
https://www.shekharnews.com
==============================
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ, खराब दवाओं की वापसी पर नियम सख्त; आसमान में फ्लाइट का दरवाजा उखड़ा, खड़गे बोले- I.N.D.I.A संयोजक कौन बनेगा यह सवाल KBC जैसा
1 भारत की बड़ी कामयाबी, सूरज के L1 प्वाइंट पर पहुंचा Aditya यान, पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को किया सलाम
2 समुद्री लुटेरों से निपटेंगे भारत के 6 जंगी जहाज, भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार बोले- ‘संख्या और बढ़ेगी’
3 राजनाथ सिंह बोले- सांस्कृतिक विकास पर काम कर रही सरकार ताकि आने वाली पीढ़ियां इस पर गर्व कर सकें
4 खराब दवाएं वापस बुलाने पर ड्रग्स अथॉरिटी को बताना होगा, सरकार ने कंपनियों से कहा- WHO के स्टैंडर्ड से टेस्ट करें
5 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 774 नए मामले दर्ज किए गए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, ये मौतें तमिलनाडु और गुजारत में हुई हैं
6 ‘संयोजक का सवाल कौन बनेगा करोड़पति जैसा’, नीतीश कुमार को लेकर बोले खड़गे- 10-15 दिनों में होगा फैसला
7 मणिपुर में कुछ नहीं कर पाए तो बंगाल में कैसे?’, ईडी टीम पर हुए हमले को लेकर BJP पर बरसे अधीर रंजन
8 भोपाल के बालगृह से लापता सभी 26 बच्चियां सकुशल मिलीं, झुग्गियों और छावनी क्षेत्र से किया गया बरामद, 2 अधिकारी सस्पेंड
9 राजस्थान- बाड़मेर कांग्रेस ने पूर्व विधायक मेवाराम जैन को पार्टी से निकाला, कथित वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई
10 महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला है। शिवसेना (यूबीटी) गुट प्रमुख ने शनिवार को कहा कि वह और उनकी पार्टी के नेता उस दिन नासिक में कालाराम मंदिर जाएंगे और गोदावरी नदी के तट पर ‘महा आरती’ करेंगे
11 ‘भूपेश बघेल को दिए गए थे 508 करोड़’, ईडी बोली- महादेव ऐप के प्रमोटर्स ने भेजी रकम; पूर्व CM बोले- राजनीतिक साजिश का हिस्सा
12 बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए आज मतदान होना है। निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बांग्लादेश संसद की 300 सीटों के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा। नतीजे आठ जनवरी को आने की उम्मीद है। संभावित हिंसा की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है
13 अमेरिका में बोइंग 737-9 मैक्स विमानों की उड़ान पर रोक, 16 हजार फीट की ऊंचाई पर विमान का दरवाजा उखड़ने के बाद फैसला, 171 प्लेन ग्राउंडेड
14 उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, पहाड़ से लेकर मैदान तक पारा गिरा, अगले दो दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं
=============================