उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 8:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 14.04.2025

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, अंबेडकर विवि के कार्यक्रम में सीएम योगी, विवि परिवार को कोटि कोटि बधाई-सीएम, बाबा साहेब की आज पावन जयंती है-सीएम, एक भारतीय के रुप में बाबा साहेब की पहचान-CM, जहां गए उन्होंने प्रतिभा की छाप छोड़ी-सीएम, भारत में संविधान के शिल्पी वही हैं- सीएम, बाबा साहेब देश के पहले अर्थशास्त्री बने- सीएम, बाबा साहेब ने शिक्षा के महत्व की समझा-सीएम, सर्वांगीण विकास की आधारशिला शिक्षा है-सीएम, हर नागरिक को वोट का अधिकार दिलाया-सीएम
संविधान ने वंचितों को अधिकार दिया- सीएम, दुनिया भर के लोग महाकुंभ में आए-सीएम योगी, आजादी के बाद सभी को वोट का अधिकार-CM, महाकुंभ में हर भेद को खत्म कर दिया- सीएम, 66 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई-सीएम, कुंभ ने सामाजिक समरसता को बढ़ाया- सीएम, पहले किसान आत्महत्या कर रहे थे- सीएम, आज दुनिया में भारत शक्ति बनकर उभर रहा-CM, नौजवान के सामने पहले रोजगार का संकट था-CM

➡लखनऊ-बाबा साहेब अंबेडकर विवि में सीएम योगी, न्यायालयों में बहुत मामले लंबित पड़े है-सीएम, CAT की लखनऊ बेंच का CM ने किया उद्घाटन, समय से मामले का निस्ताकरण जरुरी है-सीएम, ट्रिब्यूनल जल्द से जल्द निस्तारण कर रहे है-CM, न्यायालयों का बोझ कम कर रहे है-सीएम,वादों को निपटाने पर सरकार का फोकस-सीएम, केस निपटाने में ट्रिब्यूनल का रोल अहम-सीएम, सुशासन के लिए कानून का राज जरुरी- सीएम, समय पर न्याय न मिलना न्याय नहीं-सीएम, राजस्व से जुड़े काफी मामले लंबित पड़े है-CM

➡लखनऊ-सोने की कीमत जल्द 1 लाख के पार होगी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी उथल-पुथल से भारी उछाला, टैरिफ के चलते 24 कैरेट सोने की कीमतों में उछाल, फिलहाल 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सोना पहुंचा, अक्षय तृतीया तक 1 लाख के पार जा सकती है कीमत, सोने को लेकर सुनारों और निवेशकों में हलचल तेज

➡लखनऊ-IPL में LSG और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच, इकाना स्टेडियम में 7.30 बजे से होगा मुकाबला, बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे इकाना स्टेडियम, शहीद पथ पर वाहनों का लंबा जाम लगा

➡लखनऊ-कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाला अरेस्ट, सुनसान स्थान पर ले जाकर मारपीट का आरोप, आरोपी हिमांशु शुक्ला की हुई गिरफ्तारी, आरोपी का रहा है पिछला भी आपराधिक इतिहास, लखनऊ के थाना सैरपूर पुलिस ने किया गिरफ्तार

➡वाराणसी में मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास, पिता के दोस्त पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, क्रिश्चियन कम्युनिटी के कब्रिस्तान में घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस, आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश, वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ -बीकेटी के कठवारा गांव में बिना अनुमति निकली रैली, भीम आर्मी के नेता श्यामू,समर्थकों ने निकाली रैली, बाबा साहेब डॉ.अंबेडकर जयंती पर जुटे हजारों समर्थक, चंदा इकट्ठा कर कराया गया भंडारा, प्रशासन बेखबर

➡प्रयागराज -इसौटा गांव में दलित युवक की जलाकर हत्या मामला, मामले में अजय राय ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला, BJP सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त, मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा दे सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी टिप्पणी में कहा है, यूपी में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, यूपी में बीजेपी का कुशासन और जंगलराज चल रहा है, कासगंज दुष्कर्म में एक आरोपी बीजेपी का कार्यकर्ता भी है, मोहन भागवत जी से मांग, योगी जी को मठ भेजें

➡फिरोजाबाद-फिरोजाबाद पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने, पुलिस ने जज को ही बना दिया चोर, SI बनवारी लाल ने जज नगमा खान को आरोपी मान लिया, कोर्ट के आदेश को गलत समझते हुए छापा मार दिया, SI की रिपोर्ट में लिखा आरोपी नगमा खान घर नहीं मिली, कोर्ट ने कड़ी नाराज़गी जता SI पर कार्रवाई के आदेश दिए, कानून के रखवालों की ऐसी भूल ने उठाए गंभीर सवाल

➡सहारनपुर -चिलकाना पुलिस ने 1 शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार, नशीली दवाइयों का अवैध कारोबार करना था तस्कर, कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवा, मोटरसाइकिल बरामद, 2160 नशीले कैप्सूल, 2220 नशीली गोलियां बरामद, तस्कर पर एनडीपीएस एक्ट के 4 केस पहले से है दर्ज, तस्कर को ग्राम नल्हेडा के पास से गिरफ्तार किया गया

➡ग्रेटर नोएडा -अवैध गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा, पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 40 लाख रुपए का गांजा किया बरामद, गांजा ले जाने वाला एक कैंटर भी किया बरामद, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से लाकर करते थे सप्लाई, नोएडा NCR क्षेत्र में करते थे सस्ते दामों में सप्लाई, दादरी के सलमान को गांजा देते, सलमान भी है गांजा तस्कर, पुलिस तब आरोपी सलमान की कर रही तालाश, बादलपुर थाना पुलिस ने 1 क्विंटल 49 किलो गांजा पकड़ा

➡लखनऊ-अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह रैली को किया रवाना, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रैली को हरी झंडी दिखाई, आपात सेवा के पदाधिकारियों द्वारा फ्लैग लगाया गया, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को स्मृति चिन्ह भेंट किया

➡एटा -महिला ने गांव के युवक पर लगाया मारपीट का आरोप, युवक पर रोडवेज बस स्टैंड से पीछा करने का आरोप, मेडिकल कॉलेज में तैनात सुरक्षाकर्मी ने युवक को दबोचा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, नशे में युवक बाइक पर बैठाने की कर रहा था कोशिश, बच्चों के साथ ससुराल नगला हेमंत जा रही थी पीड़िता, कोतवाली नगर क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज का मामला

➡वाराणसी -सपा नेता हरीश मिश्रा के विवादित टिप्पणी मामला, सपा नेता हरीश मिश्रा की कोर्ट में हुई पेशी, कहासुनी में हरीश मिश्रा के साथ हुई थी मारपीट, मारपीट में दोनों पक्ष हुए थे गंभीर घायल, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज किया था केस, हरीश मिश्रा समेत 35 अज्ञात पर दर्ज हुआ था केस, सरकारी कार्य में व्यवधान डालने पर दर्ज हुआ था केस, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, पेशी के बाद पुलिस ने सपा नेता हरीश मिश्रा को भेजा जेल

➡प्रयागराज -डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे प्रयागराज, जो भी कानून को हाथ में लेगा उसपर कार्रवाई होगी, ‘सपा, बसपा, कांग्रेस की सरकार नहीं, बीजेपी की सरकार है’, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रही हिंसा, बीजेपी पश्चिम बंगाल में मजबूती से लड़ाई लड़ रही

➡बांदा -दुष्कर्म करने में असफल होने पर दबंगों ने महिला को पीटा, ग्रामीणों को देखकर दोनों युवक महिला को छोड़ हुए फरार, परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया अरेस्ट, मर्का थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना
➡गाजियाबाद-चौकी इंचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, महिला के साथ अभद्र भाषा,बदसलूकी करते आ रहे नजर, चौकी इंचार्ज कुर्सी पर बैठकर महिला पर झाड़ रहे रोब, महिला के पति को बलात्कार में फंसाने की दे रहा धमकी, थाना टीला मोड़ सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज है विमल कुमार

➡हमीरपुर-बच्ची से अश्लील हरकत करने वाले आरोपी से मुठभेड़, मुठभेड़ में आरोपी अंसार आलम के पैर में लगी गोली, घायल अवस्था में आरोपी को सीएचसी में कराया भर्ती, आरोपी ने स्कूल के पास बच्ची से की थी अश्लील हरकते, जरिया पुलिस ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास से पकड़ा

Related Articles

Back to top button