➡लखनऊ- डग्गामार वाहनों को लेकर सीएम योगी सख्त, डग्गामार, बिना परमिट की बसें मिली तो नपेंगे बड़े अफसर, डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे बड़े अधिकारी, डग्गामार, बिना परमिट बसों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश, पूरे प्रदेश में एक माह का चेकिंग अभियान चलेगा, CM ने परिवहन विभाग के अफसरों को स्पष्ट चेतावनी दी, बिना परमिट वाले वाहन सड़क पर न दिखें- सीएम योगी, स्कूल बसों का परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस, ड्राइवरों की जांच हो, सीएम के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने शुरू की चेकिंग.
➡लखनऊ- यूपी अवध टैक्स बार संगठन की 51वीं बैठक, अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में टैक्स बार संगठन की बैठक, बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक चीफ गेस्ट, बैठक में GST की बारीकियों पर की गई चर्चा, टैक्स बार एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा पत्र, कार्यक्रम में भाजपा के तमाम पदाधिकारी भी रहे मौजूद.
➡लखनऊ – यूपी में 10 आईपीएस अफसरों के तबादले, एटा और शामली के एसपी हटाए गए, बिजनौर और जालौन के एसपी भी हटाए गए, गाजीपुर और हरदोई के एसपी भी हटाए गए, एसएन सिंह एटा के नए एसएसपी बनाए गए, राजेश सिंह डीसीपी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट, गौरव बंशवाल डीसीपी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट, शामली एसपी अभिषेक बिजनौर के एसपी बने, बिजनौर एसपी नीरज जादौन हरदोई एसपी बने, ईराज राजा जालौन से अब गाजीपुर के एसपी बने, केशव चंद्र गोस्वामी लखनऊ में इंटेलिजेंस ऑफिस से अटैच, ओमवीर सिंह डीसीपी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट बने, डॉक्टर दुर्गेश कुमार एसपी जालौन बनाए गए हैं.
➡अयोध्या-76 करोड़ रुपए की डेकोरेटिव लाइट लगाने में घोटाला, सभी पार्षदों ने नगर आयुक्त से जांच की मांग की, अयोध्या धाम के 12 वार्डों में डेकोरेटिव लाइट लगनी थीं, 76 करोड़ रुपए में 12 वार्डों के लिए निकला था टेंडर, अयोध्या के पार्षदों ने कहा, पूरी योजना गुणवत्ता विहीन, जांच न हुई तो अयोध्या में धरना-प्रदर्शन करेंगे पार्षद, 3 फर्मों को टेंडर के माध्यम से लाइट का काम मिला था, पोल लगाने के नाम पर सड़कों की कटिंग कर खराब किया, तीनों फर्मों की अनुबंध तिथि पिछले महीने खत्म हो चुकी, जिन वार्डों में पोल और लाइटें लगीं वो खराब हो चुकी हैं, तीनों फर्मों द्वारा कराए गए कार्यों के जांच की मांग हुई, तत्कालीन नगर आयुक्त विशाल सिंह के कार्यकाल का मामला, पार्षदों ने जांच की मांग की, एक्शन नहीं हुआ तो प्रदर्शन करेंगे.
➡मथुरा- हाईवे के बीच डिवाइडर पर महिला का हुआ प्रसव, वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य व्यस्थाओं पर उठे सवाल, कुंतल अस्पताल में प्रसव कराने गई थी महिला, अस्पताल ने प्रसूता से बोला था ऑपरेशन, ऑपरेशन कराने से प्रसूता ने किया था मना, प्रसव कराने प्रसूता जा रही थी दूसरे अस्पताल, अस्पताल के सामने हुआ महिला का प्रसव, प्रसूता को अस्पताल लेकर आई थी महिला, चिकित्सक उसी ने ही कराया था प्रसव, CMO डॉक्टर अजय कुमार वर्मा ने कार्रवाई के दिए आदेश.
➡बाराबंकी – डॉक्टर पर लगा गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, गलत इंजेक्शन लगाने से से बच्चे की मौत का आरोप, आरोपी डॉक्टर कई वर्षों से चला रहा बच्चों का दवाखाना, बगैर डिग्री, योग्यता के चला रहा है बच्चों का दवाखाना, गलत इंजेक्शन से मासूम बच्चे के शरीर में पड़े निशान, परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा कराया दर्ज, कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के कस्बा फतेहपुर का मामला
➡मथुरा – हॉलमार्क ज्वेलर्स पर महिला ने लगाया ठगी के आरोप, महिला ने लगाया 40 लाख रुपये की ठगी का आरोप, हॉल मार्क ज्वेलर्स ने नकली सोना देकर ठगी की- महिला, महिला ने ज्वेलर्स पर लगाए हत्या की धमकी के आरोप, वृंदावन थाना क्षेत्र के चैतन्य विहार में रहती है महिला
बलिया – कूलर हवा खाने को लेकर बराती-घराती भिड़े, दुल्हन को जानकारी होने पर शादी से किया इंकार, मनाता रहा दूल्हा पर दुल्हन ने शादी से किया इनकार, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया, नहीं बनी बात बिना दुल्हन के बगैर लौटी बारात, चितबडागांव थाने के नगर पंचायत का मामला
बुलंदशहर – बिजली संकट से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन, चोला मार्ग पर लोगों ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने समझा बुझाकर जाम को खुलवाया, विद्युत उपकेंद्र पर धरने पर बैठे उपभोक्ता, ट्रांसफार्मर जलने से 4 दिन से ठप है बिजली सप्लाई, विद्युत अधिकारियों ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के तेलियाघाट बिजली उपकेंद्र का मामला
मुरादाबाद – रेशम नाम की महिला की गला काटकर हत्या का मामला, पति ने ही की थी अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या, महिला के 3 साल के बच्चे ने कहा ‘पापा ने चक्कू से मारा’, पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति मौके से फरार, फल मंडी के पास बेरहमी से की गई गला काटकर हत्या, कटघर थाना क्षेत्र के पीतल नगरी में हुई महिला की हत्या
➡इटावा – किसान की संदिग्ध हालत में मौत, पेड़ से लटका मिला किसान का शव, पुलिस को ग्रामीणों ने दी सूचना, पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेजा, ऊसराहार क्षेत्र के पंचायत भरतपुर खुर्द की घटना
➡मेरठ – सेना के जवान की पत्नी के साथ छेड़छाड़, पत्नी के साथ होटल संचालक ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर महिला के भाई को पीटा, दी धमकी, छेड़छाड़, कॉल कर महिला से करता था अश्लील बातें, होटल संचालक को पुलिस का संरक्षण नहीं की कार्रवाई, महिला का पति असम बॉर्डर पर है तैनात, गंगानगर के फिरंगी अतिथि होटल का मामला
➡प्रतापगढ़ – संविदाकर्मी लाइनमैन की करंट से मौत, पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था, अचानक लाइन चालू होने से लगा करंट, करंट से झुलसकर पोल से नीचे गिर पड़ा, परिजनों ने ट्रामा सेंटर के सामने लगाया जाम, सीओ लालगंज के आश्वासन पर हटाया जाम, लालगंज थाना के सरस्वती विद्या मंदिर के पास का मामला
➡आगरा – हरिपर्वत पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, लव जिहाद के मामले में पुलिस की लापरवाही, बजरंग दल कार्यकर्ताओं का थाने पर हंगामा, थाने पर किया हनुमान चालीसा का पाठ, 3 मुस्लिम युवकों पर नाबालिग को भागने का आरोप, पीड़िता के परिवार को पुलिस ने किया परेशान-कार्यकर्ता, हरिपर्वत थाने का मामला
➡आगरा – टप्पेबाजी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने पांच शातिर टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार, लोगों को पैसे का लालच देकर थमा देते थे कागज, 26 हजार रुपए, बैग, लिफाफे का बंडल, 2 बाइक बरामद, गैंग के मास्टरमाइंड पर दर्ज हैं 17 मुकदमे, आरोपियों पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाई, टीम को डीसीपी सिटी ने दिया 25 हजार का इनाम.
➡बदायूं- भाइयों के विवाद में तीन साल की मासूम की मौत, मेड पर लगे पेड़ को लेकर हुआ था दोनों में विवाद, विवाद के बाद दोनों पक्ष आए आमने-सामने, हुई मारपीट, मारपीट के दौरान बच्ची के चोट लगने से मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, उघैती थाना क्षेत्र के गांव कुबरी की मढ़ैया का मामला.
➡कन्नौज- थाना समाधान दिवस में कानूनगो पर आरोप, कानूनगो पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप, समाधान दिवस में एसडीएम के सामने लगे आरोप, ठठिया थाने में कानूनगो की फरियादियों से हुई नोकझोंक, नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, SDM ने फरियादियों को जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन.
➡सीतापुर – चलती बाइक से नीचे गिरने से महिला हुई घायल, महिला को बिसवां स्वास्थ्य केंद्र में किया गया भर्ती, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को किया मृत घोषित, तेज रफ्तार में बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुआ था हादसा, सीतापुर जनपद के बिसवां क्षेत्र के बूभनवा गांव का मामला.
➡मेरठ- बिहार से मुंजी लगाने आये युवक की लाठी डंडों से पिटाई , आधा दर्जन दबंगों ने बुरी तरह पीटकर किया घायल , शराब के नशे में दबंगों ने बुरी तरह बिहारी मजदूर को पीटा, घायल पति को इंसाफ दिलाने बिहार से मेरठ पहुंची पत्नी, बिहारी मजदूर के सिर में गंभीर चोटे दर्जनों टांगे लगे, हफ्तेभर से थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,SSP से गुहार, थाना भावनपुर क्षेत्र के राली चौहान गांव का मामला.
➡शाहजहांपुर- स्ट्रेचर पर बैठकर पानी से बाहर निकले प्रिंसिपल, कपड़ों को बचाने के लिए स्ट्रेचर पर बैठे प्रिंसिपल, 4 कर्मचारियों ने खींचा स्ट्रेचर को पकड़कर खींचा, कपडे़ बचाने के लिए कर्मचारियों को पानी में उतारा, तौलिए से मुंह छुपाते नजर आए प्रिंसिपल राजेश कुमार, पंडित रामप्रसाद बिस्मिल राजकीय मेडिकल कॉलेज का मामला.
➡देवरिया- मिठाई में जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप , युवक ने मौत से पहले वीडियो किया वायरल , गांव के ही दो लोगों पर जहर देने का लगाया आरोप, इलाज के दौरान कल युवक की हुई थी मौत, बैतालपुर नगर पंचायत सभासद का पति है मृतक उपेन्द्र, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया केस दर्ज, गौरीबाजर थाना क्षेत्र बरारी गांव का मामला.
➡फतेहपुर- 7 बार सांप काटने वाले विकास द्विवेदी ने किया खुलासा, विकास का दावा अगले शनिवार को फिर से काटेगा सांप, 2 जून को पहली बार विकास को सांप ने काटा था, विकास ने जिला प्रशासन,समाजसेवी संगठनों से लगाई मदद की गुहार, डिप्टी CMO, एडिशनल CMO, फिजीशियन करेंगे जांच , मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा गांव का मामला.
➡बलरामपुर- तुलसीपुर में बने विद्युत केंद्र में घुसा बाढ़ का पानी, सीरिया नाले में आए उफान के चलते विद्युत उपकेंद्र डूबा, पावर ग्रिड, ट्रांसफार्मर तक पानी,बिजली की सप्लाई ठप, दर्जनों गांव में होती थी इस उपकेंद्र से विद्युत सप्लाई, देवी पाटन सप्लाई के साथ दर्जनों गांव हुए प्रभावित.
➡एटा- जलेसर कस्बे में बड़ी संख्या में उमड़ी जायरीनों की भीड़ , बड़ी शनि जात पर जात करने आए 1 बुजुर्ग की मौत, बड़ी शनि जात करने परिवार के साथ फिरोजाबाद से आए थे, अत्यधिक भीड़ होने के कारण बुजुर्ग परिवार से बिछड़ गए थे, जलेसर कोतवाली कस्बे के शनि जात की घटना.
➡प्रतापगढ़- मनोज नर्सिंग होम में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत, प्रसव पीड़ा होने पर पति ने नर्सिंग होम में कराया था भर्ती, नर्सिंग होम के चिकित्सक,कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप, गैर अनुभवी चिकित्सकों से होता है इलाज- परिजन, घटना के बाद से नर्सिग होम बंद कर चिकित्सक, कर्मचारी फरार, प्रतापगढ़ के लालगंज कस्बे में है मनोज नर्सिंग होम..
➡प्रतापगढ़- करंट की चपेट में आकर संविदा लाइनमैन की मौत , परिजनों ने शव रखकर लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग किया जाम, बिजली निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप, सूचना पाकर पहुंचे सीओ, एसडीएम और एसडीओ विद्युत, अधिकारियों ने समझाकर परिजनों को कराया शांत , प्रतापगढ़ के लालगंज कस्बे का मामला.
➡दिल्ली-आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, जिसने छोड़ा आप उसके फूटे भाग्य-संजय सिंह, पंजाब उपचुनाव में जनता ने यह बात साबित कर दिया, जनता को आम आदमी पार्टी पर पूरा भरोसा है-संजय, बीजेपी रोज संविधान की हत्या करती है-संजय सिंह
दिल्ली विधानसभा में लोग आप पर भरोसा करेंगे-संजय.
➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, भारत की जनता ने ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी – प्रियंका, जनता ने आजादी और संविधान हासिल किया- प्रियंका, जिन्होंने संविधान बनाया वे ही रक्षा करेंगे – प्रियंका गांधी, BJP ने संविधान की समीक्षा के लिए आयोग बनाया- प्रियंका, ये संविधान हत्या दिवस मनाएंगे ही इसमें आश्चर्य कैसा?- प्रियंका.
➡दिल्ली – आप सांसद संजय सिंह का बयान, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर बयान, केजरीवाल का वजन 8.5 किलो गिरा – संजय सिंह, इतना वजन गिरना गंभीर बीमारी का संकेत – संजय, जेल में 5 बार सुगर लेवल 50 से कम हुआ – संजय सिंह
➡देहरादून- मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस की जीत,. उपचुनाव की दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते, मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन विजयी, बद्रीनाथ से कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला की जीत.
➡डोईवाला – वन महोत्सव के तहत वन विभाग का जागरूकता अभियान, हरेला पर्व पर विभाग वन महोत्सव कार्यक्रम का कर रहा आयोजन, राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारी लोगों से कर रहे पौधे लगाने की अपील, बुल्लावाला गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चलाया अभियान