
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का चुनाव प्रचार लगातार जारी , 12 राज्यों में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे सीएम योगी , 12 राज्यों में कमल खिलाने के लक्ष्य को पूरा करने में लगे, सीएम योगी ने 27 मार्च से शुरू किया था चुनावी कार्यक्रम, सीएम योगी आदित्यनाथ ने 54 दिनों में 170 जनसभाएं की, छठवें चरण में भी यूपी की सभी 14 सीटों पर पहुंचे सीएम, छठवें चरण में ओडिशा, बिहार, दिल्ली में योगी ने लगाए जोर, छठवें चरण में हरियाणा में भी सीएम योगी ने लगाया जोर, यूपी विधानसभा के उपचुनाव के लिए सीएम ने किया संवाद, ओडिशा विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए भी किया संवाद , सीएम योगी बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में काम कर रहे,. स्टार प्रचारक के रूप में निरंतर रैली और जनसभाएं कर रहे हैं, योगी ने 137 रैली, 15 प्रबुद्ध सम्मेलन और 12 रोड शो किए.
➡लखनऊ- डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, स्कूल को बम से उड़ने की धमकी के मामले में बोले, स्कूल को बम से उड़ने की धमकी मामले में खुलासा, बच्चों ने भेजा था स्कूल की आईडी पर मेल- तेज स्वरूप, बिरला ओपन माइंड स्कूल को दी गई थी धमकी- तेज स्वरूप, ई-मेल के माध्यम से दी गई थी बम से उड़ने की धमकी-तेज सिंह, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने दर्ज किया था केस-तेज स्वरूप, लखनऊ पुलिस, सर्विलेंस,एटीएस कर रही थी जांच-तेज स्वरूप, नादानी में नाबालिग बच्चों ने भेजा था मेल- डीसीपी, गेमिंग साइट पर हुई थी बच्चों की आपस में दोस्ती- डीसीपी, चैटिंग ऐप के माध्यम से किया गया था फॉरवर्ड-डीसीपी, बच्चों की भूमिका किसी भी तरह से संदिग्ध नहीं मिली- डीसीपी.
➡लखनऊ- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का फूंका गया पुतला, अटल चौक पर भाजपा नेता,कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला, भाजपा MLC रामचंद्र प्रधान की अगुवाई में फूंका पुतला, बीजेपी कार्यालय से हजरतगंज चौराहे तक निकाला विरोध मार्च, ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर किया नारेबाजी, ओबीसी के आरक्षण को लेकर कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध.
➡लखनऊ- व्यक्ति की मौत के बाद लोगों में भारी नाराज़गी, नगर निगम जोन 6 में खुले नालों को लेकर नाराज़गी, गहरी नालों पर ढक्कन ना होने से लोग नाराज, खुले नालों में गिरकर लोग हो रहे हैं चोटिल, ज़ोन 6 के अधिकारियों और सभासद से लोग नाराज, यासीनगंज इलाके में खुले हैं कई जानलेवा नाले.
➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, अफजाल अंसारी की अपील पर HC में हुई सुनवाई, सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर हुई सुनवाई, गाजीपुर MP/MLA कोर्ट ने सुनाई है 4 साल की सजा, अफजाल को गैंगस्टर मामले में 4 साल की सजा सुनाई गई , अफजाल ने गाजीपुर कोर्ट के फ़ैसले को HC में चुनौती दी , HC में अपील दाखिल कर सजा रद्द करने की मांग की , राज्य सरकार की तरफ से सजा बढ़ाने की मांग की गई, सजा बढ़ाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में अपील दाखिल, 27 मई को दोपहर 2 बजे से फिर होगी मामले में सुनवाई, 30 जून तक HC को मामले में अपना आदेश पारित करना है.
➡मैनपुरी – ससुरालीजनों की शिकायत करना विवाहिता को पड़ा महंगा , विवाहिता का सामान कमरे में बंद कर लगाया ताला , विवाहिता घर के बाहर ही रहने के लिए मजबूर, विवाहिता ने ससुरालीजनों पर दर्ज कराया था मुकदमा , 3 सप्ताह बाद पुलिस ने नहीं की आरोपियों की गिरफ़्तारी , ससुराल वाले खुलेआम विवाहिता को धमकी दे रहे हैं, थाना किशनी क्षेत्र नगला ध्यान का मामला.
➡बलिया – पत्रकार को फर्जी मामले में जेल भेजने का मामला, फेफना इस्पेक्टर गजानंद द्वारा जेल भेजा गया, DIG आज़मगढ़ से मिलकर जानकारी देंगे परिजन, SHO ने धोखाधड़ी में शामिल युवक की तहरीर पर FIR लिखी, खनन की खबर करने से नाराज थे SHO गजानन्द.
➡प्रतापगढ़- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, चुनाव का मौसम अब बदलता जा रहा, यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है, जुमले व महंगाई से जनता में भारी आक्रोश, लोगों का गुस्सा देख BJP प्रत्याशी मंच पर रोने लगे
दिल्ली व लखनऊ का इंजन आपस में टकरा रहा है, बीजेपी सरकार ने जानबूझकर पेपर लीक कराया.
➡पीलीभीत- सामूहिक विवाह योजना में नाबालिग किशोरी की शादी, 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी का कराया गया विवाह, फर्जी मार्कशीट, दस्तावेज तैयार करवा कर हुई शादी, मां के खुलासे के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, पीलीभीत इलाके के कली नगर कस्बे का मामला .
➡बरेली- झूठी कहानी बनाकर पत्नी की हत्या का मामला, पत्नी की हत्या करने वाला पति,उसका दोस्त अरेस्ट, लूट की झूठी कहानी बनाकर पत्नी की हत्या की थी , पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने किया खुलासा, पत्नी बहनोई से फोन पर करती थी बात- पति, बरेली के शाही थाना क्षेत्र के दुनका का मामला.
➡सहारनपुर- युवक द्वारा छात्रा की हत्या का मामला , पुलिस ने आरोपी सागर को किया गिरफ्तार, युवक ने छात्रा की गला रेतकर हत्या की थी, जबरन बात करने का दबाव बना रहा था आरोप, लड़की के मना करने पर युवक ने हत्या कर दी, सहारनपुर के गंगोह में छात्रा की हत्या की गई थी.
➡फतेहपुर – दुकानदार से रुपए लेकर दारोगा ने वापस नहीं किए, रुपए लेकर दारोगा ने वापस करने से किया इंकार, ऑनलाइन पेमेंट कराकर मौके से निकल गया दारोगा, खागा कोतवाली में तैनात है दारोगा विनय प्रकाश, हरिहरगंज चौकी में पीड़ित अर्पण ने दी तहरीर, सदर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड का मामला.
➡काशीपुर- राजकीय गर्ल्स कॉलेज का अधिकारी ने किया निरीक्षण, मुख्य शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान कॉलेज में कई कमियां पाई गई, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत ने निरीक्षण किया, काशीपुर राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज का मामला.
➡सहारनपुर – पुलिस ने एक फर्जी होटल पर मारा छापा, पुलिस ने छापेमारी कर होटल को कराया बंद, पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में भी लिया, होटल संचालक के खिलाफ जांच की जा रही, थाना बेहट के बाबैल बुजुर्ग का मामला.
➡बांदा- घर के बाहर खड़ी स्कूटी ले उड़े नाबालिग चोर, स्कूटी चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच में जुटी, निजामी टेंट हाउस के इलाके का मामला.
➡बहराइच – शुगर मिल में टीन शेड लगाते समय हादसा, बेल्ट टूटने से मजदूर की गिरकर हुई मौत, हादसे में 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल, फखरपुर क्षेत्र के पारले चीनी मिल का मामला.
➡जालौन- शराब के नशे में दो पक्षों में हुआ विवाद , नशे में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, मारपीट में दोनों पक्षों के 3 लोग घायल, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लगाया आरोप, जालौन कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡आगरा – गर्मी के चलते आगरा नगर निगम की नई पहल, रेड लाइट प्वाइंट पर लगाए जा रहे ग्रीन नेट, शहर के चौराहों पर लगाए जा रहे ग्रीन नेट , ग्रीन नेट से लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, ट्रायल के तौर पर सुरसदन चौराहे पर लगी ग्रीन नेट.
➡कानपुर – पाइप लाइन फटने से लोगों की दुकानों में भरा पानी, हजारों लीटर से अधिक पानी प्रति घंटे हो रहा बर्बाद, माल रोड आरबीआई के सामने तारघर रोड का मामला .
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, नाले मे ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत, हादसे में 2 की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल, भोजपुर क्षेत्र के हृदयपुर भढौला के पास की घटना.
➡कानपुर – वसूली बाज कानूनगो प्रदीप तिवारी पर नहीं हुई कार्रवाई, SDM ने तीन दिन में कार्रवाई का दिया था आश्वासन, प्रदीप तिवारी के वसूली के कई मामले हुए थे वायरल, बिल्हौर तहसील में कई सालों से डटे हैं प्रदीप तिवारी.
➡मऊ – सपा प्रत्याशी राजीव राय का बयान, मैं आपका था, आपका हूं आगे भी आपका ही रहूंगा, भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ी- राजीव राय, बीजेपी सरकार में बार-बार पेपर लीक हो रहे- राजीव, 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी- राजीव.