उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 2:30 बजे की बड़ी खबरें……. 05.06.2024

➡️लखनऊ – अखिलेश यादव और राहुल गांधी की यूपी में सुपरहिट जोड़ी, अखिलेश यादव के मंडल ने कमंडल को पलटा, समाजवादी पार्टी यूपी में 37 सीटें जीतने में कामयाब, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 6 सीटें जीतीं, पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी की बड़ी लहर, रॉबर्ट्सगंज से लेकर फैजाबाद तक सपा की एकतरफा जीत, मुख्यमंत्री योगी अपना किला बचाने में कामयाब, अवध में राहुल गांधी की जबरदस्त लहर थी, सीतापुर से लेकर इलाहाबाद तक कांग्रेस जीती, पश्चिम में सहारनपुर की सीट कांग्रेस ने बड़े अंतर से जीती, पश्चिम में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को घेरा, मुरादाबाद से लेकर जालौन तक की सीटें सपा ने जीती, कैराना और मुजफ्फरनगर में भी सपा का परचम, मेरठ और एनसीआर इलाके में बीजेपी का दबदबा कायम, बुंदेलखंड में झांसी छोड़ सभी सीटें बीजेपी हारी, बांसगांव में कांग्रेस महज 3 हजार वोटों से हारी, यूपी में अखिलेश और राहुल की खटाखट जीत

➡️लखनऊ – यूपी में सपा की 6 सीटों पर कुर्मी समाज के प्रत्याशी जीते, यूपी में बीजेपी की 1 सीट पर कुर्मी समाज के प्रत्याशी जीते, यूपी में अपना दल से 1 सीट पर कुर्मी समाज के प्रत्याशी जीते, खीरी से सपा के उत्कर्ष वर्मा 34329 वोटों से जीते, अंबेडकरनगर से सपा के लालजी वर्मा 137247 वोट से जीते, श्रावस्ती से सपा के रामशिरोमणि वर्मा 76673 वोट से जीते, प्रतापगढ़ से सपा के शिवपाल सिंह पटेल 66206 वोट से जीते, फतेहपुर से सपा के नरेश उत्तम पटेल 33199 वोटों से जीते, बांदा से सपा के कृष्णा पटेल 71210 वोटों से जीतीं, फूलपुर से बीजेपी के प्रवीण पटेल 4332 वोटों से जीते, मिर्जापुर से अपना दल से अनुप्रिया पटेल 37810 वोटों से जीतीं

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन,पीएम मोदी समेत सभी नेताओं ने दी बधाई ,यूपी की प्रगति के लिए काम कर रहे योगी- PM ,गरीबों-वंचितों को सशक्त बना रहे योगी – PM , अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल ने बधाई दी, विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने भी बधाई दी

➡️पटना – एक ही फ्लाइट से नीतीश, तेजस्वी दिल्ली के लिए रवाना, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना, बिहार सीएम नीतीश कुमार NDA की बैठक में शामिल होंगे, तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे, एक ही फ्लाइट से पटना से दोनों नेता दिल्ली के लिए रवाना

➡️लखनऊ – यूपी में समाजवादी पार्टी को 34 प्रतिशत वोट, कांग्रेस को यूपी में 9.46 प्रतिशत वोट मिले, यूपी में बीजेपी को 41.37 प्रतिशत वोट ही मिले, यूपी में बीजेपी को 9 प्रतिशत से ज्यादा वोटों का नुकसान, मायावती के भी 9 प्रतिशत वोट उड़ गए

➡️लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन, BSP अध्यक्ष मायावती ने जन्मदिन की बधाई दी, मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर CM को बधाई दी

➡️लखनऊ – चंद्रशेखर चबूतरा पर सीएम का जन्मदिन मनाया, केक काटकर सीएम योगी का 52वां जन्मदिन, पूर्व मंत्री यशवंत सिंह ने केक काटकर मनाया जन्मदिन, चंद्रशेखर चबूतरा स्थित दारुलशाफा पर आयोजन

➡️लखनऊ – राजीव राय ने घोसी चुनाव जीतकर बड़ा संदेश दिया, बहुत बड़े अंतर से राजभर को राजीव राय ने हराया, अब वो घोसी से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं, राजीव राय को पांच लाख से भी ज्यादा वोट मिले, अरविंद राजभर को 3.40 लाख वोट मिले, पहली बार भूमिहारों ने समाजवादी पार्टी को वोट किया, सिर्फ घोसी ही नहीं, काशी, गाजीपुर, बलिया तक वोट किया, सलेमपुर और देवरिया कुशीनगर तक वोट किया, भूमिहार इस बार बीजेपी से दूर हो गया

➡️लखनऊ – सपा कार्यालय,अखिलेश के आवास पर लगाई गई होर्डिंग,‘जननायक धरतीपुत्र के लाल ने कर दिया कमाल’ लिखा है, जीत को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं ने लगाई होर्डिंग, अखिलेश यादव की फोटो के साथ लगाई गई कई होर्डिंग, अखिलेश यादव को जीत के लिए कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

➡️लखनऊ – कांग्रेस मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं, महिलाओं को बांटे जा रहे हैं कांग्रेस गारंटी कार्ड, कांग्रेस ने 1 लाख सालाना देना का किया है वादा, कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में किया है वादा, गरीब परिवार की महिलाएं पहुंची कांग्रेस मुख्यालय, कांग्रेस मुख्यालय में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया जारी, चुनाव खत्म होते ही रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया जारी है, रजिस्ट्रेशन के जरिए महिलाएं कर रही हैं एंट्री, रजिस्ट्रेशन के दिया जा रहा कांग्रेस का गारंटी कार्ड

➡️लखनऊ – उत्तर प्रदेश में कुर्मी बिरादरी में बड़ा उलटफेर, समाजवादी पार्टी से 6 कुर्मी प्रत्याशी जीते, बीजेपी से सिर्फ 2 कुर्मी प्रत्याशी चुनाव जीत पाए, अपना दल से अनुप्रिया पटेल किसी तरह जीत पाईं, सपा ने 11 कुर्मी प्रत्याशी इस चुनाव में उतारे थे, BJP से पंकज चौधरी, छत्रपाल गंगवार ही जीत पाए, सपा से लालजी वर्मा, नरेश उत्तम पटेल चुनाव जीते, सपा से कृष्णा पटेल, एसपी सिंह पटेल,उत्कर्ष वर्मा जीते

➡️लखनऊ – मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का बयान, चुनाव में बीजेपी के परिणाम पर बोले मंत्री दानिश, NDA तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है- दानिश, यूपी में जो उम्मीद थी वैसा परिणाम नहीं आया-दानिश, शीर्ष नेतृत्व इसकी समीक्षा करेगा- दानिश आज़ाद, यूपी में कम सीट मिलने पर विचार किया जाएगा-दानिश, विपक्ष को जीत पर उत्साहित नहीं होना चाहिए-दानिश

➡️सहारनपुर – सड़क किनारे अज्ञात युवक का मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना गंगोह क्षेत्र के गंगोह तीतरों रोड की घटना

➡️रायबरेली – बेखौफ दबंगों ने बुजुर्ग की जमकर पिटाई की, पेड़ में रस्सी से बांधकर बुजुर्ग को जमकर पीटा, बेहोशी की हालत में बुजुर्ग को झाड़ियों में फेंककर फरार, बुजुर्ग को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया, रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के ब्राह्मण खेड़ा का मामला

➡️जालौन – लापता किशोर की बेतवा नदी में डूबने की आशंका, नदी के किनारे मिले किशोर के जूते और कपड़े, कल अचानक घर से लापता हो गया था किशोर, गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश जारी, आटा थाना क्षेत्र के ग्राम ददरी का मामला

➡️अयोध्या – अयोध्या से सपा के अवधेश प्रसाद पासी चुनाव जीते, अयोध्या जीतकर सपा ने BJP को स्तब्ध कर दिया, लल्लू सिंह वैसे अपनी हार का कारण स्वयं हैं, आरक्षण पर उनका दिया बयान उनके गले पड़ गया, चुनाव में अयोध्या का दलित लामबंद हो गया, जनरल सीट पर पासी प्रत्याशी उताकर दांव चला, पासी प्रत्याशी उतारकर अखिलेश ने बड़ा दांव चला था, बीजेपी अखिलेश के इस समीकरण को भांप नहीं पाई, अयोध्या को लेकर पार्टी अति आत्म विश्वास में थी, दलित पिछड़ा समाज एक प्लेटफार्म पर आ गए, अयोध्या की हार बीजेपी के लिए देश में बड़ा झटका है, अवधेश पासी ने इस चुनाव नारा चलाया था, न मथुरा, न काशी,अयोध्या में अवधेश पासी, ये नारा उनके लोगों के बीच काफी चला था

➡️फतेहपुर – तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से महिला की मौत, सड़क पर गिरकर डंपर की चपेट में आने से मौत, घटना के बाद वाहन छोड़कर चालक फरार, पति के साथ बाइक से जा रही थी महिला, मलवा थाना क्षेत्र के कोटिया रोड की घटना

➡️फतेहपुर – चुनाव परिणाम को लेकर सपा, भाजपा समर्थक भिड़े, CM के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से रोकने पर विवाद, विरोध करने पर दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, शिकायत लेकर चौकी गए युवक का मोबाइल छीना, चौकी इंचार्ज पर भी बदसलूकी, मारपीट का आरोप, बकेवर थाना क्षेत्र के लाल बक्सरा गांव का मामला

➡️झांसी – ऑटो चालक का शव मिलने से हड़कंप, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की घटना

➡️सहारनपुर – दबंग ने घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, नकुड थाना क्षेत्र के छापुर गांव की घटना

➡️फर्रुखाबाद – फर्रुखाबाद में अनियंत्रित होकर डंपर पलटा, डंपर पलटने से ड्राइवर ट्रक में ही दबा, कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को निकाला बाहर, ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से हुआ घायल, कायमगंज क्षेत्र के लुधैईया का मामला

➡️उन्नाव – उन्नाव में युवक की निर्मम हत्या से हड़कंप, धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या, हत्यारों ने हत्या कर कुएं में फेंका युवक का शव, क्रेन की मदद से शव को कुएं से निकाला गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अजगैन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे का मामला

➡️कन्नौज – कन्नौज पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, अखिलेश ने कलेक्ट्रेट से जीत का प्रमाण पत्र लिया, अखिलेश यादव ने जीत का सर्टिफिकेट रिसीव किया, थोड़ी देर में कन्नौज सपा कार्यालय पहुंचेंगे अखिलेश, सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करेंगे

➡️फर्रुखाबाद – फर्रुखाबाद में पति-पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ,जहरीला पदार्थ खाने से पति-पत्नी की हुई मौत ,गृह क्लेश के चलते दंपति ने खाया जहरीला पदार्थ , कायमगंज क्षेत्र के पपड़ी मिल्किया का मामला

➡️बुलन्दशहर- गुलावठी, बीबीनगर, स्वाट टीम की गोकशों से मुठभेड़,दो अलग-अलग क्षेत्रों में चार गोकशों से हुई मुठभेड़ ,पुलिस की गोली लगने से घायल हुए चार गोकश ,4 तमंचे, 2 बाइक, गोकशी के उपकरण बरामद, बीबीनगर और गुलावठी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़

➡️रायबरेली- अपनी हार के बाद बोले मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, यह राहुल गांधी की नहीं सपा की जीत है- दिनेश,राहुल अकेले पंजे पर चुनाव लड़कर देख लें- दिनेश ,मैं अखिलेश यादव जी को बधाई देता हूं – दिनेश,सपा यूपी में एक बड़ी पार्टी के रूप में उभरी- दिनेश , ‘इस जीत में सोनिया,राहुल, प्रियंका का रोल नहीं है’

➡️बुलंदशहर – बहन पर कमेंट का विरोध करना भाई को पड़ा भार, विरोध करने पर भाई पर जानलेवा हमला किया गया, आरोपी ने पीड़ित की कनपटी पर किया ज़ोरदार वार, रिश्तेदार, पड़ोसी बताये जा रहे हैं पीड़ित और आरोपी, बुलंदशहर के सिकंदराबाद के बकर-कसाबान का मामला

➡️पीलीभीत – बरखेड़ा क्लीनिक पर छापेमारी का मामला, मौके पर उपकरण या सामान नहीं मिला- सीएमओ, बिना कुछ मिले कैसे कार्रवाई की जाएगी- सीएमओ, वायरल फोटो, वीडियो पुराने बताए जा रहे- सीएमओ, बरखेड़ा में स्वास्थ्य विभाग ने की थी छापेमारी

➡️बुलन्दशहर- राशन घोटाले में DSO,डिप्टी RMO सस्पेंड ,सप्लाई इंस्पेक्टर, मार्केटिंग अफ़सर भी सस्पेंड ,अफसरों से सांठगांठ कर राशन का घोटाला किया , भाजयुमो जिलाध्यक्ष के पिता समेत 7 पर FIR, राशन माफियाओं ने बाजार में बेच दिया था राशन, जांच में शासन की टीम ने पकड़ी थी गड़बड़ी

➡️बागपत- युवक की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, आम के बाग की रखवाली करने गया था युवक , युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत, खेकडा थाना क्षेत्र रटोल गांव की घटना

➡️अलीगढ़ – दबंगों ने युवक की लात-घूसों से की पिटाई, युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, मामूली बात को लेकर दबंग ने युवक को पीटा, अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके की घटना

➡️दिल्ली – आम आदमी पार्टी को आवास देने का मामला, दफ्तर संचालन करने के लिए आवास देने का मामला, हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्णय लेने का दिया आदेश, 6 हफ़्ते के भीतर निर्णय लेने का आदेश दिया, दिल्ली HC ने केंद्र को फैसला लेने का आदेश दिया, दिल्ली में पार्टी संचालन जारी रखने के लिए फैसला लें-HC, AAP एक आवास की हकदार है-दिल्ली हाईकोर्ट

➡️दिल्ली – RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बैठक बुलाई, अपने दोनों जीते उम्मीदवारों को दिल्ली बुलाया, बागपत, बिजनौर सीट पर RLD प्रत्याशी जीते हैं, दोनों नेताओं से जयंत दिल्ली में करेंगे मुलाकात

➡️दिल्ली – यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन, सीएम योगी आदित्यनाथ का आज 52वां जन्मदिन, पीएम मोदी ने सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी, CM योगी यूपी के विकास के लिए काम कर रहे- PM, पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर CM को बधाई दी

➡️दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वृक्षारोपण किया, प्रधानमंत्री ने बुद्ध जयंती पार्क में पौधारोपण किया, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण किया,‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान की शुरुआत की, पीएम ने विश्व को हरा रखने का संकल्प लिया, पीएम ने लोगों से पेड़ लगाने की अपील की

➡️दिल्ली – सूत्रों के हवाले से खबर, NDA की बैठक के बाद राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे PM, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार के साथ मिलने जाएंगे- सूत्र, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी साथ जाएंगे – सूत्र, राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे

➡️दिल्ली – AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, आज इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे-संजय, बैठक के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे-संजय, बीजेपी छोटे दलों को तोड़ लेती है-संजय सिंह, उद्धव ठाकरे की पार्टी को बीजेपी ने तोड़ा-संजय

➡️दिल्ली- पीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक शुरू , पीएम मोदी को सभी मंत्री धन्यवाद करेंगे, PM मोदी मंत्रियों का आभार व्यक्त करेंगे

➡️दिल्ली- आई सेंटर में आग लगने से मचा हड़कंप ,दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी , दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर की घटना

➡️दिल्ली – नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए रवाना, चंद्रबाबू नायडू दोपहर 3 बजे दिल्ली पहुंचेंगे, आज दिल्ली में एनडीए के नेताओं की बैठक

➡️देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय परिसर में करेंगे वृक्षारोपण, आज सुबह 10 बजे वृक्षारोपण करेंगे सीएम धामी, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम, सुबह 11.30 बजे सीएम पहुंचेंगे देहरादून सिटी पार्क, सिटी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे वृक्षारोपण, दोपहर 12 बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचेंगे सचिवालय, सीएम धामी शासन के उच्च अधिकारियों की लेंगे बैठक, जल संरक्षण,वृक्षारोपण अभियान-2024 के संबंध में बैठक

➡️देहरादून – विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण, एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने पौधारोपण किया, पौधारोपण कर लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की

➡️UPDATEउत्तरकाशी – सहस्त्रताल ट्रैक रुट पर फंसे ट्रैकर्स का मामला, ट्रैकर्स को निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी, वायु सेवा सुबह ही सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही, रेस्क्यू कर नटीन हेलीपैड में पहुंचाए गए 6 ट्रेकर्स, सभी बेंगलुरु कर्नाटक के निवासी बताए गए हैं, इन सभी 6 लोगों की स्थिति ठीक बताई जा रही है

➡️UPDATE उत्तरकाशी – खराब मौसम के चलते ट्रैकिंग दल भटका रास्ता, सहस्त्रताल ट्रैक पर 4 ट्रैकर्स की मौत, 18 लोग अभी भी फंसे,लोकेशन की गई ट्रेस, SDRF की 2 टीमें रेस्क्यू के लिए रवाना हुईं

➡️टिहरी गढ़वाल- सहस्त्रताल ट्रैक पर फंसे ट्रैकिंग दल का मामला, ट्रैकिंग दल की खोजबीन राहत बचाव कार्य जारी,टिहरी जिला प्रशासन लगातार राहत कार्य में जुटी , टिहरी के घनसाली से SDRF टीम की गई रवाना, वन विभाग की टीम को भी रवाना कर दिया गया ,रेस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर एक्टिव मोड पर है ,उत्तरकाशी जिला प्रशासन से समन्वय किया जा रहा , हादसे में 2 लोगों की मौत,8 लोगों को बचाया गया

➡️उत्तरकाशी से बड़ी खबर, खराब मौसम के चलते ट्रैकिंग दल भटका रास्ता, सहस्त्रताल ट्रैक पर 4 ट्रैकर्स की मौत, 18 लोग अभी भी फंसे, लोकेशन की गई ट्रेस, SDRF की 2 टीमें रेस्क्यू के लिए रवाना

Related Articles

Back to top button