उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 29.11.2024

➡लखनऊ-CM योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म में संभावनाएं बढ़ी, साढ़े 7 वर्ष में देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, स्थानीय लोगों को पर्यटन से जोड़कर रोजगार दिया जा रहा, टूरिज्म में यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर, मानव वन्यजीव संघर्ष कम करने को लेकर अभियान, SSB संग बॉर्डर पर जागरूकता अभियान चलाएगा वन विभाग , चूका ईको टूरिज्म स्पॉट पर हुआ इंडो-नेपाल कंजरवेशन इवेंट , पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायता करेंगे भारत-नेपाल, मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए संयुक्त गश्त करेंगे

➡अम्बेडकरनगर – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया दावा, उपचुनाव में सपा 7 सीटें जीत रही थी-अखिलेश, बीजेपी महज 2 सीटें जीत रही थी-अखिलेश

➡लखनऊ – शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के कर्मचारी काम पर लौटे, बकाया वेतन की मांग को लेकर कर रहे थे बहिष्कार, 12 दिन से शिया वक्फ में चल रहा था कार्य बहिष्कार, बोर्ड के अध्यक्ष और कर्मचारियों के बीच बनी सहमति, बोर्ड के चेयरमैन अली ज़ैदी ने दी जानकारी

➡प्रयागराज-प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ, भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन होगा-CM, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में महाकुंभ होगा- सीएम, इस बार मेले का क्षेत्रफल बढ़ाया गया है- सीएम, संतों, श्रद्धालुओं को सारी सुविधाएं मिलेंगी-सीएम, सभी कार्यों को जल्द पूरा कर लिया जाएगा-सीएम

➡लखनऊ-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान , संभल हिंसा में दंगाइयों के पोस्टर लगाने पर बोले, जिन लोगों ने माहौल बिगाड़ा,कार्रवाई करें सरकार-राय, राहुल गांधी के संभल जाने पर अजय राय बोले, वह हमारे नेता हैं,वो जब जाना चाहे जा सकते हैं-राय
2 दिसंबर को हम लोग संभल जाएंगे- अजय राय , वहां पर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे- राय , मैंने सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क से बात की थी-राय, उन्हें फर्जी तरीके से फंसाया गया है- अजय राय, निश्चित तौर पर यह अन्याय किया जा रहा है-राय

➡प्रयागराज-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, महाकुंभ के लिए विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ-CM, नाविकों को लाइफ जैकेट वितरित की गई- सीएम, 237.38 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ-सीएम, स्वच्छ कुंभ की परिकल्पना को साकार करना है-CM
सफाई कर्मियों का सम्मान होना चाहिए- सीएम, महाकुंभ के सफल आयोजन का खाका तैयार-CM, कुंभ की तैयारियां जोर शोर से चल रही है- CM, प्रयागराज की वैश्विक छवि बनी है- सीएम, विरासत की छाप पूरी दुनिया में जाएगी-सीएम, विश्व में कुंभ की स्वच्छता की चर्चा- सीएम, श्रद्धालुओं में सांस्कृतिक समागम होगा- सीएम, श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा मिलेगी-सीएम, 7 नए बस स्टेशन बनाए जा रहे है-सीएम योगी, 1 लाख से अधिक शौचालय बनाए जा रहे है-CM, 1050 हेक्टेयर में पार्किंग बनाई जा रही है-सीएम, ‘13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच 6 महास्नान’

➡प्रयागराज-उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान, प्रयाग को तीर्थों का राजा कहा जाता है – केशव प्रसाद, ‘जो सोचा नहीं था, डबल इंजन सरकार उसको साकार कर रही’, 2013 में विधायक बना था उस वक्त कुंभ मैंने देखा था- केशव प्रसाद, 2013 में सपा की सरकार में कुंभ में गंदगी रही – केशव प्रसाद मौर्य, 2019 से जो कुंभ हो रहा वो अपने आप में एक मिसाल है- केशव

➡संभल-संभल में मस्जिद सर्वे के बाद हिंसा का मामला , संभल पुलिस ने 38 दंगाइयों की फोटो जारी की, सभी दंगाइयों के हाथ में दिख रहे हैं पत्थर , नखासा तिराहा समेत कई स्थानों पर दिखे दंगाई, पुलिस ने लोगों से दंगाइयों की पहचान की अपील की, दंगाइयों को पहचान कर पुलिस को सूचित करे जनता

➡वाराणसी-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में रैगिंग का मामला आया सामने, छात्रा ने सीनियर छात्राओं पर लगाया रैगिंग का आरोप, दोनों पक्ष से आए छात्रों में आरोपों को लेकर मारपीट, छात्रा ने सीनियर पर पैसे मांगने, प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, बचाव में आए छात्रों पर सीनियर छात्रा ने लगाया छेड़खानी का आरोप, दोनों छात्राओं ने दी पुलिस को तहरीर ,पुलिस कर रही पूछताछ , विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई किए जाने का दिया आश्वासन, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता विभाग का मामला

➡कन्नौज -कन्नौज जेल से रिहा होते ही बंदी ने किया डांस, जेल गेट पर बंदी का डांस करते वीडियो वायरल, बंदी के डांस पर जेल स्टाफ ने बजाई तालियां, 9 महीने से जेल में बन्द था बंदी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर 2 बंदी रिहा, एक छिबरामऊ का तो दूसरा फतेहपुर का निवासी है, अनाथ,गरीब होने के कारण नहीं हो पाई थी रिहाई

➡प्रयागराज-इलाहाबाद विवि में सीएम योगी का बयान, जब नयापन आता है तो लोग विरोध करते है-सीएम, हमें अपने आप को तैयार करना होगा- सीएम, वो समय गया जब नारे लगते थे- सीएम योगी, ‘मेरी मांगें पूरी हों, चाहे जो मजबूरी हो’- सीएम, ‘देश और समाज का उत्थान इसमें नहीं हो सकता’, ‘हमारा एक एक क्षण राष्ट्रधर्म को समर्पित होना चाहिए’, हमें नए ज्ञान से ओतप्रोत होना होगा- सीएम

➡हरदोई -शाहाबाद में लव जिहाद का मामला आया सामने, मुस्लिम युवक ने हिन्दू किशोरी का कराया धर्मान्तरण, धर्मान्तरण कराकर मुस्लिम युवक ने किया निकाह, बहला-फुसलाकर किशोरी को कबूल कराया निकाह , निकाह में शामिल हुए युवक के परिजन एवं रिश्तेदार, जानकारी मिलते ही केसरिया हिन्दू वाहिनी सक्रिय, हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस को दी सूचना, सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को किया बरामद, शाहाबाद कोतवाली के दरियापुर बिक्कू गांव का मामला

➡मऊ -भगवान श्री राम की निकली भव्य बारात , अयोध्या से होते हुए नेपाल के जनकपुर जाएगी बारात , श्री राम की बारात का लोगों ने भव्य स्वागत किया, साधु संतों समेत भारी संख्या में हुए बाराती शामिल

➡कुशीनगर -कुशीनगर पुलिस की कार्यशैली पर उठे गंभीर सवाल , स्टे के बावजूद भी विवादित जमीन पर निर्माण का आरोप, तरयासुजान पुलिस पर जबरिया निर्माण कराने का आरोप , पुलिस का महिलाओं से बदसलूकी का वीडियो वायरल, राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर गई थी पुलिस, लोगों ने चलाए पत्थर तो करना पड़ा बल प्रयोग-पुलिस, तरयासुजान पुलिस ने दोनों पक्षों का किया चालान , तरयासुजान थाने के बेदूपार एतमाली गांव का मामला

➡फर्रुखाबाद – सपा नेता जितेंद्र सिंह ने गरीब परिवार की मदद की, गरीब परिवार की बेटी की शादी का पूरा खर्च उठाया, धूमधाम से गेस्ट हाउस में बेटी की शादी कराई, मकान जमीदोज होने से परिवार हुआ था बेघर, प्रशासन ने ग्राम उखरा में मकान किया था जमीदोंज

➡फर्रुखाबाद – माफिया अनुपम दुबे के भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन पर कार्रवाई, अनुराग दुबे उर्फ डब्बन पर 50 हजार का इनाम घोषित , अनुपम दुबे के घर फर्रुखाबाद कोतवाल ने कराया नोटिस चस्पा , माफिया अनुपम दुबे का भाई कोतवाली में दर्ज मुकदमे में फरार ,
अनुपम दुबे की 1 अरब 70 करोड़ की संपत्तिकी जा चुकी कुर्क-एसपी, माफियाओं के विरूद्ध अभियान रहेगा जारी- एसपी, कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र का मामला

➡संभल -जामा मस्जिद सर्वे के बाद आगजनी,हिंसा,फायरिंग मामला , पुलिस में 120 से अधिक दंगाइयों के फोटो जारी किए , सभी दंगाई हाथों में लिए हुए हैं पत्थर, डंडे और हथियार, दर्जनों दंगाइयों ने चेहरे पर नकाब भी लगाए हुए है, नखासा और जामा मस्जिद इलाके के दंगाइयों के फोटो, शहर के अमन के लिए दंगाइयों को पहचानिए -SP, दंगाइयों से नुकसान की वसूली भी की जाएगी -SP , दंगाइयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सूचना दें-SP, घर बंदकर फरार हुए लोगों पर पुलिस की नजर है-SP, पत्थरबाज दंगाइयों को इलाके के लोगों ने शरण दी-SP, दंगाइयों को शरण देने वाले बख्शे नहीं जाएंगे- SP

➡फिरोजाबाद – पीड़िता ने SDM सदर कार्यालय पर लगाई न्याय की गुहार, पीड़िता ने लेखपाल द्वारा पैमाइश में गड़बड़ी का आरोप लगाया, लेखपाल पर आरोप लगाते हुए SDM से शिकायत की, लेखपाल एक पक्षीय कार्रवाई कर उत्पीड़न कर रहे- पीड़िता, थाना टूण्डला क्षेत्र के हिरनगांव की निवासी पीड़िता गीता देवी

➡जालौन-जनपद के प्रभारी मंत्री संजय गंगवार ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, जिले के विकास कार्यों में तेजी लाने, समय सीमा में कराने के दिए निर्देश, किसानों को आ रही विद्युत ट्रांसफार्मरों की समस्या के निस्तारण के निर्देश, बिना फिटनेस चल रही स्कूली बसों की चेकिंग कर कार्रवाई के दिए निर्देश, जालौन के विकास भवन उरई में आयोजित की गई समीक्षा बैठक

➡संभल-संभल हिंसा में अब महिला पत्थरबाज का वीडियो , छत से पत्थर फेंकती महिला का वीडियो वायरल , मस्जिद सर्वे के बाद हिंदूपुरा खेड़ा का है वीडियो , संभल पुलिस कर रही पत्थरबाज महिला की तलाश , रविवार को पथराव के बाद 2 महिलाएं अरेस्ट हुई थी

➡फर्रुखाबाद-दि किसान सरकारी चीनी मिल अबतक नहीं हुई शुरू, डीएम ने 4 दिन पूर्व किया था चीनी मिल का शुभारंभ , शुभारंभ करने के बाद भी गन्ने की पिराई नहीं हुई शुरू , किसान बैलगाड़ी,ट्रैक्टर में गन्ना लादकर मिल में खड़े, कायमगंज की दि सरकारी किसान चीनी मिल का मामला

➡मथुरा-वृंदावन में अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद का आयोजन हुआ , देश विदेश के साधु संत धर्म संसद में शामिल हुए, श्री कृष्ण जन्मस्थान की जमीन मुक्त कराने पर चर्चा, महामंडलेश्वर धर्माचार्य भागवत आचार्य ने कहा, अब हिंदुओं को एकजुट होने की आवश्यकता है-आचार्य
‘हिंदुओं की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं’

➡प्रयागराज-सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे परेड ग्राउंड , डिप्टी सीएम केशव मौर्य, मंत्री एके शर्मा भी मौजूद, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह,मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी मौजूद, फायर की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, स्वच्छ कुंभ,पॉलीथीन मुक्त कुंभ कराने की दिलाई शपथ, सफाई कर्मियों को उपकरण,जैकेट किए वितरित

➡झांसी – सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को राजा भैया ने दिया समर्थन, यात्रा में शामिल होने झांसी पहुंचे राजा भैया, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों पर चिंता जतायी

➡फर्रुखाबाद -उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी पहुंची फर्रुखाबाद , महिला आयोग सदस्य ने विकास भवन में महिलाओं की सुनी समस्याएं, आयोग सदस्य के पास 29 महिलाओं ने प्रार्थना पत्र देकर की शिकायत, महिलाओं ने महिला थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप, आयोग सदस्य के सामने महिला थाना अध्यक्ष की शिकायतों की लगी झड़ी , महिला आयोग सदस्य 29 में से एक भी शिकायत का नहीं कर सकीं निस्तारण, महिला आयोग को प्रार्थना पत्र देकर न्यान न मिलने से मायूस लौटी महिलाएं
आयोग सदस्य नहीं बता सकी आयोग में पड़ी पेंडिंग शिकायतों का ब्यौरा, फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ के विकास भवन का मामला


Related Articles

Back to top button