उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

                   👇🏻https://www.shekharnews.com 

=============================

1 )छिप नहीं पाएंगे भारतीयों का खून बहाने वाले, 22 मिनट में झुकाया; PM मोदी का पाकिस्तान को संदेश

2 )भारत की विदेशों पर निर्भरता लगातार कम हो रही है। हम रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर’ बन रहे हैं। हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भी इसका प्रभाव देखा है। हमारी सेनाओं ने मेड इन इंडिया हथियारों की मदद से 22 मिनट में दुश्मनों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में मेड इन इंडिया हथियार दुनिया भर में जाने जाएंगे। पीएम मोदी

3 )प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज ये परिसर देश के इतिहास की एक अभूतपूर्व घटना को याद करने का साक्षी बन रहा है। एक ऐसी ऐतिहासिक घटना, जिसने न सिर्फ हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी, बल्कि स्वतंत्रता के उद्देश्य को नए मायने दिए। 100 साल पहले श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी की वो मुलाकात आज भी उतनी की प्रेरक है, उतनी ही प्रासंगिक है।

4 )देशभर में पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम 2.0 शुरू; जयशंकर ने ई-पासपोर्ट रोलआउट का भी किया एलान

5 )विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को 13वें पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर भारत और विदेश के पासपोर्ट अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम (पीएसपी) के अगले चरण और देशव्यापी ई-पासपोर्ट सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की।

6 )चीन में बुधवार से शुरू हो रही एससीओ बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। लद्दाख विवाद और भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच यह दौरा खास माना जा रहा है। राजनाथ सिंह बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ साझा रणनीति और व्यापार सहयोग पर भारत का पक्ष रखेंगे

7 )’चुनाव कानून के तहत सख्ती के साथ कराए जाते हैं’, धांधली के आरोप पर राहुल से निर्वाचन आयोग,चुनाव आयोग ने धांधली के आरोपों पर राहुल से कहा कि यदि आपके पास अभी भी कोई मुद्दा है, तो आप हमें लिख सकते हैं और हम आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए भी तैयार हैं

8 )12 दिन में कोरोना केस 3000 घटे, 4089 एक्टिव मामले, बीते 24 घंटे में 3 की मौत; डॉक्टर बोले- अब कोविड गंभीर बीमारी नहीं

9 )25 जून को लॉन्च हो सकता है एक्सियम-4 मिशन, स्पेसएक्स के नए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से दोपहर 12.01 बजे लॉन्च की संभावना; अबतक 6 बार टल चुका

10 )ईरान-इजराइल युद्ध के चलते देशभर में 60+ फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट की 48 उड़ानें रद्द, 4 राज्यों में भी उड़ानें प्रभावित; मिडिल-ईस्ट देशों में एयरस्पेस बंद

11 )रेलवे ने किराया बढ़ाया, 1 जुलाई से लागू होगा, AC में 1000 किमी सफर पर अब ₹20 ज्यादा लगेंगे,

12 )महाराष्ट्र के सांगली टेस्ट में कम नंबर आने पर बेटी की हत्या, पिता स्कूल प्रिंसिपल, डंडों से पीटा; लड़की NEET की तैयारी कर रही थी

13) कुएं में गैस रिसाव, 5 लोगों की मौत की खबर, गुना में 3 शव निकाले गए, बछड़े को बचाने उतरे थे; पुलिस- प्रशासनिक अधिकारी मौके पर

14) सीजफायर की घोषणा के बाद खामेनेई ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा – ईरान धमकियों से नहीं डरता

15 )इजराइल के बाद ईरान ने सीजफायर का ऐलान किया, इजराइल पर ताजा मिसाइल हमले से भी इनकार; कहा- दुश्मन को हार मानने पर मजबूर किया

16 )अब और तेज दौड़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था, एसएंडपी ने FY26 के लिए जीडीपी अनुमान बढ़ाकर किया 6.5 प्रतिशत

17) सोना ₹2,060 गिरकर ₹97,288 पर आया, चांदी ₹1,165 फिसलकर ₹1.06 लाख किलो बिक रही, इजराइल-ईरान सीजफायर से गिरावट

18 )दिन के हाई से 1000 अंक गिरा सेंसेक्स, 82,000 पर कारोबार कर रहा, कारण- इजराइली सेना को ईरान पर हमले का आदेश, मामुली बढ़त पर कर रहा है कारोबार ।

===============================

Related Articles

Back to top button