
➡लखनऊ-मंडलायुक्त रोशन जैकब में विकास कार्यों की समीक्षा की, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे-रोशन, युवा स्वरोजगार योजना में ऋण वितरण में तेजी के निर्देश, सार्वजनिक स्थलों पर कूलिंग शेल्टर,पेयजल व्यवस्था हो, बाढ़ नियंत्रण बचाव कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश
➡लखनऊ-अयोध्या को मिलेगा एक और पथ का तोहफा, राम पथ, भक्ति पथ के बाद अब बनेगा भरत पथ, 900 करोड़ रुपए से भरत पथ को बनाया जाएगा, 20 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा भरत पथ, विद्याकुंड-दर्शननगर होते हुए भरतकुंड तक जाएगा
➡लखनऊ-ITI ट्रेनिंग के साथ ही छात्रों को मिलेगा स्टाइपेंड का लाभ, राजकीय ITI अलीगंज ने टाटा मोटर्स से किया एमओयू , समझौते के तहत छात्रों को मिलेगी ऑन-जॉब ट्रेनिंग, छात्रों को 10,100 रुए मासिक स्टाइपेंड की सुविधा , छात्रों को कैन्टीन और बस सुविधा भी होगी उपलब्ध, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलेगी बड़ी राहत
➡लखनऊ-एक राष्ट्र एक चुनाव संगोष्ठी में शामिल हुए विधि विशेषज्ञ, यूपी एडवोकेट फोरम की ओर से लखनऊ में हुई संगोष्ठी, CMS हॉल में आयोजित संगोष्ठी में विधि विशेषज्ञ शामिल, यूपी एडवोकेट फोरम अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह भी हुए शामिल
➡लखनऊ – BKT इलाके में निकाली गई तिरंगा यात्रा, विधायक योगेश शुक्ला समेत कई नेता रहे मौजूद, ट्यूबल कॉलोनी से बड़ी बाजार तक निकाली यात्रा
लखनऊ – OBC बेटियों के लिए संचालित शादी अनुदान योजना, सीएम योगी की शादी अनुदान योजना वरदान बनी, बीते वर्ष में 1 लाख OBC बेटियों को शादी अनुदान, 2023-24 के अपेक्षा करीब दोगुना लाभार्थियों की संख्या, शादी में 20 हजार रुपये अनुदान दे रही योगी सरकार
➡कानपुर – LPG सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप, सिलेंडर लीकेज होने से लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी, फायर क़े जवानों आग पर काबू पाया, ग्वालटोली थाना क्षेत्र की घटना
➡प्रयागराज – आगरा के रिक्रूटमेंट मैनेजर की आत्महत्या का मामला, जेल में बंद दो आरोपियों को इलाहाबाद HC से राहत , सास पूनम शर्मा,साली को HC ने दी सशर्त जमानत, इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की थी जमानत अर्जी, आगरा के सदर बाज़ार थाने में दर्ज हुई थी FIR , मानव शर्मा ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या , जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने दिया आदेश
➡मेरठ – AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, हमने PoK लेने का मौका गंवा दिया- संजय सिंह, जो बात ट्रंप कह रहा है वही मोदी जी की है- संजय, पाक से ट्रंप का कोई व्यापार नहीं, भारत से है- संजय, सीज फायर घोषणा भारत के स्वाभिमान से धोखा- संजय
➡वाराणसी – संकट मोचन महंत के घर गहने चोरी का मामला, कमिश्नरेट पुलिस ने मामले में किया खुलासा, देर रात पुलिस-बदमाशों के बीच हुई थी मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश हुए थे घायल, मंदिर, घर के पूर्व नौकरों ने की थी चोरी, एक महीने पहले से चल रही थी चोरी की प्लानिंग , सभी आभूषण बरामद, कीमत डेढ़ करोड़ अनुमानित, कुल 6 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक अभियुक्त की तलाश में जुटी पुलिस, लंका थाना क्षेत्र के महंत के आवास की घटना
➡झांसी – झांसी में सक्रिय हुआ जादूगरनियों का गैंग, बर्तन बेचने आई थी, टोटका कर गहने ले गई- पीड़ित, सनसनीखेज़ घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, पीड़ित परिवार ने पुलिस से की लिखित शिकायत, थाना एरच क्षेत्र के गोती गांव का मामला
➡मैनपुरी – दबंग कर रहे पीड़ित की जमीन पर अवैध क़ब्ज़ा, कोर्ट के स्टे के बाद भी कब्जा करने का आरोप , घिरोर तहसील के अभिलेखों में अलग जगह चक रोड दर्ज, तहसील घिरोर के ग्राम अटाहरेना का मामला
➡सोनभद्र – फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए दर्जनों ग्रामीण, बारात में खाना खाकर बीमार हुए दर्जनों ग्रामीण, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों का किया उपचार, एक व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, 6 बीमार लोगों को चतरा सीएचसी में भर्ती कराया , 1 की मौत की सूचना, DM ने मौत की नहीं की पुष्टि, चतरा ब्लाक के मठहवा गांव का मामला
➡श्रावस्ती – इकौना मुक्तिधाम में पेड़ों की अवैध कटान, 500 सागौन,शीशम के पेड़ अवैध रूप से काटे गए, बिना विभागीय अनुमति,बोर्ड प्रस्ताव के की गई कटान, नगर पंचायत अध्यक्षा गजाला चौधरी पर आऱोप, नहिम चौधरी, अधिशाषी अधिकारी पर भी आरोप, जड़ों को उखाड़कर मिट्टी डालकर सबूत मिटाए गए, SDM मौके पर पहुंचे, प्रदर्शनकारियों ने सौंपा ज्ञापन, इकौना नगर पंचायत के मुक्तिधाम का मामला
➡मुजफ्फरनगर – हिस्ट्रीशीटर ने दी जान से मारने की धमकी, BJP कार्यकर्ता को जान से मारने की दी धमकी, पैसों के मामले में अनुज ने दी मारने की धमकी, दबंग भोपा थाने का बताया जा रहा हिस्ट्रीशीटर अनुज, हिस्ट्रीशीटर गोली मारने, देखने लेने की दे रहा धमकी, ऑडियो में बोला- ‘थाने के दूसरे नंबर पर मेरा रिकॉर्ड’, जितेंद्र तेवतिया ने SSP से की मामले की शिकायत, मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र का मामला
➡मेरठ – AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, हमने PoK लेने का मौका गंवा दिया- संजय सिंह, जो बात ट्रंप कह रहा है वही मोदी जी की है- संजय, पाक से ट्रंप का कोई व्यापार नहीं, भारत से है- संजय, सीज फायर घोषणा भारत के स्वाभिमान से धोखा- संजय
➡कौशाम्बी – महिला का नहाते समय बनाया अश्लील वीडियो, वीडियो बनाकर महिला को करता था ब्लैकमेल , धमकी देकर महिला से कई बार किया दुष्कर्म, महिला से गहने, ऑनलाइन रुपये भी लेता था, डिमांड पूरी ना होने पर वीडियो वायरल किया, आरोपी की अभिषेक गिरफ्तारी के लिए टीम गठित , कौशाम्बी के मंझनपुर कोतवाली इलाके का मामला
➡बांदा – सादी मदनपुर खदान 2 पर अबतक कार्रवाई नहीं, जिम्मेदार अफसरों का खनन माफिया को संरक्षण, शासन के आदेश की परवाह नहीं करते अधिकारी, उम्मी राणा, रोहित यादव, यकीन खान को संरक्षण, मुख्यमंत्री ने अवैध खनन रोकने के आदेश दिए थे, सीएम के आदेश के बाद भी बांदा में अवैध खनन, यमुना नदी की जलधारा में पोकलैंड मशीनें उतारी, रान्या सिंह एंड कंपनी के नाम पर पट्टा आवंटित
➡नोएडा – डग्गामार बसों पर नोएडा पुलिस का एक्शन, ट्रैफिक पुलिस द्वारा सयुंक्त रूप से कार्रवाई , 12 से ज्यादा बसों को सीज किया गया, 50 से अधिक बसों के चालान भी किये , बसों को गलत तरह से खड़ी करने पर कार्ऱवाई, सेक्टर-37 चौकी क्षेत्र में लोगों पर कार्रवाई
➡बागपत – इंजीनियर को कार से कुचलकर मारने का आरोप, शादी समारोह में आए इंजीनियर को मारने का आरोप, विवाद के बाद कार सवारों पर टक्कर मारने का आरोप, चढ़त के दौरान हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल, परिजनों के आरोप पर पुलिस जांच में जुटी, खेकड़ा थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना.
➡झांसी -भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने जनता को बेहाल, बिजली न आने पर ATM बूथ में लोगों ने सुलाए बच्चे, ग्वालियर रोड पर सेंट्रल बैंक के ATM बूथ का मामला, बिजली के खिलाफ आए दिन हो रहे प्रदर्शन,चक्का जाम, बिजली नहीं आने से पानी को भी तरस रहे लोग
➡पाकिस्तान – सिंध के मोरो शहर में बड़ा हिंसक प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृह मंत्री का घर फूंका, 2 प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन, सरकारी प्रोजेक्ट के खिलाफ हो रहा था प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने जियाउल हसन का घर फूंक डाला
➡श्रीनगर – उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का बयान, सेना ने 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए- सिन्हा, 3 दिन में दुश्मन घुटनों पर आ गया- सिन्हा, सेना के शौर्य, पराक्रम पर गर्व- मनोज सिन्हा, ब्रिगेड मुख्यालय पर जवानों से मिले मनोज सिन्हा
➡दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट से पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत, फर्जी प्रमाण पत्र मामले में SC से अग्रिम जमानत, फर्जी OBC,PwD प्रमाणपत्र लगाने का है आरोप, जांच में सहयोग न करने पर जमानत होगी रद्द, गवाहों को प्रभावित करने का भी कोर्ट का आदेश