उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर देश राज्यों से बड़ी खबरें… 04.12.2023

Https://www.shekharnews.com 

==============================

मिजोरम में MNF या कांग्रेस, फैसला आज, इंदिरा गांधी के सिक्योरिटी इंचार्ज रहे रिटायर्ड IPS चर्चा में, नई पार्टी ZPM चौंका सकती है

देश की 41 फीसदी आबादी पर भाजपा का अपने बूते राज, कांग्रेस तीन राज्यों तक सिमटी

भाजपा की जीत से आज नई ऊंचाई छू सकता है सेंसेक्स, विदेशी निवेशकों ने खरीदे 9000 करोड़ के शेयर

1 पीएम मोदी बोले- जीत ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दी, कहा- देश को जातियों में बांटने की कोशिश हुई; मेरे लिए नारी, युवा, किसान, गरीब ही जातियां

2 विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरु होती है

3 आज की जीत 2024 की हैट्रिक की गारंटी’,पीएम मोदी बोले- इन परिणामों की गूंज दूर तक जाएगी

4 पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा के कार्यकर्ताओं पर जिम्मेदारी और बढ़ गई है। क्योंकि नकारात्मक शक्तियां अब तेजी से एकजुट होने का प्रयास कर रही हैं। समाज में खाई पैदा करने वाले अब नए मौके तलाशेंगे। हमें उनसे मुकाबला भी करना है। उनका जवाब भी देना है। लेकिन उससे भी बढ़कर हमें जनता की रीढ़ को बनाए रखना है।’

5 बीजेपी की प्रचंड जीत पर बोले अमित शाह, तुष्टीकरण और जाति-आधारित राजनीति के दिन खत्म, जनता के दिल में सिर्फ मोदी जी हैं

6 मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं – विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद – प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे।सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।राहुल गाँधी

7 सीएम गहलोत ने कहा, “राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे

8 राजस्थान के रिजल्ट का पूरा एनालिसिस, जुलाई 2020 में ही हार गई थी कांग्रेस, जनता को घमंड बर्दाश्त नहीं, पायलट फैक्टर से भारी नुकसान

9 कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा, लेकिन सीटें कम हो गईं, उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग से भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाई; 91 सिटिंग MLA हार गए

10 बाड़मेर और शिव सीट पर बीजेपी की जमानत जब्त, रविंद्र सिंह भाटी सबसे युवा विधायक, बीजेपी 4, कांग्रेस 1 और 2 निर्दलीय जीते

11 गहलोत पर उनके OSD लोकेश शर्मा का सियासी हमला, कहा- CM ने हाईकमान से धोखा किया, वे पार्टी को हाशिये पर लाए

12 राजस्थान के दिग्गजों की हॉट सीट का रिजल्ट, बीजेपी के 3 सांसद हारे, दीया की सबसे बड़ी जीत, राठौड़-पूनिया की हार ने चौंकाया

13 जयपुर में सबसे बड़ी और छोटी जीत भाजपा की रही, पूरे दिन पीछे रहे बालमुकुंद आचार्य अंत में जीते, कांग्रेस-बीजेपी दोनों के कई बड़े चेहरे हारे

14 भाजपा-कांग्रेस के 7 बागियों को मिली सफलता, आक्या चित्तौड़गढ़, ऋतु बयाना, रविन्द्र शिव, प्रियंका बाड़मेर, युनूस डीडवाना, जीवाराम सांचौर और गणेशराज हनुमानगढ़ से जीते

15 राजस्थान में भाजपा को बहुमत, 2 राष्ट्रीय पार्टी का खाता भी नहीं खुला; भाजपा के 2 सांसद तीसरे नंबर पर रहे, कांग्रेस के 17 मंत्री हारे

16 गहलोत ने सीएम पद से इस्तीफा दिया, भाजपा में CM पर दिल्ली में होगा फैसला, वसुंधरा और तीन केंद्रीय मंत्रियों के नाम चर्चा में

17 फलोदी सट्टा बाजार का दावा सच साबित होता हुआ नजर आया, दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए फलोदी सट्टा बाजार ने दावा किया था कि इस बार बीजेपी को 110-115 सीटें मिलेंगी. वहीं कांग्रेस 60-65 सीटों पर ही सिमट जाएगी.

18 मध्यप्रदेश के मन में मोदी और लाड़ली लहर, 31 में से 12 मंत्री और सिंधिया के 9 समर्थक हारे; नरोत्तम मिश्रा-कमल पटेल की हार ने चौंकाया

19 सीधे पैसे मिलने वालीं स्कीम्स ने दिलाई जीत, MP में लाड़ली बहना तो तेलंगाना में 6 गारंटी का कमाल; छत्तीसगढ़ में घोटालों ने निपटाया

20 विधानसभा चुनाव जीते सांसद 14 दिन में छोड़ेंगे एक सीट, भाजपा ने 4 राज्यों में 21 सांसदों को उम्मीदवार बनाया; 9 हारे, 12 जीते

21 शिवराज सिंह चौहान के 12, अशोक गहलोत के 17 मंत्री हारे; जनता ने 43 दिग्गजों को निपटाया

22 भाजपा ने सारे विधायकों को रायपुर बुलाया, ओम माथुर, मनसुख मंडाविया पहुंचे; CM की रेस में डॉ. रमन, विष्णुदेव और अरुण साव

23 17वीं लोकसभा का आखिरी शीतकालीन सत्र आज से, 19 दिन में 21 बिल पेश होंगे; महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश पर स्पीकर फैसला करेंगे

24 पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, नौसेना दिवस के इवेंट में भी शामिल होंगे

25 INDIA गठबंधन की चौथी बैठक 6 दिसंबर को, खड़गे ने सभी 28 दलों के नेताओं को दिल्ली बुलाया, पांच राज्यों के चुनाव नतीजों पर चर्चा होगी

26 भारत ने 4-1 से जीती टी-20 सीरीज, 5वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया; मुकेश कुमार ने झटके 3 विकेट

27 तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश से आज टकराएगा मिचौंग तूफान: NDRF की 21 टीमें तैनात की गईं, 4-5 दिसंबर को स्कूल-कॉलेज बंद; समुद्र का स्तर 5 फीट बढ़ा
===============================

Related Articles

Back to top button