➡️लखनऊ- बसपा कार्यालय पर आज होगी बड़ी बैठक, पार्टी के सभी पदाधिकारी के साथ बैठक , निकाय चुनाव को लेकर करेंगी मायावती, बसपा अध्यक्ष मायावती करेंगी बड़ी बैठक, जोन इंचार्ज,सेक्टर इंचार्ज, जिलाध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद.
➡️लखनऊ – सिरफिरे ने मालिक की बेटी पर किया हमला,मालिक से बकाया पैसे मांगने गया था युवक,युवती के गले पर चाकू मारकर हुआ फरार,आदिल नाम के युवक को भी मारी चाकू,सूचना पर पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार को पकड़ा,थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के मुसाहिब गंज की घटना.
➡️लखनऊ- कल्पतरू बिल्डटेक की 84 करोड़ की संपत्ति जब्त, ईडी ने कार्रवाई कर 84 करोड़ की संपत्ति जब्त की,मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई,निवेशकों को लालच देकर करोड़ों रुपये हजम किए गए थे, यूपी,कई अन्य राज्यों में दर्ज मुकदमों के आधार पर कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई.
➡️अयोध्या- रामनगरी में आयोजित हुआ अनोखा तेरहवीं संस्कार, आयोजित किया गया शान्तिभोज,सुंदर काण्ड का पाठ, दुर्घटना में मृत बंदर का शान्तिभोज आयोजित किया, तेरह दिन पहले दुर्घटना में हो गयी थी बंदर की मौत, स्थानीय लोगों ने किया था विधि विधान से अंतिम संस्कार,जनपद के बीकापुर कस्बा बाजार में आयोजित हुआ शान्तिभोज.
➡️देवरिया – अवैध बालू के भंडारण पर जिला प्रशासन का छापा, लाखों रुपये का एक हजार घन मीटर बालू हुआ सीज, बिना लाइसेंस बालू माफियाओं ने बालू को किया था डंप , खनन अधिकारी पर गलत तरीके से खनन कराने का आरोप , देवरिया के बरहज तहसील क्षेत्र का मामला.
➡️मेरठ – मेरठ में देखा गया खालिस्तानी अमृतपाल सिंह,बेगमपुल पर टैंपो में देखा गया भगोड़ा अमृतपाल , पंजाब पुलिस ने मेरठ में टैंपो ड्राइवर से की पूछताछ,बेगमपुल से दौराला के बीच उतरा था अमृतपाल सिंह,अभी मेरठ में डेरा डाले हुए है पंजाब पुलिस की टीम.
➡️बलिया – डीएम रविंद्र कुमार का आमानवीय चेहरा आया सामने,पीड़ित द्वारा पैर पकड़ने के बावजूद नहीं रुके डीएम, पीड़ित हाथ जोड़कर अपनी बात कहना चाहता था, लेकिन पीड़ित के हाथ जोड़ने के बावजूद DM नहीं रुके , सांसद और परिवहन मंत्री भी DM के साथ थे मौजदू,SHO द्वारा आरोपियों पर कारवाई न करने से परेशान था.
➡️श्रावस्ती- 15 अधिवक्ताओं को मतदान से वंचित करने का मामला,हंगामे के बाद एल्डर कमेटी चेयरमैन ने बदला निर्णय ,कल होना है मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव,एसोसिएशन चुनाव में मिला मतदान का अधिकार,अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए डाले जाएंगे वोट ,संघ के अन्य पदों पर हो चुका है निर्विरोध निर्वाचन.
➡️प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, हत्या में चोरी की राइफल का प्रयोग किया गया था, अतीक के गुर्गों से पूछताछ में मिली जानकारी,राइफल मालिक की तलाश में जुटी पुलिस,शूटर साबिर राइफल से गोलियां चला रहा था,सीसीटीवी कैमरे में साबिर की तस्वीर कैद हुई ,साबिर समेत 5 शूटरों पर 5 लाख का इनाम घोषित हैं,प्रयागराज के धूमनगंज के सुलेमसराय का मामला.
➡️पीलीभीत- प्रभारी मंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्रता,स्कूल चलो अभियान सत्र का शुभारंभ करने पहुंचे मंत्री, किसान नेता ने सोशल मीडिया पर मंत्री के खिलाफ टिप्पणी की, फसल नुकसान मुआवजे को लेकर किसान नेता की टिप्पणी, प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख के खिलाफ टिप्पणी की, पूरनपुर ब्लाक सभागार में पहुंचे मंत्री बलदेव सिंह औलख.
➡️सहारनपुर-युवक का झुलसा हुआ शव मिलने का मामला,युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हुआ खुलासा,युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी,हत्या कर युवक का चेहरा भी जलाया गया था, पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही ,थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मंशापुर गांव का मामला.
➡️गोरखपुर- 25 हजार के इनामी बदमाश और पुलिस में मुठभेड़,पुलिस ने गोली लगने से इनामी बदमाश हुआ घायल ,बदमाश के पास एक पिस्टल और बाइक बरामद हुई,रामगढ़ क्षेत्र में 4 राउंड फायरिंग कर सनसनी फैला दी थी, फायरिंग में पूर्व प्रधान घायल, अस्पताल में इलाज जारी,रामगढ़ क्षेत्र से हुई अभियुक्त की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी.
➡️हापुड़- दहेज हत्या के मामले में 3 आरोपियों को सजा, तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, पत्नी की हत्या करने के मामले में सजा सुनाई गई, दोषियों को 65 हजार का आर्थिक दंड भी दिया गया, थाना धौलाना क्षेत्र के सोलाना का मामला.
➡️सोनभद्र- सोनभद्र में पति ने पत्नी की हत्या की, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, डंडे से प्रहार कर उतारा मौत के घाट , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा , आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस , दुद्धी कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद में महिला का झुलसा शव मिला,महिला का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप ,महिला की हत्या कर चेहरे पर तेजाब डाला गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कंपिल थाना क्षेत्र के दूदेमई कारव रोड का मामला.
➡️अमेठी- – राहुल गांधी के पक्ष में उतरी अमेठी की महिलाएं,महिलाओं ने अपने घर के सामने पोस्टर लगाए,‘यह मेरा घर है जोकि राहुल गांधी का घर है’,‘महिलाओं ने कहा सरकार ने गलत किया है’,‘अमेठी के लाखों घर राहुल गांधी के घर है’.
➡️गाजियाबाद- दारोगा के खिलाफ महिला ने दर्ज कराया रेप केस, पति से विवाद के केस में जांच अधिकारी था अंशुल, अंशुल ने महिला को शादी का झांसा देकर किया रेप,महिला ने दूसरी बार घटना होने पर दर्ज कराया केस, मधुबन बापूधाम थाने में एफआईआर दर्ज हुई.
➡️मैनपुरी- इनामी बदमाश और पुलिस में हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में 1 बदमाश के पैर में लगी गोली, 1 बदमाश मौके से फरार होने में हुआ सफल,स्कूटी तमंचा भारी मात्रा में कारतूस बरामद ,64 लाख के सरसों के तेल लूटकांड में फरार था, थाना करहल क्षेत्र के कठुआ के पास की घटना.
➡️महराजगंज- पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या,पत्नी की हत्या को बताया था आत्महत्या,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ घटना का खुलासा,पुलिस की पूछताछ में पति ने कबूला गुनाह,पनियरा थाना क्षेत्र के महुअवा शुक्ल का मामला.
➡️रायबरेली- दो कारों की आमने सामने जोरदार टक्कर,भीषण सड़क हादसे में महिला समेत तीन लोग घायल,.घायलों को पहुंचाया गया जिला अस्पताल,भदोखर थाना क्षेत्र के कुचरिया की घटना.
➡️चित्रकूट- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा,हादसे में युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,कर्वी शहर मुख्यालय के NH-35 की घटना.
➡️मैनपुरी- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जारी,बाइक सवार दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़,पुलिस ने बदमाशों को घेरा, दोनों तरफ से फायरिंग, मैनपुरी के थाना करहल के कठुआ गांव की घटना.
➡️बागपत- सुभम हत्याकांड का सातवां आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी प्रदीप को किया गिरफ्तार, जुलाई वर्ष 2022 में हुई थी सुभम की हत्या, दोघट क्षेत्र के मौजिजाबाद नंगला का मामला.
➡️बरेली- 5 अवैध कालोनियों पर चला बीडीए का बुलडोजर , बिना मानचित्र पास कराए निर्माण हो रहा था ,बीडीए ने कॉलोनियों पर चलवाया बुलडोजर,बदायूं रोड स्थित अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर.
➡️चित्रकूट- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा,हादसे में युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,कर्वी शहर मुख्यालय के NH-35 की घटना.
➡️सुल्तानपुर- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत,सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी,लंभुआ कोतवाली के वेदुपारा की घटना.
➡️रायबरेली- जिला अस्पताल परिसर में गंदगी का अम्बार,गंदगी के बीच रहने को मजबूर मरीज और तीमारदार,.सफाई का कार्य कर रही फर्म बरत रही लापरवाही.
➡️अल्मोड़ा- PWD के डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ की हड़ताल, अपनी कई मांगों लेकर हड़ताल पर गए इंजीनियर,आश्वासन के बाद भी शासनादेश जारी नहीं किया.
➡️देहरादून- उत्तराखंड के 51 गांवों वाइब्रेंट विलेज योजना में शामिल,केंद्र ने 51 गांवों को अपनी योजना में शामिल किया,4 गांव नीति,माणा,मलारी,गुंजी में योजना के तहत जारी,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए बताया ,उत्तराखंड के माणा,गूंजी चाइना बॉर्डर से जुड़े हुए हैं-धामी,इन्हें भारत का प्रथम ग्राम के रूप में माना जाएगा-CM,’इनका विकास भी प्रथम ग्राम के रूप में ही किया जाएगा’,’प्रथम चरण में चारों गांवों को विकसित किया जाएगा’.
➡️देहरादून- प्रदेश में पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश , बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी , सीएम धामी ने नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए, संबंधित विभाग जल्द से जल्द रिपोर्ट दें- सीएम धामी, जिससे हम किसानों की मदद कर सकें- सीएम धामी.
➡️हल्द्वानी- ब्याज पर पैसे देने वालों पर होगी कार्रवाई,कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के सुनी फरियाद, जनता दरबार में लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया,धनराशि ब्याज पर लेना व देना कानूनी अपराध है-कमिश्नर,’जो लोग इसमें लिप्त है उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी’.
➡️देहरादून- देहरादून नगर निगम के 100 वार्डों में स्वच्छता अभियान जारी,अक्टूबर माह से शुरू हुआ अभियान अभी जारी है- मेयर, ‘अभियान के चलते देहरादून की जनता में जागरूकता आई है’,’स्वच्छता सर्वेक्षण में भी उत्तराखंड की रैंकिंग बहुत सुधरी है’,आगे भी इसी तरीके से स्वच्छता अभियान जारी रहेगा-मेयर.
➡️देहरादून – देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा की मुश्किलें बढ़ीं,भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला,मेयर सुनील उनियाल गामा पर लगाए गए आरोप, एडवोकेट वीरेश नेगी ने मेयर पर आरोप लगाए थे,कोर्ट का सहारा लेंगे,156/3 का मुकदमा दर्ज कराएंगे- वीरेश नेगी.