
➡लखनऊ- पूर्वांचल की राजनीति में बड़ी हलचल, CM योगी से मिले पूर्व सांसद बृजभूषण शरण, सियासी दूरी खत्म करने की कोशिश, आखिर खुद चलकर आए बृज भूषण शरण सिंह, योगी के दरबार पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण, लंबे सियासी गतिरोध के बाद बृजभूषण पहुंचे CM आवास, कैसरगंज से भाजपा के पूर्व सांसद है बृजभूषण शरण, हाल ही में केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन से मिले थे CM, बृजभूषण शरण के धुर विरोधी हैं केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन, उनके पिता राजा आनंद सिंह को श्रद्धांजलि दी थी, उसके बाद से बृजभूषण शरण नाराज़ बताए जा रहे थे, बृजभूषण पार्टी में अपनी स्थिति को लेकर बेचैन थे,
➡लखनऊ- PNB बिसौली ब्रांच से 65 लाख के घोटाले में गिरफ्तारी, बदायूं बिजली विभाग में 65 लाख का हुआ था घपला, अभियुक्त संजय कुमार को EOW टीम ने किया अरेस्ट, बैंक अधिकारी,कर्मचारियों की मिलीभगत से हुआ गबन, 2009 से 2017 के बीच मिलीभगत से हुआ था गबन, मामले में बदायूं के थाना बिसौली में हुई थी FIR दर्ज, विवेचना में घपले में 14 आरोपियों को दोषी पाया गया
➡लखनऊ- पानी की किल्लत और गंदगी से लोग परेशान, नाराज़ लोगों ने सभासद के घर का किया घेराव, सभासद के बाहर न आने पर जनता में आक्रोश, बड़ी संख्या में लोग जलकल विभाग के दफ्तर पहुंचे, जलकल के बाहर जमकर किया विरोध प्रदर्शन, पानी की किल्लत,सफाई व्यवस्था की है मांग , ठाकुरगंज के कंघी टोला इलाके का है मामला
➡मुज़फ्फरनगर -कांवड़ शिविर में चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, भेष बदलकर कांवड़ शिविर में करते थे चोरी, हिन्दू नाम और कांवड़ियों के भेष में रहते थे मौजूद, हिस्ट्रीशीटर बदमाश आबिद व आसिफ गिरफ्तार, मामले में सुहैल, शादाब भी हुए गिरफ्तार, पुलिस ने जांच के लिए 3 टीम का किया गठन, थाना सिविल लाइन पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡बलिया-मेहनत कर महिला आरक्षी बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, यूजीसी नेट पास कर बनी असिस्टेंट प्रोफेसर , राजनीतिक शास्त्र में आरक्षी ने नेट किया पास, सफलता का श्रेय बलिया SP ओमवीर सिंह को दिया , SP सर ने गाइड किया, सफलता का मंत्र बताया, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बनी असिस्टेंट प्रोफेसर
➡लखनऊ-नारियल पानी विक्रेता मनोज की हत्या का खुलासा, इंदिरानगर पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट किया, 10 साल पुराना बदला लेने के लिए की थी हत्या, मां संग हुई मारपीट का बदला लेने के लिए वारदात, बेटे अनूप कुमार ने साथियों संग मिलकर की थी हत्या, टीशर्ट पर बने स्टीकर,सोशल मीडिया के जरिए खुलासा, बाइक साइलेंसर और लाठी डंडों से पीटकर हत्या की थी, हत्याकांड में सनी कश्यप, सलामू, अनूप कुमार गिरफ्तार, रंजीत कुमार और रहमत अली की भी गिरफ्तारी हुई
➡सोनभद्र-प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल पहुंचे सोनभद्र, इंजीनियरिंग कॉलेज का मंत्री ने किया निरीक्षण, कॉलेज की छात्र-छात्राओं से आशीष पटेल ने वार्ता की, कॉलेज टॉपर को सिंगापुर यूनिवर्सिटी विजिट को भेजेंगे, ‘छात्र-छात्राओं को डेटा सेंटर देखने के लिए नोएडा भेजेंगे’
➡कानपुर -चोर, लुटेरों गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, डीसीपी दक्षिण के निर्देशन पर कार्रवाई , बंद घरों, बाजार में महिलाओं संग करते थे लूट, लैपटॉप, इयरबर्डस, 20 हजार की नगदी बरामद, आरोपियों पर अलग-अलग थानों से दो दर्जन केस, थाना सेन पश्चिम पारा पुलिस को मिली सफलता, गैंगस्टर अनुपम, अंशु द्विवेदी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने दी जानकार
➡प्रतापगढ़ – रजिस्ट्री ऑफिस के भीतर ही ताबड़तोड़ फायरिंग, सरेआम गोलीकांड से प्रतापगढ़ पुलिस बेखबर, ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ने गोलीबारी की, पट्टी तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस में फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात,2 लोगों को गोली लगी, सुल्तानपुर के अरुण मिश्रा, आदित्य मिश्रा घायल, पीड़ितों ने पहले ही जताई थी खतरे की आशंका, सूचना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस
➡अलीगढ़- 3 माह से 10वीं की छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता, CCTV कैमरे में बुर्का पहने देखी गई छात्रा काजल, रेलवे स्टेशन पर अज्ञात महिला के साथ ट्रेन बैठी थी, छात्रा की मां-भाई ने धर्मांतरण की जताई आशंका, करीब 3 महीने से गायब छात्रा नहीं लगा सुराग, डीएवी गर्ल्स कॉलेज की 10वीं की छात्रा है काजल, गांधी पार्क थाने के होडिल नगर का है परिवार
➡कुशीनगर – कब्र से गायब शव झाड़ियों से बरामद , शव निकालकर तंत्र-मंत्र करने की आशंका , चेचक से नाबालिग गुलफ़्सा की हुई थी मौत , परिजनों ने पुलिस को दी थी सूचना , पुलिस ने 300 मीटर दूर बरामद किया शव, पटहेरवा थाना क्षेत्र के टोला सहदौली का मामला
➡बहराइच- बहराइच जिला कृषि अधिकारी का बड़ा बयान, किसानों से वार्ता के दौरान फिसली ज़ुबान, हर जगह खाद की किल्लत है- सूबेदार यादव,. खाद लेने जाने वालों पर लाठी चल रही- सूबेदार, लखनपुर, बलरामपुर, गोंडा में लाठी मिल रही, धरनास्थल पर ज्ञापन लेने, किसानों समझाने पहुंचे थे, बहराइच कलेक्ट्रेट स्थित धरनास्थल का मामला
➡वाराणसी- वाराणसी में छांगुर से जुड़ी बड़ी खबर, छांगुर गैंग का शिकार युवक का बयान , युवक पर धर्मांतरण का बनाया था दबाव, इस्लाम धर्म कुबूल करने को किया प्रताड़ित, बेटियों की गर्दन पर चाकू रख ले जाते थे मस्जिद, ससुराल में हुई थी छांगुर से हुई थी मुलाकात, इस्लाम कुबूल करने को तरह तरह के लालच दिए , युवक की 5 साल की बेटी का करा चुका धर्मांतरण , पीड़ित युवक ने योगी सरकार से लगाई गुहार, भदोही जिले का रहने वाला है युवक
➡मेरठ-ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर पहुंचे डेन गैलेक्सी, कंट्रोल रूम से कांवड़ यात्रा की व्यवस्था देखी, डेन गैलेक्सी का कंट्रोल रूम उपयोगी साबित, एडवांस कैमरे, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया, ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए
➡प्रयागराज -जजों के रिक्त पदों को लेकर जनहित याचिका, पदों को भरे जाने की मांग में दाखिल थी याचिका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई की, केंद्र सरकार, हाईकोर्ट प्रशासन को लगाई फटकार, छह महीने से लंबित मामले पर जताई नाराजगी, कहा- अगली सुनवाई से पहले आवश्यक निर्देश प्राप्त करें, आवश्यक निर्देश प्राप्त कर कोर्ट को सूचित करें, यह संस्थागत संवेदनहीनता का संकेत है, 1 सितंबर 2025 को होगी मामले की अगली सुनवाई, अधिवक्ता सतीश त्रिवेदी ने दाखिल की है याचिका
➡गाजियाबाद-कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का CBI कोर्ट में सरेंडर, कोर्ट ने इमरान मसूद के खिलाफ NBW किया था जारी, 40 लाख के फ्रॉड के मामले में आरोपी हैं इमरान मसूद, सीबीआई जांच में दोषी पाए गए थे इमरान मसूद, साल 2007 में सहारनपुर नगर पालिका में हुआ था फ्रॉड
➡कुशीनगर -कब्र से गायब नाबालिग का शव बरामद, कुछ दूरी पर झाड़ियों में पड़ा मिला शव, शव निकालकर तंत्र मंत्र करने की आशंका, चेचक से पीड़ित नाबालिग गुलफ़्सा की हुई थी मौत, नाबालिग के शव को कब्र में दफनाया गया था, दो दिन बाद कब्र से शव हो गया था गायब , कब्र से शव गायब होने के बाद मचा था हड़कंप, पुलिस ने कब्र से 300 मीटर दूर शव बरामद किया, पटहेरवा थाना क्षेत्र के टोला सहदौली का मामला
➡दिल्ली- जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी, राज्यसभा सांसदों के लिए जा रहे हैं हस्ताक्षर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कमरे में लिए जा रहे साइन, राज्यसभा सांसदों को बुलाकर सिग्नेचर लिए जा रहे है, राज्यसभा में 50 सांसदों के साइन होना जरूरी है
➡दिल्ली- आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, यूपी में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल- संजय, लाखों बच्चों का भविष्य बर्बाद करने की साजिश-संजय, सदन में इस पर चर्चा की मांग की है- संजय सिंह, लाखों बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे- संजय, सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ते रहेंगे- संजय, 2 अगस्त को लखनऊ में हमारा बड़ा प्रोटेस्ट है-संजय, जो स्कूल बचाना चाहते हैं इसमें शामिल हो- संजय