![](https://shekharnews.com/wp-content/uploads/2022/06/shekhar-news-logo-2.png)
➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, PM मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी-ब्रजेश, 2014 में पहले की हालत किसी से छिपी नहीं है-ब्रजेश, यूपीए सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी थी- ब्रजेश, ‘तब देश सर्वाधिक भ्रष्टाचार की सूची में जाना जाता था’, ‘कांग्रेस सरकार ने दलितों-पिछड़ों को आगे नहीं बढ़ने दिया’, मोदी जी ने हर गरीब को पक्का मकान दिया- ब्रजेश, सपा-कांग्रेस के लोग तरह-तरह के भ्रम फैलाते है-ब्रजेश
➡लखनऊ-OBC मोर्चा की कार्यसमिति में डिप्टी CM केशव मौर्य, यूपी में बीजेपी 2027 में 2017 दोहराएंगे- केशव मौर्य, ‘ये संयोग है कि एक तरफ विधानसभा सत्र चल रहा है’, दूसरी तरफ ओबीसी मोर्चे का सत्र चल रहा है-केशव, OBC मोर्चे की ताकत 2027 का संदेश है-केशव, आप 2027 की तैयारी अभी से शुरू कर दीजिए-केशव
➡लखनऊ- दुबग्गा सब्जी मंडी में बिजली विवाद का मामला, दुबग्गा सब्जी मंडी में विवाद के बाद पसरा सन्नाटा, बिजली न होने के कारण मंडी में सड़े फल और सब्ज़ी,दुबग्गा सब्जी मंडी के मज़दूर और पल्लेदार वापस गए,मंडी समिति और आढ़तियों में हुआ समझौता, कल से बिजली कनेक्शन का मंडी में लगेंगे कैंप, दुबग्गा सब्जी मंडी के व्यापारियों को मिलेगा बिजली कनेक्शन,कई दिनों से दुबग्गा समिति मंडी में चल रहा था विवाद,विवाद के कारण लाखों की सब्जी और फल हुए बर्बाद
➡लखनऊ- सदन में विपक्ष ने बिजली समस्या के मुद्दे पर सरकार को घेरा , कमाल अख्तर,दुर्गा यादव और ओम प्रकाश सिंह ने सवाल उठाए,बिजली के गलत बिल और उत्पीड़न का मुद्दा उठाया ,सिंचाई के लिए बिजली न मिलने का मुद्दा भी उठाया,बिजली विभाग के विजिलेंस को लेकर भी सदन में सवाल , विधायक पंकज मलिक ने भी बिजली मंत्री से सवाल पूछा , नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने भी बिजली समस्या का मुद्दा उठाया ,बिजली मंत्री एके शर्मा ने विधानसभा में सबका दिया जवाब, बिजली समस्या के मुद्दे पर बोले मंत्री एके शर्मा.
➡लखनऊ- बिजली के रोस्टर के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा , नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने सरकार को घेरा , बिजली प्रचुर मात्रा में है तो कटौती क्यों-माता प्रसाद, बिजली कटौती यूपी में क्यो हो रही-माता प्रसाद पांडे, क्या सेंट्रल पूल से यूपी को बिजली कम मिल रही-माता प्रसाद,बिजली मंत्री के जवाब से नाराज विपक्ष ने सदन में हंगामा किया , बिजली मंत्री ने कहा ये समस्या विरासत में मिली है, बिजली कटौती को लेकर विपक्ष ने सदन में हंगामा किया.
➡लखनऊ- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान ,सपा की सरकार में DIG को सिपाही समझते हैं-स्वतंत्र देव,सरकार में न होने पर सिपाही को DIG समझते हैं-स्वतंत्र देव,30 वर्ष से नेता हूं मोहल्ले में कोई नहीं पहचानता था-मंत्री , लेकिन किसी की गाड़ी में पीछे नहीं बैठा-स्वतंत्र देव , लेकिन आज प्रदेश में लोग जानते हैं-स्वतंत्र देव सिंह , बीजेपी में कार्यकर्ता है तो नेता बनने आया है-स्वतंत्र देव,‘बीजेपी में कार्यकर्ता नेता बनाने आता है करोड़पति नहीं’, ये पार्टी है जो त्याग बलिदान से खड़ी हुई है-स्वतंत्र देव
➡लखनऊ – शिवपाल यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला हमला , केशव प्रसाद मौर्य बड़बोले नेता हैं-शिवपाल यादव, केशव से उनका विभाग नहीं संभल रहा-शिवपाल यादव , मुख्यमंत्री ने केशव को झुनझुना पकड़ा दिया है-शिवपाल
➡मैनपुरी – डबल डेकर डग्गामार बस ने कांवड़ियों को रौंदा,हादसे में तीन कांवड़िए गंभीर रूप से घायल, हादसे से गुस्साए कांवड़ियों ने बस में की तोड़फोड़,किशनी के फर्रुखाबाद के श्रृंगीरामपुर से जा रहे थे कांवड़िए,तोड़फोड़ होते ही बस चालक मौके से हुए फरार, पुलिस ने घायल कांवड़ियों को अस्पताल भेजा ,किशनी के कुसमरा चौकी क्षेत्र का मामला
➡प्रयागराज-गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को राहत, सपा सांसद अफजाल अंसारी को बड़ी राहत, अफजाल अंसारी को मिली 4 साल की सजा रद्द, इलाहाबाद HC ने गाजीपुर कोर्ट का फैसला पलटा, 29 अप्रैल को सुनाई गई थी 4 साल की सजा, जस्टिस संजय सिंह की सिंगल बेंच ने सुनाया फैसला.
➡मऊ -अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर जमकर मारपीट, मारपीट में अधिवक्ता सहित कई लोग हुए घायल, 2 अधिवक्ता सहित उनके परिवार पर मुकदमा दर्ज , मुकदमा दर्ज होने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश, पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं ने जमकर किया प्रदर्शन
पुलिस पर अधिवक्ता का मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप, अधिवक्ता अनिल सिंह सहित उनके परिवार पर केस दर्ज , शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी तहसील का मामला.
➡मिर्जापुर – बम ब्लास्ट के गवाह ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन,पटना में मोदी की रैली में बम ब्लास्ट का है गवाह,हिस्ट्रीशीटर द्वारा प्रताड़ित करने को लेकर प्रदर्शन,गवाह ने पुलिस पर विपक्षीय से मिलने का लगाया आरोप, सीरियल ब्लास्ट के आरोपियों द्वारा किया जा रहा परेशान, आरोपियों द्वारा गुर्गों को आगे कर किया जा रहा परेशान, आए दिन मारपीट करते बम धमाके के आरोपियों के गुर्गे,गवाह को पलायन करने पर किया जा रहा मजबूर,कटरा थाना क्षेत्र के छोटा मिर्जापुर का मामला.
➡गोंडा- रेलवे स्टेशन पर लावारिस मिली 15 बच्चियां, बच्चियों के साथ एक नाबालिग बच्चा भी मिला, ट्रेन से बिहार जाने को निकले थे सभी बच्चे, किसी बच्चे के साथ नहीं था कोई गार्जियन, डेस्टिनेशन को लेकर बच्चों में दिखा मतभेद, बिहार के दरभंगा, पटना, मोतिहारी का मतभेद, मामला संदिग्ध देख RPF सभी को ले गई थाने, थाने में पूछताछ के बाद सभी को भेजा CWC.
➡सहारनपुर – कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में एटीएस की गई तैनाती, कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए योगी सरकार एक्शन में, संवेदनशील सहारनपुर मंडल में एटीएस की हुई तैनाती, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली में ATS हुई तैनाती, जहां पर भी ATS की आवश्यकता होगी वहां मूव किया जाएगा.
➡बदायूं – करंट की चपेट में आने से वेल्डिंग मिस्त्री की मौत, वेल्डिंग करते समय बिजली का लगा करंट,आनन फानन में परिजनों ने अस्पताल में किया भर्ती, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया मृत घोषित , सहसवान कोतवाली क्षेत्र के पास का मामला