांदपुर कच्छ गांव का मामला

➡एटा- नामजद दबंगों ने बैंक मैनेजर के साथ की मारपीट, बैंक मैनेजर के द्वारा घर खाली करने से नाराज थे, दबंग आरोपियों ने बैंक मैनेजर को जमकर पीटा, आरोपियों के घर में ही रखा था मैनेजर का सामान, मैनेजर दूसरे फ्लैट में सामान करना चाह रहे थे शिफ्ट, दर्जनभर दबंगों ने बैंक मैनेजर का सामान रोका,पीटा, कोतवाली नगर क्षेत्र के अरूणा नगर की घटना

➡प्रतापगढ़- बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या का मामला, पुलिस ने आरोपी गोविंद सरोज को किया अरेस्ट, 8 जुलाई को दिनदहाड़े बुजुर्ग की हत्या की थी, संग्रामगढ़ थाना के काजीपुर कुसेमर का मामला

➡हापुड़- हापुड़ में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, तेज रफ्तार डीजे की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल, थाना कपूरपुर के सपनावत का मामला

➡प्रतापगढ़- एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में मिली सफलता, लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार, कार, 10 मोबाइल व लूट के 7 हजार रूपये बरामद, कुंडा कोतवाली के बेंती बाईपास के पास से गिरफ्तारी

➡ग़ाज़ियाबाद- मंत्री असीम अरुण गाज़ियाबाद दौरा आज , आज kपार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे असीम अरुण, 2 बजे कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक करेंगे असीम अरुण, उधमियों संग भी संवाद कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

➡बुलंदशहर- फूड सेफ्टी ऑफिसर पर चालक से उगाही कराने का आरोप, किसान नेता ने उगाही का आरोप लगाकर बनाया वीडियो और किया वीडियो वायरल , वीडियो में पैसे की डिमांड करता नज़र आ रहा है चालक, मुंडाखेड़ा में बैकरी चलाता है किसान नेता, आंदोलन की चेतावनी के साथ वायरल किया वीडियो, फूड सेफ्टी ऑफिसर मनोज कुमार पर उगाही का आरोप

➡मैनपुरी- ट्रक चालक को पीट रहे 3 लोगों की गिरफ्तारी, दिल्ली से ट्रक लेकर घर आ रहा था ट्रक चालक, दलेल नगर में बाइक सवारों ने रोककर पीटा था, दबंगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई की थी, ऊभन सिंह, प्रदीप कुमार, अनोज कुमार अरेस्ट हुए, तीनों आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई

➡मैनपुरी- दबंगों ने मजदूर को पीट-पीटकर किया घायल, पुलिस ने मज़दूर को अस्पताल में भर्ती कराया, मजदूर की पिटाई कर चाकू से कई वार किए, शहर के पावर हाउस रोड पर मजदूर की पिटाई

➡दिल्ली- गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने, राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर हेड कोच, 2027 तक गौतम गंभीर का होगा कार्यकाल
https://youtu.be/UOIeWmvu2FY?si=-Y1Xk3KsBhhiGg3T

Related Articles

Back to top button