
Https://www.shekharnews.com
==============================
1.अब आतंकी हमले का जिम्मेदार देश खुद को बचाने के लिए दुनियाभर से लगाता है गुहार, HTLS में बोले पीएम मोदी
2.रिशेपिंग इंडिया से बियांड बैरियर्स तक के सफर ने गढ़ी उज्जवल भविष्य की नींव, पीएम मोदी बोले- हर भारतीय बुलंद हौसले से भरा हुआ
3.दुनिया का बढ़ा भरोसा, देश के कप्तान का लक्ष्य जीत; HTLS में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर
4.80 करोड़ लोगों को पीएम मोदी ने दिया दिवाली का तोहफा, 5 साल तक फ्री में मिलता रहेगा राशन
5.पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस नेता फिल्मी हैं, उनके संवाद फिल्मी हैं, उनकी घोषणाएं फिल्मी हैं, उनके किरदार भी फिल्मी हैं और जब किरदार फिल्मी हैं तो जाहिर तौर पर सीन भी फिल्मी होगा
6.मध्य प्रदेश में विपक्ष पर गरजे अमित शाह, कहा- कांग्रेस भ्रष्टाचार, कमीशन, सांप्रदायिक दंगे, आपराधिक राजनीति’ फॉर्मूले पर चल रही है
7. ISRO चीफ सोमनाथ ने अपनी ऑटोबायोग्राफी की पब्लिशिंग रोकी, इसमें जिक्र- मेरा प्रमोशन पूर्व चीफ सिवन ने रोका, चंद्रयान-2 जल्दबाजी में फेल हुआ
8.राजस्थान में लौटेगी बीजेपी की सरकार, लेकिन सीएम की पहली पसंद अशोक गहलोत, सर्वे में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
9.सीवोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को स्पष्ट बहुतम मिलता दिखाई दे रहा है. राज्य में कुल 200 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी को 110 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी के जीतने का अनुमान है. यहां बीजेपी को 114-124, कांग्रेस को कांग्रेस-67-77, अन्य को 5-13 सीट मिलने का अनुमान है.
10. एबीपी न्यूज की तरफ से सीवोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांगेस का बहुमत मिल सकती है. यहां कुल 90 विधानसभा की सीटों में से कांग्रेस को 45-51 सीट मिलने का अनुमान है
11. सीवोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है,कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. कांग्रेस को 118-130 सीट, बीजेपी को 99-111 सीट, अन्य 0-2 सीट मिलने का अनुमान जताया है
12.ओपिनियन पोल के पांचों राज्यों के सीटों के कुल आंकड़े का निचोड़ निकालने पर बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस का पलड़ा कुछ भारी नजर आता है. कुल 679 सीटों में से कांग्रेस को 279 से 323 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, वहीं, बीजेपी को 254 से 288 सीटें जाती दिख रही हैं
13.तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर,किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं, कुल सीट- 119,कांग्रेस-43-55,बीजेपी-5-11, बीआरएस-49-61
अन्य -4-10
14.राजस्थान में बीजेपी को झटका, वसुंधरा के करीबी पूर्व मंत्री युनूस खान ने बीजेपी छोड़ी, इस बार युनूस खान का टिकट कटा है
15.राजस्थान में कांग्रेस के 22 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी, मंत्री महेश जोशी का टिकट कटा; भरतपुर सीट आरएलडी के लिए खाली छोड़ी, मंत्री शांती धारीवाल का भी अब तक नाम नहीं
16.अष्ट महायोग में साल का आखिरी रवि पुष्य आज, पुष्य नक्षत्र सुबह 10.29 तक लेकिन खरीदारी के लिए पूरे दिन रहेंगे शुभ मुहूर्त
17.फखर जमान और बारिश ने पार लगाई पाकिस्तान की नैया, न्यूजीलैंड को 21 रन से हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को रखा जिंदा
18. ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने, डिफेंडिंग चैंपियन की वर्ल्ड कप से हुई विदाई, कंगारुओं की लगातार 5वीं जीत
19. वर्ल्ड कप कलकत्ता में आज टेबल टॉपर IND-SA का मुकाबला, टीम इंडिया के पास अफ्रीका पर जीत की हैट्रिक लगाने का मौका
================================