उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….*

➡लखनऊ – लखनऊ में स्कूटी सवार युवती से छेड़खानी मामला, युवती की तहरीर पर बिजनौर पुलिस ने केस लिखा, युवती को बैड टच करने का वीडियो आया था सामने, शहीद पथ पर स्कूटी सवार युवती से छेड़छाड़ हुई, बाइक सवार का छेड़छाड़ करते वीडियो वायरल, शहीद पथ के लूलू मॉल के पास की घटना, युवती ने बिजनौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया

➡लखनऊ-चिड़ियाघर में राज्य स्तरीय वन जीव सप्ताह की शुरुआत, प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुधीर कुमार शर्मा भी मौजूद रहेआईएफएस सुधीर कुमार शर्मा ने वन विभाग की तारीफ की

➡लखनऊ – जीरो पॉवर्टी उत्तर प्रदेश अभियान चलाएगी सरकार, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी DM को लिखा पत्र, प्रत्येक ग्राम सभा के 25 परिवार चिन्हित किए जाएंगे, सबसे निर्धन और गरीब लोगों को ऊपर उठाएगी सरकार, सरकारी योजनाओं का लाभ देकर खत्म करेंगे गरीबी, गरीब परिवारों का डिजिटल डाटाबेस तैयारी करेगी सरकार, मुख्य सचिव ने सभी डीएम को अभियान शुरू करने के निर्देश दिए

➡लखनऊ- गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ करेंगे कलश स्थापना, गोरखनाथ मंदिर में शक्ति मंदिर में कलश स्थापना करेंगे, 3 अक्टूबर को कलश स्थापना करेंगे योगी आदित्यनाथ, मंदिर के प्रधान पुजारी की अगुवाई में निकलेगी कलश शोभायात्रा, मंदिर में 3 से 12 अक्टूबर तक ‘विजयादशमी महोत्सव’

➡प्रयागराज-मंदिर से चोरी हुई राधा कृष्ण की मिली दोनों मूर्तियां, राधा कृष्ण की सड़क किनारे मिली दोनों मूर्तियां, अष्ट धातु की बनी मूर्ति 1 सप्ताह पहले हुई थी चोरी, चोर ने लिखित माफी नामे के साथ की थी चोरी, चोर का माफीनामा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल, चोरी गई मूर्ति फिर से मंदिर में की गई स्थापित, नवाबगंज के गऊ घाट से पूर्ति हुई थी चोरी

➡रायबरेली-एम्स में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला, पुलिस ने अभी तक ठगी करने वालों को नहीं पकड़, नामजद केस दर्ज होने के बावजूद नहीं हुई अरेस्टिंग, ठगी करने वाले आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश, लखनऊ में छुपे होने की जताई जा रही आशंका
सुदर्शन फैसिलिटी कंपनी के अफसरों से भी होगी पूछताछ, कंपनी के दिल्ली में बैठे अफसरों से भी होगी पूछताछ, सुदर्शन फैसिलिटी कंपनी के मैनेजर की भी भूमिका संदिग्ध, भादोखर थाना क्षेत्र के एम्स का है पूरा मामला

➡वाराणसी-मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति हटाए जाने का मामला, साईं भक्तों ने मूर्ति हटाए जाने को लेकर की बैठक, बैठक के बाद “श्री साईं सेवक बनारस दल” का किया गठन, साई मंदिरों की सुरक्षा को लेकर जताई बैठक में चिंता, बनारस और देश का माहौल खराब किए जाने की आशंका, मूर्ति न हटाई जाए इसके लिए पुलिस से करेंगे शिकायत

➡बाराबंकी – तेज रफ्तार सेब से लदी पिकअप ट्रक से टकराई, हादसे में चालक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने ट्रक सहित चालक को हिरासत में लिया, सुबेहा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की घटना

➡गोरखपुर – कल से गोरखनाथ मंदिर में शुरू होगी नवरात्रि की पूजा, कल शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ आएंगे गोरखपुर, कल शाम 5 बजे मंदिर मां दुर्गा की कलश स्थापना करेंगे, 10 अक्टूबर को गोरक्षपीठाधीश्वर CM करेंगे पूजन हवन, 10 अक्टूबर को अष्टमी के अवसर पर पूजन हवन करेंगे, 11 अक्टूबर को सीएम योगी 11 बजे करेंगे कन्या पूजन, 12 तारीख को श्रीनाथ जी की विशिष्ठ पूजन करेंगे

➡वाराणसी – जमानिया से सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह का बयान, IIT BHU के छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामला, दुष्कर्म का विरोध करने पर निलंबित हुए छात्रों पर बोले, सरकार, विवि प्रशासन दोनों का मन साफ नहीं था- MLA, हम लोगों ने विश्वविद्यालय में 10 साल बिताए हैं- MLA, उस समय कभी इस तरह की घटना नहीं हुई थी- MLA, BHU के कुलपति विदेश मंत्री हैं सिर्फ इंटरव्यू देने आते, 2027 में यूपी से ही भाजपा का खात्मा होगा- ओमप्रकाश

➡पीलीभीत- DPS स्कूल ने अभिभावकों से धोखाधड़ी कर एडमिशन का मामला, बीच सत्र में डीपीएस स्कूल ने छात्रों का स्कूल से नाम काट दिया, बिना मान्यता के 9वीं कक्षा में स्कूल प्रबंधन ने किए थे एडमिशन, तीन दर्जन छात्रों का डीपीएस स्कूल ने भविष्य किया बर्बाद, बिना मान्यता के स्कूल वसूलता रहा फीस,अभिभावकों की शिकायत, शिकायत के बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी बचाने में जुटे, स्कूल प्रबंधक को बचाने के लिए जांच की आड़ में खानापूर्ति, छात्रों का भविष्य बर्बाद करने वाले स्कूल पर कार्रवाई नहीं हो रही, पीलीभीत इलाके के दिल्ली पब्लिक स्कूल का मामला.

➡हापुड़ – हाईवे पर जाम खुलवाना पुलिस के लिए बना चुनौती, जाम से परेशान श्रद्धालुओं ने हाईवे पर बनाई पार्किंग , हाईवे पर श्रद्धालुओं ने खड़ी की गाड़ियां, जाम खुलवाने के लिए पुलिस कर रही कड़ी मशक्कत, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के बृजघाट का मामला.

➡अमेठी- आश्रम की जमीन पर हो रहा अतिक्रमण, शिकायत पर जांच करने पहुंचे राजस्व कर्मी, एसडीएम राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे, आश्रम की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाया, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के धरौली का मामला

➡सोनभद्र- दो बाइकों में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक युवक की मौत, 4 लोग घायल, दो युवकों को किया गया जिला अस्पताल रेफर, पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी, चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया भरहरी मार्ग की घटना.

➡दिल्ली – दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की, 2 हजार करोड़ कीमत की 500 किलो ड्रग्स बरामद, ड्रग्स के साथ पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स बरामद की

Related Articles

Back to top button