उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 9:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 04.07.2025

➡लखनऊ- अटल विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन, बैकपेपर न होने,नए सेमेस्टर में प्रवेश को लेकर धरना, सुशांत गोल्फ सिटी के अटल विवि में किया प्रदर्शन, विवि बैक पेपर देने का अवसर नहीं दे रही- छात्र, बैक पेपर न होने से उनका सेमेस्टर हो रहा बेकार, पुलिस के दबाव में धरना स्थल से हटना पड़ा-छात्र, मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ LIU के लोग मौजूद

➡प्रयागराज- शाही ईदगाह पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, हिंदू पक्ष की अर्ज़ी को हाईकोर्ट ने किया खारिज, वादी अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह का बयान, इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देंगे- महेंद्र, आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे- महेंद्र

➡जालौन- एसडीएम कार्यालय के बाहर पहुंचा सांड, सांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, DM के आदेश के बावजूद घूम रहे अन्ना जानवर, जानवरों की वजह से बढ़ रहे हैं सड़क हादसे, कोंच एसडीएम कार्यालय के बाहर का मामला

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर से चौंकाने वाला ढाबा प्रकरण सामने आया, ढाबाकर्मी तजम्मूल का भारत समाचार पर बड़ा दावा, मुस्लिम युवक को मजबूरन बनाया गया ‘हिंदू’, गोपाल बनाकर पंडित जी ढाबा में काम कराया गया, ढाबा मैनेजर ने मेरा नाम तजम्मूल से बदलकर ‘गोपाल’ रखा, मुझे जबरन कड़ा पहनाया गया,पेंट उतारकर पहचान देखी गई, महात्मा जैसे कपड़े पहनने वाले लोगों ने मेरी बेइज्जती की, पंडित जी वैष्णो ढाबा हिंदू लोगों द्वारा चलाया जा रहा है

➡पीलीभीत- जिले में खाद की किल्लत को लेकर किसान परेशान, खाद के लिए समितियों के किसान काट रहे चक्कर, कई समितियों पर लटका ताला,फसल हो रही बर्बाद, गन्ने, धान के लिए किसानों को खाद नहीं मिल रही, खाद के लिए अन्नदाता दर दर भटकने को मजबूर, प्राइवेट दुकानों पर ओवररेटिंग में बिक रही खाद, कबीरगंज, खरगापूर, ललौरीखेड़ा में खाद गायब है, पिपरिया दुलई, बिठौरा शाही में कई जगह खाद गायब

➡मुजफ्फरनगर – र्व प्रधान के अपहरण मामले में पुलिस की मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, 2 गिरफ्तार, मुठभेड़ में जॉनी-आदित्य घायल,जनेश्वर-दिनेश अरेस्ट, पूर्व प्रधान का अपहरण कर मांगी थी 10 लाख फिरौती, पुलिस ने अपहृत पूर्व प्रधान कुलदीप को किया बरामद, बदमाशों से एक कार, एक पिस्टल तमंचा कारतूस मिले, मंसूरपुर थाने के निजामपुर निवासी थे पूर्व प्रधान कुलदीप, मंसूरपुर पुलिस और SOG टीम ने की संयुक्त कार्रवाई.

➡फर्रुखाबाद – गंगा नदी पुल पर नाबालिग बच्चे कर रहे स्टंट, पुल से जंप लगाकर स्टंट लगाते वीडियो वायरल, जान जोखिम में डालकर रुपए के लिए लगाते जंप, पुलिस की लापरवाही नाबालिग बच्चों पर भारी, पुल के ऊपर पुलिस की रहती निगरानी ड्यूटी, चौकी पांचाल घाट पुलिस हादसे का कर रही इंतजार, थाना कादरी गेट की पांचाल घाट का मामला

➡बलरामपुर- छेड़खानी का झूठा आरोप लगाकर मारपीट,वसूली का मामला, मजदूरी करने आए व्यक्ति पर झूठा आरोप लगाकर मारपीट, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ित को छुड़वाया, गंभीर धाराओं में केस दर्ज,3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, थाना महराजगंज इलाके के शिवानगर का है मामला

➡आगरा – ताजमहल की सुंदरता पर गंदगी का धब्बा, विदेशी पर्यटक के वीडियो ने फिर खोली पोल, यमुना की बदहाली-गंदगी,ताज की छवि पर धब्बा, यमुना में बहता दिखा नालों का गंदा पानी, पर्यटक ने रील में दिखाया गंदगी का काला सच, पहले भी पर्यटकों ने वायरल किए थे फोटो वीडियो, वायरल वीडियो की भारत समाचार नहीं करता पुष्टि

➡एटा – कोतवाली नगर इलाके में जेब कतरों का आतंक, बाइक सवार युवकों पर जेब कतरों ने किया हमला, मोबाइल और कैश लूटकर जेब कतरे हुए फरार, 5 घंटे बीतने के बाद भी पीड़ित की नहीं लिखी FIR, लूट की जगह मारपीट की तहरीर देने का दबाव, कोतवाली नगर क्षेत्र के अलीगंज चुंगी की घटना

➡अमरोहा- पुलिस व खाद्य सुरक्षा टीम ने की छापेमारी, जहरीले पनीर को लेकर छापेमारी की कार्रवाई, 50 किलो पनीर, 500 लीटर मिलावटी दूध पकड़ा, फैक्टरी संचालक, उसके साथी को किया गिरफ्तार. गजरौला में चल रही थी जहरीले पनीर की फैक्टरी

➡फर्रुखाबाद- DM के आदेश पर अवैध खनन पर एक्शन, चार ट्रैक्टर, दो जेसीबी को मौके से पकड़ा , दो ट्रैक्टर ट्राली लेकर चालक मौके से फरार, जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रालियों को पुलिस के सुपुर्द किया, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र का मामला

➡जालौन- अवैध खाद की बिक्री को लेकर जिला प्रशासन सख्त, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने की छापेमारी, मकान पर छापेमारी, 700 बोरी अवैध खाद मिली, पुलिस ने मकान मालिक सहित 4 लोगों को पकड़ा, SDM ने मौके पर पहुंचकर मकान को सील किया, उरई कोतवाली क्षेत्र के कुईया रोड का मामला.

➡नोएडा – समीक्षा बैठक करने पहुंचे मंत्री नंद गोपाल नंदी, कहा- नोएडा में इंडस्ट्री लगाने को आ रहे लोग, इंटरनेशनल ट्रेड शो की घोषणा अच्छा कदम- नंदी, सपा और बसपा पर जमकर बरसे साधा निशाना, कहा- दोनों सरकारों में पर्ची और खर्ची चलती थी

➡सुल्तानपुर – दबंगों का दलितों पर लाठी डंडों से हमला, उधार अंडा न देने पर पिटाई, 6 घायल, एक की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर , सूरजभान, उनके परिजनों, सहयोगियों पर आरोप, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, FIR दर्ज, करौंदीकला थानाक्षेत्र के फिरिहिरी गांव का मामला

➡बरेली- बरेली में महिला की गला घोंटकर हत्या, महिला के प्रेमी पर हत्या करने का शक, घटना के बाद प्रेमी हुआ मौके से फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, एक साल से पति से अलग रह रही थी महिला, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में हुआ मर्डर

➡कानपुर – ट्रैक्टर चालक की हथौड़े से निर्मम हत्या, हत्याकर शव पनकी नहर में फेंका , हत्यारोपी इरफान के खिलाफ था गवाह, सीसीटीवी में कैद हुई थी किडनैपिंग, मुख्य हत्यारोपी इरफान इटावा से गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में सारी साजिश कबूल की, सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र

Related Articles

Back to top button