Https://www.shekharnews.com
==============================
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:
केजरीवाल को गिरफ्तारी-रिमांड से राहत नहीं; सीतारमण बोलीं- मेरे पास चुनाव लड़ने के पैसे नहीं;
शेयर बेचने पर पैसा उसी दिन मिलेगा
1) भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सातवीं सूची, अमरावती से नवनीत राणा तो चित्रदुर्ग से गोविंद करजोल को टिकट
2) कांग्रेस की आठवीं लिस्ट में 4 राज्यों के 14 नाम, गुना में ज्योतिरादित्य के सामने राव यादवेंद्र, विदिशा में शिवराज के सामने प्रताप भानु को टिकट
3)निर्मला सीतारमण बोलीं- मेरे पास चुनाव लड़ने के पैसे नहीं, आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से लड़ने का ऑप्शन मिला था, लेकिन मैंने इनकार कर दिया
4) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से, 26 अप्रैल को 88 सीटों पर होगा मतदान
5)गडकरी ने कहा- सैटेलाइट से कटेगा टोल टैक्स, नेशनल हाईवे नेटवर्क को अमेरिका के बराबर बनाना है
6) एयरफोर्स चीफ बोले- वायुसेना सीमापार भी ताकत दिखा सकती है, बालाकोट ऑपरेशन में यह साबित भी हुआ, इसके लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति जरूरी
7 )भारत के सबसे भ्रष्ट राजनीतिज्ञों को भाजपा में पनाह’; जनार्दन रेड्डी के कमल थामने पर बोले जयराम रमेश
8)केजरीवाल को गिरफ्तारी-रिमांड से दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं, कोर्ट ने ED से 2 अप्रैल तक जवाब मांगा; आज CM पद से हटाने की अर्जी पर सुनवाई
9) AAP सांसद रिंकू ने भाजपा जॉइन की, पार्टी के एकमात्र लोकसभा सदस्य थे, जालंधर से टिकट तय; पंजाब के विधायक ने भी पार्टी छोड़ी
10) शरद पवार कांग्रेस और उद्धव से नाराज, बोले- गठबंधन धर्म नहीं निभाया; उद्धव ने 17, प्रकाश अंबेडकर ने 8 सीटों पर प्रत्याशी उतारे
11) कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया, जब रन-वे से गुजरते हुए एक इंडिगो का एक विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के संपर्क में आ गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस का ये विमान कोलकाता से चेन्नई की तरफ जाने के लिए तैयार हो रहा था।
12) IPL का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर जीता हैदराबाद, मुंबई को 31 रन से हराया; क्लासन ने 34 बॉल पर 80 रन बनाए, अभिषेक-हेड के विस्फोटक अर्धशतक
13) जिस दिन आप शेयर बेचेंगे, पैसा भी उसी दिन मिलेगा, यह सिस्टम आज से शुरू, BSE इसकी शुरुआत 25 शेयर से करेगा;
=============================