
➡️लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया,आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन के बयान पर बोलीं,विवेक देबरॉय पर कार्रवाई होनी चाहिए – मायावती,ताकि आगे कोई ऐसी अनर्गल बात न कर सके- मायावती,‘नए संविधान की वकालत उनके अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन’,केन्द्र सरकार तुरन्त संज्ञान लेकर कार्रवाई करे – मायावती,‘संविधान मानवतावादी एवं समतामूलक होने की गारंटी’,‘ऐसी अनर्गल बात करने वालों का विरोध सभी की जिम्मेदारी’.
➡️लखनऊ- मंत्री कपिल देव अग्रवाल का बयान,MP में BJP के विधायक पहुंच रहे हैं – अग्रवाल,विधानसभा चुनावों में हमारी जीत निश्चित है- अग्रवाल,आज अखिलेश यादव हताश, निराश हैं – अग्रवाल,मुजफ्फरनगर दंगे में सपा का हाथ था – कपिलदेव अग्रवाल,विपक्ष में हर कोई पीएम बनना चाह रहा- कपिलदेव अग्रवाल,100 से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं- अग्रवाल.
➡️वाराणसी- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,यूथ-20 शिखर सम्मेलन में सीएम योगी,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी साथ मौजूद,यूपी सरकार के कई मंत्री कार्यक्रम में मौजूद,G-20 देशों के 600 से अधिक युवा भी मौजूद,CM योगी ने यूथ-20 सम्मेलन का उद्घाटन किया,वाराणसी बाबा विश्वनाथ का पावन धाम- सीएम,भारत युवाओं का देश है – सीएम योगी,भारत तेजी से विकास के रास्ते पर है- सीएम,भारत में योग्यता की कमी नहीं है – सीएम योगी,दुनिया में भारत का मान बढ़ा – सीएम योगी,वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान – सीएम,अमृत काल में भारत नेतृत्व कर रहा – सीएम,पूरी दुनिया एक परिवार की तरह है- सीएम योगी.
➡️फतेहपुर- प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में अखिलेश यादव,कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे अखिलेश यादव,बीजेपी से हमें मुकाबला करना होगा- अखिलेश,बीजेपी से हमें बेहतर मेहनत करनी होगी-अखिलेश,अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज,योग दिवस पर मुख्यमंत्री का योग सभी ने देखा-अखिलेश,’उन्हें अनुलोम-विलोम से काम चला लेना चाहिए था’,बीजेपी ने देश और प्रदेश को बर्बाद कर दिया- अखिलेश,फतेहपुर का विकास नहीं किया गया- अखिलेश,उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बाढ़ आई है-अखिलेश,कई जिले सूखा की चपेट में आ गए हैं- अखिलेश,’पर्यावरण को बचाने के लिए हम लोग काम करेंगे’,’जब भी सरकार में आएंगे पर्यावरण के लिए काम होगा’,रोड मैप बनाकर इस पर काम किया जाएगा-अखिलेश.
➡️अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी 19 अगस्त को पहुंचेंगे अयोध्या,रामचंद्र परमहंस के पुण्यतिथि कार्यक्रम में होंगे शामिल,19 अगस्त को दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे अयोध्या,दिगम्बर अखाड़े में पुण्यतिथि कार्यक्रम में होंगे शामिल,रामचंद्र परमहंस राम मंदिर आंदोलन के माने जाते हैं अगुआ,गुरु महंत अवैद्यनाथ के सखा भी थे रामचंद्र परमहंस,अयोध्या की विकास योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे.
➡️नोएडा- ग्रेटर नोएडा में गृह मंत्री अमित शाह,गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे CRPF कैम्प,CRPF कैम्प में गृह मंत्री अमित शाह,गृह मंत्री अमित शाह ने किया पौधरोपण,CRPF कैम्प में गृह मंत्री ने किया पौधरोपण,गृह मंत्री ने 4 करोड़ वें वृक्ष का रोपण किया,अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधरोपण,CRPF के 8 परिसरों में 15 नए भवनों का ई-उद्घाटन,15 नए भवनों का ई-उद्घाटन किया गया.
➡️वाराणसी- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का वाराणसी में बयान,G-20 समिट के तहत हो रहा Y-20 समिट-अनुराग,ये भारत के लिए गौरव का पल- अनुराग ठाकुर,यूपी सरकार ने समिट के लिए सहयोग किया-मंत्री,’वैज्ञानिक भारत को नई ऊंचाई पर लेकर जा रहे हैं’,’कांग्रेस ने लोकतंत्र को कुचलने का काम किया है’,कांग्रेस वोटरों का भी अपमान कर रही- अनुराग ठाकुर.
➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर,बाहुबली उमाकांत यादव के बेटे को झटका,दिनेश यादव समेत 4 को हाईकोर्ट से झटका,हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार,मारपीट मामले में जमानत देने से किया इंकार,आजमगढ़ के दीदारगंज थाने में दर्ज है मुकदमा,पुलिस ने जांच के बाद दाखिल की है चार्जशीट.
➡️मेरठ- एफिडेविट से अवैध कॉलोनियों में विद्युतीकरण का खेल,प्राधिकरण,स्थानीय निकायों को ताक पर रखकर कनेक्शन,PVVNL ने ढेरों अवैध कालोनियों का किया विद्युतीकरण,अवैध कॉलोनी माफिया को बिजली विभाग का संरक्षण,विकास प्राधिकरण ने चिन्हित की 29 अवैध कॉलोनियां,अवैध कॉलोनियों के बिजली कनेक्शन काटने का आदेश,ध्वस्तीकरण से पहले कटेंगे कनेक्शन नियमावली,अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सरकार की मंशा को चुनौती.
➡️गाजियाबाद- मोबाइल कारोबारी की हत्या का मामला,आरोपी आयुष शर्मा को किया गिरफ्तार,आरोपी ने कारोबारी को ढाई लाख दिए थे,सस्ते आई फ़ोन मंगाकर पैसा कमाने की थी प्लानिंग,घर बुलाकर बेस बॉल के डंडे से वार की हत्या,बोरे में शव रखकर स्कूटी पर रखा था,साहिबाबाद पुलिस ने किया खुलासा.
➡️चंदौली- सदर पुलिस और स्वाट टीम को मिली कामयाबी,5 दुर्दांत अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लूट और हत्या की योजना बनाते 5 अपराधी अरेस्ट,रियल स्टेट कारोबारी,एक अन्य की हत्या की योजना थी,अपराधियों के पास से पिस्टल समेत 5 असलहे बरामद,पुलिस ने एक लग्जरी कार और दो बाइक भी जब्त की.
➡️गाजियाबाद- बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी,करीब 6 छात्र घायल, बस में 20 छात्र सवार थे,घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया,स्कूल बस को बैक करने के दौरान बस पलट गई,DWPS पब्लिक स्कूल की है बस,ट्रॉनिका सिटी के मीरपुर हिंदू गांव के पास की घटना.
➡️कानपुर- दामाद ने ससुर पर की फायरिंग,ससुर और दामाद में चल रहा विवाद,लाइसेंसी पिस्टल से ससुर पर की फायरिंग,कल्यानपुर थाने में फौजी के खिलाफ मुकदमा,आरोपी दामाद पिस्टल के साथ गिरफ्तार,कल्यानपुर के आवास विकास केशवपुरम का मामला.
➡️दिल्ली- सपा महासचिव रामगोपाल यादव का बयान,BJP को जीती सीटों पर मंथन करना चाहिए- रामगोपाल,क्योंकि बीजेपी जीती हुई सीटें भी हार जाएगी- रामगोपाल,बीजेपी ने 2022 चुनाव में घपला किया था- रामगोपाल,इस बार बीजेपी कहीं टिकने वाली नहीं है – रामगोपाल,OP राजभर जितना बोलेंगे उतना हमें फायदा- रामगोपाल,‘पहले योगी जी के लिए बोलते थे अब अखिलेश के लिए’,ओपी राजभर को हम सीरियस नहीं लेते हैं- रामगोपाल,‘घोसी चुनाव के बाद लात मारकर निकाले जाएंगे राजभर’,OP राजभर को औकात पता चल जाएगी – रामगोपाल,कांग्रेस ने मजबूत आदमी को अध्यक्ष बनाया- रामगोपाल,अजय राय एक मजबूत नेता हैं – रामगोपाल यादव.
➡️दिल्ली- बीजेपी के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का बयान,बागेश्वर सीट पर जीत की तैयारी पूरी- नरेश बंसल,हम आश्वस्त हैं कि हमारी जीत होगी- नरेश बंसल,पूरे प्रदेश में बागेश्वर का संगठन सबसे मजबूत- नरेश,BJP नेता एसी में बैठकर काम नहीं करते- नरेश बंसल,हमारी पार्टी जनता के बीच में रहती है – नरेश बंसल,यूपी में 80 सीटों पर जीतना हमारा लक्ष्य- नरेश बंसल.
➡️दिल्ली- लालू यादव की जमानत रद्द करने के लिए याचिका,CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 25 अगस्त को सुनवाई ,आज CBI की याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की गई थी,दुमका, डोरंडा और चाईबासा और देवघर मामले में जमानत,लालू यादव की जमानत रद्द करने को लेकर याचिका दायर.
➡️चंडीगढ़- सीएम भगवंत मान ने किया स्थलीय निरीक्षण,सीएम मान ने पीड़ित इलाकों का जायजा लिया,जमीनी स्तर पर जाकर स्थिति का जायजा लिया,बाढ़ पीड़ितों के बीच खुद पहुंचे मुख्यमंत्री मान,जान जोखिम में डालकर पीड़ितों से मुख्यमंत्री मान.