उत्तरप्रदेशदेश-विदेशलखनऊ
Trending

सुबह सवेरे देश राज्यों से बड़ी खबरें…

सुबह सवेरे देश राज्यों से बड़ी खबरें

17- अप्रैल- 2023

=============================

1 गोवा की धरती से अमित शाह का खरगे और राहुल को संदेश, बोले- कर्नाटक में बनेगी पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार
2 राहुल बाबा ने अपनी एक यात्रा समाप्त की है। पूरे भारत में कांग्रेसी बड़े खुश दिखाई पड़ते थे। उसके बाद उत्तर पूर्व के तीन राज्यों के चुनाव आए। राहुल बाबा ने वहां जोर शोर से प्रचार किया और तीनों राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
3 सोमनाथ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे सौराष्ट-तमिल संगम की शुरुआत,10 दिन तक चलेगा उत्सव
4 जेपी नड्डा-अमित शाह ने जगदीश शेट्टार से बात की थी, दिल्ली में बड़ा पद देने का वादा, लेकिन नहीं माने,यह दिग्गज नेता हुबली-धारवाड़ विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक रह चुके हैं. 
5 कर्नाटक:पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने विधानसभा से दिया इस्तीफा, भाजपा पर साधा निशाना; आज कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल
6 राहुल गांधी ने की कोलार में चुनावी रैली, प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए अडाणी को ‘भ्रष्टाचार का प्रतीक’ बताया
7 कर्नाटक में राहुल ने नंदिनी ब्रांड की आइसक्रीम खरीदी, कहा- ये राज्य की शान, अमूल की एंट्री के ऐलान के बाद शुरू हुआ था विवाद
8 राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार ने क्या काम किया? उन्होंने 40% कमीशन खाया. काम करवाने के लिए बीजेपी की सरकार ने कर्नाटक के लोगों से पैसा चोरी किया. जो भी उन्होंने किया उन्होंने 40% कमीशन लिया. यह मैं नहीं कह रहा, ठेकेदार संघ ने प्रधानमंत्री को खत लिखकर यह बात कही है
9 बीजेपी सोचती है कि मुझे संसद से हटाकर, धमकाकर, डरा देंगे। मैं इनसे नहीं डरता। मैं फिर दौराता हूं कि प्रधानमंत्री जी यह 20,000 करोड़ रुपए अडानी की शेल कंपनी में किस के हैं? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा मैं तब तक नहीं रुकुंगा। मुझे जेल में डाल दो कुछ भी कर दो मुझे फर्क नहीं पड़ता:राहुल गांधी
10 महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड समारोह में 11 की लू से मौत, 24 लोगों का इलाज जारी; चिलचिलाती धूप में कई लोगों की तबीयत बिगड़ी, चक्कर आए
11 ‘यह राजनीतिक आत्महत्या’, पार्टी नेता के BJP में शामिल होने की अटकलों पर शरद पवार
12 CBI ने केजरीवाल से साढ़े 9 घंटे पूछताछ की, दिल्ली के CM बोले- 56 सवाल पूछे, हमारे पास छिपाने को कुछ नहीं
13 अतीक-अशरफ की पुलिस हिरासत में मौत समेत 183 मुठभेड़ की जांच की उठी मांग, SC में याचिका दायर
14 CM गहलोत को PM मोदी के भाषण में नजर आई ‘सियासत’, बोले- समझता हूं सारी चालाकियां
15 कोटा में माहेश्वरी समाज में नहीं होगा प्री वेडिंग फोटोशूट, शादी समारोह में खाने में भी 18 डिश तक ही रखने की मांग, पूर्वी राजस्थान माहेश्वरी सभा की बैठक
16 रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने गुजरात को हराया, शिमरन हेटमायर ने तूफानी बैटिंग से पलटी बाज़ी
==============================

Related Articles

Back to top button