शेखर न्यूज़ पर शाम 5:00 बजे की बड़ी खबरें……. 16.03.2023
➡️लखनऊ- 72 घंटे की हड़ताल पर जा सकते बिजली कर्मचारी,आज से हड़ताल पर जा सकते हैं बिजली कर्मचारी,हड़ताल के बाद बाधित हो सकती है विद्युत सप्लाई,प्रदर्शन के पहले विद्युत कर्मचारी संगठनों में दो फाड़,उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन का बयान,मुख्यमंत्री और मंत्री के निर्देश पर 24 घंटे काम करेंगे,विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने हड़ताल पर है,अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने का आवाहन किया है.
➡️लखनऊ- पिटाई से क्षुब्ध छात्रा ने की आत्महत्या,छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,प्रिंसिपल और शिक्षकों पर मामला दर्ज,RLB की सर्वोदय नगर शाखा का मामला,परिजनों का स्कूल प्रशासन पर आरोप, छात्रा को पीटने और बेइज्जत करने का आरोप,पुलिस ने CCTV की मदद से जांच शुरू की,महानगर के वायरलेस कॉलोनी का मामला.
➡️लखनऊ- मेट्रो स्टेशन पर मिलेगी सिटी बसों की जानकारी,यात्रियों की सुविधा के लिए जानकारी दी जाएगी, डिस्प्ले बोर्डों पर सिटी बसों की जानकारी दी जाएगी,मंडलायुक्त के निर्देश पर सुविधा की जाएगी शुरू,मेट्रो स्टेशनों से नगर बस सेवाओं को जोड़ा गया,चलो ऐप से सिटी बसों की लोकेशन ले सकते हैं,ऐप पर सीएनजी,ई-बसों की 260 सेवाएं प्रदर्शित होंगी.
➡️लखनऊ- अधिकतम उम्र सीमा के बाद नियुक्ति पाने का आरोप,KGMU में कर्मियों की उम्र संबंधी मामले आ रहे सामने,42 साल की उम्र में नियुक्ति,10 साल से एक ही पटल पर जमा,आरोपी कर्मचारी 10 साल से एक ही पटल पर जमा है,शिकायतकर्ताओं ने लैब टेक्नीशियन पर आरोप लगाए,10 से ज्यादा लोगों ने कुलसचिव से शिकायत की.
➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,योगी सरकार 2.0 के एक साल पर बोले डिप्टी सीएम,प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा पहला साल-पाठक,सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे-पाठक,रामायण पाठ कराने के फ़ैसले का सम्मान करना चाहिए,अस्पतालों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं- डिप्टी सीएम.
➡️लखनऊ- प्रधिकरण दिवस के आयोजन में हंगामा,आवंटी ने अधिकारी पर मारने का लगाया आरोप,बुजुर्ग फरियादी ने थप्पड़ मारने का लगाया आरोप, जनता अदालत के दौरान बुजुर्ग को मारा गया थप्पड़,समस्याओं की सुनवाई की जगह बुजुर्ग को मिला थपड़,प्राधिकरण के अधिकारी डीके सिंह पर थप्पड़ मारने का आरोप,अधिकारियों द्वारा प्लॉट कब्ज़ा कराने का भी आरोप,लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय का मामला.
➡️लखनऊ- प्रदेश के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप का बयान,योगी के सीएम बनने के बाद आई स्थिरता-मंत्री,प्रदेश में अपराधों में कमी आयी है-नरेंद्र कश्यप,महिलाओं को सुरक्षा देने का काम किया-मंत्री,अखंड रामायण के पाठ पर बोले मंत्री नरेंद्र कश्यप,सनातन संस्कृति को मज़बूत करने की शुरुआत,2024 में सभी सीटों पर कमल खिलने जा रहा है.
➡️लखनऊ- राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का बयान,पिछले 6 साल में यूपी में तमाम परिवर्तन- मंत्री,यूपी की क़ानून व्यवस्था दुरुस्त हुई-मयंकेश्वर,25 मार्च को जनता को उपलब्धियां बताएंगे,रामायण पाठ के फ़ैसले का स्वागत होना चाहिए,विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा-मयंकेश्वर.
➡️लखनऊ- IRCTC 7 अप्रैल से श्रीरामायण यात्रा की शुरू करेगा,18 दिनों तक चलेगी श्रीरामायण यात्रा, यात्रा में दर्शनार्थियों को तीर्थस्थलों का दर्शन कराया जाएगा, भगवान श्रीराम से जुड़े तीर्थस्थलों का दर्शन कराया जाएगा,श्रीरामायण यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या होगा.
➡️लखनऊ- चलती ट्रेन में रेलकर्मियों का होगा ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट,टीटीई गंदी हरकत की घटना के बाद रेलवे बोर्ड सख्त,चलती ट्रेन में रेलकर्मियों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट होगा,टीटीई और दूसरे स्टाफ को प्रशिक्षित भी किया जाएगा.
➡️प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी खबर,घटना का एक नया सीसीटीवी आया सामने,24 फरवरी की घटना का नया सीसीटीवी, गली के अंदर का सीसीटीवी आया सामने,उमेश पाल जान बचाने के लिए गली में भागा,सड़क से भागते हुए घर की गली में भागा,शूटर गली के अंदर तक दौड़ा कर मारा था,उमेश पाल और उनके गनर को मारा गया,धूमनगंज के सुलेम सराय में हुआ था हत्याकांड,घटना में दो सरकारी गनर की गई थी जान.
➡️मेरठ- प्रेमिका से आशिकी के खातिर पत्नी-बेटी की हत्या,आशीष सांगवान ने हत्या कर 2 जगह फेंके शव,बेटी की लाश गंगनहर में पिता ने लगाई ठिकाने,बेटी की लाश गंग नहर में पिता ने लगाई ठिकाने,20 किमी दूर हिंडन नदी में फेंका पत्नी की लाश,कत्ल के बाद आरोपी बोला- नहर में फिसल गई थी,कई साल पहले हुई थी शादी, दोनों के 3 बेटियां है,रोहटा गांव का आशीष सांगवान हुआ गिरफ्तार.
➡️बरेली- प्रयागराज के नंबरों की गाड़ी की डिटेल खंगाल रही SIT,STF,SIT ने निकलवाई प्रयागराज के नंबरों वाली गाड़ियों की डिटेल,केंद्रीय कारागार के पास से गुजरी यूपी 70 नंबर की 500 गाड़ियां,एसआईटी इन गाड़ियों के मालिकों के खंगालेगी कॉल डिटेल,अशरफ से मिलने वालों के खंगाले जायेंगे बैंक अकाउंट.
➡️संभल- संभल में कोल्ड स्टोर की बिल्डिंग गिरने से हादसा,आलू कोल्ड स्टोर भरभरा कर गिरने से बड़ा हादसा,मलबे में कई मजदूर दबे, राहत-बचाव का कार्य जारी,सूचना पर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची,मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का रेस्क्यू जारी,इस्लामनगर ओरछी मार्ग पर स्थित है कोल्ड स्टोर,संभल-बदायूं बॉडर स्थित एआर आलू कोल्ड स्टोर में हादसा.
➡️प्रयागराज- अतीक अहमद मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी ख़बर,अतीक के भाई की पत्नी,बहन,भांजी की हिरासत का मामला,हाईकोर्ट में दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई पूरी,कोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित किया,देर शाम तक मामले में आ सकता है कोर्ट का फैसला,उमेश पाल हत्याकांड के बाद हिरासत में लिया गया था, अशरफ की पत्नी, बहन और भांजी को हिरासत में लिया था.
➡️आगरा- बाहुबली अशोक दीक्षित से जुड़ी बड़ी ख़बर,जेल में बंद अशोक दीक्षित को मिली जमानत,सुप्रीम कोर्ट से अशोक दीक्षित को मिली जमानत,हत्या के मामले में हुआ था आजीवन कारावास, शिक्षक सवुमन यादव की हत्या के मामले में हुई थी सजा,आगरा के शमशाबाद के निवासी हैं अशोक दीक्षित.
➡️बरेली- रेप पीड़िता के साथ दबंगों ने की मारपीट, रेप के मुकदमे में समझौता न करने पर की मारपीट,मारपीट में पीड़िता गंभीर रूप से हुई घायल,पुलिस पर लगा कार्रवाई न करने का आरोप,पीड़िता की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती,सीबीगंज थाना के चंद्रपुर जोगीयान की घटना.
➡️ललितपुर- ट्रक ड्राइवर का शव मिलने से मचा हड़कंप,संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला शव,पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी,तालबेहट NH 44 कडेसरा कला गांव का मामला.
➡️अमेठी- रेलवे ट्रैक के पास बुजुर्ग महिला का मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गुरूगंज रेलवे ट्रैक के पास का है मामला.
➡️भराड़ीसैंण- बजट सत्र काआज चौथा दिन, सदन की चौथे दिन की कार्यवाही जारी,विपक्ष ने नियम 310 में उठाया कानून व्यवस्था का प्रश्न,पीठ ने नियम 58 में किया स्वीकार,नेताप्रतिपक्ष ने विपक्ष के निलंबन का प्रश्न उठाया,नियमों का सदन में पालन नहीं – यशपाल आर्य,कार्यमंत्रणा समिति में भी विपक्ष को शामिल नहीं किया,सदन की समयावधि बढ़ाये जाने की मांग- नेता प्रतिपक्ष.
➡️जसपुर- SSP उधमसिंह नगर के पक्ष में आये पूर्व विधायक सिंघल,जसपुर विधायक आदेश चौहान पर लगाये संगीन आरोप,आदेश चौहान के करीबी असमाजिक कार्यो में लिप्त हैं-पूर्व विधायक,अवैध खनन में लिप्त लोग विधायक के साथ जुड़े हुए है,एसएसपी न्याय का कार्य कर रहे है- डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल.
➡️देहरादून- हल्द्वानी के कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदेश का बयान,हल्द्वानी महत्वपूर्ण शहर है- कांग्रेस विधायक, कई योजनाओं की घोषणा की जा चुकीं- कांग्रेस विधायक,आज तक किसी को पूरा नहीं किया गया- कांग्रेस विधायक,सरकार के बजट में भी कुछ जिक्र नहीं है- कांग्रेस विधायक.
➡️दिल्ली- लैंड फ़ॉर जॉब घोटाले मामले से जुड़ी खबर,तेजस्वी यादव को कोर्ट से नहीं मिली राहत,दिल्ली हाईकोर्ट से तेजस्वी को नहीं मिली राहत,जारी समन को रद्द करने की मांग को ठुकराया,दिल्ली हाई कोर्ट ने तेजस्वी को पेश होने को कहा,
तेजस्वी यादव 25 मार्च को CBI दफतर में पेश हो-HC,दिल्ली स्थित सीबीआई दफ्तर में पेश हैं- कोर्ट,गिरफ्तार को लेकर CBI ने हाईकोर्ट में आश्वासन दिया,तेजस्वी को इस महीने गिरफ्तार नहीं किया जाएगा-CBI.
➡️दिल्ली- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का बयान,राहुल गांधी विदेश में देश को बदनाम कर रहे हैं-रिजिजू,राहुल गांधी ने लंदन में झूठ बोला- किरेन रिजिजू,देश को बदनाम करने का हक किसी को नहीं-रिजिजू,संसद को नीचा दिखाने वाले को माफ नहीं किया जाएगा,राहुल गांधी गरिमा गिराने का काम कर रहे हैं- रिजिजू,प्रधानमंत्री को बदनाम करने की कोशिश- किरेन रिजिजू.
➡️दिल्ली-‘राष्ट्रीय पुरुष आयोग’ बनाने को लेकर SC में याचिका,’आदमी भी होते हैं घरेलू हिंसा के शिकार’ तर्क दिया,सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई,विवाहित पुरुषों द्वारा आत्महत्या के मुद्दे की बात कही,घरेलू हिंसा से पीड़ित पुरुषों की शिकायतों पर कार्रवाई की मांग.
➡️चंडीगढ़- पंजाब की भगवंत मान सरकार का एक साल पूरा, सीएम भगवंत मान ने अपनी उपलब्धियां गिनवाईं, सीएम मान ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं,वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपलब्धियां गिनवाईं,हमने वादे नहीं किए, हमने गारंटियां दी,पूरी भी की-मान,पंजाबियों द्वारा बनाई सरकार का एक साल पूरा-मान,पंजाब के लोगों ने हमें प्रचंड जीत दी- सीएम मान,हम तेज स्पीड से काम कर रहे हैं- सीएम मान,हमने जगह जगह मोहल्ला क्लीनिक खोले- मान,शिक्षा की दिशा में बेहतर काम हो रहा है – मान,किसान खुश है,हम किसानों से पूछकर नीतियां बना रहे,हमारे यहां फैसले सीएम आवास में नहीं होते- मान,हमारे यहां फैसले बंद एसी कमरों में नहीं होते- मान,हमारे यहां फैसले जनता के बीच जाकर होते हैं- मान.